दिल्ली मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन कोचिंग योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Mon, 17/02/2025 - 15:45
दिल्ली CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • इस योजना के तहत नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
  • कोचिंग में पढ़ने के लिए विद्यार्थी को कोई शुल्क अदा करने की आव्यशकता नहीं है, पूरा कोचिंग शुल्क दिल्ली सरकार द्वारा दिया जाएगा।
  • परीक्षण पत्र और अध्ययन सामग्री भी योजना के अन्तर्गत कोचिंग द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम दिल्ली मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन कोचिंग योजना।
लाभ NEET और JEE (मेन/एडवांस) परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग।
लाभार्थी कक्षा 9वीं और 11वीं के विज्ञान धारा के विद्यार्थियों के लिए।
नोडल विभाग दिल्ली शिक्षा विभाग।
सब्सक्रिप्शन योजना की जानकारी के लिए स्कीम को सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका योजना के लिए आवेदन विद्यालय द्वारा किया जाएगा।

योजना के बारे मे

  • दिल्ली मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड बच्चों के लिए कोचिंग योजना पूर्व मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा शुरू की गयी एक कल्याणकारी योजना है।
  • केजरीवाल जी ने दिल्ली में अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है, उन्ही योजनाओँ में से एक "मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन योजना" है।
  • यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए शुरू की है जो JEE और NEET की परीक्षा तैयारी करना कहते है लेकिन कोचिंग का शुल्क देने में असमर्थ है।
  • इस योजना के माध्यम से कई छात्रों का डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना पूरा हो पाएगा।
  • इस योजना का नोडल विभाग दिल्ली का शिक्षा विभाग है।
  • इस निशुल्क कोचिंग योजना को दिल्ली में अन्य नामो से भी जाना जाता है :-
    • "सीएम् सुपर टैलेंटेड कोचिंग स्कीम।"
    • "मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन कोचिंग योजना। "
    • "चीफ मिनिस्टर सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन कोचिंग स्कीम।"
    • "चीफ मिनिस्टर सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन कोचिंग योजना। "
    • "फ्री कोचिंग स्कीम फॉर जेईई एंड नीट। "
  • मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन योजना के तहत काबिल छात्रों को नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी करने के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
  • कोचिंग शुल्क के साथ-साथ परीक्षण पत्र और अध्ययन सामग्री का खर्च भी शिक्षा विभाग द्वारा अदा किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत कक्षा 9वीं और 11वी के विज्ञान धारा के विद्यार्थी नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग का लाभ ले सकते है।
  • मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा के आधार पर कुल 300 छात्रों का चयन किया जाता है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है :-
    • 9वीं कक्षा से हर साल 4 वर्षो के लिए 150 छात्रों का चयन किया जाता है जिसमे जेईई के लिए 100 छात्रों और नीट के लिए 50 छात्रों को चुना जाता है।
    • 11वीं कक्षा से 2 वर्षो के लिए हर साल 150 छात्रों का चयन किया जाता है जिसमे जेईई के लिए 100 छात्रों और नीट के लिए 50 छात्रों को चुना जाता है।
  • इस योजना के तहत नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी करने के लिए 9वीं कक्षा के छात्र 4 साल और 11वीं कक्षा के छात्र 2 साल के लिए निशुल्क कोचिंग का लाभ ले सकते है।
  • सरकार द्वारा पहले से ही "जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना" नामक एक योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमे प्रतिभावान बच्चों को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाती है।
  • दिल्ली सरकार द्वारा अब इस योजना में 100 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित कर दी गयी है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को सामान्य प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
  • जो बच्चे दिल्ली शिक्षा विभाग के विद्यालओं में पढ़ रहे है केवल वही योजना के आवेदन के लिए पात्र है।
  • योजना को सुचारु कार्यान्वयन के लिए वर्ष 2024-2025 के बजट में दिल्ली सरकार ने 6 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया।
  • इस योजना के सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी स्वयं आवेदन नहीं कर सकेंगे।
  • यदि कोई छात्र निशुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा देना चाहता है तो इसके लिए उनको अपने विद्यालय से निवेदन करना होगा।
  • विद्यालय द्वारा की प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों का पंजीकरण किया जाएगा।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • दिल्ली सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड बच्चों के लिए कोचिंग योजना में प्रवेश परीक्षा के आधार पर चुने गए लाभार्थी छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • इस योजना के तहत नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
    • कोचिंग में पढ़ने के लिए विद्यार्थी को कोई शुल्क अदा करने की आव्यशकता नहीं है, पूरा कोचिंग शुल्क दिल्ली सरकार द्वारा दिया जाएगा।
    • परीक्षण पत्र और अध्ययन सामग्री भी योजना के अन्तर्गत कोचिंग द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

सामान्य प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम

  • 9वी कक्षा के छात्रों को सामान्य प्रवेश परीक्षा की तैयारी नीचे दिए पाठ्यक्रम के अनुसार करनी है:-
    विषय प्रशनो की संख्या अंक
    (प्रति प्रश्न)
    कुल अंक
    भौतिक विज्ञान 25 4 100
    रसायन विज्ञान 25 4 100
    गणित/जीव विज्ञान 25 4 100
    कुल 75 4 300
    • गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिया जाएगा।
    • परीक्षा को पूरा करने के लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
    • कक्षा 8वीं के भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान, गणित/जीव विज्ञान के विषय में प्रशन पूछे जाएगे।
  • 11वीं कक्षा के छात्रो के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम कुछ इस प्रकार है:-
    विषय प्रशनो की संख्या अंक
    (प्रति प्रश्न)
    कुल अंक
    भौतिक विज्ञान 25 4 100
    रसायन विज्ञान 25 4 100
    गणित/जीव विज्ञान 25 4 100
    कुल 75 4 300
    • गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिया जाएगा।
    • परीक्षा को पूरा करने के लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
    • कक्षा 10वीं के भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान, गणित/जीव विज्ञान के विषय में प्रशन पूछे जाएगे।

पात्रता की शर्तें

  • मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड बच्चों के लिए कोचिंग योजना का लाभ केवल वही छात्र ले पाएगे जो निम्नलिखित पात्रता को पूरा करते हैं:-
    • केवल उन्ही विद्यार्थियों को योजना का लाभ प्राप्त होगा जो दिल्ली के रहने वाले निवासी है।
    • जो बच्चे दिल्ली शिक्षा विभाग के विद्यालओं में पढ़ रहे है केवल वही योजना के आवेदन के लिए पात्र है।
    • योजना के आवेदन ले लिए विद्यार्थियों का कक्षा 9वीं और 11वीं के विज्ञान धारा में होना आव्यशक है।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • दिल्ली सरकार की इस निशुल्क कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आव्यशक है:-
    • निवास प्रमाण।
    • आधार कार्ड।
    • मोबाइल नंबर।
    • माता-पिता का आधार कार्ड।
    • पिछले वर्ष की परीक्षा अंक सूची।
    • CET स्कोरकार्ड।
    • विद्यालय का पहचान पत्र।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड बच्चों के लिए कोचिंग योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को सामान्य प्रवेश परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
  • इस योजना के सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी स्वयं आवेदन नहीं कर सकेंगे।
  • विद्यालय द्वारा योजना के लिए जो भी विद्यार्थी पात्र होंगे उनका चयन करके विद्यालय द्वारा ही सभी विद्यार्थियों का पंजीकरण होगा।
  • छात्रों का पंजीकरण करने के लिए विद्यालय के अधिकारियों को शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर विद्यालय की लॉगिन और पॉसवर्ड से विद्यार्थोयों को पंजीकृत करना होगा।
  • विभाग द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करने के बाद विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र उनके अनुक्रमांक, परीक्षा केंद्र और नाम के साथ जारी किया जाएगा।
  • विद्यालय द्वारा प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट निकलवा कर और उसके ऊपर विद्यार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो लगा कर विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र की 2 प्रतियां दी जाएगी।
  • छात्रों को परीक्षा वाले दिन समय से परीक्षा केंद्र पहुँचना होगा।
  • परीक्षा के आधार पर जिन छात्रों का चयन किया जाएगा उनके लिए पंजीकृत कोचिंग संस्थानों द्वारा एक परामर्श सत्र आयोजित किया जाएगा।
  • उसके पश्चात् शिक्षा विभाग चुने गए छात्रों को कोचिंग सेंटर आवंटित करेगा।
  • जिन छात्रों का चयन सामान्य प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिल्ली मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड बच्चों के लिए कोचिंग योजना के अंतर्गत हुआ है, वे सभी दिए गए कोचिंग में अपना प्रवेश करा सकते है।
  • कोचिंग में प्रवेश से लेकर सारी परीक्षण पत्र और अध्ययन सामग्री का खर्च दिल्ली के शिक्षा विभाग द्वारा अदा किया जाएगा।

छात्रों के चयन की प्रक्रिया

  • मुख्यमंत्री सुपर टैलेंटेड बच्चों के लिए कोचिंग योजना के तहत लाभ लेने लिए छात्रों को सामान्य प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
  • सामान्य प्रवेश परीक्षा प्रति वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कराई जाती है।
  • सामान्य प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों का कक्षा 9वीं और 11वीं में विज्ञान विषय होना आवश्यक है।
  • 9वी कक्षा के छात्रों से परीक्षा में 8वीं कक्षा की भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित/ जीव विज्ञान के विषय में प्रशन पूछे जाएगे।
  • और 11वी कक्षा के छात्रों से परीक्षा में 10वीं कक्षा की भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित/ जीव विज्ञान के विषय में प्रशन पूछे जाएगे।
  • यह परीक्षा कुल 300 अंको की होगी जिसके लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जायेगा।
  • यदि कोई छात्र गलत उत्तर देता है तो हर गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत्त छात्रों का चयन सामान्य प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा।
  • दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
  • जिन छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट में होगा उनके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक परामर्श सत्र आयोजित किया जाएगा।
  • जिसके पश्चात चयनित छात्रों को कोचिंग सेंटर आवंटित किया जाएगा।
  • चयनित छात्रों को JEE और NEET परीक्षा की कोचिंग के लिए कोई राशि अदा नहीं करनी है , कोचिंग का पूरा खर्च शिक्षा विभाग द्वारा सीधा कोचिंग सेंटर को दिया जाएगा।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क कैसे करे

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार
27 AICTE Yashasvi Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

2024 form when will come

आपका नाम
amreen
टिप्पणी

2024 form when will come

पर्मालिंक

when will again this test…

आपका नाम
ashray
टिप्पणी

when will again this test happen

पर्मालिंक

Time period of coaching

आपका नाम
Aman narayan
टिप्पणी

Time period of coaching

पर्मालिंक

inform the date of next CET

आपका नाम
neha
टिप्पणी

inform the date of next CET

पर्मालिंक

Is there any stipend to…

आपका नाम
Naina
टिप्पणी

Is there any stipend to selected students

पर्मालिंक

coaching institute list…

आपका नाम
arpita
टिप्पणी

coaching institute list empanelled

पर्मालिंक

How many seats for neet 2024

आपका नाम
Sukriti
टिप्पणी

How many seats for neet 2024

पर्मालिंक

Any update for 2024

आपका नाम
Anshika chautala
टिप्पणी

Any update for 2024

पर्मालिंक

CET Date for 2024

आपका नाम
shubham
टिप्पणी

CET Date for 2024

In reply to by अज्ञात (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

Neet

आपका नाम
Prince
टिप्पणी

Paper result kab hai

पर्मालिंक

Previous year paper needed

आपका नाम
Ashwin
टिप्पणी

Previous year paper needed

पर्मालिंक

I want to apply for…

आपका नाम
Ikhlaq khan
टिप्पणी

I want to apply for scholarship

पर्मालिंक

Science

आपका नाम
Ashish samrat
टिप्पणी

When will 2024 registration date come?

पर्मालिंक

Science

आपका नाम
Shrishti sharma
टिप्पणी

Mujhe science mai jyada intrest h or mai ye scholarship le ker doctor banna chahti hu

पर्मालिंक

JEE

आपका नाम
Tanish Thakur
टिप्पणी

Previous year paper needed

पर्मालिंक

neet

आपका नाम
kashish upadhyay
टिप्पणी

apply

पर्मालिंक

Neet

आपका नाम
Jitendra
टिप्पणी

Result kese nikale

पर्मालिंक

Neet

आपका नाम
Anshu
टिप्पणी

Mujhe free me online paper dena hai 2024 na

पर्मालिंक

Neet

आपका नाम
Mansha
टिप्पणी

Apply

पर्मालिंक

What is the result date of…

आपका नाम
Aryan
टिप्पणी

What is the result date of cer exam 2024

पर्मालिंक

Neet

आपका नाम
Vansh sharma
टिप्पणी

What is the result date

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन