सीबीएसई उड़ान योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Fri, 16/08/2024 - 13:31
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • सीबीएसई उड़ान योजना में चुनी गयी छात्राओं को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पढाई हेतु निःशुल्क टैबलेट दिए जायेंगे जिसमे पढाई की सामग्री होगी।
    • निःशुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेज प्रदान की जाएगी।
    • लेक्चर के वीडियो दिए जायेंगे।
    • तैयारी करने हेतु पाठ्य सामग्री।
    • मोटिवेशनल सेशन कराये जायेंगे।
    • सिटी सेण्टर पर वर्चुअल कांटेक्ट क्लासेज।
    • छात्रों के लिए हेल्पलाइन सेण्टर बनाये जायेंगे।
    • जिन छात्राओं का चयन आईआईटी, एनआईटी या किसी भी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा उनको कोई भी प्रवेश शुल्क और ट्यूशन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • सीबीएसई उड़ान योजना हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 011-23214737.
    • 011-23220083.
    • 011-23231820.
  • सीबीएसई उड़ान योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- udaan.cbse@gmail.com
  • सीबीएसई हेल्पलाइन नम्बर :- 1800118002.
  • सीबीएसई हेल्पडेस्क ईमेल :- info.cbse@gov.in.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम सीबीएसई उड़ान योजना।
आरंभ वर्ष 2014.
लाभ
  • पढाई के लिए निःशुल्क टैबलेट।
  • आईटी, एनआईटी में प्रवेश पर कोई शुल्क देय नहीं।
  • निःशुल्क तैयारी से सम्बंधित क्लासेज।
लाभार्थी कक्षा 11वीं/ 12वीं में पढ़ने वाली छात्राएं।
नोडल एजेंसी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड।
नोडल विभाग शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका सीबीएसई उड़ान योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कन्या छात्राओं के हित में चलायी जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है।
  • इस योजना को वर्ष 2014 में शुरू किया गया था।
  • शिक्षा मंत्रालय इस योजना का नोडल विभाग है।
  • सीबीएसई उड़ान योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों की भागीदारी को बढ़ाना है।
  • तकनीकी शिक्षा और इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए सीबीएसई उड़ान योजना लड़कों को एक बहुत ही महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है।
  • अब केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इंजीनियरिंग की चाह रखने वाली छात्राओं को तैयारी करने में मदद और उनका सही मार्गदर्शन करेगा।
  • सीबीएसई उड़ान योजना में कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्राएं आवेदन कर सकती है।
  • चयनित छात्राओं को पढ़ाई की सामग्री से सुसज्जित टेबलेट प्रदान किये जायेंगे जिससे वो तैयारी कर सके।
  • इसके अलावा साप्ताहिक ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेज भी छात्रों के लिए निःशुल्क कराई जाएँगी।
  • और कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद जिन छात्राओं का चयन देश के आईटी, एनआईटी या माने हुवे इंजीनियरिंग कॉलेज में चयन होगा उन्हें कोई भी प्रवेश शुल्क और ट्यूशन फीस अदा नहीं करनी होगी।
  • छात्राओं का चयन सीबीएसई उड़ान योजना में पूर्णतः मेरिट के आधार पर किया जायेगा।
  • सीबीएसई उड़ान योजना में वो छात्राएं पात्र नहीं होंगी जिनके परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक होगी।
  • पात्र और इच्छुक छात्राएं सीबीएसई उड़ान योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकती है जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल उपलब्ध है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • सीबीएसई उड़ान योजना में चुनी गयी छात्राओं को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पढाई हेतु निःशुल्क टैबलेट दिए जायेंगे जिसमे पढाई की सामग्री होगी।
    • निःशुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेज प्रदान की जाएगी।
    • लेक्चर के वीडियो दिए जायेंगे।
    • तैयारी करने हेतु पाठ्य सामग्री।
    • मोटिवेशनल सेशन कराये जायेंगे।
    • सिटी सेण्टर पर वर्चुअल कांटेक्ट क्लासेज।
    • छात्रों के लिए हेल्पलाइन सेण्टर बनाये जायेंगे।
    • जिन छात्राओं का चयन आईआईटी, एनआईटी या किसी भी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा उनको कोई भी प्रवेश शुल्क और ट्यूशन शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।

पात्रता

  • छात्रा कक्षा 11वीं या कक्षा 12वीं की छात्रा होनी चाहिए।
  • छात्रा के पास कक्षा 11वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट होने चाहिए।
  • छात्रा के कक्षा 10वीं में निम्नलिखित अंक होने चाहिए :-
    • 70% अंक या 8 CGPA और,
    • विज्ञान और मैथ्स में 80% अंक या 9 CGPA।
  • छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • छात्रा निम्नलिखित विद्यालय में से किसी में पढ़ रही हो :-
    • नवोदय विद्यालय।
    • केंद्रीय विद्यालय।
    • सीबीएसई एफिलिएटेड निजी स्कूल।
    • मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • सीबीएसई उड़ान योजना में आवेदन करने के दौरान निम्नलिखित दस्तावेज़ होने आवश्यक है :-
    • निवास का प्रमाण।
    • आधार कार्ड।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • आयु प्रमाण पत्र।
    • कक्षा 10वीं की अंकतालिका।
    • कक्षा 10वीं का प्रमाण पत्र।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • पात्र छात्र सीबीएसई उड़ान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकती है।
  • सीबीएसई उड़ान योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पश्चात लाभार्थी छात्रा को उसका प्रिंट निकालना होगा।
  • सीबीएसई उड़ान योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंट को समस्त दस्तावेज़ों के साथ छात्रा को सिटी कोऑर्डिनेटर के कार्यालय में जमा कराना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज़ संलग्न करने आवश्यक होंगे :-
    • छात्रा के नियमित विद्यार्थी होने का प्रमाण।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • कक्षा 10वीं की मार्कशीट।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • माता/ पिता की अंडरटेकिंग।
  • आवेदन पत्र के जमा हो जाने के पश्चात सिटी कोऑर्डिनेटर द्वारा छात्रा को रसीद दी जाएगी।
  • छात्रा के सीबीएसई उड़ान योजना में चयन होने पर एसएमएस या ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • सीबीएसई की उड़ान योजना में आरक्षण का भी प्रावधान रखा गया है।
  • निम्नलिखित आरक्षण सीबीएसई उड़ान योजना में कुल सीटों पर दिया जायेगा :-
    • 27 प्रतिशत ओबीसी के लिए।
    • 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लिए।
    • 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लिए।
    • 3 प्रतिशत दिव्यांग छात्राओं के लिए।
  • प्रवेश शुल्क और ट्यूशन शुल्क केवल निम्नलिखित स्थिति में ही देय होगा :-
    • कक्षा 11वीं और 12वीं में उड़ान योजना में होने वाले साप्ताहिक असेसमेंट में 75% उपस्थिति होनी चाहिए।
    • छात्रा द्वारा आईआईटी, एनआईटी, या अन्य केन्द्रीय सरकार द्वारा वित्त पोषित इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया हो।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • सीबीएसई उड़ान योजना हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 011-23214737.
    • 011-23220083.
    • 011-23231820.
  • सीबीएसई उड़ान योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- udaan.cbse@gmail.com
  • सीबीएसई हेल्पलाइन नम्बर :- 1800118002.
  • सीबीएसई हेल्पडेस्क ईमेल :- info.cbse@gov.in.
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
    शिक्षा सदन, 17, राउस एवेन्यू,
    इंस्टीटूशनल एरिया, बाल भवन के विपरीत,
    दिल्ली - 110002.

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
24 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
25 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार
26 AICTE Yashasvi Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

tablet hmesha ke liye hmara…

टिप्पणी

tablet hmesha ke liye hmara ho jayega ya wapas krna hoga course ke baad?

Biology

टिप्पणी

Kya mujhe aage k padai k liye scholarship mil skti h

BSC nursing

टिप्पणी

Ky muze aage ki padai ke liye scholarship mil sakti hai

I need scholarship for mbbs

टिप्पणी

I need scholarship for mbbs

Chemistry honours

टिप्पणी

I am chemistry student

Physics

टिप्पणी

Kya ye scheme class 4CBSE girl students ke liye applicable hai?

Commerce

आपका नाम
Radhika
टिप्पणी

Kya ye BCB Wale students apply karwa sakte hai kya
And commerce students karwa sakte hai kya apply

Science

आपका नाम
Sanika sandesh utekar
टिप्पणी

Science student i cant afford a study of science so can apply this from and family condition is so bad.

Zoology

आपका नाम
Elisha Arjel
टिप्पणी

Can I find this scholarship?
I am from Assam a Bpl family.

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन