राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना

द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Fri, 30/08/2024 - 10:49
राजस्थान CM
Scheme Open
राजस्थान गोपाल क्रेडिट योजना लोगो
हाइलाइट
  • राजस्थान सरकार प्रदेश के गोपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से निम्नलिखित लाभ प्रदान करेगी :-
    • कोलैटरल फ्री ऋण की सुविधा।
    • लाभार्थी 1,00,000/- रूपये तक का ऋण ले सकते है।
    • लिए गए ऋण पर कोई ब्याज देय नहीं होगा।
    • ऋण शार्ट टर्म बेसिस पर दिया जायेगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान राज-सहकार विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 0171-2740045
  • राजस्थान राज-सहकार विभाग ईमेल हेल्पडेस्क : - reg.coop@rajasthan.gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना।
आरंभ वर्ष 2024.
लाभ ब्याज मुक्त 1 लाख रूपये का ऋण।
लाभार्थी राजस्थान के पशुपालक।
नोडल विभाग राज-सहकार विभाग, राजस्थान सरकार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका
  • राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन दो माध्यम से कर सकते है : -

योजना के बारे मे

  • राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार का गठन करने के बाद वर्ष 2024-2025 के लिए अपना पहला बजट पेश किया गया।
  • बजट को विधानसभा में पेश करने के दौरान वित्त मंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के संचालन की घोषणा की है।
  • अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री जी ने कहा की राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों परिवार कृषि के साथ साथ दुग्ध उत्पादन पर भी निर्भर है।
  • गोपालकों को गोपालन के दौरान समस्या का सामना करना पड़ता है, जिसमे पशु के बीमार पड़ जाने पर उसकी चिकित्सा का खर्च, रहने के लिए उपयुक्त शेड का न होना, अच्छे चारे का बंदोबस्त न होना मुख्य है।
  • राजस्थान प्रदेश में गोपालकों की इन्ही सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा एक नयी योजना शुरू करने की घोषणा की गयी है।
  • ये योजना भारत सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड के तर्ज़ पर शुरू की जा रही है।
  • योजना का नाम "राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना" होगा।
  • राजस्थान सरकार का राज-सहकार विभाग इस योजना का नोडल विभाग होगा।
  • राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के गोपालकों को अपने गोपालन (डेरी) से सम्बन्धित गतिविधियों को सम्पूर्ण करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के लागू हो जाने के बाद इसे "राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम" या 'राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना' के नाम से भी जाना जायेगा।
  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश के गोपालकों को कम अवधि के लिए ऋण प्रदान किये जायेंगे।
  • ये ऋण पूर्णतः ब्याज मुक्त होंगे जिन पर लाभार्थी पशुपालक को कोई ब्याज नहीं देना होगा।
  • ब्याज मुक्त ऋण के साथ-साथ गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में दिए जाने वाले ऋण के लिए कोई भी कोलैटरल की आवश्यकता नहीं होगी।
  • 1 लाख रूपये का ब्याज मुक्त ऋण राजस्थान सरकार की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में लाभार्थी गोपालकों को प्रदान किया जायेगा।
  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में दिए जाने वाले ऋण का उपयोग लाभार्थी गोपालक गोपालन से जुड़े निम्नलिखित कार्यों को पूर्ण करने के लिए कर सकते है :-
    • गोवंश हेतु शेड के निर्माण के लिए।
    • चारे हेतु खेली के निर्माण के लिए।
    • दुग्ध सम्बन्धी उपकरण खरीदने हेतु।
    • चारा कटान सम्बन्धी उपकरण खरीदने हेतु।
    • बांटा सम्बन्धी उपकरण खरीदने हेतु।
  • राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में मिले ऋण के उपयोग से उपरोक्त गतिविधियों को पूर्ण कर लाभार्थी गोपालक/ पशुपालक अपने दुग्ध उत्पादन के कार्य में बढ़ौतरी कर अपनी आय में वृद्धि कर सकता है।
  • योजना में दिया जाने वाला ऋण कम अवधि के लिए दिया जायेगा।
  • राजस्थान सरकार ने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के सफल संचालन के लिए 150 करोड़ रूपये का बजट आवंटित किया है।
  • ये योजना समूचे राजस्थान में चरणों में लागू की जाएगी।
  • पहले चरण में योजना से ये उम्मीद है की लगभग 5 लाख गोपालक परिवारों को ऋण उपलब्ध करा कर लाभ प्रदान कराया जायेगा।
  • इन पांच लाख गोपालको को ऋण उपलब्ध करवाने हेतु दुग्ध एवं केंद्रीय सहकारी बैंको के संयुक्त तत्वाधान में विशेष शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा।
  • राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने हेतु राज्य की दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की सदस्य्ता होना अनिवार्य है।
  • योजना में चुने गए लाभार्थी गोपालक/ पशुपालक परिवारों को गोपाल क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया जायेगा।
  • पात्र लाभार्थी राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से कर सकते है।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सरकार द्वारा एसएसओ पोर्टल पर राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना पोर्टल को जारी किया गया है।

राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान सरकार प्रदेश के गोपालकों को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से निम्नलिखित लाभ प्रदान करेगी :-
    • कोलैटरल फ्री ऋण की सुविधा।
    • लाभार्थी 1,00,000/- रूपये तक का ऋण ले सकते है।
    • लिए गए ऋण पर कोई ब्याज देय नहीं होगा।
    • ऋण शार्ट टर्म बेसिस पर दिया जायेगा।

पात्रता

  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में अल्पकालीन ऋण केवल उन्ही गोपालकों को प्रदान किया जायेगा जो राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित निम्न पात्रताओं को पूरा करेंगे :-
    • केवल राजस्थान के निवासी पात्र।
    • लाभार्थी गोपालक होना चाहिए।
    • गोपालक के पास उचित संख्या में गोवंश/ पशु होने चाहिए।
    • गोपालक राज्य की दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति का सदस्य हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान सरकार की गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में ऋण हेतु आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ों और विवरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है : -
    • पैन कार्ड।
    • आधार कार्ड।
    • दुग्ध जमा करने वाले खाते का विवरण।
    • समिति का नाम और उसकी सदस्य्ता संख्या का विवरण।
    • सम्पति का विवरण।
    • कृषि भूमि का विवरण।
    • सहकारी समिति/अन्य वित्तीय संस्था से लिये गये फसली ऋण का विवरण।
    • दो गारंटरों का विवरण और उनके आधार और पैन विवरण के साथ प्रत्येक की एक तस्वीर और हस्ताक्षर।
    • प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की संस्तुति।
    • मोबाइल नम्बर।
    • बैंक खाते का विवरण।
    • जनाधार संख्या

आवेदन की प्रक्रिया

  • राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने हेतु इसके लिए आवेदन करना अनिवार्य है।
  • पात्र लाभार्थी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत मिलने वाले ब्याज मुक्त ऋण के लिए आवेदन दो माध्यम से कर सकते है : -

ऑनलाइन प्रक्रिया

  • आवेदक राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते है।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सरकार द्वारा राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना पोर्टल की शुरुआत की है।
  • आवेदन हेतु लाभार्थी व्यक्ति को राज्य के एस.एस.ओ पोर्टल पर जाना होगा।
  • पंजीकृत आवेदक अपनी लॉगिन आईडी के द्वारा एस.एस.ओ पोर्टल पर लॉगिन करे।
  • लॉगिन पश्चात आवेदक इसके मुख्य पेज से 'राजसहकार' का चुनाव करे।
  • इसके बाद 'गोपाल क्रेडिट कार्ड नवीन पंजीकरण' का चयन करे।
    गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम आवेदन प्रक्रिया
  • अगले पेज पर आवेदक को 'नए गोपाल क्रेडिट कार्ड' पर क्लिक करे।
    गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम आवेदक प्रोफाइल
  • योजना से जुड़े विवरण और दस्तवेज की जानकारी को पढ़कर चेक बोक पर टिक करके आगे बढे।
    गोपाल क्रेडिट कार्ड स्कीम आवेदन विवरण
  • अपने जनाधार नंबर को दर्ज करके विवरण प्राप्त को चुने।
  • आवेदक की जानकारी उसके समक्ष उपलब्ध हो जाएगी।
  • इसके पश्चात आवेदकों को अपना विवरण दर्ज करना होगा और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • इन चरणों के बाद अपने गोपाल क्रेडिट योजना के आवेदन को जमा कर दे।
  • आवेदन के जमा होने की पुष्टि आपको एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी।
  • प्राप्त आवेदनों को समिति द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
  • जिसके सफल सत्यापन पश्चात आवेदकों को योजना का लाभ उपलब्ध करवाया जाएगा।

ऑफलाइन प्रक्रिया

  • आवेदक राजस्थान गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से कर सकते है।
  • गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के ऑफलाइन आवेदन राज्य के ई मित्र केंद्र या ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा कर सकते है।
  • पात्र लाभार्थी निर्देशित केंद्र या समिति से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है।
  • प्राप्त आवेदन पत्र में अपना विवरण सही ढंग से भरकर और जरूरी दस्तावेज लगाकर जमा कर दे।
  • जमा किये गए आवेदनों को नोडल विभाग की चयनित समिति द्वारा जांचा जाएगा।
  • जांच में सफल पाए गए आवेदकों को चयन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • राजस्थान राज-सहकार विभाग हेल्पलाइन नंबर : 0171-2740045
  • राजस्थान राज-सहकार विभाग ईमेल हेल्पडेस्क : - reg.coop@rajasthan.gov.in
  • रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां
    नेहरू सहकार भवन, भवानी सिंह रोड,
    जयपुर, राजस्थान।
योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: ऋृण

Sno CM Scheme सरकार
1 Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) केन्द्रीय सरकार
2 Divyangjan Swavalamban Scheme केन्द्रीय सरकार
3 जनसमर्थ पोर्टल-क्रेडिट लिंक्ड सरकारी योजनाओं के लिए राष्ट्रीय पोर्टल केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना केन्द्रीय सरकार
5 पीएम विश्वकर्मा योजना केन्द्रीय सरकार
6 स्टार्टअप हेतु ऋण गारंटी योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

आपका नाम
Rajendra meena
टिप्पणी

Mere pass 4 gaye or 4 bacchde he unke liya tin shed ke liye lone ki avsyakta he

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format