उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Mon, 20/10/2025 - 15:00
उत्तर प्रदेश CM
Scheme Open
उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना इमेज
Youtube Video
हाइलाइट
  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • सरकार द्वारा रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के हेल्पलाइन नंबर अभी जारी नहीं किए गए है।

योजना का अवलोकन

योजना का नामउत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना
आरंभ वर्ष2025
लाभछात्राओं को स्कूटी प्रदान करना।
लाभार्थीप्रदेश की मेधावी छात्राए।
सब्सक्रिप्शनयोजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीकारानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के आवेदन पत्र के द्वारा।

योजना के बारे में

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु "रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना" की घोषणा की गई है।
  • इस योजना की सहायता से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है मेधावी छात्रों को उनकी पात्रता के आधार पर स्कूटी वितरित की जाएगी।
  • अमूमन छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु घर से दूर कॉलेज जाना पड़ता है, विशेषकर ग्रामीण इलाके की, जिसके चलते उन्हें रोजाना कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
  • छात्राओं को उनके उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामान न करना पड़े इसके लिए सरकार द्वारा 'रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना' को लागु करने का निर्णय लिया गया है।
  • इस योजना के द्वारा प्राप्त स्कूटी की सहायता से अब छात्राओं को घर से कॉलेज आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • इसकी सहायता से छात्राओं को समय बचेगा, जिसका उपयोग वह अन्य कौशल शिक्षा प्राप्त करने के उपयोग में ला सकती है।
  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना का लाभ केवल राज्य की मेधावी छात्राओं को ही दिया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य ना केवल उनको पुरुस्कृत करना है बल्कि उच्च शिक्षा में भी उम्दा प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है।
  • घोषित योजना को विभिन्न नामो से पहचाना जा सकता है, जैसे की "यूपी फ्री स्कूटी योजना" या "मुख्यमंत्री रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना" या "यूपी रानी लक्ष्मी बाई मुफ्त स्कूटी योजना" या "मुफ्त स्कूटी योजना उत्तर प्रदेश" या "यूपी मुफ्त स्कूटी योजना"।
  • योजना के तहत दी जाने वाली स्कूटी केवल प्रदेश की छात्राओं को ही दी जाएगी, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करके उच्चतम अंक प्राप्त किये हो।
  • हालाँकि किन मेधावी छात्रा को स्कूटी वितरित की जाएगी इसकी जानकारी अभी साझा किया जाना बाकी है।
  • आशा है की जिन छात्राओं ने विद्यालय स्तर पर परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त किए हो उन्ही को रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना का लाभ केवल उन्ही छात्राओं को प्राप्त होगा जो इसकी पात्रता को पूर्ण करेंगी।
  • इस योजना की घोषणा सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के बजट की घोषणा के समय की थी, जिसके लिए सरकार द्वारा 400 करोड़ रूपए की राशि प्रस्तवित की है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा क्षेत्र में अनेक योजनाओ को लागु करती आयी है जैसे की : -
  • प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे, जिसमे योजना के आवेदन, पात्रता एवं अन्य जानकारी साझा की जाएंगी।
  • लाभ हेतु लाभार्थी छात्रों को रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के आवेदन पत्र उपलब्ध होने पर आवश्यक रूप से जमा करने होंगे।
  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन मँगाए जाएंगे या ऑफलाइन इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
  • नोडल विभाग द्वारा रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के लिए चयनित लाभार्थी की एक सूची तैयार की जाएगी, जिसके द्वारा लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • जैसे ही सरकार या योजना के नोडल विभाग द्वारा योजना के सम्बन्ध विशेष जानकारी साझा की जाती है उसे हमारे द्वारा यहाँ अवश्य से साझा किया जाएगा।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के तहत निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे : -
    • छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
    • स्कूटी केवल छात्राओं को उनके परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए दी जाएगी।

पात्रता की शर्तें

  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के तहत दी जाने वाली स्कूटी केवल उन्ही छात्राओं को प्राप्त होगी जो योजना में दर्ज पात्रता को पूर्ण करेंगी। आधिकारिक तौर पर पात्रता जारी ना होने के चलते, दी गई पात्रता केवल संभावित है, जिसमे बदलाव किए जा सकते है : -
    • लाभ केवल छात्राओं को दिया जाएगा।
    • छात्र राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
    • सम्भावना है की लाभ कक्षा 12 में उच्चतम अंको से पास होने वाली छात्र को प्राप्त होगा।
    • लाभार्थी छात्रा ने अपने विद्यालय में उच्चतम अंक हासिल किये हो।
    • सम्भवतः लाभ केवल सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के लिए आवेदन जमा करते समय लाभार्थी छात्रा को अपने निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य प्रस्तुत करने होंगे : -
    • आधार कार्ड।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • कक्षा 10 एवं 12 की अंकतालिका।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • बैंक विवरण।
    • एवं अन्य योजना निर्देशित।

आवेदन की प्रक्रिया

  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के अंतर्गत दिए जाने वाली स्कूटी के लिए आवेदन करना आवश्यक है।
  • आधिकारिक तौर पर लागु ना होने के चलते इसके आवेदन की प्रक्रिया और प्रारूप की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से मँगाए जा सकते है।
  • ऑनलाइन आवेदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट या नोडल विभाग की वेबसाइट से जमा किए जा सकेंगे।
  • वहीं ऑफलाइन आवेदन विद्यार्थी के स्कूल के माध्यम से जमा किए जाने की सम्भावना है।
  • उत्तर प्रदेश स्कूटी योजना के आवेदन पत्र जमा करते समय विद्यार्थी को अपने समस्त विवरण एवं दस्तावेज साझा करने होंगे।
  • निर्धारित विभाग द्वारा प्राप्त किए गए आवेदन पत्र की सत्यता की जांच की जाएगी।
  • विभाग द्वारा रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के लिए चयनित छात्रों की एक सूची भी जारी की जाएगी।
  • इस सूची के आधार पर ही विभाग द्वारा छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी।
  • भविष्य में आवेदन सम्बंधित जानकारी प्राप्त होने पर उसे अवश्य से यहाँ साझा कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • सरकार द्वारा रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के हेल्पलाइन नंबर अभी जारी नहीं किए गए है।

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

Ba studant

आपका नाम
Shanti
टिप्पणी

Hello sir please help me sir mujhe college jane me bhot problem hoti hai

Hindi, English, Geography, Civics,Drawing Design

आपका नाम
Vishakha
टिप्पणी

Sir Mujhe bhi scooter chahie kyuki mujhe roj college ane gane me pareshani hoti h or me garib hu jiske karan mai scooter ni le skti please meai help kijiy.

Hindi, English, Geography, Civics,Drawing Design

आपका नाम
Vishakha
टिप्पणी

Sir Mujhe bhi scooter chahie kyuki Mujhe roj college ane jane me pareshani hoti h or me garib hu jiske karan scooter ni le skti please meri help kijiye

Biology

आपका नाम
Payal Singh
टिप्पणी

Mara school mara ghar sa bahut dur hai

Scooty

आपका नाम
Umaira Khatoon
टिप्पणी

Sar padhne jaane mein bahut dikkat hoti hai main inter final hun aage Ki padhaai kar rahi hun please scooty pariyojna ha main Diwali jiye bahut kripya Ho Gaya aapki

Ba

आपका नाम
Shanti
टिप्पणी

Mujhe College jane ke liye time lagega h is liye..

B.co

आपका नाम
Kritika
टिप्पणी

Mere paas koi sadhan nhi jisse mai College jau . Ye scheme kb start hoga

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन