उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Tue, 08/04/2025 - 17:01
उत्तर प्रदेश CM
Scheme Open
उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना इमेज
हाइलाइट
  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • सरकार द्वारा रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के हेल्पलाइन नंबर अभी जारी नहीं किए गए है।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना
आरंभ वर्ष 2025
लाभ छात्राओं को स्कूटी प्रदान करना।
लाभार्थी प्रदेश की मेधावी छात्राए।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के आवेदन पत्र के द्वारा।

योजना के बारे में

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेधावी छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु "रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना" की घोषणा की गई है।
  • इस योजना की सहायता से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है मेधावी छात्रों को उनकी पात्रता के आधार पर स्कूटी वितरित की जाएगी।
  • अमूमन छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु घर से दूर कॉलेज जाना पड़ता है, विशेषकर ग्रामीण इलाके की, जिसके चलते उन्हें रोजाना कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
  • छात्राओं को उनके उच्च शिक्षा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामान न करना पड़े इसके लिए सरकार द्वारा 'रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना' को लागु करने का निर्णय लिया गया है।
  • इस योजना के द्वारा प्राप्त स्कूटी की सहायता से अब छात्राओं को घर से कॉलेज आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • इसकी सहायता से छात्राओं को समय बचेगा, जिसका उपयोग वह अन्य कौशल शिक्षा प्राप्त करने के उपयोग में ला सकती है।
  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना का लाभ केवल राज्य की मेधावी छात्राओं को ही दिया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य ना केवल उनको पुरुस्कृत करना है बल्कि उच्च शिक्षा में भी उम्दा प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है।
  • घोषित योजना को विभिन्न नामो से पहचाना जा सकता है, जैसे की "यूपी फ्री स्कूटी योजना" या "मुख्यमंत्री रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना" या "यूपी रानी लक्ष्मी बाई मुफ्त स्कूटी योजना" या "मुफ्त स्कूटी योजना उत्तर प्रदेश" या "यूपी मुफ्त स्कूटी योजना"।
  • योजना के तहत दी जाने वाली स्कूटी केवल प्रदेश की छात्राओं को ही दी जाएगी, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करके उच्चतम अंक प्राप्त किये हो।
  • हालाँकि किन मेधावी छात्रा को स्कूटी वितरित की जाएगी इसकी जानकारी अभी साझा किया जाना बाकी है।
  • आशा है की जिन छात्राओं ने विद्यालय स्तर पर परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त किए हो उन्ही को रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना का लाभ केवल उन्ही छात्राओं को प्राप्त होगा जो इसकी पात्रता को पूर्ण करेंगी।
  • इस योजना की घोषणा सरकार द्वारा वर्ष 2025-26 के बजट की घोषणा के समय की थी, जिसके लिए सरकार द्वारा 400 करोड़ रूपए की राशि प्रस्तवित की है।
  • उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा क्षेत्र में अनेक योजनाओ को लागु करती आयी है जैसे की : -
  • प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे, जिसमे योजना के आवेदन, पात्रता एवं अन्य जानकारी साझा की जाएंगी।
  • लाभ हेतु लाभार्थी छात्रों को रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के आवेदन पत्र उपलब्ध होने पर आवश्यक रूप से जमा करने होंगे।
  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन मँगाए जाएंगे या ऑफलाइन इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
  • नोडल विभाग द्वारा रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के लिए चयनित लाभार्थी की एक सूची तैयार की जाएगी, जिसके द्वारा लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • जैसे ही सरकार या योजना के नोडल विभाग द्वारा योजना के सम्बन्ध विशेष जानकारी साझा की जाती है उसे हमारे द्वारा यहाँ अवश्य से साझा किया जाएगा।
  • ऐसी नवीनतम जानकारी के लिए विद्यार्थी हमारे इस पेज को अवश्य से सब्सक्राइब करके रख ले।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के तहत निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे : -
    • छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।
    • स्कूटी केवल छात्राओं को उनके परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए दी जाएगी।

पात्रता की शर्तें

  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के तहत दी जाने वाली स्कूटी केवल उन्ही छात्राओं को प्राप्त होगी जो योजना में दर्ज पात्रता को पूर्ण करेंगी। आधिकारिक तौर पर पात्रता जारी ना होने के चलते, दी गई पात्रता केवल संभावित है, जिसमे बदलाव किए जा सकते है : -
    • लाभ केवल छात्राओं को दिया जाएगा।
    • छात्र राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
    • सम्भावना है की लाभ कक्षा 12 में उच्चतम अंको से पास होने वाली छात्र को प्राप्त होगा।
    • लाभार्थी छात्रा ने अपने विद्यालय में उच्चतम अंक हासिल किये हो।
    • सम्भवतः लाभ केवल सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के लिए आवेदन जमा करते समय लाभार्थी छात्रा को अपने निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य प्रस्तुत करने होंगे : -
    • आधार कार्ड।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • कक्षा 10 एवं 12 की अंकतालिका।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • बैंक विवरण।
    • एवं अन्य योजना निर्देशित।

आवेदन की प्रक्रिया

  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के अंतर्गत दिए जाने वाली स्कूटी के लिए आवेदन करना आवश्यक है।
  • आधिकारिक तौर पर लागु ना होने के चलते इसके आवेदन की प्रक्रिया और प्रारूप की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
  • रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से मँगाए जा सकते है।
  • ऑनलाइन आवेदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट या नोडल विभाग की वेबसाइट से जमा किए जा सकेंगे।
  • वहीं ऑफलाइन आवेदन विद्यार्थी के स्कूल के माध्यम से जमा किए जाने की सम्भावना है।
  • उत्तर प्रदेश स्कूटी योजना के आवेदन पत्र जमा करते समय विद्यार्थी को अपने समस्त विवरण एवं दस्तावेज साझा करने होंगे।
  • निर्धारित विभाग द्वारा प्राप्त किए गए आवेदन पत्र की सत्यता की जांच की जाएगी।
  • विभाग द्वारा रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के लिए चयनित छात्रों की एक सूची भी जारी की जाएगी।
  • इस सूची के आधार पर ही विभाग द्वारा छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी।
  • भविष्य में आवेदन सम्बंधित जानकारी प्राप्त होने पर उसे अवश्य से यहाँ साझा कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • सरकार द्वारा रानी लक्ष्मी बाई स्कूटी योजना के हेल्पलाइन नंबर अभी जारी नहीं किए गए है।
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार
27 AICTE Yashasvi Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

Hindi

आपका नाम
Sapna
टिप्पणी

Government ment teacher

पर्मालिंक

Scuty nhi h

आपका नाम
Sneha Sharma
टिप्पणी

Scuty nhi h

In reply to by sharmasneha853… (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

Scuty nhi h

आपका नाम
Alka devi
टिप्पणी

I am very poor student.mere pita ji nhi h mujhe scooty chahiye plzzz

पर्मालिंक

Rani laxmi bai free skuti yojna

आपका नाम
Sonakshi
टिप्पणी

Up me Rani laxmi bai free skuti yojana

Hindi अर्थशास्त्र

आपका नाम
Prachi
टिप्पणी

Up me Rani laxmibai free skuti yojana

पर्मालिंक

Biology

आपका नाम
Kajal keshari
टिप्पणी

Mujhe bhi scooty chahie padhne ke liye school jaane ke liye

पर्मालिंक

Free scooty yojana

आपका नाम
Khushi
टिप्पणी

I want a scooty for reaching college on time .I am bcom student and I got 80% in 12th class I am from uttarpradesh bulandshahr please look into my matter

पर्मालिंक

S.Y.B.A

आपका नाम
Machhi Bhumika ben Raju bhai
टिप्पणी

State: Gujarat
Dis:Bharuch
Ta:Jambusar
Isanpur/Zamadi

पर्मालिंक

Mujhe bhi scooty padhne ke…

टिप्पणी

Mujhe bhi scooty padhne ke liye chahiye

पर्मालिंक

Biology

आपका नाम
Aarti
टिप्पणी

Mujhe bhi scooty college jane ke liye or padhne ke liye scooty chahiye

पर्मालिंक

B.com (commerce)

आपका नाम
Jyoti Jaiswal
टिप्पणी

Mujhe bhi scooty chahiye college Jane ke liye ghar se padhne Jane par dikkat hoti hai aur preparation bhi karna hai isliye scooty ki jarurat hai

पर्मालिंक

B.com (commerce)

आपका नाम
Jyoti Jaiswal
टिप्पणी

Mujhe bhi scooty chahiye college Jane ke liye ghar se padhne Jane par dikkat hoti hai aur preparation bhi karna hai isliye scooty ki jarurat hai

पर्मालिंक

Scooty

आपका नाम
Noor Alam Badagaon 224147
टिप्पणी

Me noor alam badagaon ambedkar nagar uttar pradesh 224147 se hu mujhe college jane me bahut problme hoti hai kuch ladke raste me ched chad karte hain ata mujhe apse nivedan hai ki muje scooty ke sath 5 bodygaurd diye jaye jisse meri raksha ho sake warna mai sucide krlungi aur iske jimmedar ap tamam log honge age to aap log samjhdar hain

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन