ओडिशा सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Mon, 25/11/2024 - 11:41
उड़ीसा CM
Scheme Open
सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना इमेज।
हाइलाइट
  • प्रवेश एवं छात्रावास शुल्क की प्रतिपूर्ति।
  • छात्रावास और डे स्कॉलर्स को प्रतिमाह क्रमशः 1500 रूपए और 500 रूपए का रखरखाव भत्ता प्राप्त होगा।
  • राज्य के भीतर प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए 1,000/- रुपये और राज्य के बाहर 1,500/- रुपये का भरण-पोषण भत्ता।
  • 5,000/- रुपये का एकमुश्त रखरखाव भत्ता (राज्य के बाहर छह महीने का रोजगार पूर्ण होने पर)।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • ओडिशा छात्रवृत्ति पोर्टल हेल्पलाइन नंबर : - 155335
    18003456770
ओडिशा सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम ओडिशा सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना
आरंभ वर्ष 2024
लाभ
  • प्रवेश एवं छात्रावास शुल्क की प्रतिपूर्ति।
  • हॉस्टल में रहने वालो को 1,500 रुपये और डे स्कॉलर के लिए 500 रुपये का रखरखाव भत्ता।
  • राज्य के भीतर 1,000 रुपये और राज्य के बाहर 1,500 रुपये का प्रशिक्षुता प्रशिक्षण।
  • 5,000/- रूपए की एक मुश्त सहायता शहर से बाहर छह माह की नौकरी पूर्ण होने पर।
लाभार्थी आईटीआई/पॉलिटेक्निक/डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रा।
अधिकारिक पोर्टल उच्च शिक्षा विभाग, ओडिशा।
नोडल विभाग
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र के माधयम से।

योजना के बारे मे

  • ओडिशा सरकार ने राज्य की बालिकाओ को उच्च शिक्षा और रोजगार क्षमता को बढ़ावा देने हेतु "सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना" की शुरुआत की है।
  • लाभार्थी छात्राए योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन से https://scholarship.odisha.gov.in कर सकती है।
  • हालाँकि आवेदन हेतु छात्राओं को योजना निर्दिष्ट पात्रताओं को पूर्ण करना होगा।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य दसवीं उत्तीर्ण करने के बाद बालिकाओ के पॉलिटेक्निक और आईटीआई के सरकारी संस्थानों में नामांकन की संख्या को बढ़ाना है।
  • हाल के समय में देखा गया है की काफी संख्या में छात्र मुख्यतः बालिकाए अपनी दसवीं की शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात अपनी शिक्षा को जारी नहीं रख पाती है।
  • इसके मूल्य कारणों को खोजने पर पाया गया की उक्त छात्राओं के माता पिता पैसो के आभाव के चलते अपनी बेटियों की शिक्षा को आगे जारी रखने में असमर्थ होते है।
  • इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ओडिशा सरकार इन छात्राओं को छात्रवृति देने हेतु "सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना" की शुरुआत की।
  • इस योजना की सहायता से उक्त छात्राए ना केवल अपनी शिक्षा को जारी रख सकेंगी बल्कि अपने लिए रोजगार के दरवाजे भी खोल सकेंगी।
  • सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना का लाभ मुख्यतः राज्य की ऐसी बालिकाओ को दिया जाएगा जो राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थानों में नामांकित है।
  • योजना के तहत सभी पात्र छात्राओं को उनके द्वारा आईटीआई/ पॉलिटेक्निक/ डिप्लोमा जैसे पाठ्यक्रम के लिए दिए गए प्रवेश एवं छात्रावास शुल्क की प्रतिपूर्ति प्राप्त होगी।
  • आवेदक को उनके द्वारा दिया गया प्रवेश शुल्क उनके संस्थान के प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र के बैंक खाते में जमा किया जाएगा।
  • इसके अतिरिक्त सभी छात्राओं को योजना के दौरान और योजना के बाद एक निश्चित मात्रा में रखरखाव भत्ता भी दिया जाएगा।
  • सरकारी संस्थानों में प्रथम या लेटरल सेमेस्टर में नामांकित छात्रों को छात्रावास के रूप में 1,500 रुपये और डे स्कॉलर के रूप में 500 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी।
  • पाठ्यक्रम समाप्ति पर प्रत्येक छात्रा को राज्य के भीतर होने वाले प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमाह 1,000/- रूपए और राज्य के बाहर 1,500/- रूपए दिए जाएंगे।
  • इतना ही नहीं सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना के तहत राज्य के बाहर छह माह का रोजगार पूर्ण करने वाली छात्राओं को 5000 रूपए का एक मुश्त आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • योजना के तहत राज्य सरकार करीब 3000 छात्राओं को उनकी दसवीं की परीक्षा के पश्चात उनके मार्गदर्शन हेतु एक काउंसलिंग कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।
  • ऐसे आवेदक जो सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना के लिए पात्र है अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित तिथि या उससे पहले जमा कर सकते है।
  • प्राप्त आवेदनों की सत्यता की जांच पश्चात ही उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • योजना सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए छात्रा योजना के दिशानिर्देश को अवश्य से पढ़ ले।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • ओडिशा राज्य सरकार द्वारा संचालित "सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना" के तहत लाभार्थी छात्राओं को निम्नलिखित लाभ देय होंगे : -
    • प्रवेश एवं छात्रावास शुल्क की प्रतिपूर्ति।
    • छात्रावास और डे स्कॉलर्स को प्रतिमाह क्रमशः 1500 रूपए और 500 रूपए का रखरखाव भत्ता प्राप्त होगा।
    • राज्य के भीतर प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए 1,000/- रुपये और राज्य के बाहर 1,500/- रुपये का भरण-पोषण भत्ता।
    • 5,000/- रुपये का एकमुश्त रखरखाव भत्ता (राज्य के बाहर छह महीने का रोजगार पूर्ण होने पर)।

पात्रता की शर्तें

  • सुदाक्ष्य छात्रवृति का लाभ केवल उन्ही छात्राओं को उपलब्ध होगा जो योजना निर्देशित निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करने में सफल रहेंगी : -
    • आवेदक राज्य का स्थायी निवासी हो।
    • आवेदक छात्रा हो।
    • आवेदक सामान्य/एससी/एसटी/ओबीसी/ईबीसी वर्ग से सम्बंधित हो।
    • आवेदक आईटीआई/पॉलिटेक्निक/आईटीसी/डिप्लोमा पाठ्यक्रम में अध्यन्नरत हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करते समय अपने निम्नलिखित दस्तावेजों को जरूर साथ में रखे : -
    • आधार कार्ड।
    • प्रवेश रसीद।
    • बैंक पासबुक।
    • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
    • स्वः घोषणा प्रमाण पत्र।
    • कॉलेज आईडी।
    • अंतिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंकतालिका।
    • जाती प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आवेदक सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना के आवेदन ऑनलाइन माधयम से जमा कर सकते है।
  • योजना के आवेदन पत्र https://scholarship.odisha.gov.in पर उपलब्ध है।
  • आवेदन हेतु प्रत्येक आवेदक का पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।
  • पहले से पंजीकृत आवेदक अपने विवरण से लॉगिन करके आवेदन की प्रक्रिया को जारी रख सकते है।
  • वही नए पंजीकरण के लिए आवेदकों को पोर्टल के मुख्य पेज "लॉगिन" टैब के अंतर्गत "उम्मीदवार लॉगिन" को चुनें।
  • इसके पश्चात दिए गए स्थान पर अपना आधार नंबर दर्ज करे।
  • आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके अपना आधार नंबर सत्यापित करें।
  • सत्यापन के बाद जरूरी विवरण दर्ज करके पंजीकरण को पूर्ण करे।
  • पंजीकरण पूर्ण होने पर आवेदक को ईमेल के माधयम से पंजीकरण की जानकारी प्राप्त होगी।
  • प्राप्त विवरण से आवेदक पोर्टल पर लॉगिन करे।
  • लॉगिन होने के पश्चात छात्रा अपने डैशबोर्ड से सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना के समक्ष दिए आवेदन के बटन को चुने।
  • प्रस्तुत आवेदन पत्र में छात्रा अपने निजी, शैक्षणिक और बैंक विवरण को दर्ज करे।
  • दिए गए स्थान पर जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करे।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पूर्व उसमे दर्ज विवरण को जरूर से जांच ले।
  • अंतिम रूप से जमा किये गए आवेदन पत्र की प्रति को डाउनलोड करके भविष्य के लिए संभाल के रख ले।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क कैसे करे

  • ओडिशा छात्रवृत्ति पोर्टल हेल्पलाइन नंबर : - 155335
    18003456770

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 Odisha Mukhyamantri Bayan Jyoti Scheme उड़ीसा
2 ओडिशा बीजू युवा सशक्तिकरण योजना उड़ीसा
3 ओडिशा बुनकर सम्मान निधि योजना उड़ीसा
4 Odisha CM Kisan Yojana उड़ीसा
5 ओडिशा गोपबंधु शिक्षा सहायता योजना उड़ीसा

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: छात्रवृत्ति

Sno CM Scheme सरकार
1 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
2 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
4 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
5 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
6 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
7 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
8 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
9 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
10 अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा छात्रवृति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्रीय सरकार
2 युद्ध सम्मान योजना केन्द्रीय सरकार
3 निक्षय पोषण योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format