हरियाणा दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Mon, 10/11/2025 - 13:47
हरियाणा CM
Scheme Open
दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना हरियाणा
Youtube Video
हाइलाइट
  • राज्य की सभी पात्र महिलाओ को 2,100/- रुपयों की आर्थिक सहायता।
  • प्रतिमाह मिलने वाली यह सहायता राशि लाभार्थी महिलाओ को डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर

योजना का अवलोकन

योजना का नामहरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना
आरम्भ दिनाँक25 सितम्बर 2025
लाभ2,100/- रूपए की मासिक आर्थिक सहायता।
लाभार्थीहरियाणा की विवाहित एवं अविवाहित महिलाए।
नोडल विभागहरियणा एस.ई.डब्लू,ए विभाग।
सब्सक्रिप्शनयोजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीकाहरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना मोबाइल एप के द्वारा।

योजना के बारे मे

  • हरियाणा सरकार ने आखिरकार अपनी महत्वपूर्ण योजना "दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना" जारी कर दी है।
  • इस योजना की घोषणा विधान सभा चुनाव के समय की गई थी, जिसके लागु होने का इंतजार प्रदेश की सभी महिलाए लगभग एक वर्ष से कर रही थी।
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस के सुअवसर पर प्रदेश सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन की प्रक्रिया 25 सितम्बर 2025 से प्रारंभ कर दी है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की विवाहित और अविवाहित महिला जो निम्न आय वर्ग और वंचित समूह से आती है उनको आर्थिक लाभ देना है।
  • हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत राज्य की सभी पात्र महिलाओ को राज्य सरकार द्वारा 2,100/- रुपयों की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • महिलाओ को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु सरकार ने योजना के लिए 5,000 करोड़ रूपए का बजट वर्ष 2025-26 के लिए जारी किया है।
  • योजना के अंतर्गत दी जाने वाली यह सहायता राशि लाभार्थी महिला को प्रत्येक माह उनके बैंक खाते में डी.बी.टी के माध्यम से प्रेषित की जाएगी।
  • आर्थिक सहायता के साथ-साथ यह योजना महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने के लिए भी मददगार साबित होगी।
  • योजना को राज्य में अन्य नाम जैसे की "हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्य स्कीम" एवं "दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना हरियाणा" के नाम से भी जाना जाता है।
  • महिलाओ के समग्र विकास हेतु सरकार द्वारा पहले से भी कुछ अन्य योजना संचालित है जैसे की : -
  • योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थियों को इसकी जारी दिशानिर्देशनुसार सभी पात्रताओं को पूर्ण करना होगा।
  • दिशानिर्देश के तहत दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना का लाभ 23 वर्ष या उससे अधिक की विवाहित एवं अविवाहित महिलाओ को प्रदान किया जायेगा।
  • इसके अतिरिक्त महिला के परिवार की वार्षिक आय 1,00,000 रूपए से कम होनी चाहिए।
  • योजना के लाभ हेतु परिवार में एक से अधिक लाभार्थी पर किसी भी तरह की पाबन्दी नहीं है अर्थात एक परिवार में एक से अधिक लाभार्थी महिला इस योजना के लिए आवेदन और लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगी।
  • हरियाणा राज्य के एस.ई.डब्लू,ए विभाग द्वारा लाड़ो लक्ष्मी योजना को पूरे राज्य में लागु किया जाएगा।
  • एस.ई.डब्लू,ए राज्य का सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय विभाग है।
  • दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के दिशानिर्देश में जारी सभी पात्रता को पूर्ण करनी वाली महिलाए योजना के लिए अपना आवेदन 25 सितम्बर 2025 से कर सकती है।
  • लाडो लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाली प्रत्येक माह 2,100 रूपए की आर्थिक सहायता के लिए इसके लिए आवेदन करना आवश्यक है।
  • दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन लाडो लक्ष्मी मोबाइल एप के द्वारा जमा किये जा सकते है।
  • लाभार्थी महिलाए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना मोबले एप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकती है।
  • हरियाणा सरकार द्वारा दिनांक 1 नवंबर 2025 को दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना की पहली किश्त 5 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में प्रदान कर दी गयी है।
  • दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना की पहली किश्त न मिलने की दशा में लाभार्थी महिला पाने जिले के समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क कर सकती है।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना के तहत लाभार्थी महिला को राज्य सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाएंगे : -
    • राज्य की सभी पात्र महिलाओ को आर्थिक सहायता।
    • लाभार्थी महिलाओ को प्रतिमाह 2,100 रूपए की सहायता।
    • सहायता राशि लाभार्थी महिला के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी।

पात्रता की शर्तें

  • हरियाणा दीनदयाल लाड़ो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत मिलने वाली 2,100/- रूपए की सहायता राशि केवल उन्ही महिलाओ को प्राप्त होगी जो नीचे दी गई पात्रता को पूर्ण करेंगी : -
    • हरियाणा प्रदेश की अविवाहित और विवाहित महिलाएं।
    • आवेदिका हरियाणा राज्य की स्थायी निवासी हो।
    • आवेदिका की आयु 23 वर्ष या उससे अधिक हो।
    • आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    • अन्य राज्य की महिलाए जिनका विवाह हरियाणा में हुआ है वह भी इसके लिए पात्र होंगी यदि उनके पति राज्य के स्थायी निवासी है और पिछले 15 वर्ष या उससे अधिक से यहाँ निवास कर रहे है।

अपात्रता की शर्ते

  • यदि आवेदक निम्नलिखित में से किसी भी पात्रता को पूर्ण करता है तो उक्त व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा : -

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करने से पूर्व विवाहित एवं अविवाहित महिलाए निम्नलिखित दस्तावेज को अवश्य से अपने पास में रखे: -
    • आधार कार्ड।
    • परिवार पहचान पत्र आईडी।
    • पहचान पत्र।
    • बैंक पासबुक।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • आधार से लिंक मोबाइल नंबर।
    • बिजली कनेक्शन संख्य आया मीटर नंबर।
    • परिवार के सभी सदस्यों के आधार।
    • ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों के आधार (केवल विवाहित महिला हेतु)
    • हरियाणा कौशल रोज़गार निगम पंजीकरण संख्या (यदि हो)
    • वाहन पंजीकरण संख्या (यदि परिवार में किसी भी सदस्य के पास वाहन हो।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • हरियाणा सरकार ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन स्वीकार करना प्रारम्भ कर दिया है।
  • लाभार्थी महिलाए लाडो लक्ष्मी योजना के आवेदन दीनदयाल लाडो लक्ष्मी मोबाइल एप से कर सकते है।
  • हरियाणा सरकार द्वारा दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना मोबाइल एप को आधिकारिक तौर पर जारी किया गया है जो की गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • इच्छुक महिलाए इस मोबाइल एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके योजना के लिए आवेदन कर सकती है। 
    Deendayal Lado Lakshmi Yojana Mobile app
  • एप डाउनलोड हो जाने के बाद दिए गए स्थान पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे। 
    Lado Lakshmi Yojana Mobile Number
  • दर्ज मोबाइल नंबर को सत्यापित करने हेतु दर्ज किए गए नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करे। 
    Deendayal Lado Lakshmi Yojana OTP authentication
  • सत्यापन पश्चात एप को आवश्यक अनुमति प्रदान करे।
  • लॉगिन पश्चात डैशबोर्ड से "योजना के लिए आवेदन" का चयन करे। 
    Lado Lakshmi Yojana Application Link
  • विवाहित और अविवाहित दस्तावेजों की सूची पढ़कर आगे बढे। 
    Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana Document List
  • योजना के आवेदन की प्रक्रिया कुल छह चरणों से होकर जाएगी। 
    Haryana Deendayal Lado Lakshmi Yojana Application Stage
  • प्रत्येक चरण में आवेदिका को अपने समस्त विवरण जैसे की व्यक्तिगत विवरण, अपने एवं परिवार के आधार, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र संख्या, बिजली कनेक्शन संख्या, वाहन पंजीकरण और बैंक विवरण की जानकारी सही से दर्ज करनी होगी।
  • आवेदन पूर्ण रूप से जमा होने के बाद आवेदिका को दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पंजीकरण संख्या एप द्वारा जारी होगी।
  • दर्ज किए गए विवरण को नागरिक संसाधन सूचना विभाग (क्रीड) के पास सत्यापन के लिए भेजा जाएगा।
  • क्रिड द्वारा आवेदिका के विवरण का सत्यापन 15 दिवस के भीतर पीपीपी डेटाबेस की सहायता से किया जाएगा।
  • सत्यापन पश्चात सी.आर.आई.डी द्वारा लाभार्थी महिलाओ की एक सूची तैयार की जाएगी।
  • सूची में दर्ज सभी महिलाओ को उनके मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा जिसमे उनसे दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता की धनराशि चयन करने के लिए पूछा जाएगा।
  • विभाग द्वारा सत्यपति लाभार्थी का विवरण हरियाणा के एस.ई.डब्लूए विभाग को भेजा जाएगा।
  • इसके पश्चात एस.ई.डब्लू.ए विभाग द्वारा सभी लाभार्थी महिलाओ को एक डी.डी.एल.एल.वाई आईडी जारी की जाएगी।
  • इसके पश्चात सभी पंजीकृत महिलाओ को 2,100 रूपए उनके बैंक खाते में भेज दे जाएगी।
  • वित्तीय सहायता का लाभ प्रत्येक माह प्राप्त करने के लिए महिलाओ को हर माह लिवनेस प्रमाण पत्र मोबाइल एप से चेहरे का प्रमाणीकरण करके देना होगा।
  • लाडो लक्ष्मी योजना एप के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की सुविधा भी दी गई है, जिसके तहत महिला दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना से जुडी किसी भी शिकायत को दर्ज कर सकती है।
  • एप में दर्ज शिकायतों का समाधान जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क कैसे करे

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

Samani

आपका नाम
Pinki
टिप्पणी

Mujeh lado Laxmi Yojana form apply karna hai

GFBN TH

आपका नाम
AASIF
टिप्पणी

THNM TH T

Mukhe lado Laxmi ka farm…

आपका नाम
Ritadevi
टिप्पणी

Mukhe lado Laxmi ka farm apply karna hai kase kare

मुझे अपने दिन दयाल लड्डू luxmi yojna k farm ka satyapan checKrna

आपका नाम
भूरिया देवी
टिप्पणी

Kya mera farm reject ya select

Den dayal yogana ma name ha ya nhi

आपका नाम
Bhatari
टिप्पणी

Bhatari name list ma ha ya nhi

To add parents divorce option

आपका नाम
Anmol
टिप्पणी

Hello this side Anmol m iss scheme ke liye eligible hu fir bhi ye form nhi fill ker pa rahi because my mother is divorced but father ki details me do hi option hi available h alive or dead divorce ka koi option. Nhi dead fill kro toh death certificate manga jata h alive opt kro toh adhar no. Meri mother divorced h toh m ye form kese fill karu meri ye apeal h ki please divorced parents ke bacho ke liye bhi option dala jaye thanku

Ruler

आपका नाम
Peerti
टिप्पणी

Sir many dindayal Lakshmi Yojana form 15 din pahle hi bhara tha aaj tak bhi submit dikhaya ja raha hai kripya karke iska Koi Samadhan Karen

For update benefits amount

आपका नाम
Manju
टिप्पणी

Last prociger benefit amount updated nahi hoo Raha hai

Lado yojana

आपका नाम
Sunita
टिप्पणी

Kasa bhara foom

Helpline number नहीं मिलता…

आपका नाम
Deepak
टिप्पणी

Helpline number नहीं मिलता कोइ सा भी

Na to helpline number lagta h or na hi app me OTP aa raha h.

आपका नाम
Babita devi
टिप्पणी

Na to app me OTP aa raha h login k liye or na hi contact numbers par koi contact ho rha h. Yojna start hone se pehle hi band ho gyi h kya. Ya yojna k naam par corruption karna h koi bda wala. Mujhe complaint karni direct cm se to koi mail I'd provide krao urgent me.

Seemachouhan6

आपका नाम
Seema
टिप्पणी

Me seema jo me lavari kaam krti hu mere do bache hai

Submitted.huya.k.nahi

आपका नाम
Reshma.devi
टिप्पणी

Id.1440470.reshma.devi..block.nissing.at.chirao..dissit.karnal.hr

Lado laxmi yojana ka form accept na hone ke karan

आपका नाम
Sankesh
टिप्पणी

Mera lado laxmi yojana ka form abhi tak acept nhi hua 1mhina ho gya h lakin abhi tak acept nhi hua or na hi helpline number se koi shayta mili hmesha busy batata h please halp me

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन