हाइलाइट
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के अंतरगर्त जिन छात्रों का चयन किया जायगा उन सभी छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायगे:-
- इस योजना के अंतरगर्त छात्रों को प्रति वर्ष 50,000/- रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कराई जायगी।
- छात्रवृत्ति प्राप्त करने की अवधि:-
- डिग्री छात्र अधिकतम 4 वर्षो तक इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकेंगे।
- दूसरी तरफ डिप्लोमा छात्र केवल 3 वर्षो तक ही इस योजना के अंतरगर्त लाभ ले पायगे।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
सूचना विवरणिका
योजना का अवलोकन | |
---|---|
योजना का नाम | स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना। |
सीटों की संख्या |
|
लाभ | प्रति वर्ष 50,000/- रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाएगी। |
छात्रवृत्ति की अवधि |
|
नोडल विभाग | अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद। |
नोडल मंत्रालय | शिक्षा मंत्रालय/उच्च शिक्षा विभाग। |
सब्सक्रिप्शन | योजना की निरंतर जानकारी के लिए योजना को सब्सक्राइब कर सकते है। |
आवेदन का तरीका | स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र द्वारा। |
योजना के बारे मे
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजना है।
- यह योजना अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा कार्यान्वित की जाती है ।
- यह योजना मुख्य रूप से उन छात्रों की सहयता के लिए है जो की अनाथ है, जिनके माता-पिता की मृत्यु कोविड 19 के दौरान हुई है और जो सेना या केंद्रीय पैरामिलिटरी फोर्सेस में हुए शहादो के परिवार से है।
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने में सहयता प्रदान करना है।
- इस योजना के तहत छात्रों को अपने कॉलेज शुल्क, किताबे, स्टेशनरी आदि और अपने कोर्स से सम्बंधित चीज़े खरीदने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाती है।
- जो छात्र इस योजना का लाभ लेने के पात्र है और जिनका चयन मेरिट के आधार पर होता है उन सभी छात्रों को प्रति वर्ष 50,000/- रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाती है।
- हर साल 2,000 छात्रों को इस योजना के अंतरगर्त छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
- 1,000 छात्रों को डिग्री स्तर कोर्स के लिए और 1,000 छात्रों को डिप्लोमा स्तर कोर्स के लिए छात्रवृत्ति दी जाती है।
- डिग्री स्तर कोर्स के लिए छात्रों को अधिकतम 4 वर्षो तक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- वही दूसरी तरफ डिप्लोमा छात्र केवल 3 वर्षो तक ही इस योजना के अंतरगर्त लाभ ले पायगे।
- यदि किसी लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 8,00,000/-रुपये से ज़्यदा है तो वह छात्र योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है।
- इस योजना का लाभ राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन पत्र जमा करके लिया जा सकता है।
- जो भी छात्र इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है वे 31 जनवरी 2024 से पहले पहले आवेदन कर सकते है।
- हर साल इस जाना का नवीकरण करना होगा।
योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के अंतरगर्त जिन छात्रों का चयन किया जाएगा उन सभी छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायगे:-
- इस योजना के अंतरगर्त छात्रों को प्रति वर्ष 50,000/- रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाएगी।
- छात्रवृत्ति प्राप्त करने की अवधि:-
- डिग्री छात्र अधिकतम 4 वर्षो तक इस छात्रवृत्ति का लाभ ले सकेंगे।
- दूसरी तरफ डिप्लोमा छात्र केवल 3 वर्षो तक ही इस योजना के अंतरगर्त लाभ ले पायगे।
पात्रता
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना का लाभ केवल वही छात्र ले पाएगे जो निम्नलिखित पात्रता को पूरा करते हैं:-
- अनाथ छात्र।
- ऐसे छात्र जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड 19 के कारण हुई है।
- सेना या केंद्रीय पैरामिलिटरी फोर्सेस में शहादो के बच्चे भी आवेदन के पात्र है।
- आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की आय प्रति वर्ष 8,00,000/- रुपये से ज़्यदा नहीं होनी चाहिए ।
- केवल वही छात्र इस योजना के आवेदन के पात्र होंगे जो नियमित मोड से डिग्री/डिप्लोमा कोर्स कर रहे है।
- वे सभी छात्र जो डिग्री/डिप्लोमा कोर्स के पहले/दूसरे/तीसरे या फिर चौथे वर्ष में है इस योजना का लाभ लेने हेतु योग्य है।
- जो छात्र AICTE द्वारा मान्यता प्रात्प हुए संस्थान से अपना कोर्स कर रहे है वे सभी छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- यदि किसी छात्र ने पहले भी केंद्रीय/राज्य/AICTE अनुमोदित छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त किया है तो ऐसे छात्र इस योजना के आवेदन के लिए पात्र नहीं है।
लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
छात्र | आवश्यक दस्तावेज |
---|---|
अनाथ छात्रों के लिए |
|
ऐसे छात्र जिनके माता पिता की मृत्यु कोविड 19 के कारण हुई है |
|
सेना या केंद्रीय पैरामिलिटरी फोर्सेस में शहादो के बच्चों के लिए |
|
लाभ लेने की प्रक्रिया
- छात्र स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने किये लिए केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से ही आवेदन कर सकते है।
- छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाकर दिए गए स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना आवेदन पत्र के माध्यम आवेदन कर सकते है।
- सबसे पहले लाभार्थी को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
- उसके पश्चात छात्र को पंजीकरण करने समय निम्न आवयशक विवरण को भरना होगा:-
- नाम।
- योजना का प्रकार।
- जनम तिथि।
- लिंग।
- मोबाइल नंबर।
- ईमेल।
- खता IFSC कोड।
- बैंक खाता संख्या।
- आधार नंबर।
- छात्रवृत्ति श्रेणी चाहे प्री-मैट्रिक हो या पोस्ट मैट्रिक।
- अधिवास राज्य।
- सभी आवयशक विवरण को भरने के पश्चात पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए "पंजीकरण" पर क्लिक करे।
- छात्र के मोबाइल नंबर और ईमेल पर राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल द्वारा लॉगिन विवरण भेजा जाएगा।
- उसके पश्चात छात्र पोर्टल पर लॉगिन करके स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना का आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
- पूछे गए सभी आवयशक विवरण को भरने के पश्चात स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्र जमा करने किये लिए "सबमिट " बटन को क्लिक करना होगा।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद छात्रों को चयनित उम्मीदवारो की सूची की प्रतीक्षा करनी होगी।
- सभी आवेदन पत्रों की जांच के बाद चयनित उम्मीदवारो की सूची AICTE पोर्टल पर जारी करा दी जाएगी।
- हर वर्ष लाभार्थियों को स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के आवेदन पत्र का नवीकरण करना होगा।
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए छात्रों को 31-01-2024 से पहले पहले आवेदन करना होगा।
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है।
चयन प्रक्रिया
डिग्री स्तर के छात्रों के लिए
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के अंतरगर्त लाभार्थियो का चयन 12वीं और समकक्ष परीक्षा के मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
- यदि मेरिट के आधार पर किन्ही दो छात्रों के बीच टाई होता है तो निम्नलिखित बातों को ध्यन रखते हुए छात्र का चयन किया जाएगा:-
- जिस छात्र ने 10वी कक्षा में ज़्यदा अंक प्राप्त किये होंगे उस छात्र का चयन किया जाएगा।
- यदि 10वी कक्षा के अंको के आधार पर भी दोनों के बीच टाई हुआ तो जिस छात्र की आयु ज़्यदा होगी उसको योजना का लाभ मिलेगा।
- अगर इसके पश्चात भी दोनों के बीच टाई होता है तो जिस लाभार्थी के वार्षिक पारिवारिक आय कम होगी उस छात्र चयन इस योजना के अंतरगर्त होगा।
डिप्लोमा स्तर के छात्रों के लिए
- इस योजना के अंतर्गत डिप्लोमा स्तर के छात्रों का चयन योग्यता परीक्षा के मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
- डिप्लोमा स्तर के छात्रों के लिए 10वी कक्षा की परीक्षाओ को ही योग्यता परीक्षा माना जाएगा।
- यदि मेरिट के आधार पर किन्ही दो छात्रों के बीच टाई होता है तो निम्नलिखित बातों को ध्यन रखते हुए छात्र का चयन किया जाएगा:-
- जिस छात्र की आयु ज़्यदा होगी उस छात्र को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- अगर इसके पश्चात भी दोनों के बीच टाई होता है तो जिस लाभार्थी के वार्षिक पारिवारिक आय कम होगी उस छात्र चयन इस योजना के अंतरगर्त होगा।
योजना की विशेषताएं
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के लिए पुरे साल में केवल एक ही बार आवेदन किया जा सकता है।
- यदि लाभार्थी के पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो वह इस योजना के आवेदन के लिए पात्र नहीं है।
- यदि कोई छात्र बीच में ही अपना डिग्री या डिप्लोमा कोर्स छोड़ देता है तो वह छात्र आगे इस योजना का लाभ लेने हेतु योग्य नहीं है।
- जो छात्र AICTE द्वारा मान्यता प्रात्प हुए संस्थान से अपना कोर्स कर रहे है केवल वही छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
- यदि किसी छात्र ने पहले भी केंद्रीय/राज्य/AICTE अनुमोदित छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त किया है तो ऐसे छात्र इस योजना के आवेदन के लिए पात्र नहीं है।
- इस योजना के तहत केवल 2,000 छात्रों को ही छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाएगी।
- छात्र इस योजना का लाभ अपने कोर्स के दौरान कभी कभी ले सकते है।
- छात्रों को कंप्यूटर, किताबे, स्टेशनरी आदि और अपने कोर्स से सम्बंधित चीज़े खरीदने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कराई जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत छात्रों को छात्रवास और चिकित्सा शुल्क प्रदान नहीं किया जाएगा।
- योजना के लाभ के लिए छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
- ऐसे छात्र जो तकनिकी कोर्स और तकनिकी डिप्लोमा कर रहे है वे सभी छात्र इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्र है।
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना के अंतरगर्त जिन भी छात्रों का चयन किया जाएगा उसकी सूची AICTE पोर्टल पर जारी करा दी जाएगी।
- इस योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि सीधा छात्रों के बैंक खाते में प्रदान कराई जाएगी।
- यदि कोई भी छात्र अगली कक्षा में नहीं पहुँच पता है तो उसकी छात्रवृत्ति जब्त कर ली जाएगी।
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना नवीकरण के अधीन है, छात्र को अगले वर्ष छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए आवेदन का नवीकरण करना होगा।
- आवेदन का नवीकरण करते समय छात्र को ध्यान रखना होगा की उसे नवीकरण करने के लिए पदोन्नति प्रमाण पत्र की अव्यशकता है।
- पदोन्नति प्रमाण पत्र के बिना आवेदन का नवीकरण नहीं हो पाएगा।
महत्वपूर्ण पत्र
- अनाथ उम्मीदवारो के लिए स्वानाथ छात्रवृत्ति योजना प्रमाणपत्र।
- स्वानाथ छात्रवृत्ति योजना संस्थानों के लिए बोनाफाइड प्रमाणपत्र।
- स्वानाथ छात्रवृत्ति योजना पारिवारिक आय प्रमाण पत्र।
महत्वपूर्ण लिंक
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना पंजीकरण
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना लॉगिन
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना की आवेदन की स्थिति
- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल
- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल ऐप
- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद
- AICTE संपर्क विवरण
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना दिशानिर्देश
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना सामान्य प्रश्न (FAQs)
सम्पर्क करने का विवरण
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना हेल्पलाइन नंबर:- 011-29581118.
- स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना हेल्पडेस्क ईमेल:- @email.
- AICTE हेल्पलाइन नंबर:- 011-26131497.
- AICTE हेल्पडेस्क ईमेल:- @email.
- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल हेल्पलाइन नंबर:- 0120-6619540.
- राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल हेल्पडेस्क ईमेल:- @email
- पता:- छात्र विकास प्रकोष्ठ (StDC),
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद,
वसंत कुंज, नेल्सन मंडेला मार्ग,
नई दिल्ली -110070
मंत्रालय
Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:
Feel free to click on the link and join the discussion!
This forum is a great place to:
- Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
- Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
- Connect with others: Engage with the community and learn from others.
I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.
जाति | लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार | योजना का प्रकार | सरकार |
---|---|---|---|
Stay Updated
×
टिप्पणियाँ
Meri application renew nhi…
Nice content
government have to increase…
now i have to wait for next…
is diploma student eligible
Shahid certificate kahan se…
i found difficult in making…
Number not working
mandates are too specific
very supportive
Father got martyred in North…
orphan ki definitiion kya…
whose both are dead
both parents died due to…
they stop my scholarship,…
i search all the NSP but…
medical ke liye bhi…
rupees touch down to 80…
Is it on aicte website or…
NSP is open for this scheme…
is in a death certificate a…
my parents died by covid at…
is the martyr certificate…
agr armed force personnel…
SSLC
Atalapur basa Kalyan bidar
नई टिप्पणी जोड़ें