उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
उत्तराखण्ड CM
Scheme Open
Uttarakhand Competitive Exam Incentive Scheme Logo
हाइलाइट
  • उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • एनडीए या सीडीएस की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले युवा को 1,00,000/- रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नम्बर :- 0135-297502.
  • उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- ukedusat@gmail.com.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना।
लाभ
  • एनडीए, सीडीएस की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर 1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि।
योजना की जानकारी योजना की नियमित जानकारी के लिए यहाँ उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना।
नोडल विभाग उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार।
आवेदन का तरीका उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • उत्तराखण्ड का लगभग हर युवा भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सपना देखता है।
  • विभिन चरणों में परीक्षा देने के बाद बहुत ही काम युवाओं का ये सपना पूरा हो पाता है।
  • बहुत बार युवाओं को आर्थिक बाधा का भी सामना करना पढता है।
  • उत्तराखण्ड सरकार द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना का सञ्चालन किया जा रहा है जिससे प्रदेश के युवाओं की आर्थिक बढ़ा दूर हो जाएगी।
  • सरकार द्वारा उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना में प्रदेश के युवाओं को आर्थिक लाभ दिया जा रहा है।
  • इस योजना के सञ्चालन की जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग के पास है।
  • उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार द्वारा एनडीए या सीडीएस की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 1 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में जायेंगे।
  • उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पहले इस योजना के अंतर्गत 50,000/- हज़ार रूपये दिए जाते थे।
  • परन्तु वर्ष 2023 से प्रोत्साहन की राशि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 1,00,000/- रूपये कर दी गयी है।
  • अब प्रत्येक उस युवा को जिसने एनडीए या सीडीएस की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है उससे सरकार द्वारा 1 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना में रिजल्ट आने के 1 माह के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है।
  • योजना में केवल उत्तराखण्ड के मूल या स्थायी निवासी ही आवेदन करने के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक की कक्षा 12वीं, स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई उत्तराखण्ड राज्य के शिक्षण संस्थान से होनी चाहिए।
  • उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने के लिए पात्र लाभार्थी अपने निकटतम उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय में संपर्क कर आवेदन कर सकते है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • एनडीए या सीडीएस की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले युवा को 1,00,000/- रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

पात्रता

  • उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गयी है :-
    • आवेदक उत्तराखण्ड का स्थायी या मूल निवासी होना चाहिए।
    • आवेदक द्वारा निम्नलिखित प्रतियोगी परीक्षा का प्रारंभिक चरण पास किया हो :-
      • एनडीए। (नेशनल डिफेन्स अकादमी)
      • सीडीएस। (कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज)
    • आवेदक द्वारा अपनी निम्नलिखित शिक्षा राज्य के शिक्षण संसथान से उत्तीर्ण की हो :-
      • कक्षा 12वीं।
      • स्नातक।
      • स्नातकोत्तर।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी :-
    • उत्तराखण्ड में निवास का प्रमाण।
    • आधार कार्ड।
    • प्रतियोगी परीक्षा में पास होने का प्रमाण।
    • एनडीए या सीडीएस का प्रवेश परीक्षा पत्र।
    • मोबाइल नंबर।
    • बैंक खाते का विवरण।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन करना होगा।
  • आवेदक उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय से उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना का आवेदन प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदन को अच्छे से भर कर उसके साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने होंगे :-
    • उत्तराखण्ड का निवास प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • एनडीए या सीडीएस का रिजल्ट।
    • एनडीए या सीडीएस का प्रवेश परीक्षा पत्र।
    • बैंक पासबुक की प्रति।
  • उसके बाद उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना के आवेदन पत्र को समस्त दस्तावेज़ों के साथ विभाग के कार्यालय में जमा करा देना है।
  • आवेदन पत्र और समस्त दस्तावेज़ों की गहनता से जांच की जाएगी।
  • जांच में सब सही पाए जाने पर आवेदक के खाते में उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा प्रोत्साहन योजना की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।
  • योजना का लाभ लेने के लिए परीक्षा रिजल्ट के एक माह के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नम्बर :- 0135-297502.
  • उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- ukedusat@gmail.com.

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

आपका नाम
Yatin Belwal
टिप्पणी

I , Yatin Belwal , permanent residence of Walmara , Syalde ,Almora am recommended by the SSB for NDA-152 and would soon be joining The National Defence Academy in June end or July.
Thank you.

पर्मालिंक

टिप्पणी

sir, my son Shubham Rana cleared NDA written exam which result was declared in last week of Sep 2023. Accordingly he subscribed for incentive cash award. But even after elapse of 2 months, no intimation received for applying such award. pl help

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format