उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना

द्वारा प्रस्तुत Rishabh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
उत्तराखण्ड CM
Scheme Open
 उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना लोगो।
हाइलाइट
  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को शिशु के जन्म के समय महालक्ष्मी किट प्रदान की जायेगी।
  • इस किट में नवजात शिशु और शिशु की माँ के पोषण तथा स्वच्छता का सामान हैं।
  • जिन महिला की पारिवारिक आय 6,000/- रुपये प्रति माह से कम है वह इस योजना के लिए पात्र हैं।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • उत्तराखण्ड उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना नोडल विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 0135-2775814.
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना नोडल विभाग ई-मेल :- dir.icds.ua@gmail.com.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना।
आरम्भ वर्ष 2021.
लाभ लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट प्रदान की जायेगी।
लाभार्थिं उत्तराखण्ड की महिलाएँ।
नोडल विभाग उत्तराखण्ड महिला अधिकारिता और बाल विकास विभाग।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना आवेदन पत्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना की शुरुवात 2021 में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा की गयी थी।
  • यह योजना 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को आगे बढ़ाते हए जारी की गयी हैं।
  • योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिला और उसके शिशु को कुपोषण से बचाना है।
  • उत्तराखण्ड सरकार का महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को शिशु के जन्म के उपरांत महालक्ष्मी किट प्रदान की जायेगी।
  • इस किट में नवजात शिशु और शिशु की माँ के पोषण तथा स्वच्छता का सामान होगा।
  • पहले महालक्ष्मी किट केवल उन्ही महिलाओं को देय होती थी जिन्होंने कन्या शिशु को जन्म दिया होगा।
  • परन्तु वर्ष 2023 से लड़के के जन्म होने पर भी लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट प्रदान की जाएगी।
  • योजना का लाभ केवल 2 शिशुओं के जन्म पर ही लिया जा सकता है।
  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना में शिशु के जन्म से 6 माह के भीतर आवेदन करना अनिवार्य है।
  • जिन महिलाओं की पारिवारिक आय 6,000/- रुपये प्रति माह से कम है वह ही महालक्ष्मी किट पाने के लिए पात्र हैं।
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र में संपर्क करना होगा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को महालक्ष्मी किट प्रदान की जायेगी।
  • इस किट में नवजात कन्या शिशु और शिशु की माँ के पोषण तथा स्वच्छता का सामान प्रस्तुत हैं।
    महालक्ष्मी किट सामग्री
    शिशु की माँ के लिए
    • छुआरा - 500 ग्राम
    • बादाम - 250 ग्राम
    • गरम शॉल - 1
    • जुराब - 2 जोड़ी
    • बेडशीट तकिया कवर के साथ - 2
    • तौलिया - 1
    • सानिटरी नैपकिन - 2 पैकेट
    • नहाने का साबुन - 4
    • कपडे धोने का साबुन - 4
    • नेल कुटेर - 1
    • सरसो का तेल - आधा लीटर
     शिशु के लिए
    • 2 जोड़ी गर्म कपडे
    • गर्म टोपी और जुराब
    • बेबी साबुन - 3
    • बेबी आयल - 1
    • बेबी पाउडर - 1
    • बेबी क्रीम - 1
    • तौलिया - 2
    • बेबी ब्लैंकेट - 1
    • रुबीर शीट - 1
    • बेबी डायपर - 10 पीस
    • कॉटन नैपकिन - 12 पीस

पात्रता

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना का लाभ केवल उत्तराखण्ड की महिलाओं को दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ शिशु को जन्म देनी वाली महिलाओं को ही मिलेगा।
  • आवेदक को बेटी को जन्म देने के छह महीने के भीतर इस योजना के लिए आवेदन करना होगा।
  • इस योजना का लाभ प्रथम दो शिशु के जन्म पर माता और नवजात शिशु को मिलेगा।
  • महिला की पारिवारिक आय 6,000 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना में आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेज़ों का होना अनिवार्य है :-
    • उत्तराखण्ड का निवास प्रमाण।
    • आधार कार्ड।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • शिशु का जन्म प्रमाण पत्र।
    • राशन कार्ड।
    • पासपोर्ट साइज फोटो।
    • मोबाइल नम्बर।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी महिला आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकती है।
  • मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना का आवेदन पत्र सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर उपलब्ध है।
  • आशा कार्यकर्ता लाभार्थी महिला को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना का आवेदन पत्र भरने में मदद करेगी।
  • आंगनवाड़ी केंद्र से आवेदन पत्र प्राप्त करने के पश्चात उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • उसके बाद समस्त दस्तावेज़ आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने होंगे।
    फिर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के आवेदन पत्र को समस्त दस्तावेज़ों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करा देना होगा।
  • आशा कार्यकर्ता द्वारा आवेदन पत्रों और दस्तावेज़ों को सम्बंधित विभाग को भेज दिए जायेंगे।
  • महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीयों द्वारा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना में प्राप्त आवेदन पत्रों और दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।
  • जांच में पात्र पायी गयी महिलाओं की सूची बनाई जाएगी।
  • चुनी गयी महिलाओं को उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के तहत महालक्ष्मी किट का वितरण कर दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • उत्तराखण्ड उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना नोडल विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 0135-2775814.
  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना नोडल विभाग ई-मेल :- dir.icds.ua@gmail.com.

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: स्वास्थ्य

Sno CM Scheme सरकार
1 उत्तराखण्ड आँचल अमृत योजना उत्तराखण्ड
2 उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना उत्तराखण्ड
3 अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना उत्तराखण्ड

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: स्वास्थ्य

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केन्द्रीय सरकार
2 आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केन्द्रीय सरकार
3 Pradhan Mantri Bhartiya JanAushadhi Pariyojana (PMBJP) केन्द्रीय सरकार
4 Integrated Child Development scheme केन्द्रीय सरकार
5 जननी सुरक्षा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

टिप्पणी

Aganbadi ki traf se kuch nhiil rha na rashan na maa bacho ki poshan k liye kuch na tikakaran me madad na sarkar ki traf se yojnaye har bar koi naya bhana rehta hai na mhine wala rashan

आपका नाम
Pooja Sagar
टिप्पणी

जब तुम्हे राशन ही नहीं मिलता तो पता कैसे है कि आंगनवाडी से राशन मिलता है योजनाओं के बारे में भी कैसे पता है जब तुम्हे कोई लाभ ही नहीं मिलता,,, तुम लोगो को आंगनबाड़ी से बहुत कुछ मिलता है तब भी जवाब यही होता है कि कुछ नहीं मिलता और आंगनबाड़ी के पास बहुत काम होता है और बच्चे भी बहुत होते हैं वो उन सब को देखती है काम करती है और तुम लोगो से एक बच्चे का टीकाकरण सही समय से नही होता क्या तुम लोग इस दुनिया में नही हो क्या,, आंगनबाड़ी में तुम लोग अपने बच्चे तक नही भेजते हो और ठुस ठूस के तुम्हे राशन चाहिए पैसा चाहिए,, सब फ्री में मिल जाए तुम्हे फिर भी आंगनबाड़ी की बुराई करनी है,,

पर्मालिंक

टिप्पणी

महोदय, जनपद पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक के चाकीसैन तहसील में, महालक्ष्मी किट से बादाम गिरि और अखरोट नहीं मिल रहे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि यह आंगनवाड़ी या ब्लॉक स्तर से ही चोरी की हो रही है, कृपया संज्ञान ले,

पर्मालिंक

टिप्पणी

महोदय, जनपद पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक के चाकीसैन तहसील में, महालक्ष्मी किट में बादाम गिरि और अखरोट नहीं मिल रहे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि यह आंगनवाड़ी या ब्लॉक स्तर से ही चोरी की हो रही है, कृपया संज्ञान ले,

पर्मालिंक

टिप्पणी

Hamare se kit ke paise liye gaye hain ₹200 aur jo Jo Hamare anganbadi Hai uski jimmedaar Shaista aur Anjana Prajapati hai Hamara address lundora Bilal Masjid ke paas hai Haridwar mobile number 6395 321xxx

पर्मालिंक

आपका नाम
Poonam
टिप्पणी

Hamare maha laxmi kit mi 23 ki jah 17 saman mile hai jisme ki 250gm badam, 500gm chuware, bacche ki gram kapade mi kurte ki saanth ka pajama gayab, maa ki toliye gayab, bacche ki dipar nhi hai, bed sit 1jodi gayab, kapade dhone ki saboon se ek saboon gayab, bhut bda gotala hi is ye aganbadi se ya block se chori ho rhai hai.... Yha tak ki dabaa bhi kise ne kholkr use plastic tape se chipa rkha hai... Iski khilaf krwai krni chiye

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format