राजस्थान राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना लोगो।
हाइलाइट
  • योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले से 51 किसानों को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित किया जायेगा।
  • राजस्थान राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत चयनित किसानों को निम्नलिखित उपहार दिए जायेंगे :-
    • लक्की ड्रा में प्रथम स्थान पर आने वाले किसानों को ट्रैक्टर।
    • अगले 20 चयनित किसानों को बेट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर।
    • बाकी के 30 चयनित किसानों को किसान टॉर्च।
  • पूरे राज्य में राजीव गांधी किसान बीज योजना के अंतर्गत 33 ट्रैक्टर, 660 बेट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर, 990 किसान टॉर्च किसानों को प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141 2227514.
    • 0141 5105069.
    • 09414208573.
  • राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड फैक्स :- 0141 5105069.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना।
आरंभ होने की तिथि 22 अक्टूबर 2022.
लाभ
  • राजस्थान राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत प्रत्येक जिले में 51 किसानों को निम्नलिखित उपहार प्रदान किये जायेंगे :-
    • प्रत्येक जिले के 1 किसान को ट्रैक्टर।
    • प्रत्येक जिले के 20 किसानों को बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर।
    • प्रत्येक जिले के 30 किसानों को किसान टॉर्च।
  • इस प्रकार पूरे राजस्थान में किसानों को राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत 33 ट्रैक्टर, 660 बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर,
    और 990 टॉर्च दी जाएगी।
नोडल एजेंसी राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
भाग कैसे ले अधिकृत बीज केंद्र से बीज खरीद कर।

योजना के बारे में

  • राजस्थान सरकार द्वारा राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना दिनांक 22 अक्टूबर 2022 को शुरू की गयी थी।
  • किसानों के हित में शुरू की गयी राजस्थान सरकार की ये एक महत्वपूर्ण योजना है।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है।
  • योजना के समस्त सञ्चालन की जिम्मेदारी राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दी गयी है।
  • अब किसानों को सरकार द्वारा अधिकृत केंद्रों से बीज खरीदने पर उपहार दिए जायेंगे।
  • राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत प्रदेश के किसानों को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित कर उपहार दिए जायेंगे।
  • योजना के अंतर्गत राजस्थान प्रदेश के प्रत्येक जिले से 51 किसानों का चयन किया जायेगा।
  • किसानों का चयन लक्की ड्रा के माध्यम से होगा।
  • चयनित किसानों में से प्रथम आये किसानों को राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत ट्रैक्टर दिया जायेगा।
  • सूची में अगले 20 चयनित किसानों को बेट्री से चलने वाला नेपसेक स्प्रेयर दिया जायेगा।
  • बाकी बचे 31 किसानों को किसान टॉर्च दी जाएगी।
  • इस प्रकार राजस्थान सरकार द्वारा पूरे राज्य राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत 33 ट्रेक्टर, 660 बैटरी से चलने वाले नैपसैक स्प्रेयर और 990 किसान टोर्च किसानों को प्रदान की जाएगी।
  • उपहार प्राप्त करने के लिए किसानों को सरकार द्वारा अधिकृत किसी भी केंद्र से रबी या खरीफ की फसल हेतु बीज खरीदना होगा।
  • बीज के बैग में से निकले कूपन को खरीद स्थान पर रखे सील्ड बॉक्स में जमा करना होगा।
  • उसके पश्चात विभाग के अधिकारीयों द्वारा लकी ड्रा के माध्यम से किसानों का चयन कर उन्हें उपहार प्रदान किये जायेंगे।

योजना के लाभ

  • राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना में राजस्थान सरकार चुने गए लाभार्थी किसानों को निम्नलिखित लाभ प्रदान करेगी :-
    • प्रत्येक जिले से 51 किसानों को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित किया जायेगा।
    • राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत चयनित किसानों को निम्नलिखित उपहार दिए जायेंगे :-
      • लक्की ड्रा में प्रथम स्थान पर आने वाले किसानों को ट्रैक्टर।
      • अगले 20 चयनित किसानों को बेट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर।
      • बाकी के 30 चयनित किसानों को किसान टॉर्च।
    • पूरे राज्य में राजीव गांधी किसान बीज योजना के अंतर्गत 33 ट्रैक्टर, 660 बेट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर, 990 किसान टॉर्च किसानों को प्रदान की जाएगी।

पात्रताएं

  • राजस्थान सरकार ने राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना में उपहार देने हेतु निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की है :-
    • राजस्थान के किसान ही पात्र होंगे।
    • बीज अधिकृत केंद्र से ही खरीदना होगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना में मिले उपहार का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने अनिवार्य है :-
    • क्रय किये गए बीज का बिल।
    • उपहार कूपन की कृषक प्रति।
    • आधार कार्ड।
    • जनाधार कार्ड।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • राजस्थान राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के अंतर्गत भाग लेने के लिए और उपहार जीतने के लिए किसानों को निम्नलिखित स्थान से रबी/ खरीफ फसल हेतु बीज खरीदना होगा :-
    • राजसीडस का बीज संयत्र कार्यालय।
    • बीज विस्तार केन्द्र।
    • निगम के आउटलेट।
    • अधिकृत निजी बीज विक्रेता।
  • बीज खरीदने के पश्चात बीज के थैले में से किसान को एक उपहार कूपन प्राप्त होगा।
  • उपहार कूपन 2 प्रतियों में होगा जिसमे 1 प्रति जमा करने हेतु होगी और दूसरी प्रति किसान की प्रति होगी।
  • उपहार कूपन में किसान को अपना संक्षिप्त विवरण भरना होगा।
  • विवरण भरने के पश्चात उपरोक्त राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के उपहार कूपन को निम्नलिखित स्थानों पर रखे गए सील्ड बॉक्स में डालना होगा :-
    • बीज विक्रेता संस्था।
    • जी.एस.एस या के.वी.एस.एस कार्यालय।
    • निजी बीज विक्रेता की दुकान।
    • नजदीकी संयत्र कार्यालय।
  • कूपन जमा करने की अंतिम तिथि निकल जाने पर लक्की ड्रा निकाला जायेगा।
  • राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना में उपहार हेतु चयन हो जाने पर सामूहिक कार्यक्रम में किसानों को उपहार प्रदान किये जायेंगे।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • राजस्थान सरकार की राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के तहत कूपन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2023 है।
  • योजना में भाग लेने के लिए किसानों को राजस्थान सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड का ही बीज खरीदना अनिवार्य है।
  • खरीदे गए बीज का बिल और किसान की उपहार कूपन की प्रति चयनित हो जाने पर प्रस्तुत करना होगा।
  • राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेशभर में 33 ट्रैक्टर, 660 बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर और 990 किसान टॉर्च उपहार स्वरुप किसानों को दिया जायेगा।
  • 10 जनवरी 2023 के पश्चात राजस्थान राजीव गांधी किसान उपहार योजना के अंतर्गत कोई भी उपहार कूपन स्वीकार्य नहीं किया जायेगा।
  • बिना सूचनाओं का भरा हुआ उपहार कूपन जमा करने पर उपहार कूपन को अस्वीकार्य घोषित कर दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-2227514.
    • 0141-5105069.
    • 09414208573.
  • राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड फैक्स :- 0141-5105069.
  • राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
    तृतीय तल, पंत कृषि भवन, जनपथ,
    जयपुर, राजस्थान। 302005.

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: कृषि

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्रीय सरकार
2 Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) केन्द्रीय सरकार
3 राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना केन्द्रीय सरकार
4 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना केन्द्रीय सरकार
5 किसान कॉल सेंटर (केसीसी) केन्द्रीय सरकार
6 Fertilizer Subsidy Scheme 2022 केन्द्रीय सरकार
7 राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-नेम) केन्द्रीय सरकार
8 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना केन्द्रीय सरकार
9 सूक्ष्म सिंचाई कोष केन्द्रीय सरकार
10 किसान क्रेडिट कार्ड योजना केन्द्रीय सरकार
11 ग्रामीण भण्डारण योजना केन्द्रीय सरकार
12 प्रधानमंत्री कुसुम योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

Mene national fertilizer…

टिप्पणी

Mene national fertilizer seed wala beej liya usme to esa koi koopan ni nikla?

mere beej ke bag me koi…

टिप्पणी

mere beej ke bag me koi coupan nhi nikla. shikayat kahan kru?

kb niklega thara yo lucky…

टिप्पणी

kb niklega thara yo lucky draw

tabse itne beej ke packet…

टिप्पणी

tabse itne beej ke packet khareed daale pr 1 me bhi koopan nhi nikla. fraud scheme to nhi ye

fasal bima

टिप्पणी

fasal bima

lottery kab niklegi?

टिप्पणी

lottery kab niklegi?

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का लक्की ड्रो कब निकलेगा कोई t

टिप्पणी

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का लक्की ड्रो खुला या अभी तक नही खुला खुला होतो tarikh बताओ ओर कोनसी वेबसाइट देख सकते है

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का लक्की ड्रो कब निकलेगा कोई t

टिप्पणी

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना का लक्की ड्रो खुला या अभी तक नही खुला खुला होतो tarikh बताओ ओर कोनसी वेबसाइट देख सकते है

RH 725 सरसों बीज

टिप्पणी

सरसों बीज का लक्की ड्रा कब निकलेगा

RH 725 सरसों बीज

टिप्पणी

सरसों बीज का लक्की ड्रा कब निकलेगा

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन