जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Sat, 31/05/2025 - 13:35
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • सिविल सेवा परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग।
  • सामान्य अध्ययन क्लासेज।
  • निबंध लेखन अभ्यास।
  • सिविल सेवा प्रीलिम्स और मैन्स परीक्षा के लिए टेस्ट सीरीज।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया सिविल सेवा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 8368406484.
    • 9891943883.
    • 7678551910.
    • 011-26981717.
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया सिविल सेवा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम हेल्पडेस्क ईमेल :- @email.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना।
सीटों की संख्या 100
लाभ सिविल सेवा परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग।
पात्रता
  • अल्पसंख्यक।
  • अनुसूचित जाति।
  • अनुसूचित जनजाति।
  • महिलाये।
उद्देश्य
  • आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को कोचिंग प्रदान करना।
  • सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग दी जायगी।
  • परीक्षा की तैयारी हेतु लाइब्रेरी सुविद्या और अध्ययन सामग्री प्रदान करायी जायगी।
  • इस योजना से छात्रों को अपने संचार कौशल में सुधार लाने में सहायता प्राप्त होगी।
आवेदन शुल्क 950 रुपये।
आवेदन का तरीका जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) निशुल्क कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा।
नोडल विभाग जामिया मिलिया इस्लामिया।

योजना के बारे मे

  • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय केंद्र का एक जाना माना विश्वविद्यालय है जो की दिल्ली में स्थित है।
  • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय हर साल उन विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान करता है जो की सिविल सेवा परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है या फिर करना चाहते है।
  • निशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए केवल वही विद्यार्थी पात्र होंगे जो अल्पसंख्यक समुदाय जैसे की मुस्लिम, क्रिस्चियन, सिख, जैन, पर्सिस और अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति से संबंध रखते है।
  • इस कार्यक्रम को शुरू करने का मुख्या उद्येश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना और सिविल सेवा परीक्षा के लिए तैयार करना है ।
  • सिविल सेवा परीक्षा हर साल संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित कराई जाती है ।
  • हर साल लाखो विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए तैयारी करते है और परीक्षा में बैठते है ।
  • विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों को लाखो फीस देते है ।
  • लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसे छात्र भी है जो की आर्थिक रूप से स्थिर ना होने के कारणवश सिविल सेवा की परीक्षा के लिए तैयारी नहीं कर पाते है।
  • इस कार्यक्रम के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को निशुल्क कोचिंग प्रदान कराई जायगी ।
  • कोचिंग में प्रवेश लेने लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
  • प्रवेश परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के मॉडल के आधार पर कराई जायगी ।
  • प्रवेश परीक्षा जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय द्वारा भारत स्तर पर कराई जाती है ।
  • विश्वविद्यालय द्वारा निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा पुरे भारत में 10 केंद्रों में आयोजित करायी जाएगी।
  • इस कार्यक्रम के तहत छात्र को कोचिंग के लिए कोई भी शुल्क अदा नहीं करना है ।
  • कोचिंग केंद्र में प्रवेश के पश्चात विद्यार्थियों को प्रीलिम्स परीक्षा और मैन्स की परीक्षा के लिए कोचिंग दी जायगी ।
  • वर्ष 2024 -2025 के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए RCA में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी कर दी है।
  • जामिया मिलिया इस्लामिया सिविल सेवा कोचिंग कार्यक्रम के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 18 मार्च 2024 से प्रारंभ हो चुकी है।
  • इस कार्यक्रम से निशुल्क कोचिंग का लाभ लेने के लिए छात्र 19 जून 2024 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
  • ये सभी तिथियां अस्थायी हैं और आवश्यकता के अनुसार इसमें बदलाव किया जा सकता है।

जामिया मिलिया इस्लामिया सिविल सेवा कोचिंग कार्यक्रम की अनुसूची 2024-2025

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 18 मार्च 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2024.
आवेदन संपादित करने का समय 21 जून और 22 जून 2024.
लिखित परीक्षा तिथि 29 जून 2024.
लिखित परीक्षा का समय
  • सामान्य अध्ययन (ऑब्जेक्टिव टाइप ) :- 10.00 a.m. - 12.00 a.m.
  • निबंध :- 12.00 p.m. - 1.00 p.m.
लिखित परीक्षा के परिणाम की तिथि (अस्थायी) 20 जुलाई 2024.
ऑनलाइन इंटरव्यू की अस्थायी तिथि

29 जुलाई से 12 अगस्त 2024.

अंतिम परिणाम (अस्थायी) 14 अगस्त 2024.
प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024.
वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारो के पंजीकरण की तिथि 22 अगस्त 2024.
वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारो के प्रवेश की तिथि 28 अगस्त 2024.
कक्षाएं प्रारंभ होने की तिथि 30 अगस्त 2024.

कार्यक्रम की अनुसूची

जामिया मिलिया इस्लामिया सिविल सेवा कोचिंग कार्यक्रम का कोचिंग पाठ्यक्रम

  • जामिया मिलिया इस्लामिया सिविल सेवा कोचिंग कार्यक्रम के अंतरगर्त चयनित छात्रों को नीचे दी गयी सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा:-
    • सामान्य अध्ययन क्लासेज।
    • CSAT।
    • टेस्ट सीरीज।
    • उत्तर मूल्यांकन।
    • निबंध लेखन अभ्यास।
    • चयनित वैकल्पिक पेपर।

पात्रता

  • जामिया मिल्लिया इस्मालिया द्वारा सिविल सेवा परीक्षा निःशुल्क कोचिंग के प्रवेश परीक्षा के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर पाएगे जो निम्नलिखित पात्रता को पूरा करते हैं:-
    • केवल वही छात्र रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी में आवेदन के पात्र है जिनकी ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी है
    • अनुसूचित जाति।
    • अनुसूचित जनजाति।
    • महिलाये।
    • जो छात्र निम्न अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखते है:-
      • मुस्लिम।
      • क्रिस्चियन।
      • सिख।
      • जैन।
      • पर्सिस।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जामिया मिल्लिया इस्मालिया द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन हेतु नीचे दिए गए सभी दस्तावेज़ होना आवयशक है:-
    • ईमेल।
    • मोबाइल नंबर।
    • स्कैन्ड फोटो ।
    • स्कैन्ड हस्ताक्षर ।
    • आवेदन शुल्क जमा करने के लिए क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ATM कम डेबिट कार्ड।

जामिया मिलिया इस्लामिया RCA सिविल सेवा प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम

  • छात्रों को प्रवेश परीक्षा में दो पेपर के लिए तैयारी करनी होगी।
  • पेपर -1 में छात्रों को बहु विकल्पीय प्रकार के प्रशनो के उत्तर देने होंगे।
  • पेपर -1 में छात्रों को 60 प्रशनो के उत्तर देने होंगे और हर एक प्रशन का सही उत्तर देने पर छात्र को 1 अंक प्राप्त होगा।
  • छात्रों को नीचे दिए गए पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी तयारी करनी होगी:-
    • सामान्य जागरूकता।
    • लॉजिकल थिंकिंग।
    • रीजनिंग।
    • कॉम्प्रिहेंशन।
  • पेपर -२ के लिए विद्यार्थियों को निबंध लेखन दिया जायगा।
  • विद्यार्थी को पेपर -2 में 2 निबंध लिखने होंगे। हर एक निबंध 30 अंको का होगा।
  • विद्यार्थी को पेपर लिखने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जायगा। जिसमे से 1 घंटा पेपर -1 के लिए और 2 घंटे निबंध लेखन के लिए दिए जायगे।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • छात्रों को कोचिंग की सुविधा लेने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • विद्यार्थी को सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
  • उसके बाद विद्यार्थी को नीचे दिए गए सभी आवश्यक विवरण को भरना होगा:-
    • विद्यार्थी का पूरा नाम।
    • जन्म की तारीख।
    • लिंग।
    • पिता का नाम।
    • माता का नाम।
    • ईमेल।
    • पॉसवर्ड कन्फर्म करे।
    • छात्र का मोबाइल नंबर।
    • कैप्चा को भरे।
    • साइन अप पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होगी।
  • उसके पश्चात अपनी ईमेल और पॉसवर्ड से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
  • उसके बाद विद्यार्थी को पूछे गए सभी आवश्यक विवरण को भरना होगा।
  • पेमेंट करने के बाद विद्यार्थी का आवेदन पत्र जमा हो जायगा।
  • एडमिट कार्ड के लिए विद्यार्थी को थोड़ा सा इंतजर करना होगा।

कार्यक्रम की विशेषताएं

  • छात्रों को इस कार्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के द्वारा प्रवेश दिया जायगा।
  • रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी में प्रवेश के लिए छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायगा।
  • प्रवेश परीक्षा में छात्रों को दो पेपर देने होंगे।
  • विद्यार्थी हिंदी, इंग्लिश और उर्दू भाषा में से किसी भी भाषा में परीक्षा दे सकते है।
  • छात्रों को परीक्षा पूरा करने के लिए पुरे 3 घंटे का समय दिया जायगा।
  • पेपर -1 देते समय विद्यार्थियों को ध्यान रखना होगा की गलत उत्तर देने पर 1/3 मार्क्स काट दिए जायगे।
  • पेपर -1 ऑब्जेक्टिव टाइप होगा जिसमे सामान्य ज्ञान, लॉजिकल थिंकिंग, रीजनिंग और कॉम्प्रिहेंशन से सम्बंधित प्रशन पूछे जायगे।
  • पेपर-2 में छात्रों को निबंध लिखने को दिया जायगा।
  • निबंध लेखन का मौका केवल उन्ही टॉप 900 विद्यार्थियों को दिया जायगा जिनका चयन पेपर -1 चैक करने के बाद किया जायगा।
  • टेस्ट कुल 120 मार्क्स का होगा।
  • इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट के कुल 30 मार्क्स होंगे।
  • यदि किसी छात्रों को बराबर अंक प्राप्त हुए है तो जिस छात्र ने इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट में ज़्यदा अंक प्रात्प किये है उसका चयन किया जायगा।
  • उसके बाद भी यदि दोनों के अंक बराबर है तो जिसकी आयु कम होगी उसे प्रवेश दिया जायगा।
  • किसी विद्यार्थी ने यदि पहले भी 3 वर्ष तक रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी की सुविधा ली है और UPSC इंटरव्यू नहीं दिया है तो उस छात्र को आवेदन करने और टेस्ट देने ही आवश्यकता नहीं है।
  • केवल वही छात्र रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी में आवेदन के पात्र है जिनकी ग्रेजुएशन पूरी हो चुकी और वह सिविल सेवा 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।
  • जो छात्र इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट पास करते है उनके लिए अकाडेमी मॉक इंटरव्यू का भी आयोजन करती है।
  • जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक के बीच प्री-लिंमस परीक्षाओ के लिए टेस्ट सीरीज का आयोजना कराया जायगा।
  • जून 2025 से लेकर सितम्बर 2025 तक के बीच मैन्स परीक्षाओ के लिए टेस्ट सीरीज का आयोजना होगा।
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को 24*7 एयर कंडीशनर लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान कराई जायगी।
  • रेजिडेंशियल कोचिंग अकाडेमी में पढ़ने वाले विद्यार्थियो के लिए विश्वविद्यालय के नियमानुसार स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की भी व्यवस्था होगी।
  • जामिया मिलिया इस्लामिया आरसीए सिविल सेवा निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम के तहत केवल 100 विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जायगा।
  • इस प्रोग्रम के अंतर्गत जिन छात्रों का प्रवेश हुआ है उनके लिए छात्रावास की विवस्था भी कराई जायगी।
  • छात्रावास में सीट कम होने की स्थिति में मेरिट के आधार पर चरणबद्ध तरीके से छात्रों को सीट उपलब्ध कराई जायगी।
  • छात्रों को एडवांस में 1000 रुपये प्रति महीना (6 महीनो तक का अनुरक्षण शुल्क एडवांस जमा होगा) और मेस शुल्क 2,500/- रूपये से 3,000/- रूपये प्रति महीने के बीच अदा करना होगा।
  • कार्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन हेतु छात्र को शुल्क 950/- रुपये अदा करना होगा।
  • प्रवेश परीक्षा की तारिक अस्थायी है और अप्रत्याशित परिस्तिथियों में कभी भी इसमें बदलाव किया जा सकता है।

छात्रों द्वारा दिए जाने वाले शुल्क

  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी में सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु चयनित छात्रों को निम्नलिखित शुल्क अदा करना होगा :-
    शुल्क का प्रकारराशि
    प्रवेश परीक्षा शुल्क
    (आवेदन करते समय)
    शुल्क 950/- रूपये
    रखरखाव शुल्क
    (मेंटेनेंस शुल्क)
    (दाखिले के समय)
    1,000/- रूपये प्रति माह
    (6 माह का एडवांस जमा होगा)
    मेस शुल्क
    (दाखिले के समय)
    2,500/- रूपये से 3,000/- रूपये
    प्रति महीने के बीच
    कोचिंग शुल्ककोचिंग निःशुल्क होगी।

परीक्षा केन्द्रों की सूची

  • जामिया मिल्लिया इस्मालिया द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के लिए दी जाने वाली निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा निम्नलिखित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करायी जाएगी :-
    • दिल्ली।
    • श्रीनगर।
    • जम्म।
    • हैदराबाद।
    • मुंबई।
    • लखनऊ।
    • गुवाहाटी।
    • पटना।
    • बेंगलुरु।
    • मलप्पुरम (केरल)।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया सिविल सेवा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 8368406484.
    • 9891943883.
    • 7678551910.
    • 011-26981717.
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया सिविल सेवा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम हेल्पडेस्क ईमेल :- @email.
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 9836219994.
    • 9836289994.
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी हेल्पडेस्क ईमेल :- @email.
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कंट्रोलर कार्यालय हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 011-26981717.
    • 011-26329167.
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी कंट्रोलर कार्यालय हेल्पडेस्क ईमेल :- @email
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का पता :-
    मौलाना अली जौहर मार्ग,
    नई दिल्ली - 110025.

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

जाति लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

visit byjus.com for ias…

टिप्पणी

In reply to by anil (सत्यापित नहीं)

Can I take admission after…

आपका नाम
Khushnuma sheakh
टिप्पणी

Can I take admission after 12 in jamiya for upsc preparation

Free kahan se hui jb…

टिप्पणी

start your ias preparation…

टिप्पणी

In reply to by kumar (सत्यापित नहीं)

Byjus doesn't teach, they…

टिप्पणी

Byjus doesn't teach, they just buy rankers

ohh i miss this

टिप्पणी

the coaching is good in…

टिप्पणी

admit card kb aynge

टिप्पणी

why they extend the last…

टिप्पणी

please notify when admit…

टिप्पणी

when will admit card releases

टिप्पणी

kb aynge admit card?

टिप्पणी

12 july is confirmed for…

टिप्पणी

when will admit card get out…

टिप्पणी

when will the result came?

टिप्पणी

25 july confirm date hai…

टिप्पणी

is result came or not?

टिप्पणी

result date plz

टिप्पणी

aaj 25 hai..aaj h ayga kya…

टिप्पणी

Result kb ayga plzz tell?

टिप्पणी

If someone has a result plzz…

टिप्पणी

When is the interview going…

टिप्पणी

where do i find the result?

टिप्पणी

where is the result damn??

टिप्पणी

please in anyone has a…

टिप्पणी

the result is under process…

टिप्पणी

why it took so long to…

टिप्पणी

it's been more than 1 month,…

टिप्पणी

Why the hell result is not…

टिप्पणी

the result of jamia rca 2022…

टिप्पणी

Yes. i cleared the written…

टिप्पणी

what type of questions asked…

टिप्पणी

interview was outstanding…

टिप्पणी

I made it😀😀😀

टिप्पणी

what is the coaching fees of…

टिप्पणी

Join byjus national…

टिप्पणी

kitna kharcha ho jayega…

टिप्पणी

when did it will come next?

टिप्पणी

exam pattern upsc jitna…

टिप्पणी

how to prepare for jamia rca…

टिप्पणी

what type of essay topics…

टिप्पणी

nice infrastructure, good…

टिप्पणी

meri family meri pdhai ko…

टिप्पणी

Any alumni here???how's the…

टिप्पणी

what is the duration of…

टिप्पणी

final result of civil…

टिप्पणी

is there any stipend given…

टिप्पणी

what is the usual time…

टिप्पणी

is there any homemade…

टिप्पणी

i want to take admission in…

टिप्पणी

2023 2024 kw liye rca ke…

टिप्पणी

when will the portal is open…

टिप्पणी

admission when opened for…

टिप्पणी

when will the 2023 2024…

टिप्पणी

sir please inform jese hi…

टिप्पणी

Previous year question paper…

टिप्पणी

Previous year question paper please

i want to take coaching from…

टिप्पणी

i want to take coaching from jamia. please guide me how can i prepare for entrance test.

Ye day scholar hai ya…

टिप्पणी

Ye day scholar hai ya complete boarding. I am a resident of Delhi. Kya mere liye bhi hostel me rehna compulsory hoga??

Is anyone have previous year…

टिप्पणी

Is anyone have previous year question paper of Jamia RCA. Please share

2023 2024 online application…

टिप्पणी

2023 2024 online application for Jamia is started

what is the last date to…

टिप्पणी

what is the last date to apply and is final year student apply?

is anybody have previous…

टिप्पणी

is anybody have previous year question papers of jamia rca please?

stipend bhi provide karati…

टिप्पणी

stipend bhi provide karati hai kya jamia coaching wale students ko?

what is the examination date…

टिप्पणी

what is the examination date of jamia rca

Last date to apply

टिप्पणी

Last date to apply

is there any stipend given…

टिप्पणी

is there any stipend given to selected students in jamia rca?

Where do I find previous…

टिप्पणी

Where do I find previous year question paper of Jamia rca

is there any examination…

टिप्पणी

is there any examination center in rajasthan?

i miss it. any other free…

टिप्पणी

i miss it. any other free coaching program for civil services

shukriya date extend karne…

टिप्पणी

shukriya date extend karne ke liye. mera to fill karna reh hi gaya tha

want previous year question…

टिप्पणी

want previous year question paper

Class programme

टिप्पणी

Coaching classes only offline hi hai ya online bhi provide ki jayegi

I want previous year…

टिप्पणी

I want previous year question paper of Jamia RCA

essay ke topic bta dijiye…

टिप्पणी

essay ke topic bta dijiye koi idea jo jamia rca ke exam me ayenge

Jamia RCA admit card release…

टिप्पणी

Jamia RCA admit card release date?

when will admit card released

टिप्पणी

when will admit card released

is jamia rca admit card…

टिप्पणी

is jamia rca admit card released?

result announce hone ki date…

टिप्पणी

result announce hone ki date jamia rca ki

result 2023 2024 jamia rca

टिप्पणी

result 2023 2024 jamia rca

Schedule result date of…

टिप्पणी

Schedule result date of Jamia result?

result kab announce hoga

टिप्पणी

result kab announce hoga

jamia rca ki classes start…

टिप्पणी

jamia rca ki classes start hone ki expected date kya hai?

To the govtschemes.in…

टिप्पणी

To the govtschemes.in webmaster, Well done!

AMU ka RCA aa rkha hai bhar…

टिप्पणी

AMU ka RCA aa rkha hai bhar lo

when did the result of jamia…

टिप्पणी

when did the result of jamia RCA will announced? any fix date?

kab tak result announce hoga…

टिप्पणी

kab tak result announce hoga jamia rca ka?

Final result

टिप्पणी

Final result

Final result Jamia RCA after…

टिप्पणी

Final result Jamia RCA after interview

Language

टिप्पणी

Language Hindi/English both faculties??

list of all coaching…

टिप्पणी

list of all coaching institutes who provide free of cost coaching for civil services.

sir jamia rca ke next…

टिप्पणी

sir jamia rca ke next entrance ki tayyari kese kare?

Previous year question paper…

टिप्पणी

Previous year question paper RCA jamia

Any free civil services…

टिप्पणी

Any free civil services coaching right now giving coaching?

please notify when 2024…

टिप्पणी

please notify when 2024 application come

Jamia millia islamia rca…

टिप्पणी

Jamia millia islamia rca coaching academy fees

Jamia millia islamia rca…

टिप्पणी

Jamia millia islamia rca civil services coaching fee structure

when did will it open again…

टिप्पणी

when did will it open again for ias

acchi coaching milti hai…

टिप्पणी

acchi coaching milti hai jamia me best ias coaching institute

In reply to by farhan (सत्यापित नहीं)

Question

आपका नाम
Mubashshireen
टिप्पणी

Jamiya rca me kis medium me classes hoti hain hindi ya English

In reply to by khatoonmubashs… (सत्यापित नहीं)

both the mediums are…

आपका नाम
Shaheen
टिप्पणी

both the mediums are available

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन