अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Sat, 27/07/2024 - 16:59
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना के अंतरगर्त चयनित छात्रों को नीचे दी गयी सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा:-
    • निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं।
    • मुफ़्त की सुविधा।
    • नि:शुल्क भोजन सुविधा।
    • वातानुकूलित पुस्तकालय।
    • नि:शुल्क समाचार पत्र सदस्यता।
    • नियमित पेपर अभ्यास।
    • मासिक पत्रिका सुविधा।
    • निःशुल्क वाई-फाई सुविधा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम हेल्पलाइन नंबर:-
    • 8076216869 (Whatsapp /Telegram)
    • 7982802010
    • 6006646393
  • अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम हेल्पडेस्क ईमेल:- contactatiyafoundation@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम।
लाभ सिविल सेवा परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
पात्रता सभी छात्र जिनकी ग्रेजुएशन पूर्ण हो चुकी है।
उद्देश्य
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को कोचिंग प्रदान करना।
  • सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जाएगी।
  • परीक्षा की तैयारी हेतु लाइब्रेरी सुविद्या और अध्ययन सामग्री प्रदान करायी जाएगी।
  • इस योजना से छात्रों को अपने संचार कौशल में सुधार लाने में सहायता प्राप्त होगी।
नोडल एजेंसी अतिया हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन।
आवेदन का तरीका अतिया फाउंडेशन निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम के ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

योजना के बारे मे

  • अतिया हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन एक बहुत अच्छा कोचिंग संसथान है जो की सिविल सेवाओं की परीक्षा के लिए तैयारी कराता है।
  • हर साल अतिया हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थिओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करते है।
  • इस कार्यक्रम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग सेवाएँ प्रदान करके उनको सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।
  • सिविल सेवा परीक्षा हर "साल संघ लोक सेवा आयोग" द्वारा आयोजित कराई जाती है।
  • हर साल लाखो विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए तैयारी करते है और परीक्षा में बैठते है।
  • विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों को लाखो फीस देते है।
  • लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसे छात्र भी है जो की आर्थिक रूप से स्थिर ना होने के कारणवश सिविल सेवा की परीक्षा के लिए तैयारी नहीं कर पाते है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए अतिया हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा निशुल्क कोचिंग दी जाती है।
  • इस योजना तहत विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाता है।
  • जिन छात्रों को भी अतिया हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा निशुल्क कोचिंग योजना के तहत लाभ लेना है, वे सभी इस प्रवेश परीक्षा को दे सकते है।
  • प्रवेश परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के मॉडल के आधार पर ही आयोजित कराई जाती है।
  • अतिया हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा प्रवेश परीक्षा भारत स्तर पर कराई जाती है।
  • योजना तहत चयनित छात्रों को निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी:-
    • निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं।
    • मुफ़्त की सुविधा।
    • नि:शुल्क भोजन सुविधा।
    • वातानुकूलित पुस्तकालय।
    • नि:शुल्क समाचार पत्र सदस्यता।
    • नियमित पेपर अभ्यास।
    • मासिक पत्रिका सुविधा।
    • निःशुल्क वाई-फाई सुविधा।
  • अतिया हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा पुरे भारत में 11 केंद्रों में आयोजित करायी जाएगी।
  • जिन छात्रों का प्रवेश इस योजना के तहत होगा, उन्हें कोचिंग के लिए कोई भी शुल्क अदा नहीं करना है।
  • छात्रों को कोचिंग केंद्र में प्रवेश के बाद प्रीलिम्स परीक्षा और मैन्स की परीक्षा के लिए कोचिंग दी जाएगी।

कोचिंग पाठ्यक्रम

  • अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना के अंतरगर्त चयनित छात्रों को नीचे दी गयी सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा:-
    • निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं।
    • मुफ़्त की सुविधा।
    • नि:शुल्क भोजन सुविधा।
    • वातानुकूलित पुस्तकालय।
    • नि:शुल्क समाचार पत्र सदस्यता।
    • नियमित पेपर अभ्यास।
    • मासिक पत्रिका सुविधा।
    • निःशुल्क वाई-फाई सुविधा।

वर्ष 2024-2025 के लिए कोचिंग कार्यक्रम की अनुसूची

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 30 मई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2024
लिखित परीक्षा तिथि 25 जुलाई 2023
लिखित परीक्षा का समय 10:30 a.m. - 01:30 p.m.
लिखित परीक्षा का परिणाम (अस्थायी) 15 से 20 अगस्त, 2024
साक्षात्कार (अस्थायी) 23 अगस्त से 1 सितंबर, 2024
अंतिम परिणाम 6 सितंबर 2024
प्रवेश 16 से 21 सितंबर, 2024
अभिमुखीकरण एवं प्रेरण 23 सितंबर 2024
प्रतीक्षा सूची I 27 सितंबर 2024

पात्रता

  • वे सभी छात्र इस योजना के पात्र है जिनकी ग्रेजुएशन पूर्ण हो चुकी है।
  • इस योजना के आवेदन के लिए छात्रों की आयु 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन हेतु नीचे दिए गए सभी दस्तावेज़ होना आवयशक है:-
    • ईमेल।
    • मोबाइल नंबर।
    • स्कैन्ड फोटो।
    • स्कैन्ड हस्ताक्षर।
    • शैक्षिक योग्यता विवरण।

प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम

  • प्रवेश परीक्षा को दो खंडों में विभाजित किया गया है।
  • जिसमे खंड -1 में में छात्रों को बहु विकल्पीय प्रकार के प्रशनो के उत्तर देने होंगे।
  • छात्रों को 100 प्रशनो के उत्तर देने होंगे और हर एक प्रशन का सही उत्तर देने पर छात्र को 2 अंक प्राप्त होगा।
  • खंड -2 में छात्रों को निबंध लेखन दिया जाएगा, जो की कुल 100 अंक का होगा।
  • खंड -1 का पाठ्यक्रम कुछ इस प्रकार है:-
    • इतिहास।
    • भूगोल।
    • भारतीय अर्थव्यवस्था।
    • राजनीति।
    • भारत का संविधान।
    • कला और संस्कृति।
    • सामाजिक मुद्दे।
    • विज्ञान और प्रौद्योगिकी।
    • तार्किक विचार।
    • विश्लेषणात्मक क्षमता।
    • सामान्य मानसिक योग्यता।
    • मात्रात्मक रूझान।
    • सामयिकी।
  • विद्यार्थी को परीक्षा पूर्ण करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • प्रवेश परीक्षा कुल 300 अंक की होंगी।
  • जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में सफल हो जायगे, उनके लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

आवेदन की प्रक्रिया

  • छात्रों को कोचिंग की सुविधा लेने के लिए अतिया हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • विद्यार्थी को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण करने के लिए विद्यार्थी को नीचे दिए गए सभी आवश्यक विवरण को भरना होगा:-
    • विद्यार्थी का पूरा नाम।
    • जन्म की तारीख।
    • लिंग।
    • पिता का नाम।
    • माता का नाम।
    • ईमेल।
    • परीक्षण केंद्र चुनें।
    • छात्र का मोबाइल नंबर।
    • शैक्षिक विवरण।
    • कैप्चा को भरे।
  • पंजीकरण की प्रक्रिया के बाद, छात्र को सभी आवयशक दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद "सबमिट " बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र जमा करे।
  • अतिया हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा सभी आवेदन पत्रों की जाँच के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएगे।

छात्रों द्वारा दिए जाने वाले शुल्क

  • अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए दी जाने वाली कोचिंग के लिए छात्रों को कोई शुल्क अदा नहीं करना है।
  • अतिया फाउंडेशन द्वारा कोचिंग बिलकुल निशुल्क दी जाएगी।

परीक्षा केन्द्रों की सूची

  • अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा निम्नलिखित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करायी जाएगी :-
    • दिल्ली।
    • लखनऊ।
    • मुंबई।
    • भोपाल।
    • इलाहाबाद।
    • पुणे।
    • जम्मू।
    • पटना।
    • हैदराबाद।
    • श्रीनगर।
    • कोलकाता।
    • बैंगलोर।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम हेल्पलाइन नंबर:-
    • 8076216869 (Whatsapp /Telegram)
    • 7982802010
    • 6006646393
  • अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम हेल्पडेस्क ईमेल:- contactatiyafoundation@gmail.com
  • कार्यालय का पता:- अतिया हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन
    67/5, तीसरी मंजिल,
    न्यू रोहतक रोड, करोल बाग,
    नई दिल्ली-110005

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
25 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

In reply to by Roop Singh (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Hi sir ,
Please kindly inform me when you are giving free UPSC coaching i am interested to study IAS , but i am poor , thankyou sir

पर्मालिंक

टिप्पणी

When will the result of Atiya Written exam be declared ?? Website is showing 10th July as a result date...i.e.today ..bt at what timing.. please guide us regarding this...

पर्मालिंक

टिप्पणी

Ser mujhe atiya foundation me admission
Kese le iske liye kya Krna hoga or.
Hindi medium bhi hai kya

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format