मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर योजना

author
Submitted by shahrukh on Fri, 21/02/2025 - 13:38
मध्य प्रदेश CM
Highlights

.

Customer Care

.

मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर योजना Logo

मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर योजना मध्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है इसके अंतर्गत पंजियां असंगठित मज़दूरों को लाभ प्रदान किये जाते हैं।

योजना में जिन मज़दूरों को शामिल हिय गया है वो हैं :-

  • खेतो में मजदूरी करने वाले ,
  • गृहकर्मी स्ट्रीट हाकर्स,
  • मछली पकड़ने वाले श्रमिक ,
  • पत्थर तोड़ने वाले,
  • स्थायी ईट निर्माता
  • दुकानदार गोदामों ,
  • परिवहन हथकरता ,
  • बिजली के सामन,
  • डाइंग-प्रिंटींग ,
  • सिलाई बुनाई कढाई ,
  • लकड़ी के सामान , चमड़े के सामान चमड़े के जुते बनाने वाले
  • पठाखे बनाने वाले ,
  • ऑटो रिक्शा चालको ,
  • आटा , तेल दालो चावल और पोहा मिलो, बर्तन कारीगरों
  • चौकीदार ,
  • सुतार और मजदुर

योजना में प्राप्त होने वाले लाभ

  1. तेंदूपत्ता तोड़ने के कार्य में लगे मजदूरों का पारिश्रमिक एक हजार दो सौ रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर दो हजार रुपये प्रति मानक बोरा किया जायेगा।
  2. मजदूरों के पुराने बिजली बिल फ्रीज किये जायेंगे, उन्हें दो सौ रुपये प्रति माह फ्लैट रेट पर मिलेगी बिजली।
  3. साइकिल रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा दिये जायेंगे।

योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें

असंगठित क्षेत्र के श्रमिक पंजीयन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में अपनी ग्राम पंचायत के सचिव को तथा नगरीय क्षेत्र में अपने नगर पंचायत, नगरपालिका कार्यालय में पंजीयन के लिए आवेदन प्राप्त कर उसे पूर्ण रूप से भरकर जमा कर पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिव तथा वार्ड प्रभारी से सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन ऑनलाइन जारी किया जाएगा तथा संबंधित के मोबाईल पर मैसेज या वाइस कॉल के माध्यम से पंजीयन की सूचना मिलेगी।

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता

  • आवेदक श्रमिक होना चाहिए,
  • श्रम किसी भी प्रकार की सरकार सेवा में नही होना चाहिए,
  • कर दत्ता नहीं होना चाहिए,
  • कृषि भूमि नही होना चाहिए

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

Matching schemes for sector: Fund Support

Sno CM Scheme Govt
1 Pradhan Mantri Awas Yojana(PMAY) – Housing for All CENTRAL GOVT
2 Yudh Samman Yojana CENTRAL GOVT
3 Nikshay Poshan Yojana CENTRAL GOVT

Matching schemes for sector: Development

Sno CM Scheme Govt
1 Pradhan Mantri Awas Yojana(PMAY) – Housing for All CENTRAL GOVT
2 Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All (UJALA) Scheme CENTRAL GOVT
3 Saubhagya-Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana. CENTRAL GOVT

Comments

ST

Comment

Kam milna soch me

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.