राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • निःशुल्क स्कूटी।
  • एक वर्ष का सामान्य बीमा।
  • 2 लीटर पेट्रोल ( सिर्फ एक बार)
  • स्कूटी देने तक का परिवहन व्यय।
  • स्कूटी न मिलने वाली छात्राओं को निम्नलिखित लाभ दिए जायेंगे :-
    • स्नातक के पाठ्यक्रम के दौरान 10,000/- रूपये प्रति वर्ष।
    • स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने पर 20,000/- रूपये प्रति वर्ष।
    • स्नातकोत्तर स्तर पर लाभ लेने पर द्वितीय वर्ष में 20,000/- रूपये छात्रा को दिए जायेंगे।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन हेल्पलाइन नम्बर :- 0141-2706106.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन हेल्पडेस्क ईमेल :- dce.oap@gmail.com.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 0291-2434395.
    • 07424984084.
    • 08696555859.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • dte_raj@yahoo.com.
    • hteducation@rajasthan.gov.in.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ संस्कृत एजुकेशन हेल्पडेस्क ईमेल :- 0141-2706608.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ संस्कृत एजुकेशन हेल्पडेस्क ईमेल :- director.sanskrit@gmail.com.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना।
आरंभ वर्ष वर्ष 2018.
लाभ
  • निःशुल्क स्कूटी।
  • एक वर्ष का सामान्य बीमा।
  • 2 लीटर पेट्रोल ( सिर्फ एक बार)
  • स्कूटी देने तक का परिवहन व्यय।
  • स्कूटी न मिलने वाली छात्राओं को निम्नलिखित लाभ दिए जायेंगे :-
    • स्नातक के पाठ्यक्रम के दौरान 10,000/- रूपये प्रति वर्ष।
    • स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने पर 20,000/- रूपये प्रति वर्ष।
    • स्नातकोत्तर स्तर पर लाभ लेने पर द्वितीय वर्ष में 20,000/- रूपये छात्रा को दिए जायेंगे।
नोडल एजेंसी उच्च शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन राजस्थान SSO पोर्टल द्वारा।

योजना के बारे में

  • राजस्थान सरकार द्वारा देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण और प्रोत्साहन राशि योजना वर्ष 2018 में शुरू की गयी थी।
  • योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के पिछड़े वर्ग से सम्बन्ध रखने वाली कन्याओं को अपनी शिक्षा को पूर्ण करने और उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • राजस्थान सरकार की ये योजना 2 योजनाओं को सम्मिलित कर बनाई गयी है जो है :-
  • राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना।
  • राजस्थान देवनारायण छात्रा प्रोत्साहन राशि योजना।
  • इस योजना को "राजस्थान निःशुल्क स्कूटी योजना" या "राजस्थान फ्री स्कूटी स्कीम" के नाम से भी प्रदेश में जाना जाता है।
  • योजना में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश की छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी दी जाएगी।
  • निःशुल्क स्कूटी हेतु चयनित छात्राओं से कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा।
  • देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण और प्रोत्साहन राशि योजना में जो छात्राएं निःशुल्क स्कूटी हेतु चयनित नहीं हो पायेगी उनको राजस्थान सरकार द्वारा प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • जिन छात्राओं को देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना में निःशुल्क स्कूटी नहीं मिलेगी उनको सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
  • स्नातक में प्रवेश लेने पर प्रति वर्ष 10 हज़ार रूपये प्रति वर्ष की प्रोत्साहन राशि।
  • स्नातक पूर्ण करने के बाद स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने पर 20 हज़ार रूपये प्रति वर्ष की प्रोत्साहन धनराशि।
  • स्नातकोत्तर स्तर पर देवनारायण छात्रा स्कूटी और प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा के प्रथम वर्ष में 50 प्रतिशत से अधिक अंक होना अनिवार्य है।
  • राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी और प्रोत्साहन राशियोजना का लाभ अति पिछड़े वर्ग में गुर्जर सहित निम्नलिखित 5 जातियों से सम्बन्ध रखने वाली छात्रा ही ले सकती है :-
    • बंजारा, बलदिया, लबाना।
    • गाडिया -लौहार, गाडोलिया।
    • गूजर, गुर्जर।
    • राईका, रैबारी।
    • गडरिया, गायरी।
  • योजना का लाभ केवल उन्ही पात्र छात्राओं को दिया जायेगा जिनके 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक होंगे।
  • चयनित छात्राओं की सूची में प्रथम 1,500 छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी।
  • शेष छात्राओं को स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में प्रति वर्ष की छात्रवृति दी जायेगी।
  • योजना का लाभ निरंतर लेने के लिए छात्रा को स्नातक के प्रत्येक वर्ष में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है।
  • स्नातक के पश्चात स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने पर छात्रा को प्रति वर्ष 20,000/- रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • स्नातकोत्तर के द्वितीय वर्ष में पढ़ रही छात्रा भी इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकती है।
  • देवनारायण छात्रा स्कूटी और प्रोत्साहन राशि योजना में दी जाने वाली फ्री स्कूटी के साथ एक साल का बीमा, 2 लीटर पेट्रोल तथा परिवहन व्यय का सारा खर्च भी राजस्थान सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
  • जिन छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000/- रूपये से अधिक होगी वो राजस्थान सरकार की देवनारायण छात्रा स्कूटी और प्रोत्साहन राशि योजना में लाभ लेने हेतु पात्र नहीं होगी।
  • निःशुल्क स्कूटी और प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थी छात्रा देवनारायण छात्रा स्कूटी और प्रोत्साहन राशि योजना में ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकती है।
  • राजस्थान सरकार के एसएसओ पोर्टल पर देवनारायण छात्रा स्कूटी और प्रोत्साहन राशि योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध है।

योजना के तहत लाभ

  • पात्र और चयनित छात्राओं को राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना में सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    स्कूटी के लिए चयनित छात्रा को
    मिलने वाला लाभ
    • निःशुल्क स्कूटी।
    • एक वर्ष का सामान्य बीमा।
    • 2 लीटर पेट्रोल (सिर्फ एक बार)
    • स्कूटी देने तक का परिवहन व्यय।
    जो छात्रा स्कूटी के लिए चयनित
    नहीं हो पायी उन्हें मिलने वाला लाभ
    • जब लाभ स्नातक स्तर पर लिया जाए :-
      • स्नातक के पाठ्यक्रम के दौरान 10,000/- रूपये प्रति वर्ष।
      • स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने पर 20,000/- रूपये प्रति वर्ष।
    • जब लाभ स्नातकोत्तर स्तर पर लिया जाये :-
      • स्नातकोत्तर के प्रथम वर्ष में 50 प्रतिशत या उससे ज़्यादा अंक लाने पर
        द्वितीय वर्ष में 20,000/- रूपये छात्रा को दिए जायेंगे।

पात्रता

  • छात्रा राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • छात्रा अति पिछड़े वर्ग जातीय श्रेणी से हो।
  • छात्रा राजकीय महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय में नियमित पाठ्यक्रम की छात्रा हो।
  • छात्रा के परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 /-रुपए से कम होनी चाहिए।
  • विवाहित, अविवाहित, विधवा तथा परित्यक्ता छात्रा योजना का लाभ ले सकती है।
  • योजना का लाभ लेने पर छात्रा अन्य किसी छात्रवृति के लिए आवेदन नहीं कर सकती है।
  • 12वीं एवं स्नातक और स्नातक एवं स्नातकोत्तर के बीच गैप नहीं होना चाहिए, अन्यथा योजना का लाभ देय नहीं होगा।

लाभ लेने के लिए आवशयक दस्तावेज

  • राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना में आवेदन करते समय लाभार्थी छात्रा के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने अनिवार्य है :-
    • राजकीय महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय में प्रवेश शुल्क की रसीद की स्व-प्रमाणित प्रति।
    • गत वर्ष परीक्षा की अंक तालिका की स्व-प्रमाणित प्रति।
    • मूल निवास प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र। (छ: माह से पुराना न हो)
    • छात्रा के बैंक खाते की पासबुक।
    • आधार कार्ड।
    • जन आधार कार्ड।
    • शपथ पत्र कि लाभार्थी अन्य कोई छात्रवृति नहीं प्राप्त कर रही है।
    • मोबाइल नम्बर।

आवेदन कैसे करें

  • राजस्थान सरकार की देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना में निःशुल्क स्कूटी हेतु या प्रोत्साहन राशि हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
  • राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र राजस्थान सरकार के SSO पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • सर्वप्रथम छात्रा को राजस्थान SSO पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण व योजना का लाभ लेने हेतु छात्रा के पास जन आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • जन आधार नंबर डालने के पश्चात रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • OTP का सत्यापन हो जाने के बाद पोर्टल द्वारा यूजरनाम व पासवर्ड छात्रा के मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भेज दिया जायेगा।
  • यूजरनाम या SSOID एवं पासवर्ड मिल जाने के पश्चात छात्रा को SSO पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात छात्रा को स्कालरशिप सेक्शन चुनना होगा।
  • उसके पश्चात स्टूडेंट का चयन करना होगा।
  • स्टूडेंट का चयन करने के पश्चात छात्रा को जानकारी अपनी प्रोफाइल में अपडेट करनी होगी।
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही छात्रा की जानकारी पोर्टल पर अपडेट हो जाएगी।
  • उसके बाद छात्रा को न्यू एप्लीकशन पर क्लिक करना होगा।
  • चयन करते ही पोर्टल पर समस्त योजना जिसके लिए छात्रा पात्र होगी उसकी सूची आ जाएगी।
  • उनमे से छात्रा को देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना का चयन करना होगा।
  • योजना का चयन करने के पश्चात छात्रा को जरुरी जानकारी पोर्टल पर दर्ज़ करनी होगी।
  • मांगे गए दस्तावेज़ों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के आवेदन पत्र की जांच कर आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा।
  • आवेदन पत्रों की जांच विभाग के सम्बंधित अधिकारीयों द्वारा की जाएगी।
  • आवेदन के सत्यापन हो जाने के बाद पात्र छात्राओं के नाम की सूची डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
  • उसके बाद प्रोत्साहन की राशि छात्राओं के बैंक खाते में और सम्मलेन का आयोजन कर स्कूटी प्रदान कर दी जाएगी।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना के अंतर्गत स्कूटी का लाभ लेने वाली छात्रा स्कूटी के रजिस्ट्रेशन की दिनांक से 3 वर्ष तक स्कूटी को विक्रय नहीं कर सकेगी।
  • योजना का लाभ 12वीं कक्षा में नियमित रूप से पढ़ी छात्राओं को ही दिया जायेगा।
  • 12वीं पास छात्राओं का स्नातक के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना आवश्यक है।
  • अगर कोई भी छात्रा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के 1 वर्ष बाद किसी स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेती है तो वो योजना के अंतर्गत पात्र नहीं मानी जाएगी।
  • अगर कोई भी छात्रा स्नातक उत्तीर्ण होने के 1 वर्ष बाद किसी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेती है तो वो राजस्थान देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत पात्र नहीं मानी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ लेने वाली छात्रा किसी अन्य छात्रवृति में आवेदन पात्र नहीं होंगी।
  • छात्रा के परिवार की वार्षिक आय किसी भी स्रोत से 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन हेल्पलाइन नम्बर :- 0141-2706106.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉलेज एजुकेशन हेल्पडेस्क ईमेल :- dce.oap@gmail.com.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 0291-2434395.
    • 07424984084.
    • 08696555859.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन हेल्पडेस्क ईमेल :-
    • dte_raj@yahoo.com.
    • hteducation@rajasthan.gov.in.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ संस्कृत एजुकेशन हेल्पडेस्क ईमेल :- 0141-2706608.
  • राजस्थान डिपार्टमेंट ऑफ़ संस्कृत एजुकेशन हेल्पडेस्क ईमेल :- director.sanskrit@gmail.com.
जाति लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
8 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
9 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
13 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
14 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
15 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
16 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
17 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
22 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
23 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
24 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
25 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
26 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

आपका नाम
Ritika Gurjar
टिप्पणी

देवनारायण योजना के अंतर्गत स्कूटी कब मिलेगी

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format