उत्तराखण्ड देवभूमि उद्यमिता योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Fri, 21/06/2024 - 13:06
उत्तराखण्ड CM
Scheme Open
उत्तराखण्ड देवभूमि उद्यमिता योजना की जानकारी।
हाइलाइट
  • उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना में पात्र छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • निःशुल्क उद्यमिता और कौशल का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
    • उद्यमिता का प्रशिक्षण भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद देगा।
    • प्रति वर्ष 3,000 छात्रों का चयन कर उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
    • छात्रों के लिए बूट कैंप पिचिंग इवेंट और सीड फंडिंग का आयोजन भी किया जायेगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 9408991263
    8707728907
    0135-2974961
  • उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • ukheadmission@gmail.com.
    • highereducation.director@gmail.com.
    • duy-uttarakhand@ediindia.org
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तराखण्ड देवभूमि उद्यमिता योजना।
आरंभ वर्ष 2023.
लाभ उद्यमिता और कौशल का निःशुल्क प्रशिक्षण।
लाभार्थी कॉलेज/ विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र।
नोडल विभाग उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका उत्तराखण्ड देवभूमि उद्यमिता योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • उत्तराखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
  • इसके लिए त्तराखण्ड सरकार छात्रों के हित हेतु बहुत सी नवीनतम योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
  • उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट ने दिनांक 24-08-2023 को छात्रों के हित में शुरू की जाने वाली एक और योजना के संचालन को मंजूरी दे दी है।
  • योजना का नाम "उत्तराखण्ड देवभूमि उद्यमिता योजना होगा"।
  • उद्यमिता को अंग्रेजी में Entrepreneurship कहते है जिसका सीधा मतलब स्टार्टअप से है।
  • तो उत्तराखण्ड सरकार का देवभूमि उद्यमिता योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में डिग्री कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को उद्यमिता और कौशल का प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
  • इससे उत्तराखण्ड के युवा नौकरियों पर निर्भर ना रहते हुए स्वयं का स्वरोजगार खोल सकेंगे एवं अन्य के लिए रोजगार का सृजन भी कर सकेंगे।
    योजना के सफलतम संचालन की जिम्मेदारी उत्तराखण्ड सरकार के उच्च शिक्षा को सौंपी गयी है।
  • इस योजना को उत्तराखण्ड देवभूमि Entrepreneurship स्कीम के नाम से भी जाना जाता है।
  • उत्तराखण्ड सरकार की देवभूमि उद्यमिता योजना में छात्रों को चुन कर उद्यमिता और कौशल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • प्रति वर्ष 3 हज़ार छात्रों का चयन उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण हेतु किया जायेगा।
  • देवभूमि उद्यमिता योजना में उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण के लिए छात्रों का चयन उनके कॉलेज और विश्वविद्यालयों से ही किया जायेगा।
  • चयनित छात्रों को कौशल और उद्यमिता के प्रशिक्षण हेतु कोई शुल्क अदा करने की आवश्यकता नहीं है ये पूर्णतः निःशुल्क होगा।
  • उच्च कोटि का प्रशिक्षण देने हेतु उत्तराखण्ड सरकार का भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के साथ करार हुआ है।
  • देवभूमि उद्यमिता योजना में राज्य के डिग्री कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ रहे सभी छात्र/ छात्राएं पात्र होंगे।
  • उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को बूट कैंप पिचिंग इवेंट और सीड फंडिंग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
  • इसके अलावा शिक्षण संस्थानों के प्राध्यापकों को भी योजना के तहत उद्यमिता मेंटर प्रशिक्षण, सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना के सफल संचालन हेतु 7 करोड़ 11 लाख 95 हज़ार के बजट को मंजूरी दी है।
  • योजना के तहत प्रत्येक वर्ष दस कॉलेजो को सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के तहत चुना जाएगा और आर्थिक सहायता के तौर पर उन्हें पांच लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • इन चयनित सेंटर के लिए छात्र अपना पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट से कर सकेंगे।
  • वर्ष 2024-25 के लिए सरकार द्वारा दस सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की घोषणा की जा चुकी ही, जिसकी विस्तृत सूची आप इस पेज पर देख सकते है।
  • चयनित संस्थान एग्री फ़ूड प्रोसेसिंग, आयुष और वैलनेस, टूरिज्म, लोजिस्टिक्स और सप्लाई चैन मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी, एजुकेशन टेक, महिला उद्यमिता के साथ अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एक हब के रूप में काम करेंगे।
  • सरकार का लक्ष्य है की अगले पांच सालो में इन सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के माध्यम से 100 स्टार्टअप विकसित किये जाएंगे।

योजना के लाभ

  • उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना में पात्र छात्रों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • निःशुल्क उद्यमिता और कौशल का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
    • उद्यमिता का प्रशिक्षण भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद देगा।
    • प्रति वर्ष 3,000 छात्रों का चयन कर उद्यमिता और कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
    • छात्रों के लिए बूट कैंप पिचिंग इवेंट और सीड फंडिंग का आयोजन भी किया जायेगा।

देवभूमि उद्यमिता योजना की संस्थान सूची

पात्रताएं

  • छात्र उत्तराखण्ड का निवासी होना चाहिए।
  • छात्र उत्तराखण्ड राज्य के विश्वविद्यालय या कॉलेज में पढ़ रहा हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • उत्तराखण्ड देवभूमि उद्यमिता योजना में आवेदन करने के दौरान निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी :-
    • उत्तराखण्ड में निवास का प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • ईमेल आईडी।
    • मोबाइल नम्बर।
    • शिक्षा से सम्बंधित दस्तावेज़।
    • जाति प्रमाण पत्र। (अगर हो तो)
    • आय प्रमाण पत्र।

आवेदन प्रक्रिया

  • उत्तराखण्ड देवभूमि उद्यमिता योजना के लिए केवल पात्र छात्र ही आवेदन कर सकते है।
  • देवभूमि उद्यमिता योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से स्वीकारे जाएंगे।
  • पंजीकरण हेतु इच्छुक छात्र देवभूमि उद्यमिता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
  • वेबसाइट के मुख्य पेज पर आवेदकों को छात्र पंजीकरण के लिंक का चुनाव करना होगा।
  • आवेदकों को पंजीकरण हेतु सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेजों को दर्ज करना होगा।
  • आवेदन जमा करने के पश्चात उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आवेदनों की जांच की जाएगी।
  • जांच में सफल पाए गए आवेदन पत्रों को योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा।

उत्तराखण्ड देवभूमि उद्यमिता योजना सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की सूची।

निम्नलिखित शिक्षण संस्थानों को सरकार द्वारा सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के तहत चयन किया गया है :-

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टनकपुर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी।
राजकीय व्यावसयिक महाविद्यालय पैठाणी।
दून विश्विद्यालय।
सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय पिथौरागढ़ परिसर।
श्रीदेव सुमन विश्विद्यालय ऋषिकेश परिसर।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 9408991263
    8707728907
    0135-2974961
  • उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • ukheadmission@gmail.com.
    • highereducation.director@gmail.com.
    • duy-uttarakhand@ediindia.org
  • डीयूवाई कार्यालय,
    दून विश्वविद्यालय परिसर (मुख्य द्वार के पास),
    देहरादून, उत्तराखंड-248001

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format