ओडिशा बुनकर सम्मान निधि योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Fri, 21/02/2025 - 19:59
उड़ीसा CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • ओडिशा बुनकर सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों को निम्न लाभ प्रदान किये जाएंगे: -
    • ऐसे लाभार्थी जिनकी उम्र 40 से 60 साल के बीच है उनको प्रत्येक माह 3,000/- रूपए की सहायता दी जाएगी।
    • वही ऐसी लाभार्थी जो 60 वर्ष से ऊपर के है उनको प्रति माह 3,500/- रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • ओडिशा कपडा और हथकरघा निदेशालय संपर्क सूत्र: 0674-2501383
  • ओडिशा कपडा और हथकरघा निदेशालय हेल्पडेस्क: textiles.odisha@gov.in
योजना का अवलोकन
योजना का नाम ओडिशा बुनकर सम्मान निधि योजना
आरंभ वर्ष 2024.
लाभ प्रतिमाह 3,000/- और 3,500/- रुपयों की आर्थिक सहायता।
लाभार्थी राज्य के बुनकर और हथकरघा श्रमिक।
नोडल विभाग अभी उपलब्ध नहीं है।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका ओडिशा बुनकर सम्मान निधि योजना के आवेदन की प्रक्रिया अभी उपलबध नहीं है।

योजना के बारे मे

  • ओडिशा की भारतीय जनता पार्टी ने 'ओडिशा बुनकर सम्मान निधि योजना' को राज्य में लागु करने की घोषणा की है।
  • इस योजना की घोषणा भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव पूर्व जारी किये गए अपने घोषणा पत्र में की है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के बुनकरों और हतकरघा श्रमिकों को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आकर्षित करना है।
  • ओडिशा के यह बुनकर और हतकरघा शार्मिक अपनी विशेष कारीगरी इकत और उत्पादों के लिए पहचाने जाते है।
  • अपनी पूर्वजो से प्राप्त इस विरासत को यह श्रमिक पीढ़ी दर पीढ़ी अपने परिवार जनो को सौंपते आये है।
  • हालाँकि तेजी से बदलते फैशन के दौर में भी यह कला अपनी एक विशिस्ट पहचान और स्थान बनाए हुए है।
  • ऐसे ही लाखो श्रमिकों को प्रेरित करने और उनकी इस विशिष्ट कला को पहचान दिलाने हेतु राज्य में भाजपा द्वारा 'बुनकर सम्मान निधि योजना' को लागु करने का निर्णय लिया है।
  • हालाँकि राज्य की बीजू जनता दल सरकार द्वारा इन श्रमिकों को प्रेरित करने हेतु 'बरिष्ठ बुनकर सहायता योजना' राज्य में पहले से संचालित है।
  • उनके द्वारा संचालित इस योजना में लाभार्थियों को प्रतिमाह 500/- और 700/- रूपए की सहायता पेंशन स्वरुप प्रतिमाह प्रदान कराई जा रही है।
  • लेकिन राज्य सरकार द्वार दी जा रही पेंशन की राशि भाजपा सरकार की योजना के मुकाबले काफी कम है, जो की एकदम विदित है।
  • भाजपा द्वारा जारी 'बुनकर सम्मान निधि योजना' के तहत 40 से 60 वर्ष वाले लाभार्थियों को प्रतिमाह 3,000/- रूपए और 60 वर्ष पूर्ण कर चुके लाभार्थियों को प्रतिमाह 3,500/- रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना से राज्य के तक़रीबन 1.25 लाख बुनकर और 1.50 लाख हथकरघा श्रमिकों को लाभ प्रदान होगा।
  • योजना का लाभ लेने हेतु पात्र लाभार्थियों को योजना के लिए आवेदन करना आवश्यक है।
  • हालाँकि बुनकर सम्मान निधि योजना के आवेदन सम्बंधित अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
  • आवेदन करने से पूर्व आवेदक योजना की पात्रता सम्बंधित समस्त जानकरी को ध्यान पूर्वक पढ़ ले।
  • योजना के आवेदन सम्बंधित जानकारी, इसके पूर्ण रूप से लागु होने के उपरांत जारी की जाएगी।
  • हम पुनः दोहरा दे की यह योजना केवल चुनावी घोषणा मात्र है, जिसका लाभ स्थानीय निवासी राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही उठा सकेंगे।
  • ओडिशा बुनकर सम्मान निधि योजना सम्बंधित नवीनतम जानकारी लाभार्थी हमारे पेज को सब्सक्राइब करके प्राप्त कर सकते है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • ओडिशा बुनकर सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थियों को निम्न लाभ प्रदान किये जाएंगे: -
    • ऐसे लाभार्थी जिनकी उम्र 40 से 60 साल के बीच है उनको योजना के तहत प्रत्येक माह 3,000/- की सहायता दी जाएगी।
    • वही ऐसी लाभार्थी जो 60 वर्ष से ऊपर के है उनको योजना के तहत प्रति माह 3,500/- रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।

पात्रता

  • ओडिशा बुनकर सम्मान निधि योजना का लाभ केवल वही व्यक्ति प्राप्त कर सकेंगे जो योजना अंतर्गत जारी पात्रता को पूर्ण करने में सक्षम होंगे, जो की इस प्रकार से है: -
    • आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए।
    • राज्य के स्थायी निवासी ही योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
    • आवेदक के परिवार की सालाना आय योजना में जारी सीमा से अधिक ना हो।
    • लाभार्थी के पास बुनकर और हतकरघा श्रमिकों को जारी पहचान पत्र होना आवश्यक है।
    • आवेदकों ने एक निर्धारति अवधि तक उद्योग में काम किया हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • ओडिशा बुनकर सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन के समय आवेदकों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे: -
    • आधार कार्ड।
    • जाती प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • बुनकर और हथकरघा का पहचान पत्र।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड /वोटर कार्ड /जन्म प्रमाण पत्र /मेट्रिक की अंक तालिका)
    • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
    • बैंक पासबुक।
    • योजना अनुरूप अन्य दस्तावेज।

आवेदन की प्रक्रिया

  • ओडिशा बुनकर सम्मान निधि योजना पाने हेतु लाभार्थियों का योजना के लिए आवेदन करना अनिवार्य है।
  • हालाँकि, बुनकर सम्मान निधि योजना के आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
  • किसी भी प्रक्रिया की स्थिति में आवेदकों को योजना का आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर एवं जरूरी दस्तावेज संलग्न करके जमा करना होंगे।
  • प्राप्त आवेदनों की सत्यता की जांच पश्चात ही लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
  • ज्ञात दिला दे की योजना केवल एक चुनावी घोषणा है जिसको राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद ही लागु किया जा सकेगा।
  • अतः ऐसे लाभार्थी जो योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक है उन्हें ओडिशा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने तक इन्तजार करना होगा।
  • भविष्य में योजना सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर उसको यहाँ पर साझा कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • ओडिशा कपडा और हथकरघा निदेशालय संपर्क सूत्र: 0674-2501383
  • ओडिशा कपडा और हथकरघा निदेशालय हेल्पडेस्क: textiles.odisha@gov.in
  • वस्त्र एवं हथकरघा निदेशालय
    सत्या नगर, भुवनेश्वर,
    ओडिशा, भारत.
योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 Odisha Mukhyamantri Bayan Jyoti Scheme उड़ीसा
2 ओडिशा बीजू युवा सशक्तिकरण योजना उड़ीसा
3 Odisha CM Kisan Yojana उड़ीसा
4 ओडिशा गोपबंधु शिक्षा सहायता योजना उड़ीसा
5 ओडिशा सुदाक्ष्य छात्रवृति योजना उड़ीसा

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: निधि समर्थन

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्रीय सरकार
2 युद्ध सम्मान योजना केन्द्रीय सरकार
3 निक्षय पोषण योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

bunkar support

आपका नाम
tanuj
टिप्पणी

bunkar support

पर्मालिंक

Bunkar

आपका नाम
Shankara kumbhar
टिप्पणी

Bunkar support

पर्मालिंक

Subhadra yojana

आपका नाम
Santosh mandal
टिप्पणी

I am very poor please gave me for subhadra yojana rupees

पर्मालिंक

Weaver

आपका नाम
Pratap mandal
टिप्पणी

Bunakar parichy Patra apply

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन