राजस्थान शुभशक्ति योजना

द्वारा प्रस्तुत vidhika on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • राजस्थान शुभशक्ति योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • लाभार्थी को 55,000/- रुपए प्रोत्साहन राशि देय होगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान शुभशक्ति योजना।
लाभ 55,000/-रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
लाभार्थी राज्य के निर्माण श्रमिक की पुत्री।
नोडल विभाग श्रम विभाग, राजस्थान।
आवेदन का तरीका

योजना के बारे में

  • आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण निर्माण श्रमिक अपनी पुत्री को अच्छा जीवन देने में असमर्थ रहते है।
  • कम आय होने के कारण महिलाए अपनी इच्छाओ को पूरा नहीं कर पाती।
  • इन्ही समस्याओ को हाल करने के लिए राजस्थान शुभशक्ति योजना की शुरुवात राजस्थान सरकार द्वारा की गई है।
  • योजना का उदेश्य यह है की महिला तथा निर्माण श्रमिक की अविवाहित पुत्री को प्रोत्साहन राशि प्रदान करना।
  • राजस्थान शुभशक्ति योजना राजस्थान के श्रम विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 55,000/-रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • निर्माण श्रमिक जिनकी पुत्री की आयु 18 वर्ष से कम है वह योजना के लिए पात्र नहीं है।
  • योजना के अंतर्गत अविवाहित महिला तथा निर्माण श्रमिक की अविवाहित पुत्री पात्र है।
  • निर्माण श्रमिक की दो पुत्री तथा महिला और उनकी एक पुत्री योजना के अंतर्गत सहायता राशि लाभ ले सकते है।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन की तिथि से पहले निर्माण श्रमिक ने एक वर्ष की अवधि में 90 दिन काम किया है वह पात्र है।
  • लाभार्थी महिला/पुत्री प्रोत्साहन राशि के प्रयोग शिक्षा या व्यवसाय प्राप्त करने के लिए उपयोग कर सकती है तथा वह स्वयं के विवाह के लिए उपयोग कर सकती है।
  • पात्र लाभार्थी राजस्थान शुभशक्ति योजना का लाभ निम्नलिखित माध्यम से आवेदन कर के प्राप्त कर सकते है :-

योजना के लाभ

  • राजस्थान शुभशक्ति योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
    • लाभार्थी को 55,000/- रुपए प्रोत्साहन राशि देय होगी।

पात्रताएं

  • आवेदक राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए ।
  • आवेदक महिला तथा पुत्री अविवाहित होनी चाहिए।
  • पुत्री की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक ने कम से कम 8 वी कक्षा पास की होनी चाहिए।
  • निर्माण श्रमिक की मण्डल में न्यूनतम एक वर्ष से पंजीकृत होना चाहिए।
  • निर्माण श्रमिक की दो पुत्रिया तथा महिला और उनकी एक पुत्री पात्र होगी।
  • आवेदक जिनके पास आवास है उनके आवास में शौचालय होना चाहिए।
  • निर्माण श्रमिक ने एक वर्ष की अवधि में कम से कम 90 दिन काम किया होना चाहिए।
  • आवेदक लड़कियों जिनको विवाह सहायता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त हो चूका है वह योजना के अंतर्गत पात्र नहीं है।

आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान शुभशक्ति योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-
    • राजस्थान में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण पत्र।
    • भामाशाह कार्ड।
    • बैंक खाते की जानकारी।
    • आधार कार्ड।
    • पंजीकृत श्रमिक होने का प्रमाण।
    • शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
    • आयु प्रमाण पत्र।
    • जन आधार कार्ड।
    • मोबाइल नंबर।
    • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटा।
    • ईमेल आईडी।

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी राजस्थान शुभशक्ति योजना का लाभ लेने के ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है, जो राजस्थान के एस एस ओ पोर्टल पर उपलब्ध है।
  • जन आधार/ गूगल आईडी के माध्यम से पहले पंजीकरण करना होगा।
  • आवेदक का नाम और मोबाइल नंबर के विवरण को भर कर पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
  • राजस्थान शुभशक्ति योजना को लॉगिन करने के बाद योजनाओ की सूचि में से चुनना होगा।
  • आवेदन पत्र को ठीक से भरना के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  • आवेदन पत्रों की जाँच संबंधित अधिकारियो द्वारा की जाएगी।
  • दिए गए बैंक खाते में चयनित लाभार्थी को जाँच के बाद लाभ प्रदान किया जाएगा।

ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • पात्र लाभार्थी राजस्थान शुभशक्ति योजना का लाभ ऑफलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से भी आवेदन कर के प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदक श्रम विभाग कर्यालय से राजस्थान शुभशक्ति योजना के आवेदन पत्र को प्राप्त कर सकते है।
  • आवेदक को आवेदन पत्र को ठीक से भरना होगा।
  • आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा।
  • जहा से आवेदन पत्र प्राप्त किया गया था वही जमा करना होगा।
  • संबंधित अधिकारियो द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच की जाएगी।
  • जाँच के बाद दिए गए बैंक खाते में चयनित लाभार्थी को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

महत्वपूर्ण पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 राजस्थान राजीव गांधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना राजस्थान
2 राजस्थान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना राजस्थान
3 राजस्थान बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना राजस्थान
4 राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना राजस्थान
5 राजस्थान मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना राजस्थान
6 राजस्थान विशवकर्मा कामगार कल्याण योजना राजस्थान
7 राजस्थान मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना राजस्थान
8 राजस्थान पालनहार योजना राजस्थान
9 राजस्थान निर्माण श्रमिक घायल/ मृत्यु सहायता योजना राजस्थान
10 राजस्थान निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना राजस्थान
11 राजस्थान प्रसूति सहायता योजना राजस्थान
12 राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना राजस्थान
13 राजस्थान निर्माण श्रमिक सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना राजस्थान
14 राजस्थान निर्माण श्रमिक अंर्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता प्रोत्साहन योजना राजस्थान
15 राजस्थान निर्माण श्रमिक व्यवसायिक ऋण ब्याज पुनर्भरण योजना राजस्थान
16 राजस्थान निर्माण श्रमिक के पुत्र/ पुत्री के आईआईटी/ आईआईएम प्रवेश पर ट्यूशन फीस पुनर्भरण योजना राजस्थान
17 राजस्थान निर्माण श्रमिक एवं उनके बच्चो को भारतीय/ राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा प्रोत्साहन योजना राजस्थान
18 राजस्थान निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना राजस्थान
19 राजस्थान निर्माण श्रमिक को विदेश में रोज़गार हेतु वीजा व्यय पुनर्भरण योजना राजस्थान
20 राजस्थान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना राजस्थान
21 राजस्थान मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना राजस्थान
22 राजस्थान सुखद दाम्पत्य जीवन योजना राजस्थान

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्रीय सरकार
2 युद्ध सम्मान योजना केन्द्रीय सरकार
3 निक्षय पोषण योजना केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format