मुख्यमंत्री विदेश अध्ययन यात्रा

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
मध्य प्रदेश CM
Scheme Open
हाइलाइट

.

ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर

.

मुख्यमंत्री विदेश अध्ययन यात्रा - Logo

किसानों के लिये अध्ययन एवं प्रशिक्षण के अवसर

तकनीकी प्रसार के लिये उन्नतशील किसानों को परस्पर देख कर सीखने की प्रवृत्ति अधिक प्रभावी पाई गई है। अपने अनुभव और ज्ञान से उत्पादन बढ़ाने के लिये किसानों को अन्य उन्नतशील किसानों के प्रक्षेत्र पर, अनुसंधान केन्द्रों तथा राज्य के अंदर तथा राज्य के बाहर भी अध्ययन भ्रमण के अवसर दिये जाते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी जा रही है।

मुख्यमंत्री विदेश अध्ययन यात्रा

मुख्यमंत्री विदेश अध्ययन यात्रा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत किसानों को विकसित देशों में प्रचलित कृषि तकनीकों का प्रत्यक्ष अवलोकन कराने तथा प्रायोगिक जानकारी दिलवाने के लिये तकनीकी रूप से अग्रणी देशों में भेजा जाता है।

योजना में किसे कितना लाभ ?

पुरे मध्यप्रदेश के सभी वर्ग के लघु एवं सीमांत कृषकों को विदेद्गा अध्ययन यात्रा में चयनित किये जाने पर कुल व्यय का 90%, अनुसूचित जनजाति को एवं अनुसुचित जाति वर्ग के कृषकों को 75% तथा अन्य कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा दिया जाता है। विगत वर्ष में, इस यात्रा के विभिन्न दल उन्नत कृषि, उद्यानिकी, कृषि अभियांत्रिकी, पद्गाुपालन, मत्स्यपालन आदि के लिये प्रतिष्ठित तकनीकी का अध्ययन करने के लिये भेजे गये।

योजना कार्य क्षेत्र

मध्य प्रदेश के सभी ज़िलों में लाग

पात्रता (किसानों के लिए )

अनुसूचित जाति के किसान और अनुसूचित जनजाति के लघु एवं सीमान्त किसान

आवेदन कैसे करें ?

जो भी किसान इस योजना के लाभों को प्राप्त करना चाहता हो वह पास के ग्रामीण कृषि उत्पाद अधिकारी को संपर्क कर सकता है।

संपर्क
मध्यप्रदेश शासन, मंत्रालय, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग

क्र अधिकारी का नाम पद निवास स्थान कार्यालय मोबाईल ई-मेल
1 श्री के. के. सिंह अपर मुख्‍य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त भोपाल     apc@mp.gov.in
2 श्री अजीत केसरी प्रमुख सचिव डीएक्सडी-3, चार इमली, भोपाल (मंत्रालय कक्ष क्र.212) 07552430163 (Tata-2238) 94244400000
7552422966
pscoop.mp@mp.gov.in psagriculture@mp.gov.in
3 सुश्री बबीता वसुनिया अवर सचिव एफ-119/48, शिवाजी नगर, भोपाल 07552767156 (Tata-2197) 9009690297 babitavasuniya@mp.gov.in
4 श्री प्रकाश कुमार माखीजा अवर सचिव एफ-50/13, तुलसी नगर, भोपाल 07552579727 (Tata-2203) 9425468733 prakash.makhija@mp.gov.in
5 श्री जितेन्‍द्रसिंह परिहार अवर सचिव एफ-120/10, शिवाजी नगर, भोपाल 07552579727 (Tata-2203) 9424345454 j.parihar@mp.gov.in
6 श्री महेन्‍द्र कुमार डहेरिया निज सहायक (एपीसी) डीके-4/171, दानिश कुंज कालोनी, कोलार रोड भोपाल (मंत्रालय कक्ष क्र.-313) Tata-2391 9424474369 mdaheriya@yahoo.com
7 श्री रमेश जयसिंघानी निज सहायक (प्र.स.) भोपाल (मंत्रालय कक्ष क्र.215) 07552430163 (Tata-2301) 9589380886 psagriculture@mp.gov.in
8 श्री दीपक सिंह ठाकुर निज सहायक (प्र.स.) भोपाल (मंत्रालय कक्ष क्र.क्र.215) 07552430163 (Tata-2301) 9425391643 psagriculture@mp.gov.in
9 श्री राजेन्‍द्र कुमार गुप्‍ता निज सहायक डी-3/561, दानिश नगर, होशंगाबाद रोड़ 07552579727 9425080493 rajendra1.gupta@mp.gov.in
क्र. अधिकारी का नाम संभाग / जिला  कार्यालय का दूरभाष  मोबाइल नंबर
1 श्री आर.के. नामदेव,संयु.संचा.(प्रभारी ) भोपाल संभाग  0755-2770889 9424418066
2 श्री आर.के.रावत,प्रभारी सहा.सं.उ. प्रमुख उद्यान भोपाल 0755-2553655 9425686774
3 श्री पी.के. निगम, सहा.संचा. उद्यान  भोपल 0755-2770889 9424333051
4 श्री बुद्ध सिंह कुशवाह, सहा.संचा. उद्यान भोपाल 0755-2540769 8770040911
5 श्रीमति रीता उईके,सहा.संचा. उद्यान  रायसेन 07482-222053 9589452463
6 श्री परशुराम पांडे, उप संचा.(प्रभारी) राजगढ़  07372-25567 9893634688
7 श्री राजकुमार सगर, सहा.संचा.उ.(प्रभारी) सीहोर 07362-224062 9425129407
8 श्री के.एल.व्यास,सहा.संचा.उ.(प्रभारी) विदिशा 07592-232879 9425069024
9 श्रीमति निकिता जैन, सहा.संचा. कुठार भोपाल 07592-232879 7693055131

 

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: कृषि

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्रीय सरकार
2 Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) केन्द्रीय सरकार
3 राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना केन्द्रीय सरकार
5 किसान कॉल सेंटर (केसीसी) केन्द्रीय सरकार
6 Fertilizer Subsidy Scheme 2022 केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नेम) केन्द्रीय सरकार
8 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना केन्द्रीय सरकार
9 सूक्ष्म सिंचाई कोष केन्द्रीय सरकार
10 किसान क्रेडिट कार्ड योजना केन्द्रीय सरकार
11 ग्रामीण भण्डारण योजना केन्द्रीय सरकार
12 प्रधानमंत्री कुसुम योजना केन्द्रीय सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format