राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
(link is external)
हाइलाइट
  • राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • सिलिकोसिस से पीड़ित निर्माण श्रमिक को 3,00,000/-रुपए सहायता राशि देय होगी।
    • निर्माण श्रमिक की सिलिकोसिस से मृत्यु होने पर उनके उत्तराधिकारी को 2,00,000/-रुपए सहायता राशि दी जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना।
लाभ सिलिकोसिस्स से पीड़ित निर्मान श्रमिक को 3,00,000/-रुपय तथा मृत्यु होने पर 2,00,000/-रुपय।
लाभार्थी राज्य के निर्माण श्रमिक।
नोडल विभाग श्रम विभाग, राजस्थान। (link is external)
आवेदन का तरीका

योजना के बारे में

  • निर्माण श्रमिक का कार्य कठिनाइयों से भरना होता है उनके जीवन खतरों से भरा होता है।
  • काम के कारण उन्हें सिलिकोसिस बीमारी भी हो जाती है जिसके कारण वह काम नहीं कर पाते और उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है।
  • इन्ही समस्याओं के समाधान हेतु राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना की शुरुवात की गई है।
  • योजना का उदेश्य यह है की सिलकोसिस से पीड़ित निर्माण श्रमिक और उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना ।
  • राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना राजस्थान के श्रम विभाग(link is external) द्वारा संचालित की जा रही है।
  • योजना के अंतर्गत सिलकोसिस से पीड़ित लाभार्थी को 3,00,000/-रुपए तथा मृत्यु होने पर 2,00,000/-रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • आवेदक मण्डल में पंजीकृत तथा अंशदान भी जमा कर रहा है वह योजना के अंतर्गत पात्र है।
  • योजना के अंतर्गत राजस्थान कर्मकार क्षतिपूर्ति के नयमोकोनियोसिस मेडिकल बोर्ड द्वारा सिलिकोसिस से पीड़ित होने पर प्रमाणित होना चाहिए।
  • पात्र लाभार्थी राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना का लाभ निम्नलिखित माध्यम से प्राप्त कर सकते है :-

योजना के लाभ

  • राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • सिलिकोसिस से पीड़ित निर्माण श्रमिक को 3,00,000/-रुपए सहायता राशि देय होगी।
    • निर्माण श्रमिक की सिलिकोसिस से मृत्यु होने पर उनके उत्तराधिकारी को 2,00,000/-रुपए सहायता राशि दी जाएगी।

पात्रताएं

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक मण्डल में पंजीकृत होना चाहिए।
  • आवेदन अंशदान जमा कर रहा होना चाहिए।
  • आवेदक को राजस्थान एनवायरनमेंट एंड हेल्थ सैस फण्ड से सहायता प्राप्त नहीं हुई होनी चाहिए।
  • आवेदक का सिलिकोसिस से पीड़ित होना राजस्थान कर्मकार क्षतिपूर्ति के न्यूमोकोनियोसिस मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणित होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-
    • राजस्थान में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र।
    • जन आधार कार्ड।
    • बैंक खाते की जानकारी।
    • आधार कार्ड।
    • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो।
    • भामाशाह कार्ड।
    • चिकित्सा प्रमाण पत्र।
    • मृत्यु प्रमाण पत्र (निर्माण श्रमिक की मृत्यु होने पर )
    • मोबाइल नंबर।
    • ईमेल आईडी।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र (link is external)के माध्यम से आवेदन कर के लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • राजस्थान के एस एस ओ पोर्टल (link is external)पर राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र (link is external)उपलब्ध है।
  • आवेदक को आवेदन करने के लिए पहले निम्नलिखित माध्यम से पंजीकरण (link is external)करना होगा :-
    • जन आधार।
    • गूगल आईडी से।
  • पंजीकरण(link is external) करने के लिए आवेदक का नाम तथा मोबाइल नंबर को भरना होगा।
  • पंजीकरण करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन(link is external) करना होगा।
  • राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना को लॉगिन (link is external)करने के बाद योजनाओ की सूचि में से चुनना होगा।
  • आवेदक पत्र में पूछी गई सभी जानकारियों को ठीक से भरना होगा।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर उपलोड करना होगा।
  • संबंधित अधिकारियो द्वारा लाभार्थियों के चयन हेतु आवेदन पत्रों की जाँच की जाएगी।
  • चयनित लाभार्थियों को योजना के अंतर्गत सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना का लाभ ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन करके भी प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदक राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना आवेदन पत्र को अपने नज़दीकी श्रम विभाग कार्यालय प्राप्त का सकते है।
  • आवेदन पत्र को प्राप्त करने के बाद आवेदन पत्र में पूछी गई जानकारियों को ठीक से भरना होगा।
  • आवेदन पत्र को जमा करने के लिए आवेदन पत्र में सभी आवश्यक दस्तावेज सम्मिलित करने होंगे।
  • आवेदक को आवेदन पत्र तथा दस्तावजों को वही जमा करना होगा जहा से आवेदन पत्र लिया गया था।
  • लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियो द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच की जाएगी।
  • जाँच के बाद उनके दिए गए बैंक खाते में सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

महत्वपूर्ण पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 राजस्थान राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना राजस्थान
2 राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना राजस्थान
3 राजस्थान बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना राजस्थान
4 राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना राजस्थान
5 राजस्थान मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना राजस्थान
6 राजस्थान विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना राजस्थान
7 राजस्थान मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना राजस्थान
8 राजस्थान पालनहार योजना राजस्थान
9 राजस्थान निर्माण श्रमिक घायल/ मृत्यु सहायता योजना राजस्थान
10 राजस्थान निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना राजस्थान
11 राजस्थान शुभशक्ति योजना राजस्थान
12 राजस्थान प्रसूति सहायता योजना राजस्थान
13 राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना राजस्थान
14 राजस्थान निर्माण श्रमिक अंर्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता प्रोत्साहन योजना राजस्थान
15 राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना राजस्थान
16 राजस्थान निर्माण श्रमिक के पुत्र/ पुत्री के आईआईटी/ आईआईएम प्रवेश पर ट्यूशन फीस पुनर्भरण योजना राजस्थान
17 राजस्थान निर्माण श्रमिक एवं उनके बच्चो को भारतीय/ राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा प्रोत्साहन योजना राजस्थान
18 राजस्थान निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना राजस्थान
19 राजस्थान निर्माण श्रमिक को विदेश में रोज़गार हेतु वीजा व्यय पुनर्भरण योजना राजस्थान
20 राजस्थान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना राजस्थान
21 राजस्थान मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना राजस्थान
22 राजस्थान सुखद दाम्पत्य जीवन योजना राजस्थान

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्रीय सरकार
2 युद्ध सम्मान योजना केन्द्रीय सरकार
3 निक्षय पोषण योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

Sirohi

टिप्पणी

मेरे पापा जी की सिलिक्स योजना अभी तक नहीं आई है मृत्यु उसको 10,महीने हो गए

In reply to by rakeshrana6478… (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

Silekose

आपका नाम
Deve lal Kumawat
टिप्पणी

Sir mara regkajt kar diya 2019 sae2024 Abe tka kai shvata nie mala

नई टिप्पणी जोड़ें

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन