उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Mon, 17/03/2025 - 17:27
उत्तराखण्ड CM
Scheme Open
मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना इमेज
हाइलाइट
  • एक वर्ष तक पात्र अभ्यर्थी को प्रत्येक माह 1500/- रूपए की छात्रवृति दी जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 3,900 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
  • प्रत्येक जनपद से 150 बालक और 150 बालिकाओ का चयन किया जाएगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु आवेदक योजना के नोडल विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना।
आरंभ वर्ष 2022.
लाभ एक वर्ष तक प्रत्येक माह 1,500/- रूपए की छात्रवृति।
लाभार्थी राज्य के 8 से 14 वर्ष के प्रतिभावान खिलाडी।
नोडल विभाग खेल विभाग उत्तराखण्ड।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना के आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे मे

  • उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य के युवाओ को शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी अग्रसर बनाने का प्रयास कर रही है।
  • इसके लिए सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओ के विकास हेतु नई नई योजना लागु की जाती रही है।
  • इसी के अनुरूप अब प्रदेश सरकार राज्य के ऐसे प्रतिभावान खिलाडी को खोज रही है जो खेलो में अपना कौशल दिखने हेतु तत्पर है।
  • उनके लिए राज्य सरकार द्वारा "मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना" का शुभारम्भ किया गया है।
  • इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 3,900 ऐसे अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जिन्हे भविष्य में एक खिलाडी के रूप में तैयार किया जा सके।
  • इस योजना का महत्व राज्य के उदयीमान खिलाड़ियों में खेलो की कुशलता एवं उनकी उपलब्धियों को बढ़ावा देना है।
  • योजना के तहत प्रत्येक जनपद से 150 लड़के और 150 लड़कियों, यानी प्रत्येक आयु वर्ग से 25 -25 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
  • चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को योजना के तहत एक प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।
  • जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मेरिट के आधार पर उच्च रैंक हासिल करने वाले खिलाडी ही छात्रवृत्ति हेतु पात्र होंगे।
  • मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना का लाभ राज्य के 8 से 14 वर्ष के अभ्यर्थी ही प्राप्त कर सकते है।
  • ऐसे खिलाडी जिनकी आयु 14 वर्ष से अधिक ही उनके लिए सरकार द्वारा अलग से मुख्यमंत्री खिलाडी प्रोत्साहन योजना चलाई जा रही है।
  • मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी को जिलाक्रीडा अधिकारी द्वारा 1,500/- रूपए की छात्रवृति दी जाएगी।
  • यह छात्रवृति उक्त छात्र को अगले एक वर्ष तक प्रत्येक माह डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी।
  • खेल विभाग उत्तराखंड द्वारा चयन प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष 15 मई से 15 जून तक संपन्न की जाएगी।
  • चयन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की विसंगति से बचने के लिए वीडयोग्राफी भी की जाएगी।
  • यदि किसी खिलाडी को आपत्ति होती है तो वह प्रतियोगिता उपरांत एक घंटे के भीतर चयन समिति के समक्ष वैध साक्ष्य के साथ लिखित में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है।
  • मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना के आवेदन पत्र ऑफलाइन माध्यम से स्वीकारे जाएंगे।
  • पात्र आवेदक अपने आवेदन पत्र दिनाँक 15 मार्च 2025 से कर सकते है।
  • मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना के आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित है।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा निम्नलिखित प्रदान जाएँगे : -
    • एक वर्ष तक पात्र अभ्यर्थी को प्रत्येक माह 1500 रूपए की छात्रवृति दी जाएगी।
    • राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 3900 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
    • प्रत्येक जनपद से 150 बालक और 150 बालिकाओ का चयन किया जाएगा।

पात्रता की शर्तें

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना हत्य आवेदकों को प्रस्तावित पात्रता पूर्ण करना आवश्यक है, जो की इस प्रकार से है: -
    • आवेदक राज्य का मूल निवासी हो।
    • आवेदक की आयु 8 से 14 वर्ष के बीच हो।
    • योजना के लड़का व लड़की दोनों पात्र है।
    • आवेदक का पंजीकरण न्याय पंचायत अथवा वार्ड स्तर पर होना आवश्यक है।
    • जो अभ्यर्थी खेल प्राधिकरण अथवा राज्य सरकार के अधीन खेल छात्रावास या स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रशिक्षण ले रहे है, इस योजना के लिए अपात्र होंगे।
    • अभ्यर्थियों का चयन निम्न शारीरिक दक्षताओं के आधार पर किया जाएगा।
      • 30 मीटर की फ्लाइंग रन।
      • खड़ी चौड़ी छलांग।
      • फॉरवर्ड बेंड एंड रीच।
      • 6 x 10 शटल रन।
      • मेडिसिन बॉल पुट।
      • 600 मीटर की दौड़।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना हेतु आवेदक को निम्नलिखित सत्यापित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे: -
    • आयु प्रमाण पत्र।
    • आधार कार्ड।
    • स्थाई निवास प्रमाण पत्र।
    • बैंक दस्तावेज।
    • मोबाइल नंबर।
    • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।

आवेदन की प्रक्रिया

  • उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना का आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकारे जाएँगे, जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है: -
    • सर्वप्रथम आवेदक खेल विभाग उत्तराखण्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
    • इसके मुख्य पेज पर आवेदक को "मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना" का चयन करना होगा।
    • चयन उपराँत आपके समक्ष योजना सम्बंधित कुछ जानकारी प्रस्तुत होगी।
    • प्रस्तुत जानकारी के साथ आपको आवेदन फॉर्म के लिंक का चयन करना है।
    • योजना का फॉर्म आपकी स्क्रीन में खुल जाएगा, जिसको आप डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल सकते है।
    • आवेदन में मांगे गए विवरण को ध्यानपूर्वक दर्ज करे।
    • दिए गए स्थान पर अपना नवीनतम फोटो चस्पा करे।
    • साथ ही पूर्ण रूप से भरे आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज को संलग्न करके जिला क्रीड़ा विभाग के कार्यालय में जमा कर दे।
    • आवेदन प्राप्त होने के पश्चात विभाग द्वारा गठित समिति आपके आवेदन और दस्तावेजों की जाँच करेगी।
    • जाँच उपरांत सही पाए गए उम्मदवारो को विभाग द्वारा चयन प्रक्रिया के लिए चुना जाएगा।
    • चयन प्रक्रिया की जानकारी आपको यथा समय पूर्व प्राप्त करा दी जाएगी।
    • अंतिम रूप से चयनित आवेदक को योजना सम्बंधित लाभ डीबीटी के माध्यम से जिलाक्रीड़ा द्वारा किया जाएगा।
    • आवेदक योजना के आवेदन पत्र इसकी अंतिम तिथि से पूर्व अवश्य जमा कर दे।
    • मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाडी उन्नयन योजना के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है।

महतवपूर्ण आवेदन पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु आवेदक योजना के नोडल विभाग के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
  • सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेन्सी (आई०टी०डी०ए०)
    169 /21 ब्रुक एण्ड वुड्स एनक्लेव
    राजपुर रोड
    देहरादून (उत्तराखण्ड)- भारत
लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: छात्रवृत्ति

Sno CM Scheme सरकार
1 Uttarakhand (SC/ST/OBC) Students Scholarship Scheme उत्तराखण्ड
2 उत्तराखण्ड छात्रवृत्ति योजना उत्तराखण्ड
3 उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना उत्तराखण्ड

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: छात्रवृत्ति

Sno CM Scheme सरकार
1 राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
2 स्वनाथ छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
3 प्रगति छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
4 सक्षम छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
5 Ishan Uday Special Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
6 Indira Gandhi Scholarship Scheme for Single Girl Child केन्द्रीय सरकार
7 Central Sector Scheme of Scholarship केन्द्रीय सरकार
8 North Eastern Council (NEC) Merit Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार
9 पीएम यशस्वी योजना - 2022 केन्द्रीय सरकार
10 अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए शीर्ष श्रेणी शिक्षा छात्रवृति योजना केन्द्रीय सरकार
11 सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति योजना केन्द्रीय सरकार
12 AICTE Yashasvi Scholarship Scheme केन्द्रीय सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन