Highlights
              - छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
	
- अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को लोक सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।
 - यह सभी पात्र अभ्यर्थियों के लिए दिल्ली में संचालित उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों के माध्यम से निःशुल्क होगा।
 
 
Customer Care
              - आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, हेल्पलाइन नंबर :-
	
- 0771-2263708
 - 0771-2262558
 
 - आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, हेल्पडेस्क ईमेल :-
	
- ctd.cg@nic.in
 - yuvacarriernirman@gmail.com
 
 
Information Brochure
          
      | 
			 योजना का अवलोकन 
			 | 
		|
|---|---|
| योजना का नाम | छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना। | 
| आरंभ होने की तिथि | 2021. | 
| लाभ | 
			
  | 
		
| नोडल विभाग | आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, छत्तीसगढ़। | 
| आवेदन का तरीका | ऑनलाइन छत्तीसगढ, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग पोर्टल द्वारा। | 
योजना के बारे में
- छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई है।
 - छत्तीसगढ, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राजीव युवा उत्थान योजना का संचालन किया जा रहा है।
 - छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
	
- आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
 - आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए।
 - आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
 - आवेदक को बैंकिंग/ रेलवे/ व्यायाम/ एस.एस.सी द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैशणिक योग्यता रखनी होगी।
 
 - योजना के अंतर्गत निर्धारित कुल 100 सीट (एसटी -50 %, एससी-30 %, ओबीसी -20 %), प्रत्येक वर्ग में 33 प्रतिशत सीट महिलाओ के लिए आरक्षित है।
 - छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
	
- अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को लोक सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।
 - यह सभी पात्र अभ्यर्थियों के लिए दिल्ली में संचालित उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों के माध्यम से निःशुल्क होगा।
 
 - छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत कोचिंग की अवधि अधिकतम 10 माह तक की होगी।
 - पात्र व्यक्ति छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
 
योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्ति को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
	
- अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को लोक सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा।
 - यह सभी पात्र अभ्यर्थियों के लिए दिल्ली में संचालित उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानों के माध्यम से निःशुल्क होगा।
 
 
पात्रता
- छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
	
- आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
 - आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग से होना चाहिए।
 - आवेदक की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
 - आवेदक को बैंकिंग/ रेलवे/ व्यायाम/ एस.एस.सी द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैशणिक योग्यता रखनी होगी।
 - शासकीय सेवा में कार्यरत अभ्यर्थी पात्र नहीं होंगे।
 - परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
 
 
लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
	
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
 - आय प्रमाण पत्र।
 - जाति प्रमाण पत्र।
 - आधार कार्ड।
 - मोबाइल नंबर।
 - बैंक खाता विवरण।
 - 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट।
 
 
लाभ लेने की प्रक्रिया
- योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी आवेदन छत्तीसगढ, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग पोर्टल द्वारा कर सकता है।
 - इसके पश्चात् आवेदक को छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
 - अब आप आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियां पूरी तरह से भर दें।
 - साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को भी आप आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दें।
 - सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा।
 - आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
 - प्रवेश परीक्षा के बाद उमीदवारो का चयन किया जायेगा जिसकी सूचि विभाग द्वारा जारी की जाएगी।
 
महत्वपूर्ण आवेदन पत्र
महत्वपूर्ण लिंक
सम्पर्क करने का विवरण
- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, हेल्पलाइन नंबर :-
	
- 0771-2263708
 - 0771-2262558
 
 - आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, हेल्पडेस्क ईमेल :-
	
- ctd.cg@nic.in
 - yuvacarriernirman@gmail.com
 
 - आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, पता :-
आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग, ब्लॉक
डी भूतल इन्द्रावती भवन नया रायपुर छत्तीसगढ़ 492015. 
Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:
Feel free to click on the link and join the discussion!
This forum is a great place to:
- Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
 - Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
 - Connect with others: Engage with the community and learn from others.
 
I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.
| Caste | Person Type | Scheme Type | Govt | 
|---|---|---|---|
				Stay Updated
				×
			
			
  
					
Comments
Science
Ajay
Add new comment