Rajasthan Rajiv Gandhi Kisan Beej Uphar Yojana

author
Submitted by shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
Rajasthan CM
Scheme Open
Highlights
  • योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले से 51 किसानों को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित किया जायेगा।
  • राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के तहत चयनित किसानों को निम्नलिखित उपहार दिए जायेंगे :-
    • लक्की ड्रा में प्रथम स्थान पर आने वाले किसानों को ट्रैक्टर।
    • अगले 20 चयनित किसानों को बेट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर।
    • बाकी के 30 चयनित किसानों को किसान टॉर्च।
  • पूरे राज्य में राजीव गाँधी किसान बीज योजना के अंतर्गत 33 ट्रैक्टर, 660 बेट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर, 990 किसान टॉर्च किसानों को प्रदान की जाएगी।
Customer Care
  • राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141 2227514.
    • 0141 5105069.
    • 09414208573.
  • राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड फैक्स :- 0141 5105069.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना।
आरंभ होने की तिथि 22 अक्टूबर 2022.
लाभ
  • राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के तहत प्रत्येक जिले में 51 किसानों को निम्नलिखित उपहार प्रदान किये जायेंगे :-
    • प्रत्येक जिले के 1 किसान को ट्रैक्टर।
    • प्रत्येक जिले के 20 किसानों को बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर।
    • प्रत्येक जिले के 30 किसानों को किसान टॉर्च।
  • इस प्रकार पूरे राजस्थान में किसानों को राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के तहत 33 ट्रैक्टर, 660 बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर,
    और 990 किसान टॉर्च दी जाएगी।
नोडल एजेंसी राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड।

योजना के बारे में

  • राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना प्रदेश के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है।
  • इसे 22 अक्टूबर 2022 को शुरू किया गया था।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज प्रदान करना है।
  • योजना के समस्त सञ्चालन की जिम्मेदारी राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दी गयी है।
  • राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के तहत प्रदेश के किसानों को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित कर उपहार दिए जायेंगे।
  • योजना के अंतर्गत राजस्थान प्रदेश के प्रत्येक जिले से 51 किसानों का चयन किया जायेगा।
  • किसानों का चयन लक्की ड्रा के माध्यम से होगा।
  • चयनित किसानों में से प्रथम आये किसानों को राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के तहत ट्रैक्टर दिया जायेगा।
  • सूची में अगले 20 चयनित किसानों को बेट्री से चलने वाला नेपसेक स्प्रेयर दिया जायेगा।
  • बाकी बचे 31 किसानों को किसान टॉर्च दी जाएगी।
  • योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बीज खरीदना होगा और उसमे निकले कूपन को खरीद स्थान पर रखे सील्ड बॉक्स में जमा करना होगा।

पात्रताएं

  • राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना में केवल राजस्थान के किसान ही पात्र होंगे।

योजना के लाभ

  • योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले से 51 किसानों को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित किया जायेगा।
  • राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के तहत चयनित किसानों को निम्नलिखित उपहार दिए जायेंगे :-
    • लक्की ड्रा में प्रथम स्थान पर आने वाले किसानों को ट्रैक्टर।
    • अगले 20 चयनित किसानों को बेट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर।
    • बाकी के 30 चयनित किसानों को किसान टॉर्च।
  • पूरे राज्य में राजीव गाँधी किसान बीज योजना के अंतर्गत 33 ट्रैक्टर, 660 बेट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर, 990 किसान टॉर्च किसानों को प्रदान की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

  • क्रय किये गए बीज का बिल।
  • उपहार कूपन की कृषक प्रति।
  • आधार कार्ड।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के अंतर्गत भाग लेने के लिए किसानों को निम्नलिखित स्थान से रबी फसल हेतु बीज खरीदना होगा :-
    • राजसीडस का बीज संयत्र कार्यालय।
    • बीज विस्तार केन्द्र।
    • निगम के आउटलेट।
    • अधिकृत निजी बीज विक्रेता।
  • बीज खरीदने के पश्चात बीज के थैले में से किसान को एक उपहार कूपन प्राप्त होगा।
  • उपहार कूपन 2 प्रतियों में होगा जिसमे 1 प्रति जमा करने हेतु होगी और दूसरी प्रति किसान की प्रति होगी।
  • उपहार कूपन में किसान को अपना विवरण भरना होगा।
  • विवरण भरने के पश्चात उपरोक्त उपहार कूपन को निम्नलिखित स्थानों पर रखे गए सील्ड बॉक्स में डालना होगा :-
    • बीज विक्रेता संस्था।
    • जी.एस.एस या के.वी.एस.एस कार्यालय।
    • निजी बीज विक्रेता की दुकान।
    • नजदीकी संयत्र कार्यालय।
  • आवेदन की अंतिम तिथि निकल जाने पर लक्की ड्रा निकाला जायेगा।
  • चयन हो जाने पर सामूहिक कार्यक्रम में किसानों को उपहार प्रदान किये जायेंगे।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के तहत कूपन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 है।
  • योजना में भाग लेने के लिए किसानों को राजस्थान सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड का ही बीज खरीदना अनिवार्य है।
  • खरीदे गए बीज का बिल और किसान की उपहार कूपन की प्रति चयनित हो जाने पर प्रस्तुत करना होगा।
  • राजीव गाँधी किसान बीज उपहार योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेशभर में 33 ट्रैक्टर, 660 बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर और 990 किसान टॉर्च उपहार स्वरुप किसानों को दिया जायेगा।
  • 10 जनवरी 2023 के पश्चात राजीव गाँधी किसान उपहार योजना के अंतर्गत कोई भी उपहार कूपन स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।
  • बिना सूचनाओं का भरा हुआ उपहार कूपन जमा करने पर उपहार कूपन को अस्वीकार्य घोषित कर दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141 2227514.
    • 0141 5105069.
    • 09414208573.
  • राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड फैक्स :- 0141 5105069.
  • राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
    तृतीय तल, पंत कृषि भवन, जनपथ,
    जयपुर, राजस्थान। 302005.

Comments

Permalink

Mene national fertilizer…

Comment
Permalink

mere beej ke bag me koi…

Comment
Permalink

kb niklega thara yo lucky…

Comment
Permalink

tabse itne beej ke packet…

Comment
Permalink

fasal bima

Comment
Permalink

lottery kab niklegi?

Comment

lottery kab niklegi?

Permalink

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का लक्की ड्रो कब निकलेगा कोई t

Comment

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का लक्की ड्रो खुला या अभी तक नही खुला खुला होतो tarikh बताओ ओर कोनसी वेबसाइट देख सकते है

Permalink

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का लक्की ड्रो कब निकलेगा कोई t

Comment

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का लक्की ड्रो खुला या अभी तक नही खुला खुला होतो tarikh बताओ ओर कोनसी वेबसाइट देख सकते है

Permalink

RH 725 सरसों बीज

Comment

सरसों बीज का लक्की ड्रा कब निकलेगा

Permalink

RH 725 सरसों बीज

Comment

सरसों बीज का लक्की ड्रा कब निकलेगा

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.