Highlights
- उत्तराखण्ड ईजा बोई शगुन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे:-
- लाभार्थी महिला को 2,000/-रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।
- प्रसव होने के बाद सरकारी अस्पताल में 48 घण्टे तक रुकने पर प्रसूता महिला को राशि दी जाएगी ।
Customer Care
- उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 013-52608763.
- उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हेल्पडेस्क ईमेल:-dghealth.uttarakhand@gmail.com.
Information Brochure
योजना का अवलोकन
|
|
---|---|
योजना का नाम | उत्तराखण्ड ईजा बोई शगुन योजना। |
लाभ | 2,000/- रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी । |
लाभार्थी | राज्य की प्रसूता महिला । |
नोडल विभाग | चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड । |
आवेदन का तरीका | सरकारी अस्पताल में प्रसव होने पर चिकित्सालय द्वारा लाभ दिया जाएगा। |
योजना के बारे में
- प्रसूति के समय महिला तथा बच्चे को अच्छी देखभाल की आवश्यकता होती है ।
- आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण महिला अपना तथा बच्चे का ख्याल नहीं रख पाती ।
- स्वास्थ्य की सुविधा नहीं मिलने के कारण कभी कभी माता एवं बच्चे के जान को खतरा हो जाता है ।
- मार्त मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास करती रहती है ।
- सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओ के लिए घर से अस्पताल तक आने के लिए 108 वाहन सेवा तथा अस्पताल से घर जाने के लिए 102 वाहन सेवा का लाभ पहुंचाया जा रहा है ।
- माता तथा शिशु के स्वास्थ्य हेतु सरकार द्वारा निशुल्क पंजीकरण, जाँच, भोजन, दवाई आदी की सुविधा प्रदान की जा रही है।
- महिलाओ तथा बच्चो को लाभ प्रदान करने हेतु सरकार नई नई योजनाओ की शुरुवात करती रहती है ।
- इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा महिलाओ का प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु उत्तराखण्ड ईजा बोई शगुन योजना की शुरुवात की गई है ।
- योजना के उदेश्य यह है की माता तथा बच्चे को सुरक्षित स्वास्थ्य हेतु बढ़वा मिल सके ।
- योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला को सरकारी अस्पताल में प्रसव होने के बाद 48 घण्टे तक रुकने पर 2,000/-रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
- यह योजना उत्तराखण्ड के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित की जा रहे है ।
- प्रसूति महिला को चिकित्सालय को अपना आधार कार्ड तथा बैंक खाते की जानकारी को जमा करना आवश्यक है ।
- जिन प्रसूति महिलाओ ने सरकारी अस्पताल में प्रसव किया है तथा प्रसव होने के बाद 48 घण्टे तक अस्पताल में रुकी है वह योजना के लिए पात्र है ।
- पात्र प्रसूति महिला से चिकत्सालय में प्रसव होने के बाद आधार कार्ड तथा बैंक खाते की जानकरी मांगी जाएगी ।
- चिकित्सालय द्वारा महिला को उनके दिए गए बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।
योजना के लाभ
- उत्तराखण्ड ईजा बोई शगुन योजना के अंतर्गत लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे:-
- लाभार्थी महिला को 2,000/-रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।
- प्रसव होने के बाद सरकारी अस्पताल में 48 घण्टे तक रुकने पर प्रसूता महिला को राशि दी जाएगी ।
पात्रताएं
- महिला उत्तराखण्ड की मूल निवासी होनी चाहिए ।
- महिला ने प्रसव सरकारी अस्पताल में किया होना चाहिए ।
- सरकारी अस्पताल में प्रसव होने के बाद 48 घण्टे तक प्रसूता महिला रुकी होनी चाहिए ।
आवश्यक दस्तावेज
- उत्तराखण्ड ईजा बोई शगुन योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक है :-
- उत्तराखण्ड में निवास का प्रमाण/ स्थाई प्रमाण (अगर संबंधित हो)।
- बैंक खाते की जानकारी ।
- आधार कार्ड ।
- महिला की पासपोर्ट साइज फोटो (अगर संबंधित हो)।
- मोबाइल नंबर ।
लाभ लेने की प्रक्रिया
- माता तथा बच्चे को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने हेतु उत्तराखण्ड ईजा बोई शगुन योजना के माध्यम से प्रसूता महिलाओ को लाभ प्रदान करने का सरकार द्वारा प्रयास किया गया है ।
- महिलाओ के प्रसव होने के बाद माता एवं बच्चे के सुरक्षित स्वास्थ्य के लिए कदम उठाया गया है ।
- पात्र लाभार्थी महिला उत्तराखण्ड ईजा बोई शगुन योजना का लाभ सरकारी अस्पताल में प्रसव के जन्म के बाद अस्पताल में 48 घण्टे तक रुकने के बाद प्राप्त कर सकती है ।
- प्रसव होने के बाद सरकारी अस्पताल में 48 घण्टे तक रुकने वाली महिला को सहायता राशि दी जाएगी ।
- अस्पताल द्वारा महिला के आधार कार्ड तथा बैंक खाते की जानकारी मांगी जाएगी ।
- लाभार्थी महिला को अस्पताल द्वारा 2,000/-रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी ।
- लाभार्थी महिला को प्रोत्साहन राशि उनके दिए गए बैंक खाते में दी जाएगी ।
महत्वपूर्ण लिंक
- उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पोर्टल।
- उत्तराखण्ड ईजा बोई शगुन योजना दिशानिर्देश ।
संपर्क करने का विवरण
- उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 013-52608763.
- उत्तराखण्ड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हेल्पडेस्क ईमेल:-dghealth.uttarakhand@gmail.com.
- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड चिकित्सा,
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा निदेशालय
ग्राम डांडा लाखोंड पी.ओ. देहरादून के
राजीव गांधी खेल मैदान के पास गुजरा
सहस्त्रधारा रोड उत्तराखंड, भारत.
Scheme Forum
Scheme Type | Govt |
---|---|
Matching schemes for sector: Fund Support
Matching schemes for sector: Fund Support
Sno | CM | Scheme | Govt |
---|---|---|---|
1 | Pradhan Mantri Awas Yojana(PMAY) – Housing for All | CENTRAL GOVT | |
2 | Yudh Samman Yojana | CENTRAL GOVT | |
3 | Nikshay Poshan Yojana | CENTRAL GOVT |
Subscribe to Our Scheme
×
Stay updated with the latest information about उत्तराखण्ड ईजा बोई शगुन योजना
Add new comment