
हाइलाइट
- निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स प्रशिक्षण।
- निःशुल्क अंग्रेजी बोलना।
- निःशुल्क व्यक्तित्व विकास।
- प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रमाणपत्र।
वेबसाइट
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
- आरकेसीएल संपर्क नंबर: 0141-5159700
- आरकेसीएल ईमेल हेल्पडेस्क: info@rkcl.in
सूचना विवरणिका
योजना का अवलोकन | |
---|---|
योजना का नाम | राजस्थान नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना |
आरम्भ वर्ष | 2024 |
लाभ |
|
लाभार्थी | राजस्थान की महिलाए एवं बालिकाएँ |
सब्सक्रिप्शन | योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे। |
आवेदन का तरीका |
|
योजना के बारे मे
- महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए राजस्थान सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओ को जारी करती आई है।
- इसी कड़ी को बढ़ाते हुए राजस्थान सरकार ने एक नई योजना "नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना" जारी की है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की महिलाओ को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ाना।
- इसके लिए सरकार पात्र लाभार्थियों को कंप्यूटर कोर्स, अंग्रेजी बोलने का ज्ञान के साथ उनके व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान कर रही है।
- योजना के सफल क्रियान्वय के लिए राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग को इसका नोडल विभाग नियुक्त किया गया है।
- राजस्थान की नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत लाभार्थियों को निम्नलिखित कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा : -
- आरएस-सीआईटी (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology)
- आरएस-सीएफए (Rajasthan State Certificate in Financial Accounting)
- आरएस-सीएसईपी (Spoken English and Personality Development)
- इस योजना का लाभ राज्य की मूल निवासी महिलाए एवं बालिकाओ को दिया जाएगा।
- इसके लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु आरएस-सीएसईपी के लिए 45 वर्ष तो अन्य कोर्स के लिए 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत निशुल्क प्रशिक्षण की अवधि चयनित कोर्स के आधार पर होगी; जैसे की
- RS-CIT के लिए 132 घंटे या तीन महीनो का प्रशिक्षण।
- RS-CFA के लिए 100 घंटे का प्रशिक्षण (सप्ताह में पांच दिन रोजाना दो घंटे)
- RS-CSEP के लिए 130 घंटो का प्रशिक्षण (रोजाना 2 घंटे सप्ताह में पांच दिन)
- कोर्स खत्म होने के पश्चात सभी विद्यार्थियों को एक परीक्षा में भाग लेना होगा।
- इस परीक्षा में केवल वहीं भाग ले सकेंगे, जिनकी कोर्स के दौरान न्यूनतम उपस्थित 65 प्रतिशत या उससे अधिक हो।
- इस परीक्षा को पास करने वाली सभी विद्यार्थियों को उनके कोर्स का एक प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा।
- ध्यान रहे सरकार द्वारा घोषित यह योजना नई नहीं है इसे पूर्व में संचालित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के स्थान पर लागु किया जा रहा है।
- अतः ऐसी महिलाए जो पहले इस योजना का लाभ ले चुकी है इसके लिए पात्र नहीं होंगी।
- सभी पात्र लाभार्थी राजस्थान नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के आवेदन ऑनलाइन आरकेसीएल पोर्टल या नजदीकी ई मित्र केंद्र से कर सकते है।
- राजस्थान नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।
योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ
- राजस्थान नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत महिलाओ एवं बालिकाओ को निम्नलिखित कोर्स निशुल्क प्रदान किए जाएंगे: -
- आरएस-सीआईटी (Rajasthan State Certificate Course in Information Technology)
- आरएस-सीएफए (Rajasthan State Certificate in Financial Accounting)
- आरएस-सीएसईपी (Spoken English and Personality Development)
- कोर्स उपरांत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र।
पात्रता की शर्तें
- केवल महिलाए और बालिकाएँ आवेदन कर सकेंगी।
- आवेदक राजस्थान की मूल निवासी हो।
- योजना के समान अन्य किसी योजना के तहत लाभ न प्राप्त हुआ हो।
- आवेदक की आयु और शैक्षणिक योग्यता कोर्स के आधार पर आधारित होगी।
कोर्स | आयु | शैक्षणिक योग्यता (न्यूनतम) |
---|---|---|
आरएस-सीआईटी | 18-40 | 10वीं पास |
आरएस-सीएफए | 18-40 | 12वीं पास |
आरएस-सीएसईपी | 18-45 | 12वीं पास |
लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- जन आधार कार्ड।
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो (नवीनतम)
- दसवीं की मार्कशीट।
- आवेदक का हस्ताक्षर।
- स्नातक की मार्कशीट (यदि लागू हो)
- तलाक प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- पति का मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- परित्यक्त महिलाओं के लिए शपथ पत्र (यदि लागू हो)
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- यदि कोई महिला हिंसा की शिकार है, तो एफआईआर की कॉपी।
नोट: हस्ताक्षर की फाइल का साइज 3 से 5 केबी और अन्य दस्तावेज 50 से 200 केबी के मध्य होने चाहिए।
आवेदन करने की प्रक्रिया
- राजस्थान नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से जमा किया जा सकता है।
- नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के ऑनलाइन आवेदन राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड से कर सकते है।
- ऑफलाइन आवेदन आप आपने निकटतम ई मित्र केंद्र से कर सकते है।
- योजना के आवेदन पत्र इसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 से पहले जमा कर दे।
ऑनलाइन आवेदन पत्र
- महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट पर जाए।
- पोर्टल से नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के लिंक का चयन करे।
- अपना जनाधार नंबर दर्ज करे दिए गए कॅप्टचा कोड को भरे।
- उपलब्ध सूची से उस सदस्य का चयन करे जिसके लिए आवेदन करना है।
- सत्यापन के लिए मोबाइल नंबर पर प्राप्त छह अंको के ओटीपी को दर्ज करे।
- किस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है उसका सूची से चयन करे: -
- आरएस-सीआईटी
- आरएस-सीएफए
- आरएस-सीएसईपी
- सूची से अपने जिले और तहसील (यदि कोई है) का चयन करे।
- कोर्स हेतु कम से कम दो केंद्र का चयन करे, जिसमे प्रवेश पाना चाहते है।
- यदि चयनित क्षेत्र में दूसरा केंद्र उपलब्ध नहीं है तो उस अवस्था में 'No Preference' का चुनाव करे और ITGK का चयन करे।
- जनाधार कार्ड से प्राप्त आवेदक का निजी और निवास का विवरण स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।
- अपना वैकल्पिक मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी दर्ज करे।
- अपने विधान सभा क्षेत्र का चयन करके अपने क्षेत्र (ग्रामीण या शहरी) का चयन करे।
- शहरी क्षेत्र के आवेदन अपने नगर निगम और वार्ड संख्या जरूर से अंकित करे।
- वहीं ग्रामीण आवेदक अपने ग्राम पंचायत और गांव का चयन करे।
- श्रेणी का चयन करे अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करे।
- शैक्षणिक विवरण में बोर्ड, परीक्षा पास वर्ष, और रोल नंबर दर्ज करे।
- 'Find My Detail' पर क्लिक करने पर आवेदक को परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत स्क्रीन पर स्वतः प्रदर्शित होंगे। ऐसा न होने पर उसे स्वयं से दर्ज करे।
- स्नातक है या नहीं उसका चयन करे।
- यदि है तो उसका विवरण दर्ज करे।
- इसके बाद अपने हस्ताक्षर और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करे।
- आवेदन पत्र को जमा करने से पहले उसकी जांच कर ले।
- विवरण सही होने पर उसके नियम एवं शर्तो पर चयन करे।
- फाइनल लॉक एंड सबमिट बटन का चयन आवेदन पत्र को जमा करे दे।
- जमा करने के बाद आवेदक को उनके मोबाइल नंबर पर एक एप्लीकेशन आईडी प्राप्त होगी।
ऑफलाइन आवेदन
- मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना का आवेदन ई-मित्र केंद्र से ऑफलाइन भी जमा किया जा सकता है।
- इसके लिए आवेदकों को सभी दस्तावेजों के साथ नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाना होगा।
- ई मित्रकेंद्र में मौजूद सहायक द्वारा आपका आवेदन पत्र भरा जाएगा।
- इस प्रक्रिया के दौरान आपको अपने सभी दस्तावेज और विवरण उपलब्ध करवाने होंगे।
- आवेदन पत्र जमा होने के पश्चात आवेदकों को उनके मोबाइल नंबर पर एप्लीकेशन आईडी प्राप्त होगा।
योजना के महत्वपूर्ण बिंदु
- आवेदकों का चयन उनकी वरीयता के आधार पर किया जाएगा।
- निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में आवेदकों का चयन निम्नलिखित वरीयता के आधार पर किया जाएगा: -
- विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्त महिलाएँ।
- हिंसा की शिकार।
- 10वीं पास (RS-CIT के लिए साथिन)
- स्नातक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता (RS-CIT के लिए)
- स्नातक आवेदक जिन्होंने राजस्थान बोर्ड से 12वीं पास की हो।
- स्नातक आवेदक जिन्होंने राजस्थान बोर्ड से 12वीं पास की हो और जिनकी आयु 25 वर्ष या उससे अधिक हो।
- स्नातक आवेदक।
- उपलब्ध सीटों में 18 प्रतिशत सीट एससी के लिए तो 14 प्रतिशत एसटी के लिए सुरक्षित रखी जाएगी।
- आरएस-सीएफए कोर्स के लिए आवेदक को प्रशिक्षण
- कंप्यूटर अकॉउंटिंग का ज्ञान।
- सैद्धांतिक एवं कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण
- Tally, ERP 9 पर आधारित कोर्स।
- आरएस-सीएसईपी कोर्स में
- स्पोकन इंग्लिश का ज्ञान।
- व्यक्तित्व विकास प्राधिकरण।
योजना के महत्वपूर्ण लिंक
- राजस्थान नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना ऑनलाइन आवेदन लिंक।
- राजस्थान नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना आवेदन पत्र पीडीएफ।
- मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना आवेदन प्रारूप।
- आरएस-सीआईटी योजना दिशानिर्देश।
- आरएस-सीएफए योजना दिशानिर्देश।
- आरएस-सीएसईपी योजना दिशानिर्देश।
संपर्क कैसे करे
- महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान।
- आरकेसीएल संपर्क नंबर: 0141-5159700
- आरकेसीएल ईमेल हेल्पडेस्क: info@rkcl.in
Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:
Feel free to click on the link and join the discussion!
This forum is a great place to:
- Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
- Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
- Connect with others: Engage with the community and learn from others.
I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.
जाति | लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार | योजना का प्रकार | सरकार |
---|---|---|---|
Stay Updated
×
नई टिप्पणी जोड़ें