अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Mon, 05/08/2024 - 16:10
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना के अंतरगर्त चयनित छात्रों को नीचे दी गयी सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा:-
    • प्री और मेन्स के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं।
    • चयनित वैकल्पिक पेपर।
    • CSAT।
    • टेस्ट सीरीज।
    • उत्तर मूल्यांकन।
    • निबंध लेखन अभ्यास।
    • चयनित वैकल्पिक पेपर।
    • छात्रावास सुविधा।
    • वातानुकूलित पुस्तकालय 17 घंटे (सुबह 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक) खुला रहता है।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय निःशुल्क कोचिंग योजना हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 7017035731.
    • 8791431780.
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हेल्पडेस्क ईमेल:- directorrcaamu@gmail.com.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना।
सीटों की संख्या 100
लाभ सिविल सेवा परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
पात्रता
  • अनुसूचित जाति।
  • अनुसूचित जनजाति।
  • अल्पसंख्यक।
  • छात्राएं।
उद्देश्य
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को कोचिंग प्रदान करना।
  • सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
  • परीक्षा की तैयारी हेतु लाइब्रेरी सुविद्या और अध्ययन सामग्री प्रदान करायी जाएगी।
  • इस योजना से छात्रों को अपने संचार कौशल में सुधार लाने में सहायता प्राप्त होगी।
आवेदन शुल्क 700/- रुपये।
नोडल विभाग अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय।
आवेदन का तरीका अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय निशुल्क कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे मे

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय केंद्र का एक जाना माना विश्वविद्यालय है जो की दिल्ली में स्थित है।
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हर साल उन विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करता है जो की सिविल सेवा परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है या फिर करना चाहते है।
  • निशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए केवल वही विद्यार्थी पात्र होंगे जो निम्नलिखित अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते है:-
    • मुसलमान।
    • ईसाई।
    • सिख।
    • जैन।
    • पारसी।
    • बौद्ध।
  • इस योजना को शुरू करने का मुख्या उद्येश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना और सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयार करना है।
  • सिविल सेवा परीक्षा हर साल संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित कराई जाती है।
  • हर साल लाखो विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए तैयारी करते है और परीक्षा में बैठते है।
  • विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों को लाखो फीस देते है।
  • लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसे छात्र भी है जो की आर्थिक रूप से स्थिर ना होने के कारणवश सिविल सेवा की परीक्षा के लिए तैयारी नहीं कर पाते है।
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को निशुल्क कोचिंग प्रदान कराई जाएगी।
  • कोचिंग में प्रवेश लेने लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
  • प्रवेश परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के मॉडल के आधार पर कराई जाएगी।
  • प्रवेश परीक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा भारत स्तर पर कराई जाती है।
  • विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा पुरे भारत में 9 केंद्रों में आयोजित करायी जाएगी।
  • जिन छात्रों का प्रवेश इस योजना के तहत होगा, उन्हें कोचिंग के लिए कोई भी शुल्क अदा नहीं करना है।
  • छात्रों को कोचिंग केंद्र में प्रवेश के बाद प्रीलिम्स परीक्षा और मैन्स की परीक्षा के लिए कोचिंग दी जाएगी।

कोचिंग पाठ्यक्रम

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना के अंतरगर्त चयनित छात्रों को नीचे दी गयी सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा:-
    • प्री और मेन्स के लिए निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं।
    • चयनित वैकल्पिक पेपर।
    • CSAT।
    • टेस्ट सीरीज।
    • उत्तर मूल्यांकन।
    • निबंध लेखन अभ्यास।
    • चयनित वैकल्पिक पेपर।
    • छात्रावास सुविधा।
    • वातानुकूलित पुस्तकालय 17 घंटे (सुबह 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक) खुला रहता है।

वर्ष 2024-2025 के लिए कोचिंग कार्यक्रम की अनुसूची

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 13 जुलाई 2024.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2024
लिखित परीक्षा तिथि 01.09.2024
लिखित परीक्षा का समय
  • सामान्य अध्ययन (ऑब्जेक्टिव टाइप ):- 10.00 a.m. - 11.00 a.m.
  • निबंध:- 11.00 p.m. - 1.00 p.m.

पात्रता

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना के प्रवेश परीक्षा के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर पाएगे जो निम्नलिखित पात्रता को पूरा करते हैं:-
    • केवल वही छात्र रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी में आवेदन के पात्र है जिनकी ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी है।
    • अनुसूचित जाति।
    • अनुसूचित जनजाति।
    • छात्राएं।
    • जो छात्र निम्न अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते है:-
      • मुसलमान।
      • ईसाई।
      • सिख।
      • जैन।
      • पारसी।
      • बौद्ध।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन हेतु नीचे दिए गए सभी दस्तावेज़ होना आवयशक है:-
    • ईमेल।
    • मोबाइल नंबर।
    • स्कैन्ड फोटो।
    • स्कैन्ड हस्ताक्षर।
    • आवेदन शुल्क जमा करने के लिए क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ATM कम डेबिट कार्ड।

प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम

  • छात्रों को प्रवेश परीक्षा में दो पेपर के लिए तैयारी करनी होगी।
  • पेपर -1 में छात्रों को बहु विकल्पीय प्रकार के प्रशनो के उत्तर देने होंगे।
  • पेपर -1 में छात्रों को 100 प्रशनो के उत्तर देने होंगे और हर एक प्रशन का सही उत्तर देने पर छात्र को 1 अंक प्राप्त होगा।
  • छात्रों को नीचे दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी तयारी करनी होगी:-
    • सामान्य जागरूकता।
    • लॉजिकल थिंकिंग।
    • रीजनिंग।
    • कॉम्प्रिहेंशन।
  • पेपर -२ के लिए विद्यार्थियों को निबंध लेखन दिया जाएगा।
  • विद्यार्थी को पेपर -2 में 2 निबंध लिखने होंगे।
  • पेपर -2 कुल 200 अंको का होगा। हर एक निबंध लेखन 100 अंक का होगा।
  • विद्यार्थी को पेपर लिखने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा। जिसमे से 1 घंटा पेपर -1 के लिए और 2 घंटे निबंध लेखन के लिए दिए जाएगे।
  • जो छात्र पेपर- 1 और पेपर -2 में सफल होते है, फिर उनके लिए विश्वविद्यालय द्वारा साक्षात्कार आयोजित कराया जाएगा।
  • साक्षात्कार कुल 100 अंको का होगा।

आवेदन की प्रक्रिया

  • छात्रों को कोचिंग की सुविधा लेने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • विद्यार्थी को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण करने के लिए विद्यार्थी को नीचे दिए गए सभी आवश्यक विवरण को भरना होगा:-
    • विद्यार्थी का पूरा नाम।
    • जन्म की तारीख।
    • लिंग।
    • पिता का नाम।
    • माता का नाम।
    • ईमेल।
    • पॉसवर्ड बनाए।
    • पॉसवर्ड कन्फर्म करे।
    • छात्र का मोबाइल नंबर।
    • कैप्चा को भरे।
    • "साइन अप" पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया के बाद, छात्र को अपनी ईमेल और पॉसवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात, विद्यार्थी को पूछे गए सभी आवश्यक विवरण को भरना होगा।
  • उसके बाद छात्र को आवेदन शुल्क की राशि अदा करनी होगी।
  • आवेदन शुल्क जमा करने के बाद, विद्यार्थी का आवेदन पत्र सफलतापूर्ण जमा हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड के लिए विद्यार्थी को थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा।
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सारे आवेदन पत्रों की जांच के बाद प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएगे।
  • छात्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

योजना की विशेषताएं

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय निःशुल्क कोचिंग योजना के तहत लाभ लेने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
  • रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायगा।
  • प्रवेश परीक्षा में छात्रों को दो पेपर देने होंगे।
  • विद्यार्थी हिंदी, इंग्लिश और उर्दू भाषा में से किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते है।
  • छात्रों को परीक्षा पूरा करने के लिए पुरे 3 घंटे का समय दिया जायगा।
  • पेपर -1 देते समय विद्यार्थियों को ध्यान रखना होगा की गलत उत्तर देने पर 1/3 मार्क्स काट दिए जाएगे।
  • पेपर -1 ऑब्जेक्टिव टाइप होगा जिसमे सामान्य ज्ञान, लॉजिकल थिंकिंग, रीजनिंग और कॉम्प्रिहेंशन से सम्बंधित प्रशन पूछे जाएगे।
  • पेपर-2 में छात्रों को निबंध लिखने को दिया जायगा।
  • दोनों पेपर को मिला कर प्रवेश पत्र कुल 400 अंक का होगा।
  • यदि किसी दो छात्रों को बराबर अंक प्राप्त हुए है तो जिस छात्र ने इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट में ज़्यदा अंक प्रात्प किये है उसका चयन किया जायगा।
  • उसके बाद भी यदि दोनों के अंक बराबर है तो जिसकी आयु कम होगी उसे प्रवेश दिया जायगा।
  • केवल वही छात्र रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी में आवेदन के पात्र है जिनकी ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी है।
  • जो छात्र इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट पास करते है उनके लिए अकाडेमी मॉक इंटरव्यू का भी आयोजन करती है।
  • प्री-लिंमस और मैन्स परीक्षाओ के लिए टेस्ट सीरीज का आयोजन भी कराया जाएगा।
  • इस योजना के तहत चयनित छात्रों को 24*7 एयर कंडीशनर लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान कराई जाएगी।
  • योजना के तहत चुने गए छात्रों के लिए छात्रावास की विवस्था भी कराई जाएगी।
  • प्रवेश के समय छात्रों को 500/- रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा।
  • छात्रों को कॉशन मनी का भी भुगतान करना होगा, यह शुल्क वापसी योग्य होगा:-
    • AMU छात्रों को 1,000/- रूपये।
    • और जो AMU के छात्र नहीं है उनको 2,500/- रूपये अदा करने होंगे।
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय निःशुल्क कोचिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन हेतु छात्र को शुल्क 600/- रुपये अदा करना होगा।
  • प्रवेश परीक्षा की तारिक अस्थायी है और अप्रत्याशित परिस्तिथियों में कभी भी इसमें बदलाव किया जा सकता है।

छात्रों द्वारा दिए जाने वाले शुल्क

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय निःशुल्क कोचिंग योजना में चयन होने के बाद छात्रों द्वारा निम्ननलिखित शुल्क दिया जाएगा:-
    शुल्क रुपये
    आवदेन शुल्क
    (आवेदन करते समय)
    700/- रूपये।
    पंजीकरण शुल्क
    (प्रवेश लेते समय)
    500/- रूपये।
    कॉशन मनी
    (AMU छात्रों के लिए)
    (वापसी योग्य)
    1,000/- रूपये।
    कॉशन मनी
    (उनके लिए जो AMU के छात्र नहीं है)
    (वापसी योग्य)
    2,500/- रूपये।
    कोचिंग फीस कोचिंग निःशुल्क होगी।

परीक्षा केन्द्रों की सूची

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा निम्नलिखित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करायी जाएगी :-
    • अलीगढ, उत्तर प्रदेश।
    • लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
    • श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर।
    • पटना, बिहार।
    • मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल।
    • नई दिल्ली।
    • मलप्पुरम (केरल)।
    • हैदराबाद, तेलंगाना।
    • कोलकाता, पश्चिम बंगाल।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय निःशुल्क कोचिंग योजना हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 7017035731.
    • 8791431780.
  • अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हेल्पडेस्क ईमेल:- directorrcaamu@gmail.com.
  • विश्वविद्यालय पता:- अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी,
    अलीगढ, उत्तर प्रदेश.
    202002.

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

जाति लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
22 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
23 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
24 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
25 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार
26 AICTE Yashasvi Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

online classes hngi is baar…

टिप्पणी

online classes hngi is baar bhi ya offline

previous year available hai…

टिप्पणी

previous year available hai iske kahin?

what is the difference…

टिप्पणी

what is the difference between OBC and BC category?

is there a different cutt of…

टिप्पणी

is there a different cutt of for amu candidate?

exam date is 14th of august…

टिप्पणी

exam date is 14th of august for the left out candidates who had not given the exam due to CAPF exam on the same day.

is there any specific date…

टिप्पणी

is there any specific date for result announcement??

this time i am not able to…

टिप्पणी

this time i am not able to crack this RCA AMU Exam. is there a second list or reserved list?

For providing information

टिप्पणी

Thank you sahrukh for giving helpful content in a particular place

Hi govtschemes.in owner,…

टिप्पणी

Hi govtschemes.in owner, Great post!

When will form come

आपका नाम
Aarzoo
टिप्पणी

When will form come

UPSC

आपका नाम
Mohd Anas
टिप्पणी

Plz support me on upsc prepare

Civil services

आपका नाम
Tasmiya imran
टिप्पणी

Upsc civil services coaching free

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन