प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Fri, 29/08/2025 - 17:07
केन्द्रीय सरकार CM
Scheme Open
 PM Viksit Bharat Rozgar Yojana Image
Youtube Video
हाइलाइट
  • पहली बार नौकरी करने वालो को वित्तीय प्रोत्साहन।
  • नौकरी देने वाले नियोक्ताओं को वित्तीय प्रोत्साहन।
योजना का अवलोकन
योजना का नामप्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना।
आरंभ वर्ष01-08-2025
लाभार्थीप्रथम बार नौकरी करने वाले कर्मचारी और नियोक्ता।
लाभकर्मचारी और नियोक्ताओं को वित्तीय प्रोत्साहन।
पोर्टलआधिकारिक पोर्टल
नोडल विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय।
सब्सक्रिप्शनयोजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीकाआवेदन पत्र द्वारा।
पीएम विकसित भारत रोज़गार योजना की जानकारी।

योजना के बारे मे

  • वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024–2025 में पहली बार नौकरी करने वालों और नियोक्ताओं के लिए रोजगार लिंक्ड प्रोत्साहन योजना (ELI योजना) की घोषणा की थी।
  • यह प्रधानमंत्री की 5-योजना पैकेज का हिस्सा थी, जिसमें शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान करने वाली "पीएम इंटर्नशिप योजना" भी शामिल है।
  • केंद्र सरकार ने 01-07-2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ELI योजना शुरू करने को मंजूरी दे दी है।
  • अब ELI योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PMVBRY) कर दिया गया है।
  • इस योजना का उद्देश्य है :-
    • नियोक्ताओं को नई नौकरियाँ उत्पन्न करने के लिए प्रोत्साहित करना।
    • पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना।
  • इसे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सहयोग से लागू किया जाएगा।
  • PMVBRY में दो पार्ट होंगे :-
    • भाग A: पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को वित्तीय प्रोत्साहन।
    • भाग B: नियोक्ताओं को सहायता।
  • पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारी जिनका मासिक वेतन ₹1 लाख से कम है, उन्हें एक माह के वेतन के बराबर या अधिकतम ₹15,000 तक की वित्तीय प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • वहीँ नियोक्ताओं को अतिरिक्त नौकरियाँ उत्पन्न करने के लिए निम्नलिखित मासिक प्रोत्साहन मिलेगा :-
    • वेतन ₹10,000/माह तक – वेतन का 10% या अधिकतम ₹1,000/माह
    • वेतन ₹10,001 से ₹20,000/माह – ₹2,000/माह का प्रोत्साहन
    • वेतन ₹20,001 से ₹1,00,000/माह – ₹3,000/माह का प्रोत्साहन
  • कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि उनके आधार-लिंक्ड बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • नियोक्ताओं को प्रोत्साहन राशि उनके पैन-लिंक्ड बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • पीएम विकसित भारत रोजगार योजना से 1.92 करोड़ से अधिक पहली बार नौकरी करने वाले और 2.60 करोड़ से अधिक नियोक्ता लाभान्वित होने की उम्मीद है।
  • प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच उत्पन्न नौकरियों पर लागू होगी।
  • इस योजना के लिए कहीं भी पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।
  • प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के बारे में अधिक जानकारी इसके आधिकारिक पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है।

कर्मचारियों (Employees) के लिए योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार नव-नियुक्त कर्मचारियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  • एक माह के EPF वेतन के बराबर या अधिकतम ₹15,000/- की प्रोत्साहन राशि दो चरणों में दी जाती है।
  • पहली किस्त तब मिलती है जब कर्मचारी 6 महीने की निरंतर सेवा पूरी कर लेता है।
  • दूसरी किस्त 12 महीने की सेवा पूरी होने और वित्तीय साक्षरता पाठ्यक्रम (Financial Literacy Course) को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद दी जाती है।
  • यह लाभ केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जिनका मासिक वेतन ₹1,00,000/- से कम है।

नियोक्ताओं (Employers) के लिए योजना के लाभ

  • नए रोजगार अवसर सृजित करने के लिए केंद्र सरकार नियोक्ताओं को वित्तीय प्रोत्साहन देती है।
  • कर्मचारी के वेतन के आधार पर नियोक्ताओं को ₹1,000/- से ₹3,000/- प्रति माह तक की प्रोत्साहन राशि मिल सकती है।
  • उत्पादन (मैन्युफैक्चरिंग) क्षेत्र के नियोक्ताओं को यह लाभ अधिकतम 4 वर्षों तक मिलेगा।
  • अन्य सभी क्षेत्रों के नियोक्ता इस योजना का लाभ 2 वर्षों तक प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्रोत्साहन राशि कर्मचारी के EPF वेतन के अनुसार तय की जाती है:
    • ₹10,000/- तक वेतन वालों के लिए – वेतन का 10% या अधिकतम ₹1,000/- प्रति माह।
    • ₹10,001 से ₹20,000/- वेतन वालों के लिए – ₹2,000/- प्रति माह प्रोत्साहन।
    • ₹20,001 से ₹1,00,000/- वेतन वालों के लिए – ₹2,000/- प्रति माह प्रोत्साहन।

कर्मचारियों (Employees) के लिए पात्रता शर्तें

  • यह योजना केवल उन व्यक्तियों के लिए है जो पहली बार औपचारिक रोजगार में आ रहे हैं।
  • कर्मचारी का पंजीकरण कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के साथ होना अनिवार्य है।
  • पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारी का मासिक वेतन ₹1,00,000/- से कम होना चाहिए।
  • कर्मचारी को एक ही नियोक्ता के साथ कम से कम 6 महीने की सेवा पूरी करनी अनिवार्य है।

नियोक्ताओं (Employers) के लिए पात्रता शर्तें

  • प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का लाभ सभी क्षेत्रों के नियोक्ताओं के लिए उपलब्ध है।
  • जिन कंपनियों में 50 से कम कर्मचारी हैं, उन्हें हर वर्ष कम से कम 2 नए कर्मचारियों की नियुक्ति करनी होगी।
  • 50 से अधिक कर्मचारियों वाली संस्थाओं को हर वर्ष कम से कम 5 नए लोगों को नौकरी पर रखना होगा।
  • नए नियुक्त कर्मचारियों को न्यूनतम 6 महीने की सेवा अवधि पूरी करनी अनिवार्य है।
  • नियुक्त कर्मचारी का मासिक वेतन ₹1,00,000/- से अधिक नहीं होना चाहिए।

कर्मचारियों (Employees) के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • कर्मचारी का आधार कार्ड पहचान प्रमाण के रूप में।
  • आधार से लिंक किया गया सक्रिय बैंक खाता नंबर।
  • पैन कार्ड से संबंधित जानकारी।
  • ईपीएफओ द्वारा जारी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN)।
  • नियुक्ति पत्र या जॉइनिंग की पुष्टि से जुड़ा दस्तावेज़।
  • सक्रिय मोबाइल नंबर जिससे संपर्क किया जा सके।
  • व्यक्तिगत ईमेल आईडी, भविष्य की जानकारी हेतु।
  • हाल ही में खिंचवाया गया पासपोर्ट साइज फोटो।

नियोक्ताओं (Employers) के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • व्यावसायिक संस्था का वैध GST नंबर या कंपनी पंजीकरण संख्या (CIN)।
  • संस्थान का स्थायी खाता संख्या (PAN)।
  • उस बैंक खाते की जानकारी जो संस्था के नाम पर सक्रिय हो।
  • टैक्स डिडक्शन एंड कलेक्शन अकाउंट नंबर (TAN)।
  • ईसीआर (ECR) रिपोर्ट की समय पर फाइलिंग से संबंधित दस्तावेज़।

प्रोत्साहन राशि पाने के लिए कर्मचारी (Employees) कैसे आवेदन करें

  • जब कोई व्यक्ति पहली बार नौकरी में शामिल होता है, तो EPFO की ओर से उसे एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) दिया जाता है।
  • PM विकसित भारत रोजगार योजना के तहत अधिकतम ₹15,000 तक की प्रोत्साहन राशि पाने के लिए कर्मचारी का UAN सक्रिय होना चाहिए।
  • कर्मचारी का बैंक खाता उसके आधार से जुड़ा होना अनिवार्य है, तभी वह इस योजना के लाभ के लिए पात्र होगा।
  • इस योजना का लाभ केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगा जो पहले से पंजीकृत नियोक्ता के साथ कार्यरत हैं।
  • पहली बार काम शुरू करने वाले कर्मचारियों का EPFO में पंजीकरण कराने और UAN जनरेट कराने की जिम्मेदारी नियोक्ता की होती है।
  • पंजीकरण के बाद कर्मचारी स्वतः इस योजना के तहत प्रोत्साहन राशि के लिए योग्य हो जाते हैं।
  • यह आर्थिक सहायता दो चरणों में दी जाएगी – पहली किस्त 6 महीने की नौकरी पूरी होने पर, और दूसरी 12 महीने की नौकरी तथा वित्तीय साक्षरता कोर्स पूरा करने के बाद।
  • दूसरी किस्त पाने के लिए कर्मचारी को 12 महीने की सेवा अवधि पूरी होने से पहले वित्तीय साक्षरता कोर्स पास करना जरूरी है।
  • इस कोर्स को शुरू करने के लिए कर्मचारी को EPFO पोर्टल पर अपने UAN और पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन के बाद 'My Dashboard' में जाकर 'Learning Section' पर क्लिक करें।
  • यहां 'Financial Literacy for ELI Members' विकल्प को चुनकर कोर्स में नामांकन करें।
  • इस कोर्स के अंतर्गत सभी वीडियो मॉड्यूल देखने होते हैं जो पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए हैं।
  • सभी मॉड्यूल पूरे करने के बाद ऑनलाइन ही एक सर्टिफिकेट जनरेट किया जाएगा।
  • यह सर्टिफिकेट प्राप्त होते ही कर्मचारी योजना के तहत दूसरी किस्त पाने के लिए पात्र बन जाएगा।

प्रोत्साहन राशि पाने के लिए नियोक्ता (Employers) कैसे आवेदन करें

  • प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत मासिक प्रोत्साहन पाने के लिए नियोक्ता को कोई पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।
  • नियोक्ताओं को पैन, जीएसटीआईएन, पैन लिंकिंग की जानकारी देना अनिवार्य होगा और साथ ही मासिक ईसीआर (ECR) समय पर दाखिल करना भी जरूरी है।
  • प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना का लाभ केवल 1 अगस्त 2025 के बाद की नौकरियों पर ही प्रदान किया जायेगा।
  • PMVBRY नियोक्ता को निम्नलिखित विवरण भरने होंगे:
    • कंपनी/ संगठन का नाम
    • पैन नंबर
    • टीएएन नंबर
    • जीएसटी नंबर
    • बैंक का नाम और शाखा
    • आईएफएससी कोड
    • खाता संख्या
  • नियोक्ताओं को 1 अगस्त 2025 या उसके बाद नियुक्त नए कर्मचारियों का डेटा देना अनिवार्य होगा।
  • मासिक ईसीआर समय पर जमा करना आवश्यक है, तभी योजना का लाभ मिलता रहेगा।
  • PM विकसित भारत रोजगार योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि नियोक्ता के पैन से लिंक बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क विवरण

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार सरकार

टिप्पणियाँ

Class 11th arts

आपका नाम
Gaurav
टिप्पणी

I am poor

15000

आपका नाम
Ranjan chakraborty
टिप्पणी

Good

Job

आपका नाम
Md sarfaraz
टिप्पणी

I m from West Bengal Kolkata 12 pass I'm jobless

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन