राजस्थान नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Sat, 30/08/2025 - 16:00
राजस्थान CM
Scheme Open
Mukhyamantri Nari Shakti Prashikshan Evam Kaushal Samvardhan Yojana Image
हाइलाइट
  • निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण।
  • निःशुल्क अंग्रेजी बोलना।
  • निःशुल्क व्यक्तित्व विकास।
  • प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाणपत्र।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • आरकेसीएल संपर्क नंबर: 0141-5159700
  • आरकेसीएल ईमेल हेल्पडेस्क: info@rkcl.in

योजना का अवलोकन

योजना का नामराजस्थान नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना
आरम्भ वर्ष2024
लाभ
  • निशुल्क कंप्यूटर कोर्स: -
    • RS-CIT
    • RS-CFA
    • RS-CSEP
लाभार्थीराजस्थान की महिलाए एवं बालिकाएँ
सब्सक्रिप्शनयोजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका

योजना के बारे मे

  • महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए राजस्थान सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओ को जारी करती आई है।
  • इसी कड़ी को बढ़ाते हुए राजस्थान सरकार ने एक नई योजना "नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना" जारी की है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओ को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाना।
  • इसके लिए सरकार पात्र लाभार्थियों को कंप्यूटर कोर्स, अंग्रेजी बोलने का ज्ञान के साथ उनके व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान कर रही है।
  • योजना के सफल क्रियान्वय के लिए राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग को इसका नोडल विभाग नियुक्त किया गया है।
  • राजस्थान की नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत लाभार्थियों को निम्नलिखित कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा : -
    • आरएस-सीआईटी (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology)
    • आरएस-सीएफए (Rajasthan State Certificate in Financial Accounting)
    • आरएस-सीएसईपी (Spoken English and Personality Development)
  • इस योजना का लाभ राज्य की मूल निवासी महिलाए एवं बालिकाओ को दिया जाएगा।
  • इसके लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु आरएस-सीएसईपी के लिए 45 वर्ष तो अन्य कोर्स के लिए 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत निशुल्क प्रशिक्षण की अवधि चयनित कोर्स के आधार पर होगी; जैसे की
    • RS-CIT के लिए 132 घंटे या तीन महीनो का प्रशिक्षण।
    • RS-CFA के लिए 100 घंटे का प्रशिक्षण (सप्ताह में पांच दिन रोजाना दो घंटे)
    • RS-CSEP के लिए 130 घंटो का प्रशिक्षण (रोजाना 2 घंटे सप्ताह में पांच दिन)
  • कोर्स खत्म होने के पश्चात सभी विद्यार्थियों को एक परीक्षा में भाग लेना होगा।
  • इस परीक्षा में केवल वहीं भाग ले सकेंगे, जिनकी कोर्स के दौरान न्यूनतम उपस्थित 65 प्रतिशत या उससे अधिक हो।
  • इस परीक्षा को पास करने वाली सभी विद्यार्थियों को उनके कोर्स का एक प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।
  • ध्यान रहे सरकार द्वारा घोषित यह योजना नई नहीं है इसे पूर्व में संचालित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के स्थान पर लागु किया जा रहा है।
  • अतः ऐसी महिलाए जो पहले इस योजना का लाभ ले चुकी है इसके लिए पात्र नहीं होंगी।
  • सभी पात्र लाभार्थी राजस्थान नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के आवेदन ऑनलाइन आरकेसीएल पोर्टल या नजदीकी ई मित्र केंद्र से कर सकते है।
  • राजस्थान नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

Rajasthan Nari Shakti  Parshikshan and Mahila Samvardhan Details

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत महिलाओ एवं बालिकाओ को निम्नलिखित कोर्स निशुल्क प्रदान किए जाएंगे: -
    • आरएस-सीआईटी (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology)
    • आरएस-सीएफए (Rajasthan State Certificate in Financial Accounting)
    • आरएस-सीएसईपी (Spoken English and Personality Development)
  • कोर्स उपरांत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र।

Nari Shakti Parshikshan and Kaushal Samvardhan Scheme info

पात्रता की शर्तें

  • केवल महिलाए और बालिकाएँ आवेदन कर सकेंगी।
  • आवेदक राजस्थान की मूल निवासी हो।
  • योजना के समान अन्य किसी योजना के तहत लाभ न प्राप्त हुआ हो।
  • आवेदक की आयु और शैक्षणिक योग्यता कोर्स के आधार पर आधारित होगी।
कोर्सआयुशैक्षणिक योग्यता (न्यूनतम)
आरएस-सीआईटी18-4010वीं पास
आरएस-सीएफए18-4012वीं पास
आरएस-सीएसईपी18-4512वीं पास

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो (नवीनतम)
  • दसवीं की मार्कशीट।
  • आवेदक का हस्ताक्षर।
  • स्नातक की मार्कशीट (यदि लागू हो)
  • तलाक प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • पति का मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • परित्यक्त महिलाओं के लिए शपथ पत्र (यदि लागू हो)
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • यदि कोई महिला हिंसा की शिकार है, तो एफआईआर की कॉपी।

नोट: हस्ताक्षर की फाइल का साइज 3 से 5 केबी और अन्य दस्तावेज 50 से 200 केबी के मध्य होने चाहिए।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • राजस्थान नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से जमा किया जा सकता है।
  • नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के ऑनलाइन आवेदन राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड से कर सकते है।
  • ऑफलाइन आवेदन आप आपने निकटतम ई मित्र केंद्र से कर सकते है।
  • योजना के आवेदन पत्र इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 से पहले जमा कर दे।

ऑनलाइन आवेदन पत्र

  • महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर जाए।
  • पोर्टल से नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के लिंक का चयन करे। 
    Rajasthan Nari Shakti Parshikshan Kaushal Samvardhan Portal
  • अपना जनाधार नंबर दर्ज करे दिए गए कॅप्टचा कोड को भरे।
  • उपलब्ध सूची से उस सदस्य का चयन करे जिसके लिए आवेदन करना है।
  • सत्यापन के लिए मोबाइल नंबर पर प्राप्त छह अंको के ओटीपी को दर्ज करे।
  • किस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है उसका सूची से चयन करे: -
    • आरएस-सीआईटी
    • आरएस-सीएफए
    • आरएस-सीएसईपी
  • सूची से अपने जिले और तहसील (यदि कोई है) का चयन करे।
  • कोर्स हेतु कम से कम दो केंद्र का चयन करे, जिसमे प्रवेश पाना चाहते है।
  • यदि चयनित क्षेत्र में दूसरा केंद्र उपलब्ध नहीं है तो उस अवस्था में 'No Preference' का चुनाव करे और ITGK का चयन करे।
  • जनाधार कार्ड से प्राप्त आवेदक का निजी और निवास का विवरण स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।
  • अपना वैकल्पिक मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी दर्ज करे।
  • अपने विधान सभा क्षेत्र का चयन करके अपने क्षेत्र (ग्रामीण या शहरी) का चयन करे।
  • शहरी क्षेत्र के आवेदन अपने नगर निगम और वार्ड संख्या जरूर से अंकित करे।
  • वहीं ग्रामीण आवेदक अपने ग्राम पंचायत और गांव का चयन करे।
  • श्रेणी का चयन करे अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे।
  • शैक्षणिक विवरण में बोर्ड, परीक्षा पास वर्ष, और रोल नंबर दर्ज करे।
  • 'Find My Detail' पर क्लिक करने पर आवेदक को परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत स्क्रीन पर स्वतः प्रदर्शित होंगे। ऐसा न होने पर उसे स्वयं से दर्ज करे।
  • स्नातक है या नहीं उसका चयन करे।
  • यदि है तो उसका विवरण दर्ज करे।
  • इसके बाद अपने हस्ताक्षर और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करे।
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले उसकी जांच कर ले।
  • विवरण सही होने पर उसके नियम एवं शर्तो पर चयन करे।
  • फाइनल लॉक एंड सबमिट बटन का चयन आवेदन पत्र को जमा करे दे।
  • जमा करने के बाद आवेदक को उनके मोबाइल नंबर पर एक एप्लीकेशन आईडी प्राप्त होगी।

ऑफलाइन आवेदन

  • मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना का आवेदन ई-मित्र केंद्र से ऑफलाइन भी जमा किया जा सकता है।
  • इसके लिए आवेदकों को सभी दस्तावेजों के साथ नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाना होगा।
  • ई मित्रकेंद्र में मौजूद सहायक द्वारा आपका आवेदन पत्र भरा जाएगा।
  • इस प्रक्रिया के दौरान आपको अपने सभी दस्तावेज और विवरण उपलब्ध करवाने होंगे।
  • आवेदन पत्र जमा होने के पश्चात आवेदकों को उनके मोबाइल नंबर पर एप्लीकेशन आईडी प्राप्त होगा।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • आवेदकों का चयन उनकी वरीयता के आधार पर किया जाएगा।
  • निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में आवेदकों का चयन निम्नलिखित वरीयता के आधार पर किया जाएगा: -
    • विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्त महिलाएँ।
    • हिंसा की शिकार।
    • 10वीं पास (RS-CIT के लिए साथिन)
    • स्नातक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता (RS-CIT के लिए)
    • स्नातक आवेदक जिन्होंने राजस्थान बोर्ड से 12वीं पास की हो।
    • स्नातक आवेदक जिन्होंने राजस्थान बोर्ड से 12वीं पास की हो और जिनकी आयु 25 वर्ष या उससे अधिक हो।
    • स्नातक आवेदक।
  • उपलब्ध सीटों में 18 प्रतिशत सीट एससी के लिए तो 14 प्रतिशत एसटी के लिए सुरक्षित रखी जाएगी।
  • आरएस-सीएफए कोर्स के लिए आवेदक को प्रशिक्षण
    • कंप्यूटर अकॉउंटिंग का ज्ञान।
    • सैद्धांतिक एवं कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण
    • Tally, ERP 9 पर आधारित कोर्स।
  • आरएस-सीएसईपी कोर्स में
    • स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान।
    • व्यक्तित्व विकास प्राधिकरण।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क कैसे करे

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन