राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Mon, 25/08/2025 - 12:41
राजस्थान CM
Scheme Open
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना इमेज
Youtube Video
हाइलाइट
  • रोजगार प्राप्ति एवं शिक्षण संस्थानों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा।
  • कोचिंग के लिए अपने आवास को छोड़ने पर रहने-खाने हेतु अभ्यर्थी को 40,000/- रुपए की सहायता राशि की सुविधा। 
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 0141 2226638.
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर :- 18001806127.
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नोडल अधिकारी फ़ोन नम्बर :- 141-2220194.
  • राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- support.sje@rajasthan.gov.in.
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ई-मेल :- raj.sje@rajasthan.gov.in.
योजना का अवलोकन
योजना का नामराजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना।
आरंभ वर्ष2021-2022
लाभविभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा हेतु फ्री कोचिंग।
लाभार्थी
  • निम्नलिखित श्रेणी के छात्र : -
    • अनुसूचित जाति।
    • अनुसूचित जनजाति।
    • अन्य पिछड़ा वर्ग।
    • अति पिछड़ा वर्ग।
    • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग।
    • अल्पसंख्यक वर्ग।
नोडल एजेंसीसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार।
सब्सक्रिप्शनयोजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीकाराजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे में

  • एक उज्जवल भविष्य का सपना लिए विभिन्न वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा में शामिल होते है।
  • हालाँकि प्रदेश में कई ऐसी प्रतिभावान बच्चे भी है जो उचित दिशानिर्देश वा गुणवत्ता शिक्षा के आभाव के चलते परीक्षा में असफल रह जाते है।
  • परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के चलते यह प्रतिभावान व्यक्ति एक अच्छे शिक्षण संस्थान में प्रवेश पाने में असफल रहते है।
  • ऐसे किसी भी आभाव के चलते प्रतिभावान विद्यार्थी को असफलता का सामना न करना पड़े।
  • इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा "मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना" की शुरुआत की है।
  • इस योजना को वर्ष 2021 में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शुरू किया गया था।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में तैयारी कर रहे प्रतिभावान और आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्रों को अच्छे कोचिंग संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कराना है।
  • राजस्थान सरकार द्वारा अब छात्रों की ओर से कोचिंग संस्थानों द्वारा लिए जाने वाले समस्त शुल्क का भुगतान किया जाएगा।
  • इस योजना को प्रदेश में "राजस्थान मुख्यमंत्री निःशुल्क कोचिंग योजना" या "राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति निःशुल्क कोचिंग योजना" या "राजस्थान फ्री कोचिंग स्कीम" के नाम से भी जाना जाता है।
  • निःशुल्क कोचिंग का लाभ मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में केवल आर्थिक रूप से कमज़ोर और निम्नलिखित वर्गों के छात्रों को ही मिलेगा : -
    • अनुसूचित जाति (एससी)।
    • अनुसूचित जनजाति (एसटी)।
    • अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)।
    • अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी)।
    • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)।
    • अल्पसंख्यक वर्ग (Minority)।
  • वर्ष 2024-25 के प्रवेश हेतु अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 30,000 विद्यार्थियों को कोचिंग दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • अभ्यर्थियों का मैरिट के अनुसार योजना में फ्री कोचिंग के लिए चयन किया जायेगा।
  • अभ्यर्थी कक्षा 11 एवं 12 में शैक्षिक कोर्स हेतु / कॉलेज के अंतिम दो वर्षो में रोजगार हेतु कोचिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सिंगल पोर्टल राजस्थान एकल लॉग इन (SSO) पर नोडल विभाग द्वारा प्राप्त किये जायेंगे।
  • योजना में चयनित छात्रों की सूची सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जायेगी।
  • एसटी वर्ग हेतु योजना का संचालन जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा किया जायेगा।
  • एससी, ओबीसी, एमबीसी एवं EWS वर्ग हेतु योजना का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जायेगा।
  • अल्पसंख्यक वर्ग हेतु योजना का संचालन अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा किया जायेगा।
  • पात्र छात्र ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन कर निःशुल्क कोचिंग का लाभ उठा सकते है।
  • वर्ष 2025 में प्रवेश हेतु आवेदन जमा करने की तिथि 14-09-2025 निर्धारित है।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी हेतु दी जाने वाली राशि, कोचिंग की अवधि एवं न्यूनतम योग्यता निम्नानुसार है :-

    प्रतियोगी परीक्षाराशि (रुपयों में)अवधिन्यूनतम योग्यता
    यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों से कोचिंग हेतु 75,000/- रुपए1 वर्ष
    • स्नातक या स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत।
    • बारवीं कक्षा में 70% अंक।
    अन्य संस्थानों से कोचिंग हेतु 50,000/- रुपए1 वर्ष
    • स्नातक या स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत।
    • बारवीं कक्षा में 60% अंक।
    आरपीएससी द्वारा आयोजित
    सिविल सेवा परीक्षा या
    अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
    प्रतिष्ठित संस्थानों से कोचिंग हेतु
    50,000/- रुपए
    1 वर्ष
    • स्नातक या स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत।
    • बारवीं कक्षा में 65% अंक।
    अन्य संस्थानों से कोचिंग हेतु
    40,000/- रुपए
    1 वर्ष
    • स्नातक या स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत।
    • बारवीं कक्षा में 55% अंक।
    आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर,न्यूनतम पे लेवल 10 की अन्य परीक्षाएं20,000/- रुपए6 माह
    • स्नातक या स्नातक के अंतिम दो वर्षो में अध्ययनरत।
    • बारवीं कक्षा में 50% अंक।
    रीट परीक्षा (राजस्थान अध्यापक पत्रता परीक्षा)15,000/- रुपए4 माह
    • बी.एड/ एसटीसी।
    • बारवीं कक्षा में 50% अंक।
    आरएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे पटवारी, कनिष्ठ सहायक, पे लेवल 5 से ऊपर, एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं10,000/- रुपए4 माह
    • स्नातक में अध्ययनरत/ बारवीं व RSCIT अथवा कम्प्यूटर कोर्स या ओ लेवल/ उच्च स्तरीय
      कम्प्यूटर सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा।
    • बारवीं कक्षा में 50% अंक।
    कांस्टेबल परीक्षा10,000/- रुपए4 माह
    • दसवीं कक्षा में 50% अंक।
    आरआरबी द्वारा आयोजित परीक्षाए20,000/- रुपए6 माह
    • स्नातक में अध्यन्नरत छात्र एवं 12 कक्षा में 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की हो।
    बैंकिंग/बिमा की विभिन्न परीक्षा20,000/- रुपए6 माह
    • यू.जी.सी से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक में 50 प्रतिशत अंक।
    यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस और एसएससी परीक्षाएपरिणामोन्मुख कोचिंग संस्थान के माध्यम से 40,000 रुपये।1 वर्ष
    • स्नातक/ स्नातक के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी एवं कक्षा 12 में 50 प्रतिशत अंक अर्जित किए हो।
    ज्ञानवर्धक अन्य कोचिंग संस्थान के माध्यम से 25,000 रुपये।
    इंजीनियरिंग/ मेडिकल प्रवेश परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों से कोचिंग हेतु प्रति वर्ष
    70,000/- रुपए
    2 वर्ष (कक्षा 11 एवं 12 में)
    • कक्षा 10 में 50 प्रतिशत (कक्षा 11 या 12 में अध्यन्नरत हो)/ 12 पास हो और 10 उत्तीर्ण किए 3 वर्ष से अधिक का समय न हुआ हो।
    अन्य संस्थानों से कोचिंग हेतु प्रति वर्ष
    55,000/- रुपए
    • दसवीं कक्षा में 60% अंक।
    क्लैट परीक्षाप्रतिष्ठित संस्थानों से कोचिंग हेतु 40,000/- रुपए1 वर्ष
    • कक्षा 10 में 50 प्रतिशत (कक्षा 11 या 12 में अध्यन्नरत हो)/ 12 पास हो और 10 उत्तीर्ण किए 3 वर्ष से अधिक का समय न हुआ हो।
    अन्य संस्थानों से कोचिंग हेतु 25,000/- रुपए
    सीऐ एफसी + सी.यु.ई.टी

    परिणामोन्मुख कोचिंग संस्थान के माध्यम से 40,000 रुपये।

    अथवा

    ज्ञानवर्धक अन्य कोचिंग संस्थान के माध्यम से 25,000 रुपये।

    1 वर्ष
    • कक्षा 10 में 50 प्रतिशत (कक्षा 11 या 12 में अध्यन्नरत हो)/ 12 पास हो और 10 उत्तीर्ण किए 3 वर्ष से अधिक का समय न हुआ हो।
    सीएस इइटी + सी.यु.ई.टी
    सीएमए एफसी + सी.यु.ई.टी
  • अब योजना के अंतर्गत वाणिज्य संकाय में सीएएफसी, सीएसईईटी एवं सीएमएफएसी परीक्षा की भी कोचिंग की सुविधा दी जायेगी एवं 10% प्रतीक्षा सूची का प्रावधान भी रखा जायेगा।
  • अभ्यर्थी को कोचिंग हेतु दूसरे शहर जाने पर आवास / भोजन इत्यादि के लिए 40,000/- रुपए का भुगतान भी किया जायेगा।

प्रतियोगी परीक्षा अनुसार उपलब्ध सीट

प्रतियोगी परीक्षाकुल सीट
कुल30,000
यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा450
आरपीएससी द्वारा आयोजित
सिविल सेवा परीक्षा या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
900
आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर,न्यूनतम पे लेवल 10 की अन्य परीक्षाएं2100
रीट परीक्षा (राजस्थान अध्यापक पत्रता परीक्षा)2850
आरएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे पटवारी, कनिष्ठ सहायक, पे लेवल 5 से ऊपर, 
एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं
3600
कांस्टेबल परीक्षा2400
आरआरबी द्वारा आयोजित परीक्षाए900
बैंकिंग/बिमा की विभिन्न परीक्षा900
यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस और एसएससी परीक्षाए900
इंजीनियरिंग/ मेडिकल प्रवेश परीक्षा12000
क्लैट परीक्षा600
सीऐ एफसी + सी.यु.ई.टी800
सीएस इइटी + सी.यु.ई.टी800
सीएमए एफसी + सी.यु.ई.टी800

राशि की भुगतान प्रक्रिया

  • राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत राशि का भुगतान दो चरणों में आधार बेस्ड उपस्तिथि रिपोर्ट के आधार पर किया जायेगा।
  • पहली क़िस्त (60 प्रतिशत) कोचिंग संस्थान को कोचिंग शुरू होने के बाद प्राप्त होगी।
  • दूसरी क़िस्त (40 प्रतिशत ) का भुगतान कोचिंग संस्थान को कोचिंग पूर्ण होने पर दिया जायेगा।
  • अभ्यर्थी को कोचिंग हेतु दूसरे शहर जाने पर आवास / भोजन इत्यादि के लिए 40,000/- रुपए का भुगतान भी दो चरणों में किया जायेगा।
  • विभाग के छात्रावास में रहने पर यह राशि देय नहीं होगी।

पात्रता की शर्तें

  • अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी निम्न वर्ग से सम्बंधित होना चाहिए :-
    • अनुसूचित जाति।
    • अनुसूचित जनजाति।
    • अन्य पिछड़ा वर्ग।
    • अति पिछड़ा वर्ग।
    • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग।
    • अल्पसंख्यक वर्ग।
  • अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • अगर माता-पिता राज्य सरकार में कार्यरत है तो मैट्रिक्स लेवल -11 तक का वेतन प्राप्त कर रहे हो।
  • माता -पिता या अभिवावक केंद्र सरकार में कार्मिक है तो उनका पे मैट्रिक्स अधिकतम लेवल-6 तक का हो और समस्त श्रोतो से आय 8 लाख तक हो।
  • अभ्यर्थी ने पहले योजना से लाभ नहीं लिया होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी ने जिस परीक्षा के तैयारी करनी है उसके लिए पात्र हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • निःशुल्क कोचिंग हेतु मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन करने के दौरान लाभाथी छात्र के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने अनिवार्य है :-
    • राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • जनाधार कार्ड।
    • आधार कार्ड।
    • बैंक अकाउंट नंबर व आईएफएससी कोड।
    • कक्षा 10 वीं / 12वीं की अंकतालिका के साथ शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज।

आवेदन की प्रक्रिया

  • राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का ऑनलाइन आवेदन पत्र सरकार के एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • आवेदन करने के लिए छात्र जरुरी दस्तावेजों के साथ ई -मित्र सेंटर पर जाकर भी अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक को अपने आवेदन पत्र निर्धारित तिथि तक जमा करना अनिवार्य है।
  • मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14-09-2025 निर्धारित की गई है।
  • स्वयं आवेदन करने के लिए पर एसएसओ पोर्टलपर सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करे।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के पश्चात पोर्टल द्वारा भेजे गए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करे और SJMS SMS पर क्लिक करे।
  • इसके पश्चात उक्त विभाग द्वारा संचालित योजना में से "मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना" का चयन करे।
    मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना लिंक
  • इसके पश्चात सूची में से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का चयन करे और लॉगिन प्रकार में से 'छात्र' का चयन करे।
    मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवक लॉगिन
  • चयन पश्चात आवेदक का डैशबोर्ड के साथ मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का आवेदन पत्र प्रस्तुत होगा।
    मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आवेदन पत्र।
  • आवेदन पत्र खुल जाने के पश्चात छात्र को निम्न जानकारी फॉर्म में भरनी होगी : -
    • अपनी निजी जानकारी।
    • अपने बैंक अकाउंट की जानकारी।
    • उतीर्ण परीक्षा व उसके परिणाम की जानकारी।
    • छात्र को जरुरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे जैसे :-
    • जन आधार।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • उत्तीर्ण परीक्षा प्रमाण पत्र।
    • शपथ पत्र व अन्य दस्तावेज।
    • EWS वर्ग से होने पर EWS प्रमाण पत्र।
  • पूर्ण जानकारी भरने के बाद 'Submit' के बटन पर क्लिक करे।
  • जानकारी दर्ज करने के पश्चात आवेदक की प्रोफाइल तैयार हो जाएगी।
  • प्रोफाइल बनने के पश्चात डैशबोर्ड से "अप्लाई स्कीम" का चयन करे, योजना के नाम के समक्ष आवेदन का चुनाव करे।
  • चयन करते ही आवेदन पत्र खुलेगा जिसमे जनाधार से प्राप्त मूल जानकारी पहले से दर्ज होंगी।
  • अन्य विवरण भरने के बाद 'आगे बढे' का चयन करे।
  • अगले पेज पर आवेदक को परीक्षा, संस्थान और कक्षावार विवरण का चयन करना है।
  • जरूरी दस्तावेज को उसके स्थान पर निर्धारित प्रारूप में अपलोड करे।
  • इसके बाद आवेदन को पूर्ण रूप से जमा करने हेतु सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • आवेदन जमा होने के पश्चात आवेदन संख्या स्क्रीन पर जारी होगी, जिसकी जानकारी आवेदक को एसएमएस एवं ईमेल के माध्यम से भी प्राप्त होगी।
  • आवेदक अपने आवेदन पत्र की स्थिति जानने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करके जांच सकते है।
  • सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।
  • जाँच में चुने गए लाभार्थी छात्रों की कोचिंग फीस सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत कर दी जाएगी।

योजना की मुख्य विशेषताए

  • अभ्यर्थी द्वारा किये गए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के आवेदन पत्र उसकी श्रेणी के आधार पर सम्बंधित विभागीय जिलाधिकारी को भेजे जायेंगे।
  • सम्बंधित विभागीय जिलाधिकारी आवेदन की जाँच कर 15 दिन में उसे स्वीकार या अस्वीकार करेंगे।
  • स्वीकार्य आवेदन पत्रों की मैरिट जारी कर, सूची सम्बंधित कोचिंग संस्थानों को भेज दी जायेगी।
  • मैरिट का निर्धारण न्यूनतम योग्यता (12वीं या 10वीं) परीक्षा के प्राप्तांको के आधार पर किया जायेगा।
  • CBSE बोर्ड प्रदत्त प्रतिशत को 0.9 के गुणांक से गुणा किया जायेगा जबकि RBSE बोर्ड में प्राप्त प्रतिशत को यथावत रखा जायेगा।
  • अभ्यर्थियों का चयन करते समय प्रयास किया जायेगा की लाभार्थियों में कम से कम 50% लाभार्थी छात्राएं हो।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 0141-2226638.
  • राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- support.sje@rajasthan.gov.in.
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर :- 18001806127.
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नोडल अधिकारी फ़ोन नम्बर :- 141-2220194.
  • राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ई-मेल :- raj.sje@rajasthan.gov.in.
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार,
    G-3 / 1, अंबेडकर भवन,
    राजमहल रेजीडेंसी क्षेत्र,
    जयपुर -302005.

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

टिप्पणियाँ

any stipend during coaching?

टिप्पणी

any stipend during coaching?

अनुप्रति योजना की हॉस्टल फीस के बारे में

टिप्पणी

में अनुप्रति योजना मे चयनित अभ्यर्थि हु मेने मेडिकल के लिए कोसिंग की थी लेकिन हॉस्टल फीस मुझे भी तक नही मिली और में विभाग के हॉस्टल में नही था
मेने रूम एसिसमेंट भी कोचिंग में जमा करवाया लेकिन अभी तक मुझे हॉस्टल फीस के बारे कोई सूचना नहीं मिली

mujhe anuprati me neet ki…

टिप्पणी

mujhe anuprati me neet ki coaching leni hai

Institute change karne hetu

टिप्पणी

Apply ke time utkarsh coaching choose ki but use change karne PR ESI institute Mila jisme vo course available nhi hai to dobara institute kese change kare

mbbs coaching

टिप्पणी

mbbs coaching

Anupriti hostel fess

आपका नाम
Komal
टिप्पणी

2022-24 ke anupreti coching jodhpur sa karti hu mari hostel fess 2yer ke nahe meli ha samajkaleyan kae bar ja chuki hu koi santust jawab nahi ha kya karu

Upsc

आपका नाम
Jyoti Panwar
टिप्पणी

Mujhe upsc ki tyari karani hai to kya mai 2026 mai iska aavedan kar sakti hu kya

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन