हाइलाइट
- हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निम्न लाभ दिए जाएंगे : -
- बेरोजगार शिक्षित युवाओ को तीन माह की निशुल्क कौशल प्रशिक्षण।
- राज्य के 60,000 शिक्षित युवा को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- योजना के पहले चरण में 5,000 आवेदकों को ही प्रशिक्षण की योजना।
- प्रशिक्षित आवेदकों को रोजगार का लाभ।
- प्रशिक्षित आवेदकों के मूल्यांकन परीक्षा में चयनित होने पर पहले छह माह तक प्रतिमाह 20,000 रूपए का परिश्रमिक प्राप्त होगा, जिसे 7वें महीने से बढ़ाकर 25,000/- रुपये कर दिया जाएगा।
- मूल्यांकन परीक्षा पास होने के पश्चात चयनित न होने वाले आवेदकों को प्रतिमाह 10,000 रूपए का बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध होगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
- योजना से जुड़े संपर्क विवरण विभाग द्वारा साझा नहीं किये गए है।
सूचना विवरणिका
योजना का अवलोकन
|
|
---|---|
योजना का नाम | हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना। |
आरंभ तिथि | 2024 |
लाभ |
|
लाभार्थी | राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवा। |
सब्सक्रिप्शन | योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे। |
आवेदन का तरीका | हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त होंगे। |
योजना के बारे मे
- राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्रदान करने हेतु, हरियाणा सरकार द्वारा एक विशेष पहल की शुरुआत की गई है जिसका नाम है "आईटी सक्षम युवा योजना।"
- इस योजना के द्वारा राज्य सरकार पात्र व्यक्तियों को प्रौद्योगिकी से सम्बंधित तीन माह का निशुल्क कौशल प्रशिक्षण विभिन्न पाठ्यक्रम में प्रदान करेगी।
- यह पाठ्यक्रम विशेष रूप से आईटी पृष्ठ्भूमि वाले छात्रों के लिए डिज़ाइन किये गए है जिनको हारट्रॉन, एचकेसीएल, एसवीएसयू और अन्य एजेंसियों द्वारा पेश किये जाएंगे।
- स्नातक और परास्नातक की डिग्री प्राप्त बेरोजगार युवा हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
- योजना को अन्य नाम जैसे की "हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना", "हरियाणा युवा आईटी सक्षम योजना" जैसे नामो से भी जाना जाता है।
- हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना के तहत राज्य के कुल 60,000 युवाओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके पहले चरण में 5,000 युवाओ को प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
- योजना के तहत मिलने वाले प्रशिक्षण की अवधि तीन माह की होगी।
- सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किए आवेदकों को नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा अगले दो वर्षो के लिए रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत मिलने वाला रोजगार राज्य के सरकारी विभाग/बोर्ड/निगम/एजेंसियाँ या निजी संस्थाओ में उपलब्ध होगा।
- राज्य सरकार द्वारा घोषित हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रौद्योगिकी में शिक्षित युवाओ को अवसर प्रदान करके हरियाणा को आईटी क्षेत्र में अग्रणी बनाना।
- ऐसे युवा जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य है और हरियाणा के परिवार पहचान धारक है, इस योजना के लिए पात्र होंगे।
- इसके अतिरिक्त इन युवाओ का बी.टेक/बी.सी.ए/बी.एस.सी.आइटी में स्नातक या एम.ई/एम.टेक/एम.सी.ए /एम.एस.सी.आइटी/एम.बीए आईटी में परास्नातक होना आवश्यक है।
- पात्र आवेदक 5,000 रूपए का शुल्क देकर हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।
- पंजीकरण के दौरान लिया जाने वाले 5,000/- रूपए का शुल्क आवेदकों को उनके पाठ्यकर्म पूर्ण करने के पश्चात उनके बैंक खातों में वापस लौटा दिया जाएगा।
- पंजीकरण के दौरान आवेदक उपलब्ध पाठ्यक्रम से अपनी इच्छा अनुसार किसी भी एक पाठ्यक्रम का चयन कर सकता है।
- हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना के प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित युवाओ का मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित होना आवश्यक है।
- परीक्षा में सफल सभी प्रशिक्षित व्यक्तियों को एसवीएसयू द्वारा एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
- परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर विभाग द्वारा एक चयनित सूची तैयार की जाएगी जो आईटी सक्षम के पोर्टल पर जारी की जाएगी।
- इस सूची के आधार पर चयनित व्यक्तियों को सरकारी एवं निजी कार्यालय में रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
- रोजगार प्राप्त व्यक्तियों को एक तैनाती पत्र भी जारी किया जाएगा इसके साथ ही उनकी तैनाती के दौरान उनको पहले छह माह तक प्रतिमाह 20,000 रूपए की परिश्रमिक राशि दी जाएगी, इसके उपरांत इसे बढ़ाकर 25,000/- रुपये कर दिया जाएगा।
- मुल्यांकन परीक्षा में पास होने पर रोजगार प्राप्त न होने की स्थिति में युवाओ को प्रतिमाह 10,000/- रूपए की राशि बेरोजगारी भत्ते स्वरुप दी जाएगी।
- यह राशि प्रशिक्षित युवाओ को प्रमाण पत्र प्राप्त होने के एक माह बाद जारी की जाएगी जिसका लाभ उक्त व्यक्ति को अगले एक वर्ष तक प्राप्त होगा।
- ध्यान रहे हरयाणा आईटी सक्षम युवा योजना के अंतर्गत मिलने वाला बेरोजगारी भाता केवल उन्ही व्यक्ति को प्राप्त होगा जिनके परिवार की सालाना आय 3 लाख से कम होगी।
- वही रोजगार की एक वर्ष की अवधि पूरी होने पर युवा एचएसडीएम द्वारा प्रस्तावित उद्यमिता स्तर के पाठ्यक्रम में भी भाग ले सकते है।
योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ
- हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निम्न लाभ दिए जाएंगे : -
- बेरोजगार शिक्षित युवाओ को तीन माह की निशुल्क कौशल प्रशिक्षण।
- राज्य के 60,000 शिक्षित युवा को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- योजना के पहले चरण में 5,000 आवेदकों को ही प्रशिक्षण की योजना।
- प्रशिक्षित आवेदकों को रोजगार का लाभ।
- प्रशिक्षित आवेदकों के मूल्यांकन परीक्षा में चयनित होने पर पहले छह माह तक प्रतिमाह 20,000 रूपए का परिश्रमिक प्राप्त होगा, जिसे 7वें महीने से बढ़ाकर 25,000/- रुपये कर दिया जाएगा।
- मूल्यांकन परीक्षा पास होने के पश्चात चयनित न होने वाले आवेदकों को प्रतिमाह 10,000 रूपए का बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध होगा।
कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सूची
- पंजीकृत युवा प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निम्नलिखित में से किसी भी कार्यक्रम का चयन कर सकते है : -
- जावा, डॉट नेट, पीएचपी इत्यादि।
- डीबीए इन एसक्यूएल, पोस्टग्रेएसक्यूएल।
- यूआई/यूएक्स डिज़ाइन और वेब डिज़ाइन।
- नेटवर्किंग- नेटवर्क समर्थन, एलऐएन/डब्ल्यूऐएन।
- सर्वर प्रशासन माइक्रोसॉफ्ट/लिनक्स।
- वेब और मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट।
- डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया हैंडलिंग।
- प्रद्योगिकी से जुड़े अन्य कोर्स जल्द जी जोड़े जाएंगे।
पात्रता की शर्तें
- हरियाणा सरकार द्वारा घोषित आईटी सक्षम युवा योजना के लिए केवल वही आवेदक पात्र होंगे जो योजना निर्देशित निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगे : -
- आवेदक राज्य का स्थायी निवासी हो।
- आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र हो।
- आवेदक बेरोजगार हो एवं किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रौद्योगिकी में स्नातक या स्नातकोत्तर किया हो।
- आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो।
- बेरोजगारी भत्ता लेने हेतु आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम हो।
लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना के पंजीकरण हेतु आवेदकों को अपने निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे : -
- राज्य सरकार द्वारा जारी परिवार पहचान पत्र।
- उच्चतम शिक्षा की प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- आधार कार्ड।
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- जन्म प्रमाण्ट पत्र।
- रोजगार पंजीकरण प्रमाणपत्र।
आवेदन करने की प्रक्रिया
- पात्र बेरोजगार युवा हरियाणा सरकार की आईटी सक्षम युवा योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है।
- हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना के आवेदन का लिंक हरियाणा नागरिक संसाधन सुचना विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
- आवेदन हेतु व्यक्ति वेबसाइट के मुख्य प्रष्ट से पंजीकरण के लिंक का चयन करे।
- चयन पश्चात दिए गए स्थान पर हरियाणा परिवार पहचान पत्र की संख्या दर्ज करके बटन दबाए।
- प्रदर्शित सूची में से आवेदक का चयन करके आगे बढे।
- आवेदन हेतु अपने जरूय जानकारी दर्ज करे।
- प्रशिक्षण हेतु कोर्स का चयन करके रोजगार हेतु अधिकतम तीन कार्यस्थल का चयन करे।
- पूर्ण रूप से भरे इस आवें पत्र को जमा कर दे।
- सफल पूर्वक पंजीकरण के पश्चात आवेदक को उसकी पंजीयकरण की जानकारी उसके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल पर एसएमएस के द्वारा प्राप्त होगी।
योजना के महत्वपूर्ण लिंक
- आईटी सक्षम युवा योजना के पंजीकरण फॉर्म।
- आईटी सक्षम युवा योजना आवेदक लॉगिन।
- हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना के दिशानिर्देश।
संपर्क कैसे करे
- योजना से जुड़े संपर्क विवरण विभाग द्वारा साझा नहीं किये गए है।
Scheme Forum
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार | योजना का प्रकार | सरकार |
---|---|---|
उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा
Sno | CM | Scheme | सरकार |
---|---|---|---|
1 | हरियाणा चिराग योजना | हरियाणा |
उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: शिक्षा
Subscribe to Our Scheme
×
Stay updated with the latest information about हरियाणा आईटी सक्षम युवा योजना
नई टिप्पणी जोड़ें