राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित छात्रों को निम्नलिखित लाभ दिए जाएगे:-
    • छात्रों को मासिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
    • प्रति माह 1,000/- रुपये की छात्रवृति दी जाएगी। कुल 12,000/- रुपये की छात्रवृति प्रति वर्ष दी जाएगी।
    • यह छात्रवृति राशि छात्रों को कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक 4 वर्षो तक प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल हेल्प डेस्क:- 0120-6619540
  • नोडल अधिकारी फ़ोन नंबर:- 011-23383363
  • राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल हेल्पडेस्क ईमेल:-helpdesk@nsp.gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना।
आरम्भ तिथि मई, 2008
सीटों की संख्या 1,00,000
लाभ योजना के तहत छात्रों को प्रति वर्ष 12,000/- रुपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
छात्रवृत्ति की अवधि 4 वर्ष (कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक)।
नोडल विभाग स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए योजना को सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका योजना के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

योजना के बारे मे

  • "राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना" केंद्र सरकार द्वारा संचालित शिक्षा कल्याण योजना है।
  • इस योजना को भारत सरकार द्वारा मई 2008 में शुरू किया गया था।
  • राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना का नोडल विभाग "स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग" है।
  • इस योजना को प्राम्भ करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनकी आधारिक शिक्षा पूर्ण करने में सहायता प्रदान करना है।
  • इस योजना को अन्य नमो जैसे "नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम " , "सेंट्रल सेक्टर मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम" और "केंद्रीय क्षेत्र राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना" से भी जाना जाता है।
  • योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को प्रति माह 1,000/- रुपये की छात्रवृति दी जाएगी।
  • पुरे वर्ष में उन्हें कुल 12,000/- रुपये की छात्रवृति राशि प्रदान की जाएगी।
  • जो छात्र कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के बीच पढ़ रहे है वे सभी इस योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए पात्र है।
  • 8वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • इस छात्रवृति योजना की राशि से छात्र अपने लिए किताबे, स्टेशनरी आदि खरीद सकते है या फिर स्कूल की फीस भी भर सकते है।
  • हर साल इस योजना के अंतर्गत पुरे भारत से 1,00,000 छात्रों का चयन किया जाता है।
  • राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को योजना का लाभ लेवल 4 वर्षो के लिए (कक्षा 9वीं से कक्षा 12वी तक) मिलेगा।
  • राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है।
  • जिसके लिए छात्रों को राज्य/संघ राज्य क्षेत्र द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा देनी होती है।
  • चयनित छात्रों को योजना के अंतर्गत मिलने वाली छात्रवृति राशि सीधा उनके बैंक खाते में दी जाएगी।
  • जो छात्र इस योजना के लिए पात्र है वे सभी राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है
  • योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31-01-2024 है।

योजना के अंतगर्त मिलने वाले लाभ

  • राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित छात्रों को निम्नलिखित लाभ दिए जाएगे:-
    • छात्रों को मासिक छात्रवृति प्रदान की जाएगी।
    • प्रति माह 1,000/- रुपये की छात्रवृति दी जाएगी। कुल 12,000/- रुपये की छात्रवृति प्रति वर्ष दी जाएगी।
    • यह छात्रवृति राशि छात्रों को कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक 4 वर्षो तक प्रदान की जाएगी।

पात्रता

  • राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना के आवेदन के लिए केवल वही छात्र पात्र है जो निम्नलिखित पात्रता को पूरी करते है:-
    • छात्र के माता पिता की वार्षिक आय प्रति वर्ष 3,50,000/-रुपये से कम होनी चाहिए।
    • छात्रों को योजना के अंतरगर्त आवेदन के लिए कक्षा 8वीं में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने होंगे।
    • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वाले छात्रों को कक्षा 8वीं में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे।
    • योजना के तहत केवल वही छात्र आवेदन कर सकते है जो निम्न स्कूलों में पढ़ते है:-
      • सरकारी स्कूल।
      • सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय।
      • स्थानीय निकाय विद्यालय।
    • केन्द्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र इस छात्रवृति योजना के आवेदन के लिए पात्र नहीं है।
    • जो छात्र प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे है, वे भी इस योजना के लिए पात्र नहीं है।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • छात्रों के पास राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ होने आव्यशक है:-
    • आय प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • मोबाइल नंबर।
    • आधार कार्ड।
    • बैंक के खाते का विवरण।

चयन प्रक्रिया

  • सभी राज्य "राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना" के अंतर्गत छात्रों का चयन करने के लिए राज्य स्तर पर एक परीक्षा आयोजित कराते है।
  • इस परीक्षा में छात्रों को दो टेस्ट देने होंगे जिसमे से पहला है मानसिक योग्यता परीक्षण (एमएटी) और दूसरा शैक्षिक योग्यता परीक्षण (एसएटी) है।
  • मानसिक योग्यता परीक्षण (एमएटी) :-
    • इस परीक्षा में 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
    • जिसमे मौखिक और गैर-मौखिक मेटा-संज्ञानात्मक क्षमताओं पर पूछे गए प्रश्न देखने को मिलेंगे।
    • इस परीक्षा में निम्नलिखित विषयों के आधार पर प्रश्न पूछे जाएगे:-
      • तर्क।
      • महत्वपूर्ण सोच।
      • सादृश्य।
      • वर्गीकरण।
      • संख्यात्मक श्रृंखला।
      • पैटर्न धारणा।
      • छिपा हुआ चित्र आदि।
  • शैक्षिक योग्यता परीक्षण (एसएटी):-
    • इस टेस्ट में भी 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
    • परीक्षा में निम्नलिखित विषयों के आधार पर प्रश्न पूछे जाएगे:-
      • विज्ञान।
      • सामाजिक अध्ययन।
      • अंक शास्त्र।
  • परीक्षा को पूर्ण करने के लिए कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • विकलांग छात्रों को परीक्षा पूरी करने के लिए अधिक समय दिया जाएगा।
  • यदि छात्र इस छात्रवृति योजना का लाभ लेना चाहते है, तो उन्हें दोनों टेस्ट में सफलता प्राप्त करनी होगी।
  • दोनों परीक्षाओं के लिए कटऑफ कुल मिलाकर 40% अंक है।
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वाले छात्रों के लिए कटऑफ 32% अंक है।
  • दोनों टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से योजना के लिए पंजीकरण करना होगा।
  • सभी आवेदन पत्रों के सत्यापन के बाद चयनित छात्रों की सूची राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर जारी कर दी जाएगी।
  • इसके पश्चात मंत्रायल फण्ड जारी करता है और भारतीय स्टेट बैंक को छात्रवृति राशि आवंटन के लिए आदेश जारी करता है।
  • भारतीय स्टेट बैंक प्रत्यक्ष लाभ अंतरण मोड के माध्यम से सीधा छात्रों के बैंक खातों में छात्रवृति राशि प्रदान करता है।

योजना की विशेषताएँ

  • राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना की परिचालन अवधि 2021-22 से 2025-26 तक 5 वर्षो के लिए है।
  • योजना के अंतर्गत केवल उन्ही छात्रों को लाभ मिलेगा जो सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या स्थानीय निकाय स्कूल में पढ़ रहे है।
  • वर्ष 2016 तक छात्रवृति राशि 6,000/- रुपये दी जाती थी।
  • 1 अप्रैल 2017 से राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना की छात्रवृति राशि को 6,000/- रुपये से बढ़ा कर 12,000/- रुपये कर दिया गया।
  • यदि छात्र ने कोई भी केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त किया हुआ है तो वह इस योजना के आवेदन के लिए पात्र नहीं है।
  • छात्रों का बैंक खाता भारतीय स्टेट बैंक में होना चाहिए या फिर किसी अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में होना चाहिए।
  • योजना के तहत विदेश में पढ़ रहे किसी कोर्स के लिए छात्रवृति नहीं दी जाएगी।
  • पिछली कक्षा के परीक्षा के परिणाम के 3 महीने के भीतर छात्र को अगली कक्षा में शामिल होना जरुरी है।
  • यदि किसी छात्र एक ही शैक्षणिक सत्र में किसी भी कारण से अंतराल लेता है, तो उस छात्र की छात्रवृति को बंद कर दिया जाएगा।
  • यदि एक बार सरकार द्वारा छात्रवृति को बंद कर दिया गया तो किसी भी परिस्थितिों में उसे वापस शुरू नहीं किया जाएगा।

योजना का नवीनीकरण मानदंड

  • राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना के नवीनकरण के लिए छात्रों को निम्नलिखित शर्तो को पूरा करना होगा:-
    • छात्रों को कक्षा 9वीं से कक्षा 10वीं तक पहली बार में ही स्पष्ट रूप से परीक्षा को उत्तीर्ण करना है।
    • योजना के नवीनकारण के लिए छात्रों को कक्षा 10वीं में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे।
    • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वाले छात्रों को कक्षा 10वीं में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने है।
    • कक्षा 11वीं से कक्षा 12वीं तक पहली बार में ही स्पष्ट रूप से अंतिम परीक्षा को उत्तीर्ण करना है।

राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को सीट आवंटन

  • राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना के लिए राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को कुछ इस प्रकार सीट आवंटन की गयी है:-
    राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सीटों की संख्या
    आंध्र प्रदेश
    4087
    अरुणाचल प्रदेश
    122
    असम 2411
    बिहार 5433
    छत्तीसगढ 2246
    गोवा
    144
    गुजरात 5097
    हरयाणा
    2337
    हिमाचल प्रदेश
    832
    जम्मू एवं कश्मीर
    1091
    झारखंड
    1959
    कर्नाटक 5534
    केरल 3473
    मध्य प्रदेश
    6446
    महाराष्ट्र 11682
    मणिपुर 255
    मेघालय 231
    मिजोरम 103
    नगालैंड 180
    ओडिशा 3314
    पंजाब 2210
    राजस्थान 5471
    सिक्किम 58
    तमिलनाडु 6695
    तेलंगाना 2921
    त्रिपुरा 351
    उतार प्रदेश 15143
    उत्तराखंड 1048
    पश्चिम बंगाल
    7250
    अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
    42
    चंडीगढ़
    85
    दादर और नागर हवेली 22
    दमन और दीव
    16
    दिल्ली 1576
    लक्षद्वीप
    10
    पुदुच्चेरी 125
    कुल 1,00,000

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल हेल्प डेस्क:- 0120-6619540
  • नोडल अधिकारी फ़ोन नंबर:- 011-23383363
  • राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल हेल्पडेस्क ईमेल:-helpdesk@nsp.gov.in
  • विभाग का पता:- स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय,
    शास्त्री भवन, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड,
    राजपथ क्षेत्र, केंद्रीय सचिवालय
    नई दिल्ली-110001

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

जाति लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: छात्रवृत्ति

Sno CM Scheme सरकार
1 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
2 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
4 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
5 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
6 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
7 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
8 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
9 अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा छात्रवृति योजना केन्द्रीय सरकार
10 सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 AICTE Yashasvi Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा

Sno CM Scheme सरकार
1 PM Scholarship Scheme For The Wards And Widows Of Ex Servicemen/Ex Coast Guard Personnel केन्द्रीय सरकार
2 बेगम हज़रत महल छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
5 Deen Dayal Upadhyaya Grameen Kaushalya Yojana(DDU-GKY) केन्द्रीय सरकार
6 श्रेष्ठ योजना केन्द्रीय सरकार
7 रेल कौशल विकास योजना केन्द्रीय सरकार
8 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
9 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
10 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
11 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
12 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
13 नयी उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
14 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
15 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
16 अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
17 जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) द्वारा सिविल सेवा के लिए मुफ्त कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
18 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा सिविल सेवा के लिए निःशुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
19 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय न्यायिक सेवा नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
20 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एसएससी सीजीएल नि:शुल्क कोचिंग योजना केन्द्रीय सरकार
21 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
22 सीबीएसई उड़ान योजना केन्द्रीय सरकार
23 अतिया फाउंडेशन द्वारा सिविल सेवा परीक्षा हेतु निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम केन्द्रीय सरकार
24 स्नातकोत्तर छात्रों के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
25 विज्ञान धारा योजना केन्द्रीय सरकार
26 AICTE Yashasvi Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

is this for ews also?

टिप्पणी

is this for ews also?

very less seat for sikkim

टिप्पणी

very less seat for sikkim

Private school bhi cover hai…

टिप्पणी

Private school bhi cover hai kya

exam level kesa aata hai

टिप्पणी

exam level kesa aata hai

In reply to by nafees (सत्यापित नहीं)

Science

टिप्पणी

98 marks in science and 92% percent in 8th

koi cochng suggest kr de…

टिप्पणी

koi cochng suggest kr de iske test ke liye

exam level kesa aata hai?

टिप्पणी

exam level kesa aata hai?

exam bahut easy h hita hau…

टिप्पणी

exam bahut easy h hita hau iska

good

टिप्पणी

good

previous year question paper…

टिप्पणी

previous year question paper plz

i received a message that my…

टिप्पणी

i received a message that my scholarship got cancelled. i tried lot of times to contact the officials. but no one is picking up the phone. plz help me

helpline numbers are not…

टिप्पणी

helpline numbers are not wroking. i want more information on national means cum merit scholarship

syllabus of national merit…

टिप्पणी

syllabus of national merit cum means scholarship???

how it is different from PM…

टिप्पणी

how it is different from PM Yasasvi Scheme

Scholarship payment not received

आपका नाम
Subhajit Murmu
टिप्पणी

Respected. Sir/madam,

With due respect I beg to state that, I, Subhajit Murmu , Application I'd -WB2022230002xxxx, my bank account has not been credited with the scholarship amount due to andhar seeding with the account number . I have already done the andhar seeding process so please release my scholarship amount as early as possible .
Thanking you ,
Subhajit Murmu
Your faithfully

PCB

आपका नाम
Kajal kumari
टिप्पणी

Please you give me some money for my education 🙏

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन