फल पौध रोपण योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Fri, 21/02/2025 - 12:58
मध्य प्रदेश CM
हाइलाइट

.

ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर

.

फल पौध रोपण योजना मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है जिसका उद्देश्य प्रदेश में फल पौधे क्षेत्र में विस्तार एवं फल उत्पादन में वृद्धि करना है।

चयनित फसलें

  • आम
  • अमरुद
  • संतरा
  • मौसम्बी
  • सीताफल
  • बेर
  • चीकू
  • अंगूर
    टिशुकल्चर पदधति से उत्पादित
  • अनार
  • स्ट्रॉबेरी
  • केला
    संकर बीज से उत्पादित
  • मुनगा
  • पपीता
  • नीम्बू

योजना कार्य क्षेत्र

मध्य प्रदेश के सभी ज़िलों में लागू

पात्रता (किसानों के लिए)

सभी वर्ग के किसानों के लिए

स्वरुप

हितग्राही को कम से कम 1/4 हेक्टेयर और अधिकतम 4 हेक्टेयर तक एक बार में अथवा खंड-खंड में रोपण अनुदान की पात्रता होगी।
फलदार फसलों पर स्वंय के साधन से रोपण करने पर एवं बैंक श्रण पर भी प्रावधान अनुसार अनुदान होगा।

अनुदान की पात्रता

निर्धारित मापदंड अनुसार 40-50 प्रतिशत अनुदान सहायता 60 :20 :20 के अनुपात में तीन वर्षा में देय है।
(राशि रूपये में )

क्र. घटक अनुदान सहायता का प्रतिशत (ड्रिप रहित ) (ड्रिप) सहित)
प्रति हे. इकाई लागत अनुदान सहायता (60:20 :20) प्रति हे. इकाई लागत अनुदान सहायता (60:20 :20)
1 सामान्य दूरी
 
40-50% 60000 30000 100000 40000
2 उच्च घनत्व 40% 100000 40000 150000 60000
3 अति उच्च घटत्व 40% 125000 50000 200000 80000

आवेदन कैसे करें

  1. किसान को आधार नंबर सहित ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।
  2. योजना का क्रियान्वयन किसान की निजी भूमिमें किया जायेगा।
  3. हितग्राही के पास सिंचाई के पर्याप्त साधन उपलब्ध होना चाहिए।
  4. सामान्य, अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाती के हितग्राहियों हेत पृथक लक्ष्यों का निर्धारण किया जाता है।
  5. ऑनलाइन MPFSTS पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
  6. वनाधिकार प्रमाण पत्र प्राप्त आदिवासियों को भी अनुदान की पात्रता होगी।

ज़रूरी दस्तावेज़

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • खसरा नंबर /B1 / वन पट्टे की प्रति
  • बैंक पासबुक
  • जाती प्रमाण पत्र

संपर्क

जिले के उप/सहायक संचालक उद्यान, विकासखण्ड स्तर पर व.उ.वि.अधि./ ग्रा.उ.वि.अधि.

ऑनलाइन आवेदन

पात्र उम्मीदवार ऑनलाईन www.mpfsts.mp.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

जाति लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: कृषि

Sno CM Scheme सरकार
1 सूरजधारा योजना मध्य प्रदेश
2 मौसम आधारित फसल बीमा योजना मध्य प्रदेश
3 औषधीय एवं सुगन्धित फसल क्षेत्र विस्तार योजना मध्य प्रदेश
4 मसाला क्षेत्र विस्तार योजना मध्य प्रदेश
5 सब्ज़ी क्षेत्र विस्तार योजना मध्य प्रदेश
6 संरक्षित खेती प्रोत्साहन योजना मध्य प्रदेश
7 उद्यानिकी विकास हेतु यंत्रीकरण योजना मध्य प्रदेश
8 घरेलू बागवानी की आदर्श योजना (गोल्डन किचन) मध्य प्रदेश
9 भावान्तर भुगतान योजना (मूल्य अंतर भुगतान योजना) मध्य प्रदेश
10 कृषक प्रशिक्षण तथा भ्रमण कार्यक्रम मध्य प्रदेश
11 मध्य प्रदेश कृषि में महिलाओं की भागीदारी योजना मध्य प्रदेश
12 किसान मित्र प्रशिक्षण योजना मध्य प्रदेश
13 जैविक खेती प्रोत्साहन योजना मध्य प्रदेश
14 बलराम ताल योजना मध्य प्रदेश
15 अन्नपूर्णा योजना मध्य प्रदेश
16 बैलगाड़ी अनुदान योजना मध्य प्रदेश
17 कृषि जलवायु क्षेत्र हेतु पायलेट प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश
18 सिंचाई क्षमता विकास योजना मध्य प्रदेश
19 सतत गन्ना विकास योजना मध्य प्रदेश
20 मुख्यमंत्री विदेश अध्ययन यात्रा मध्य प्रदेश
21 मिटटी परीक्षण योजना मध्य प्रदेश
22 बीज ग्राम योजना मध्य प्रदेश
23 मैक्रो मैनेजमेंट स्कीम मध्य प्रदेश
24 मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश
25 मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना मध्य प्रदेश
26 मध्य प्रदेश रानी दुर्गावती श्रीअन्न प्रोत्साहन योजना मध्य प्रदेश

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: कृषि

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्रीय सरकार
2 Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) केन्द्रीय सरकार
3 राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना केन्द्रीय सरकार
5 किसान कॉल सेंटर (केसीसी) केन्द्रीय सरकार
6 Fertilizer Subsidy Scheme 2022 केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नेम) केन्द्रीय सरकार
8 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना केन्द्रीय सरकार
9 सूक्ष्म सिंचाई कोष केन्द्रीय सरकार
10 किसान क्रेडिट कार्ड योजना केन्द्रीय सरकार
11 ग्रामीण भण्डारण योजना केन्द्रीय सरकार
12 प्रधानमंत्री कुसुम योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन