ओडिशा गोदावरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना (लैपटॉप डीबीटी)

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Sat, 25/10/2025 - 17:02
उड़ीसा CM
Scheme Open
गोदावरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना इमेज।
हाइलाइट
  • लैपटॉप खरीदने हेतु 30,000/- रूपए की एकमुश्त छात्रवृति।
  • एक शैक्षणिक वर्ष में कुल 15,000 छात्रों को छात्रवृति दी जाएगी।
  • सहायता राशि लाभार्थी छात्र के बैंक खाते में भेजी जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • ओडिशा छात्रवृत्ति पोर्टल हेल्पलाइन नंबर : - 155335
    18003456770
    0674-2954600
  • छात्रवृत्ति ईमेल हेल्पडेस्क : - laptopdbt2024@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नामओडिशा गोदावरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना (लैपटॉप डीबीटी)
आरंभ वर्ष2024
लाभलैपटॉप खरीदने हेतु 30,000/- रूपए की सहायता।
लाभार्थी12वी की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र।
अधिकारिक पोर्टलओडिशा राज्य छात्रवृति पोर्टल।
नोडल विभागउच्च शिक्षा विभाग, ओडिशा।
सब्सक्रिप्शनयोजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीकागोदावरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देना प्रत्येक राज्य सरकार की योजना होनी चाहिए।
  • ऐसा करने से ना केवल मेधावी छात्रों को आगे बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है बल्कि बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।
  • इसको देखते हुए ओडिशा राज्य सरकार ने राज्य के उन सभी मेधावी छात्रों को छात्रवृति देने का वायदा किया है, जिन्होंने 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
  • इसके लिए राज्य सरकार ने "गोदावरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना" (लैपटॉप डीबीटी) को लागु करने का निर्णय लिया है।
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा राज्य के मेधावी छात्रों को लैपटॉप उपलब्ध करवाया जाएगा, जो उनकी उच्च शिक्षा को और बेहतर बनाने में मदद करेगा।
  • हालाँकि सरकार द्वारा लैपटॉप के स्थान पर सभी पात्र छात्रों को 30,000/- रूपए की धनराशि दी जाएगी, जिसकी सहायता से उक्त छात्र लैपटॉप खरीद सकेंगे।
  • घोषित योजना पूर्व सरकार द्वारा संचालित "बीजू युवा सशक्तीकरण योजना" का बदला हुआ संस्करण है, जिसके लाभ पूर्व के सामान ही है।
  • पूर्व में इस योजना को "मुफ्त लैपटॉप योजना" से भी जाना जाता था।
  • राज्य में वर्ष 2013 से संचालित इस गोदाबरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के द्वारा अभी तक लाखो बच्चे लाभ प्राप्त कर चुके है।
  • योजना को "गोदाबरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन स्कीम" के नाम से भी जाना जाता है।
  • सरकार द्वारा इस योजना का लाभ राज्य के कुल 15,000 मेधावी छात्रों को दिया जाना तय किया गया है।
  • छात्रों के उज्जवल भविष्य और उनकी उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ का संचालन किया जा रहा है जैसे की : -
  • इसके लिए राज्य के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के 12वी की परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर सूची तैयार की जाएगी।
  • यह सूची छात्र के वर्ग अनुसार और उनके स्ट्रीम के आधार पर तैयार की जाएगी।
  • तैयार की गई सूची में केवल उन्ही विद्यार्थी का नाम होगा जिन्होंने परीक्षा में 60% या उससे अधिक अंक अर्जित किये होंगे।
  • यदि किसी छात्र के सूची में नामांकित छात्र से अधिक अंक है और उसका नाम सूची में दर्ज नहीं है तो उस अवस्था में उक्त छात्र अपनी शिकायत अपने संबंधित प्राचार्य से कर सकते है।
  • पात्र छात्र जिनका नाम गोदावरीषा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की सूची में है अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है।
  • गोदाबरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र राज्य की छात्रवृति पोर्टल https://scholarship.odisha.gov.in से कर सकते है।
  • योजना की सहायता राशि आधार पेमेंट ब्रिज सिस्टम (एपीबीएस) के माध्यम से छात्र के आधार से जुड़े बैंक खाते में जमा की जाएगी।
  • एक आधार से एक से अधिक बैंक खाते लिंक होने की दशा में योजना की राशि अंतिम आधार लिंक खाते में भेजी जाएगी।
  • योजना के लिए केवल वही छात्र पात्र होंगे जिन्होंने सीएचएसई ओडिशा या उपशास्त्री द्वारा आयोजित विज्ञान/कला/वाणिज्य/व्यावसायिक स्ट्रीम में या श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की है।
  • यदि कोई चयनित छात्र गोदाबरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करने में विफल रहता है, वह अपना आवेदन ईमेल माध्यम से कर सकते है।
  • इसके लिए उक्त छात्र को आवेदन पत्र और अपना आधार कार्ड laptopdbt2024@gmail.com पर ईमेल करना होगा।
  • छात्र गोदावरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन उसकी अंतिम तिथि से पहले अवश्य जमा कर दे।
  • योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।

गोदावरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतिम तिथि

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • गोदावरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को निम्नलिखित लाभ दिए जाएंगे : -
    • 30,000/- रूपए की एकमुश्त छात्रवृति।
    • एक शैक्षणिक वर्ष में कुल 15,000 छात्रों को छात्रवृति दी जाएगी।
    • छात्रवृति की राशि से छात्र लैपटॉप खरीद सकते है।
    • सहायता राशि लाभार्थी छात्र के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

स्ट्रीम और वर्ग वार आवंटन

  • छात्रों को उनकी स्ट्रीम और श्रेणियों के अनुसार छात्रवृत्ति निम्नलिखित तरीके से वितरित की जाएगी: -

     सामान्य वर्गअनुसूचित जाति
    अनुसूचित जनजाति
    कुल संख्या
    कुल100002098290215000
    कला310096513355400
    विज्ञान500083911617000
    कॉमर्स15002102902000
    व्यवसायिक1004258200
    संस्कृत3004258400

पात्रता की शर्तें

  • गोदावरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करते समय लाभार्थी विद्यार्थियों को अपने निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे : -
    • छात्र राज्य का स्थायी निवासी हो।
    • छात्र ने 12वी की परीक्षा सी सीएचएसई (ओ), उपशास्त्री, और श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, पुरी से की हो।
    • छात्र का नाम शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची में नाम दर्ज हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • गोदाबरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करते समय लाभार्थी विद्यार्थियों को अपने निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे : -
    • विद्यार्थियों का आधार कार्ड।
    • विद्यार्थी की पासपोर्ट साइज फोटो।
    • अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंकतालिका।
    • कक्षा 12 का प्रवेश पत्र/ हॉल टिकट।
    • जाती प्रमाण पत्र।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • विद्यार्थी आईडी कार्ड।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • गोदाबरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की मेरिट सूची में नामांकित व्यक्ति ही योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन ओडिशा राज्य छात्रवृति पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • आवेदन हेतु सभी छात्रों को पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।
  • पंजीकरण के लिए वेबसाइट के मुख्य पेज से लॉगिन का चयन करके "छात्र लॉगिन" पर क्लिक करे।
  • लॉगिन पेज से "पंजीकरण" का चुनाव करके अपना आधार नंबर और उसके सत्यापन हेतु ओटीपी को दर्ज करे।
  • इसके पश्चात अपने अन्य विवरण को दर्ज करके पंजीकरण की प्रक्रिया को पूर्ण करे।
  • पंजीकरण पश्चात मुख्य पेज से गोदावरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के समक्ष अप्लाई बटन पर क्लिक करे।
  • आवेदन हेतु आधार नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करे।
  • प्रस्तुत डैशबोर्ड से छात्रवृति का चयन करके गोदावरीशा विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का चुनाव करे।
  • प्रस्तुत योजना आवेदन पत्र में छात्र को अपने निजी, शैक्षणिक, और बैंक विवरण दर्ज करने है।
  • आवेदन पत्र को अंतिम रूप से जमा करने से पूर्व एक बार ध्यान से जांच ले।
  • आवेदन पत्र को जमा करने के पश्चात उसकी एक प्रति को भविष्य में उपयोग हेतु संभाल के रख ले।
  • विभाग द्वारा प्राप्त आवेदनों को जांच की जाएगी।
  • जांच में सफल आवेदकों को योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि उनके खातों में जमा कर दी जाएगी।
  • यदि कोई छात्र सूची में नाम होने के बावजूद योजना के लिए आवेदन करने में विफल रहता है तो वह ईमेल के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकता है।
  • इसके लिए उक्त छात्र को आवेदन पत्र और अपना आधार कार्ड laptopdbt2024@gmail.com पर ईमेल करना होगा।
  • योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 है।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क कैसे करे

  • ओडिशा छात्रवृत्ति पोर्टल हेल्पलाइन नंबर : - 155335
    18003456770
    0674-2954600
  • छात्रवृत्ति ईमेल हेल्पडेस्क : - laptopdbt2024@gmail.com

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन