जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Fri, 16/08/2024 - 14:58
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • सिविल सेवा परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग।
  • सामान्य अध्ययन क्लासेज।
  • निबंध लेखन अभ्यास।
  • सिविल सेवा प्रीलिम्स और मैन्स परीक्षा के लिए टेस्ट सीरीज।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया सिविल सेवा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 8368406484.
    • 9891943883.
    • 7678551910.
    • 011-26981717.
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया सिविल सेवा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम हेल्पडेस्क ईमेल :- cccp@jmi.ac.in.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना।
सीटों की संख्या 100
लाभ सिविल सेवा परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग।
पात्रता
  • अल्पसंख्यक।
  • अनुसूचित जाति।
  • अनुसूचित जनजाति।
  • महिलाये।
उद्देश्य
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को कोचिंग प्रदान करना।
  • सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जायगी।
  • परीक्षा की तैयारी हेतु लाइब्रेरी सुविद्या और अध्ययन सामग्री प्रदान करायी जायगी।
  • इस योजना से छात्रों को अपने संचार कौशल में सुधार लाने में सहायता प्राप्त होगी।
आवेदन शुल्क 950 रुपये।
आवेदन का तरीका जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) निशुल्क कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
नोडल विभाग जामिया मिलिया इस्लामिया।

योजना के बारे मे

  • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय केंद्र का एक जाना माना विश्वविद्यालय है जो की दिल्ली में स्थित है।
  • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय हर साल उन विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करता है जो की सिविल सेवा परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है या फिर करना चाहते है।
  • निशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए केवल वही विद्यार्थी पात्र होंगे जो अल्पसंख्यक समुदाय जैसे की मुस्लिम, क्रिस्चियन, सिख, जैन, पर्सिस और अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति से संबंध रखते है।
  • इस कार्यक्रम को शुरू करने का मुख्या उद्येश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना और सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयार करना है ।
  • सिविल सेवा परीक्षा हर साल संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित कराई जाती है ।
  • हर साल लाखो विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए तैयारी करते है और परीक्षा में बैठते है ।
  • विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों को लाखो फीस देते है ।
  • लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसे छात्र भी है जो की आर्थिक रूप से स्थिर ना होने के कारणवश सिविल सेवा की परीक्षा के लिए तैयारी नहीं कर पाते है।
  • इस कार्यक्रम के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को निशुल्क कोचिंग प्रदान कराई जायगी ।
  • कोचिंग में प्रवेश लेने लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
  • प्रवेश परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के मॉडल के आधार पर कराई जायगी ।
  • प्रवेश परीक्षा जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय द्वारा भारत स्तर पर कराई जाती है ।
  • विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा पुरे भारत में 10 केंद्रों में आयोजित करायी जाएगी।
  • इस कार्यक्रम के तहत छात्र को कोचिंग के लिए कोई भी शुल्क अदा नहीं करना है ।
  • कोचिंग केंद्र में प्रवेश के पश्चात विद्यार्थियों को प्रीलिम्स परीक्षा और मैन्स की परीक्षा के लिए कोचिंग दी जायगी ।
  • वर्ष 2024 -2025 के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए RCA में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी कर दी है।
  • जामिया मिलिया इस्लामिया सिविल सेवा कोचिंग कार्यक्रम के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 18 मार्च 2024 से प्रारंभ हो चुकी है।
  • इस कार्यक्रम से निशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए छात्र 19 जून 2024 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
  • ये सभी तिथियां अस्थायी हैं और आवश्यकता के अनुसार इसमें बदलाव किया जा सकता है।

जामिया मिलिया इस्लामिया सिविल सेवा कोचिंग कार्यक्रम की अनुसूची 2024-2025

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 18 मार्च 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2024.
आवेदन संपादित करने का समय 21 जून और 22 जून 2024.
लिखित परीक्षा तिथि 29 जून 2024.
लिखित परीक्षा का समय
  • सामान्य अध्ययन (ऑब्जेक्टिव टाइप ) :- 10.00 a.m. - 12.00 a.m.
  • निबंध :- 12.00 p.m. - 1.00 p.m.
लिखित परीक्षा के परिणाम की तिथि (अस्थायी) 20 जुलाई 2024.
ऑनलाइन इंटरव्यू की अस्थायी तिथि

29 जुलाई से 12 अगस्त 2024.

अंतिम परिणाम (अस्थायी) 14 अगस्त 2024.
प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024.
वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारो के पंजीकरण की तिथि 22 अगस्त 2024.
वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारो के प्रवेश की तिथि 28 अगस्त 2024.
कक्षाएं प्रारंभ होने की तिथि 30 अगस्त 2024.

कार्यक्रम की अनुसूची

जामिया मिलिया इस्लामिया सिविल सेवा कोचिंग कार्यक्रम का कोचिंग पाठ्यक्रम

  • जामिया मिलिया इस्लामिया सिविल सेवा कोचिंग कार्यक्रम के अंतरगर्त चयनित छात्रों को नीचे दी गयी सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा:-
    • सामान्य अध्ययन क्लासेज।
    • CSAT।
    • टेस्ट सीरीज।
    • उत्तर मूल्यांकन।
    • निबंध लेखन अभ्यास।
    • चयनित वैकल्पिक पेपर।

पात्रता

  • जामिया मिल्लिया इस्मालिया द्वारा सिविल सेवा परीक्षा निःशुल्क कोचिंग के प्रवेश परीक्षा के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर पाएगे जो निम्नलिखित पात्रता को पूरा करते हैं:-
    • केवल वही छात्र रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी में आवेदन के पात्र है जिनकी ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी है
    • अनुसूचित जाति।
    • अनुसूचित जनजाति।
    • महिलाये।
    • जो छात्र निम्न अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते है:-
      • मुस्लिम।
      • क्रिस्चियन।
      • सिख।
      • जैन।
      • पर्सिस।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जामिया मिल्लिया इस्मालिया द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन हेतु नीचे दिए गए सभी दस्तावेज़ होना आवयशक है:-
    • ईमेल।
    • मोबाइल नंबर।
    • स्कैन्ड फोटो ।
    • स्कैन्ड हस्ताक्षर ।
    • आवेदन शुल्क जमा करने के लिए क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ATM कम डेबिट कार्ड।

जामिया मिलिया इस्लामिया RCA सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम

  • छात्रों को प्रवेश परीक्षा में दो पेपर के लिए तैयारी करनी होगी।
  • पेपर -1 में छात्रों को बहु विकल्पीय प्रकार के प्रशनो के उत्तर देने होंगे।
  • पेपर -1 में छात्रों को 60 प्रशनो के उत्तर देने होंगे और हर एक प्रशन का सही उत्तर देने पर छात्र को 1 अंक प्राप्त होगा।
  • छात्रों को नीचे दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी तयारी करनी होगी:-
    • सामान्य जागरूकता।
    • लॉजिकल थिंकिंग।
    • रीजनिंग।
    • कॉम्प्रिहेंशन।
  • पेपर -२ के लिए विद्यार्थियों को निबंध लेखन दिया जायगा।
  • विद्यार्थी को पेपर -2 में 2 निबंध लिखने होंगे। हर एक निबंध 30 अंको का होगा।
  • विद्यार्थी को पेपर लिखने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जायगा। जिसमे से 1 घंटा पेपर -1 के लिए और 2 घंटे निबंध लेखन के लिए दिए जायगे।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • छात्रों को कोचिंग की सुविधा लेने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • विद्यार्थी को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
  • उसके बाद विद्यार्थी को नीचे दिए गए सभी आवश्यक विवरण को भरना होगा:-
    • विद्यार्थी का पूरा नाम।
    • जन्म की तारीख।
    • लिंग।
    • पिता का नाम।
    • माता का नाम।
    • ईमेल।
    • पॉसवर्ड कन्फर्म करे।
    • छात्र का मोबाइल नंबर।
    • कैप्चा को भरे।
    • साइन अप पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी।
  • उसके पश्चात अपनी ईमेल और पॉसवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद विद्यार्थी को पूछे गए सभी आवश्यक विवरण को भरना होगा।
  • पेमेंट करने के बाद विद्यार्थी का आवेदन पत्र जमा हो जायगा।
  • एडमिट कार्ड के लिए विद्यार्थी को थोड़ा सा इंतजर करना होगा।

कार्यक्रम की विशेषताएं

  • छात्रों को इस कार्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के द्वारा प्रवेश दिया जायगा।
  • रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायगा।
  • प्रवेश परीक्षा में छात्रों को दो पेपर देने होंगे।
  • विद्यार्थी हिंदी, इंग्लिश और उर्दू भाषा में से किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते है।
  • छात्रों को परीक्षा पूरा करने के लिए पुरे 3 घंटे का समय दिया जायगा।
  • पेपर -1 देते समय विद्यार्थियों को ध्यान रखना होगा की गलत उत्तर देने पर 1/3 मार्क्स काट दिए जायगे।
  • पेपर -1 ऑब्जेक्टिव टाइप होगा जिसमे सामान्य ज्ञान, लॉजिकल थिंकिंग, रीजनिंग और कॉम्प्रिहेंशन से सम्बंधित प्रशन पूछे जायगे।
  • पेपर-2 में छात्रों को निबंध लिखने को दिया जायगा।
  • निबंध लेखन का मौका केवल उन्ही टॉप 900 विद्यार्थियों को दिया जायगा जिनका चयन पेपर -1 चैक करने के बाद किया जायगा।
  • टेस्ट कुल 120 मार्क्स का होगा।
  • इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट के कुल 30 मार्क्स होंगे।
  • यदि किसी छात्रों को बराबर अंक प्राप्त हुए है तो जिस छात्र ने इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट में ज़्यदा अंक प्रात्प किये है उसका चयन किया जायगा।
  • उसके बाद भी यदि दोनों के अंक बराबर है तो जिसकी आयु कम होगी उसे प्रवेश दिया जायगा।
  • किसी विद्यार्थी ने यदि पहले भी 3 वर्ष तक रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी की सुविधा ली है और UPSC इंटरव्यू नहीं दिया है तो उस छात्र को आवेदन करने और टेस्ट देने ही आवश्यकता नहीं है।
  • केवल वही छात्र रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी में आवेदन के पात्र है जिनकी ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी और वह सिविल सेवा 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।
  • जो छात्र इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट पास करते है उनके लिए अकाडेमी मॉक इंटरव्यू का भी आयोजन करती है।
  • जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक के बीच प्री-लिंमस परीक्षाओ के लिए टेस्ट सीरीज का आयोजना कराया जायगा।
  • जून 2025 से लेकर सितम्बर 2025 तक के बीच मैन्स परीक्षाओ के लिए टेस्ट सीरीज का आयोजना होगा।
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को 24*7 एयर कंडीशनर लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान कराई जायगी।
  • रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी में पढ़ने वाले विद्यार्थियो के लिए विश्वविद्यालय के नियमानुसार स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की भी व्यवस्था होगी।
  • जामिया मिलिया इस्लामिया आरसीए सिविल सेवा निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम के तहत केवल 100 विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जायगा।
  • इस प्रोग्रम के अंतर्गत जिन छात्रों का प्रवेश हुआ है उनके लिए छात्रावास की विवस्था भी कराई जायगी।
  • छात्रावास में सीट कम होने की स्थिति में मेरिट के आधार पर चरणबद्ध तरीके से छात्रों को सीट उपलब्ध कराई जायगी।
  • छात्रों को एडवांस में 1000 रुपये प्रति महीना (6 महीनो तक का अनुरक्षण शुल्क एडवांस जमा होगा) और मेस शुल्क 2,500/- रूपये से 3,000/- रूपये प्रति महीने के बीच अदा करना होगा।
  • कार्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन हेतु छात्र को शुल्क 950/- रुपये अदा करना होगा।
  • प्रवेश परीक्षा की तारिक अस्थायी है और अप्रत्याशित परिस्तिथियों में कभी भी इसमें बदलाव किया जा सकता है।

छात्रों द्वारा दिए जाने वाले शुल्क

  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी में सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु चयनित छात्रों को निम्नलिखित शुल्क अदा करना होगा :-
    शुल्क का प्रकारराशि
    प्रवेश परीक्षा शुल्क
    (आवेदन करते समय)
    शुल्क 950/- रूपये
    रखरखाव शुल्क
    (मेंटेनेंस शुल्क)
    (दाखिले के समय)
    1,000/- रूपये प्रति माह
    (6 माह का एडवांस जमा होगा)
    मेस शुल्क
    (दाखिले के समय)
    2,500/- रूपये से 3,000/- रूपये
    प्रति महीने के बीच
    कोचिंग शुल्ककोचिंग निःशुल्क होगी।

परीक्षा केन्द्रों की सूची

  • जामिया मिल्लिया इस्मालिया द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा निम्नलिखित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करायी जाएगी :-
    • दिल्ली।
    • श्रीनगर।
    • जम्म।
    • हैदराबाद।
    • मुंबई।
    • लखनऊ।
    • गुवाहाटी।
    • पटना।
    • बेंगलुरु।
    • मलप्पुरम (केरल)।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया सिविल सेवा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 8368406484.
    • 9891943883.
    • 7678551910.
    • 011-26981717.
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया सिविल सेवा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम हेल्पडेस्क ईमेल :- cccp@jmi.ac.in.
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 9836219994.
    • 9836289994.
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी हेल्पडेस्क ईमेल :- admission@jmicoe.in.
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कंट्रोलर कार्यालय हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 011-26981717.
    • 011-26329167.
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कंट्रोलर कार्यालय हेल्पडेस्क ईमेल :- controllerexaminations@jmi.ac.in
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का पता :-
    मौलाना अली जौहर मार्ग,
    नई दिल्ली - 110025.
जाति लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
22 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
23 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
24 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
25 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

the result of jamia rca 2022 is announced. 303 candidates successfully clear the written examination. the interview will be held from 03.09..2022 onwards. all the best you all

पर्मालिंक

टिप्पणी

meri family meri pdhai ko support nhi krti hai. bahar pdhne ke liye bhi nhi bhej skte. mjhe civil services ki tayyari krni hai. pls mjhe guide kr dijiye ki ghr reh kr me civil services ki tayyari kese kru

पर्मालिंक

टिप्पणी

is there any homemade strategy in which a candidate will prepare for civil services examination at home without the help of any coaching institutions?

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format