Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence Scheme

Submitted by vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
Rajasthan CM
Scheme Open
Highlights
  • राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाते है :-
    • सभी स्तर के कोर्सेज हेतु 10 लाख रुपए का वार्षिक रखरखाव भत्ता अनुमत होगा।
    • पुस्तकों/ आवश्यक उपकरण आदि के लिए 1 लाख रुपए का वार्षिक आकसिम्क व उपकरण भत्ता प्रदान किया जायेगा।
    • भारतीय रुपए में वास्तविक वीज़ा शुल्क का भुगतान किया जायेगा।
Customer Care
  • राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना हेल्पलाइन नंबर :- 0141-2706550
  • राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- rgs.cce@gmail.com
  • राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-2706106
    • 0141-2706847
  • राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- dce.oap@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना।
आरंभ होने की तिथि 6 अक्टूबर 2021.
लाभ विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन करने के लिए चुने गए विद्यार्थियों को वित्तीय सहयता प्रदान करायी जाती है।
नोडल विभाग राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन राजस्थान एसएसओ (SSO) पोर्टल द्वारा।

योजना के बारे मे

  • राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना राजस्थान सरकार मेधावी छात्रों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना है।
  • इसे मुख्यतः राजस्थान सरकार द्वारा 200 मेधावी छात्रों को प्रतिवर्ष देश-विदेश के विभिन्न विशवविद्यालयों /संस्थानों में अध्ययन करने के लिए शुरू की गई है।
  • राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
  • यह योजना निमिन्लिखित स्तरों पर विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन करने के लिए चुने गए विद्यार्थियों को वित्तीय सहयता प्रदान करती है:-
    • सनातक स्तर।
    • स्नातकोत्तर स्तर।
    • पीएचडी।
    • पोस्ट-डॉक्टोरल।
    • अनुसंधान कार्यक्रम।
  • स्नातक स्तर के पाठयकर्मो के लिए, केवल हुमानिटीज़ (Humanities)से सम्बंधित विषय ही मान्य होंगे।
  • प्रति वर्ष 200 विद्यार्थियों को यह छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
  • साथ ही 30 प्रतिशत अवार्ड (60) छात्राओं के लिए चिन्हित है।
  • छात्रवृति केवल उन्ही आवेदकों को दी जाएगी जिन्हे छात्रवृति के लिए आवेदन करने से पूर्व ही सम्बंधित विदेशी विशविद्यालय /संसथान से प्रवेश पत्र प्राप्त हो चूका हो।
  • यह योजना छात्रवृत्ति की अवधि के दौरान या छात्रवृत्ति की अवधि समाप्त होने के बाद छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ताओं के रोजगार के अवसरों से संबंधित नहीं है।
  • यह योजना विशवविधालय/ संसथान द्वारा निर्दिष्ट पाठ्यक्रम /अनुसंधान की पूर्णता अवधि तक अथवा निचे उल्लेखित पाठ्यक्रम की अवधि तक, के लिए वित्तीय सहयता प्रदान करेगी :-
    • पोस्ट-डॉक्टोरल अनुसंधान- 1 वर्ष।
    • पीएचडी -3 वर्ष।
    • स्नातकोत्तर उपाधि - 1 से 2 वर्ष, कोर्स की अवधि पर आधारित।
    • स्नातक उपाधि - कोर्स की अवधि पर आधारित।
  • पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित अवधि से अधिक अवधि तक विधार्थी के विदेश में ठहराव पर बिना किसी वित्तीय सहायता के विचार किया जा सकता है।
  • पात्र छात्र राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाते है :-
    • सभी स्तर के कोर्सेज हेतु 10 लाख रुपए का वार्षिक रखरखाव भत्ता अनुमत होगा।
    • पुस्तकों/ आवश्यक उपकरण आदि के लिए 1 लाख रुपए का वार्षिक आकसिम्क व उपकरण भत्ता प्रदान किया जायेगा।
    • भारतीय रुपए में वास्तविक वीज़ा शुल्क का भुगतान किया जायेगा।

पात्रता

  • राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित व्यक्ति छात्र होंगे:-
    • राजस्थान का निवासी होना चाहिए ।
    • आयु 35 साल से कम ।
    • परिवार की वार्षिक आय 8 से 25 लाख रुपए से ज्यादा ना हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • जनाधार कार्ड।
    • आधार कार्ड।
    • जाती प्रमाण पत्र।
    • आयु प्रमाण पत्र।
    • मूल निवास प्रमाण पत्र।
    • परिवार की वार्षिक आय का प्रमाण पत्र।
    • शैक्षिणक संसथान द्वारा प्रदत्त प्रवेश पत्र।
    • शैक्षिणक संसथान द्वारा जारी शुल्क विवरण।
    • स्वघोषणा सह क्षतिपूर्ति बांड।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • पासपोर्ट तथा वीजा।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • योजना में आवेदन करने हेतु विद्यार्थी स्वयं राजस्थान एसएसओ(SSO) पोर्टल द्वारा आवेदन कर सकता है।
  • विद्यार्थी अपने नज़दीकी ई-मित्र केंद्र में जाकर भी आवेदन कर सकता है।
  • सवप्रथम विद्यार्थी को अपने जनाधार की सभी जानकारी को अपडेट करवाना होगा।
  • जनाधर अपडेट करने के उपरांत ही विद्यार्थी योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेगा।
  • सबसे पहले तो आवेदक को राजस्थान एसएसओ (SSO) पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • इसमें जनाधार आईडी द्वारा ही रजिस्टर करे।
  • पंजीकरण हो जाने के बाद राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग पोर्टल में ऑनलाइन स्कॉलरशिप बटन पर क्लिक करे।
  • जिसमे राजीव गाँधी स्कालरशिप हेतु मार्ग निर्देशाथ्र सामग्री उउलब्ध है।
  • जिसे पड़ने के उपरांत अप्लाई फॉर स्कालरशिप पर क्लिक करे।
  • इसके एसएसओ (SSO) लॉगिन पेज खुलेगा जिसमे आवेदक लॉगिन करे।
  • राजस्थान सिंगल साइन-ऑन (SSO) गवर्नमेंट ऑफ़ राजस्थान के वेब पेज पर सिटीज़िन एप्प्स (G2C) पर क्लिक करे।
  • इस पर बने आइकॉन म से स्कालरशिप (CE, TAD, Minority) पर क्लिक करे।
  • इसके उपरांत स्टूडेंट/छात्र पर क्लिक करे। अपने नाम पर क्लिक करे।
  • अपना आधार नंबर डाले, इसके उपरांत अपनी प्रोफाइल अपडेट कर सेव करे।
  • प्राप्त शिक्षा इत्यादि का विवरण डाले, इसके उपरांत अर्जित की जाने वाली शिक्षा का विवरण भरे।
  • देश एवं विश्वविद्यालय का विवरण डेल एवं एडमिशन लेटर व फीस का विवरण डाले तथा सम्बंधित दस्तावेज़ अपलोड करे।
  • सम्पूर्ण भरने एवं दस्तावेज़ अपलोड करने के उपरांत फॉर्म सबमिट कर दे।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना हेल्पलाइन नंबर :- 0141-2706550
  • राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- rgs.cce@gmail.com
  • राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-2706106
    • 0141-2706847
  • राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- dce.oap@gmail.com
  • राजस्थान उच्‍च शिक्षा विभाग पता:-
    Block-IV, डॉ. एस. राधाकृष्णन
    शिक्षा संकुल, जवाहर लाल नेहरू
    मार्ग, जयपुर, राजस्थान 302015

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

Person Type Scheme Type Govt

Matching schemes for sector: Fund Support

Sno CM Scheme Govt
1 Rajasthan Chief Minister Kanyadan Yojana Rajasthan
2 Rajasthan Balika Protsahan Puraskar Yojana Rajasthan
3 Rajasthan Chief Minister Higher Education Scholarship Scheme. Rajasthan
4 Rajasthan Small Commercial Vehicle Self Employment Scheme Rajasthan
5 राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना Rajasthan
6 राजस्थान मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना Rajasthan
7 राजस्थान पालनहार योजना Rajasthan
8 राजस्थान निर्माण श्रमिक घायल/ मृत्यु सहायता योजना Rajasthan
9 राजस्थान निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना Rajasthan
10 राजस्थान शुभशक्ति योजना Rajasthan
11 राजस्थान प्रसूति सहायता योजना Rajasthan
12 राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना Rajasthan
13 राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना Rajasthan
14 राजस्थान निर्माण श्रमिक अंर्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता प्रोत्साहन योजना Rajasthan
15 राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना Rajasthan
16 राजस्थान निर्माण श्रमिक के पुत्र/ पुत्री के आईआईटी/ आईआईएम प्रवेश पर ट्यूशन फीस पुनर्भरण योजना Rajasthan
17 राजस्थान निर्माण श्रमिक एवं उनके बच्चो को भारतीय/ राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा प्रोत्साहन योजना Rajasthan
18 Rajasthan Nirman Shramik Jeevan Bhavishya Suraksha Yojana Rajasthan
19 राजस्थान निर्माण श्रमिक को विदेश में रोज़गार हेतु वीजा व्यय पुनर्भरण योजना Rajasthan
20 Rajasthan Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana Rajasthan
21 Rajasthan Mukhyamantri Dugdh Utpadak Sambal Yojana Rajasthan
22 Rajasthan Sukhad Dampatya Jeevan Yojana Rajasthan

Matching schemes for sector: Fund Support

Sno CM Scheme Govt
1 Pradhan Mantri Awas Yojana(PMAY) – Housing for All CENTRAL GOVT
2 Yudh Samman Yojana CENTRAL GOVT
3 Nikshay Poshan Yojana CENTRAL GOVT

Comments

Science with biology

Comment

I have physics chemistry and biology

Science with biology

Comment

I have physics chemistry and biology

Science biology

Comment

क्या मैं इस योजना के अन्तर्गत विदेश से मेडिकल कॉलेज में (MBBS) पढ़ाई कर सकती हूं। कृपया जानकारी देने का कष्ट करें।

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.