उत्तर प्रदेश स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Mon, 29/07/2024 - 17:42
उत्तर प्रदेश CM
Scheme Open
 स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना लोगो
हाइलाइट
  • चयनित छात्र/छात्राओं को निशुल्क टेबलेट/स्मार्टफोन दिए जायेंगे।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • उत्तर प्रदेश डेवेलपमेंट सिस्टम्स कारपोरेशन लिमिटेड हेल्पलाइन नंबर :- 0522 2304703.
  • उत्तर प्रदेश डेवेलपमेंट सिस्टम्स कारपोरेशन लिमिटेड फैक्स नंबर :- 0522 2307832.
  • सैमसंग सर्विस सेंटर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :-
    • 1800407267864
    • 180057267864.
  • एसर सर्विस सेंटर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :- 18002582022.
  • लावा सर्विस सेंटर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :-
    • 18001036844.
    • 18605005001.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तर प्रदेश स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना।
आरंभ होने की तिथि 2021
लाभ चयनित छात्र/छात्राओं को निशुल्क टेबलेट/ स्मार्टफोन दिए जायेंगे।
नोडल एजेंसी उत्तर प्रदेश डेवेलपमेंट सिस्टम्स कारपोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका शिक्षण संस्थान द्वारा।

योजना के बारे मे

  • स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना उत्तर प्रदेश सरकार की छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।
  • 25 दिसम्बर 2021 को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस योजना का शुभारम्भ किया गया था।
  • उत्तर प्रदेश डेवेलपमेंट सिस्टम्स कारपोरेशन लिमिटेड इस योजना की नोडल एजेंसी है।
  • योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में पढ़ छात्र छात्राओं को अपनी शिक्षा को तकनीक के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना को "उत्तर प्रदेश निःशुल्क टेबलेट वितरण योजना" या "उत्तर प्रदेश फ्री टेबलेट स्कीम" के नाम से भी जाना जाता है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना में सभी पात्र विद्यार्थी जो विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्यनरत है को निःशुल्क टेबलेट/ स्मार्टफोन दिए जायेंगे।
  • ये योजना सरकार द्वारा चरणों में शुरू की जाएगी जिसमे 1 करोड़ छात्रों को निःशुल्क टेबलेट/ स्मार्टफोन देने का लक्ष्य पहले चरण में रखा गया है।
  • इन्ही टेबलेट और स्मार्टफोन पर लाभार्थियों को शैक्षिक व उनके करियर से सम्बन्धित समस्त जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण में दिए जा रहे टेबलेट/ स्मार्टफोन के लिए छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत बाहरी राज्यों के छात्र भी पात्र है अगर वो उत्तर प्रदेश के किसी शैक्षिक संस्थान में पढ़ रहे है तो।
  • लेकिन उत्तर प्रदेश का रहने वाला छात्र अगर किसी अन्य राज्य में पढ़ रहा है तो वो स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना में निःशुल्क टेबलेट/ स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं है।
  • विभाग द्वारा निःशुल्क टेबलेट या स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए छात्र/ छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना में खुद से आवेदन करने की सुविधा नहीं दी है।
  • विद्यार्थी जी कॉलेज या शिक्षण संसथान में पढ़ रहा है उसी शिक्षण संस्थान द्वारा पात्र छात्र-छात्राओं की सूची बना कर विभाग को भेजी जाएगी।
  • विद्यार्थी के शिक्षण संस्थान में ही स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत निःशुल्क स्मार्टफोन/ टेबलेट का वितरण किया जायेगा।
  • स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना से सम्बंधित समस्त जानकारी के लिए छात्र पोर्टल के माध्यम से या अपने कॉलेज/संस्थान से संपर्क कर सकते है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना में चुने गए सभी पात्र विद्यार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • निशुल्क टेबलेट/स्मार्टफोन दिए जायेंगे।
UP Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana Patrata

पात्रतायें

  • निम्नलिखित पाठ्यकर्मो में उत्तर प्रदेश में पढ़ने वाले छात्र ही स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत निःशुल्क मोबाइल या टेबलेट प्राप्त करने हेतु पात्र माने जायेंगे :-
    • स्नातक।
    • स्नातकोत्तर।
    • डिप्लोमा।
    • कौशल विकास और उच्च शिक्षा।
    • तकनीकी शिक्षा।
    • तकनीकी शिक्षा (डिप्लोमा)।
    • आईटीआई।
    • उत्तर प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, संस्थानों से चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने वाले छात्र।
    • उत्तर प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, संस्थानों से चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने वाले छात्र।
UP Swami Vivekanand Yuva Sashaktikaran Yojana Eligibility

टेबलेट/स्मार्टफोन का विवरण

  • योजना के अंतर्गत जो सैमसंग और लावा के स्मार्टफोन और सैमसंग, लावा, और एसर के टेबलेट दिए जायेंगे उनके फीचर्स निम्नलिखित है :-
    सैमसंग स्मार्टफोन
    • मॉडल नंबर :- A03/A03s.
    • फीचर्स :-
      • 3 जीबी रैम,
      • 32 जीबी रोम,
      • ऑक्टा कोर प्रोसेसर,
      • 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा,
      • 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा,
      • 5000 एमएएच बैटरी,
      • 1 टीबी तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज।
    लावा स्मार्टफोन
    • मॉडल नंबर :- LE000Z93P (Z3).
    • फीचर्स :-
      • 3 जीबी रैम,
      • 32 जीबी रोम,
      • क्वाड कोर प्रोसेसर अथवा उससे अधिक,
      • 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा,
      • 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा,
      • 5000 एमएएच बैटरी,
      • 16 जीबी या उससे अधिक एक्सपेंडेबल स्टोरेज।
    सैमसंग टैबलेट
    • मॉडल नंबर :- A7 Lite LTE-T225
    • फीचर्स :-
      • 3 जीबी रैम,
      • 32 जीबी रोम,
      • ऑक्टा कोर प्रोसेसर,
      • 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा,
      • 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा,
      • 5100 एमएएच बैटरी
    लावा टैबलेट
    • मॉडल नंबर :- T81n
    • फीचर्स :-
      • 2 जीबी रैम,
      • 32 जीबी रोम,
      • क्वाड कोर प्रोसेसर,
      • 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा,
      • 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा,
      • 5100 एमएएच बैटरी
    एसर टैबलेट
    • मॉडल नंबर :- Acer One 8 T4-82L
    • फीचर्स :-
      • 2 जीबी रैम,
      • 32 जीबी रोम,
      • क्वाड कोर प्रोसेसर,
      • 8 मेगापिक्सल बैक कैमरा,
      • 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा,
      • 5100 एमएएच बैटरी

आवेदन कैसे करें

  • उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना में निःशुल्क टेबलेट या मोबाइल का लाभ लेने के लिए किसी भी छात्र/ छात्राओं को कहीं भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
  • छात्र/ छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना का कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से आवेदन नहीं किया जायेगा।
  • पात्र छात्र/छात्राओं की सूची छात्रों के कॉलेज/ संस्थान/ विश्वविद्यालय द्वारा विभाग को भेजी जाएगी।
  • चयन हो जाने पर छात्रों को एसएमएस/ईमेल के माध्यम से या कॉलेज में नोटिस लगा कर सूचित कर दिया जायेगा।
  • चयनित छात्रों को उनके कॉलेज में ही निःशुल्क टेबलेट या मोबाइल फ़ोन प्रदान किये जायेंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • उत्तर प्रदेश डेवेलपमेंट सिस्टम्स कारपोरेशन लिमिटेड हेल्पलाइन नंबर :- 0522 2304703.
  • उत्तर प्रदेश डेवेलपमेंट सिस्टम्स कारपोरेशन लिमिटेड फैक्स नंबर :- 0522 2307832.
  • सैमसंग सर्विस सेंटर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :-
    • 1800407267864
    • 180057267864.
  • एसर सर्विस सेंटर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :- 18002582022.
  • लावा सर्विस सेंटर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर :-
    • 18001036844.
    • 18605005001.
  • उत्तर प्रदेश डेवेलपमेंट सिस्टम्स कारपोरेशन लिमिटेड।
    द्वितीय तल, UPTRON बिल्डिंग,
    निकट गोमती बेराज़,
    गोमती नगर, लखनऊ,
    उत्तर प्रदेश, 226010.

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

आदरणीय सर नमस्कार में राहुल कुमार पुत्र श्री संत कुमार D. EL. ED. का छात्र हुँ शिवांनंद आनंद माधव महाविद्यालय NH2 शिकोहाबाद जनपद फ़िरोज़ाबाद. सर हमें अभी तक टेबलेट प्राप्त नहीं हुई है जबकि सूची पहले ही भेजी जा चुकी है कृपया मदद करें. सम्पर्क सूत्र :- 9634666604

पर्मालिंक

टिप्पणी

मुझे पढ़ाई करने के लिए टेबलेट या लैपटॉप की आवश्यकता है। सर्च करते हुवे मुझे यूपी सरकार की ये योजना मिली। मुझे इस योजना का लाभ लेने का तरीका बताइये।

पर्मालिंक

टिप्पणी

Sir main (Government polytechnic bachhrawan raibareli ) college se (diploma mechanical engineering branch) se kiya hu aur 2023 me passout huva hu mujhe (abhi tak tablet ya smart phone nhi mila) krapya mujhe tablet delane me madad kijiye Dhanyawad......

पर्मालिंक

टिप्पणी

Sir main (Government polytechnic bachhrawan raibareli ) college se (diploma mechanical engineering branch) se kiya hu aur 2023 me passout huva hu mujhe (abhi tak tablet ya smart phone nhi mila) krapya mujhe tablet delane me madad kijiye Dhanyawad......

पर्मालिंक

टिप्पणी

Sir main (Government polytechnic bachhrawan raibareli ) college se (diploma mechanical engineering branch) se kiya hu aur 2023 me passout huva hu mujhe (abhi tak tablet ya smart phone nhi mila) krapya mujhe tablet delane me madad kijiye Dhanyawad......

पर्मालिंक

टिप्पणी

sar ham pt.lokmadisharma mahvidyalya bhagrra naughil mathura me padthe hi hum hi abhi phone nahi mela hi hum bahut gharIve hi kiraya par reheteI hi aap bhutto kripha hoghi jo aap Delha denge mera phone number 885951xxx hi

पर्मालिंक

आपका नाम
Arvind Singh
टिप्पणी

प्रणाम सर, मैं अरविन्द सिंह उन्नाव से बिलांग करता हूं। मैंने परास्नातक (MA IN ENGLISH) की पढ़ाई 2023 दिसंबर में बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज रायबरेली (college code - 4007) से पूर्ण की है, जिसकी डिग्री भी मुझे डाक द्वारा प्राप्त हो चुकी है। परन्तु जैसा की राज्य सरकार द्वारा लागू हुई योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण के माध्यम से परास्नातक छात्रों को टैबलेट देने की बात कही गई थी उसमें कॉलेज वाले लापरवाही बरत रहे क्यूंकि लिस्ट में मेरे साथ साथ तमाम छात्रों का नाम ही नही था जिस लिस्ट के अनुसार टैबलेट आना था जिसकी वजह से मैं और अन्य कई छात्र इस योजना के लाभ से वंचित रह गए। वहीं 40% ऐसे छात्र जो इस योजना का लाभ पा चुके हैं तो ऐसा भी नहीं है की वो पढाई में टॉपर थे या फिर उनका रवैया अन्य छात्रों की अपेक्षा अत्यधिक अच्छा रहा हो। तो मैं ये जानना चाहता हूं की इस योजना का कोई पात्रता मानक भी रखा गया है क्या? अगर ऐसा हो तो इसका भी स्पष्टीकरण अवश्य देना चाहिए। किन्तु मेरा मानना है की अगर कॉलेज की लापरवाही हो तो इस पर राज्य सरकार को कड़ी निगरानी करनी चाहिए ताकि हम जैसे छात्र भी इस योजना के लाभ से अतिशीघ्र लाभान्वित हों, ताकि उससे हम अपने अध्ययन को भी आगे ऑनलाइन करने में सक्षम हो सकें। मैं चाहता हूं की मेरी इस शिकायत पर विचार किया जाए एवं उचित कार्यवाही की जाए ताकि हम जैसे कई वंचित रह गए छात्रों के लिए पुनः टैबलेट वितरण का आयोजन किया जाए।

धन्यवाद🙏
IN REGARDS WITH
STATE GOVERNMENT

पर्मालिंक

आपका नाम
Rinku Yadav
टिप्पणी

Bsc 3rd semester

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format