मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Fri, 21/02/2025 - 13:38
मध्य प्रदेश CM
हाइलाइट

.

ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर

.

मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर योजना Logo

मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर योजना मध्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है इसके अंतर्गत पंजियां असंगठित मज़दूरों को लाभ प्रदान किये जाते हैं।

योजना में जिन मज़दूरों को शामिल हिय गया है वो हैं :-

  • खेतो में मजदूरी करने वाले ,
  • गृहकर्मी स्ट्रीट हाकर्स,
  • मछली पकड़ने वाले श्रमिक ,
  • पत्थर तोड़ने वाले,
  • स्थायी ईट निर्माता
  • दुकानदार गोदामों ,
  • परिवहन हथकरता ,
  • बिजली के सामन,
  • डाइंग-प्रिंटींग ,
  • सिलाई बुनाई कढाई ,
  • लकड़ी के सामान , चमड़े के सामान चमड़े के जुते बनाने वाले
  • पठाखे बनाने वाले ,
  • ऑटो रिक्शा चालको ,
  • आटा , तेल दालो चावल और पोहा मिलो, बर्तन कारीगरों
  • चौकीदार ,
  • सुतार और मजदुर

योजना में प्राप्त होने वाले लाभ

  1. तेंदूपत्ता तोड़ने के कार्य में लगे मजदूरों का पारिश्रमिक एक हजार दो सौ रुपये प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर दो हजार रुपये प्रति मानक बोरा किया जायेगा।
  2. मजदूरों के पुराने बिजली बिल फ्रीज किये जायेंगे, उन्हें दो सौ रुपये प्रति माह फ्लैट रेट पर मिलेगी बिजली।
  3. साइकिल रिक्शा चालकों को ई-रिक्शा दिये जायेंगे।

योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें

असंगठित क्षेत्र के श्रमिक पंजीयन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में अपनी ग्राम पंचायत के सचिव को तथा नगरीय क्षेत्र में अपने नगर पंचायत, नगरपालिका कार्यालय में पंजीयन के लिए आवेदन प्राप्त कर उसे पूर्ण रूप से भरकर जमा कर पंजीयन करा सकते हैं। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सचिव तथा वार्ड प्रभारी से सम्पर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन ऑनलाइन जारी किया जाएगा तथा संबंधित के मोबाईल पर मैसेज या वाइस कॉल के माध्यम से पंजीयन की सूचना मिलेगी।

योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्रता

  • आवेदक श्रमिक होना चाहिए,
  • श्रम किसी भी प्रकार की सरकार सेवा में नही होना चाहिए,
  • कर दत्ता नहीं होना चाहिए,
  • कृषि भूमि नही होना चाहिए
जाति लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मध्य प्रदेश
2 मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना मध्य प्रदेश
3 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कौशल अपरेंटिस योजना मध्य प्रदेश
4 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री निकाह योजना मध्य प्रदेश
5 मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना मध्य प्रदेश
6 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना मध्य प्रदेश
7 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना मध्य प्रदेश
8 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना मध्य प्रदेश
9 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना मध्य प्रदेश
10 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना मध्य प्रदेश
11 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मध्य प्रदेश
12 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना मध्य प्रदेश
13 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना मध्य प्रदेश

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्रीय सरकार
2 युद्ध सम्मान योजना केन्द्रीय सरकार
3 निक्षय पोषण योजना केन्द्रीय सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: विकास

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्रीय सरकार
2 Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All (UJALA) Scheme केन्द्रीय सरकार
3 सौभाग्य-प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन