मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Mon, 17/02/2025 - 14:38
मध्य प्रदेश CM
Scheme Open
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री स्कूटी योजना इमेज
हाइलाइट
  • कक्षा 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर निशुल्क स्कूटी।
  • बालक एवं बालिकाए दोनों को ही इसका लाभ प्राप्त होगा।
  • विद्यार्थी अपने विद्यालय का मेधावी छात्र हो।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • योजना के कोई भी विशेष हेल्पलाइन नंबर अभी जारी नहीं है, अतः योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विद्यार्थी अपने विद्यालय में संपर्क कर सकते है।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना।
आरंभ वर्ष 2023
लाभ मेधावी विद्यार्थी को निशुल्क स्कूटी।
लाभार्थी 12 कक्षा के मेधावी छात्र एवं छात्राए।
नोडल विभाग मध्य प्रदेश का शिक्षा विभाग।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे मे

  • आख़िरकार मध्य प्रदेश सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों को मुफ़्त स्कूटी का वितरण शुरू कर दिया।
  • कक्षा 12 उत्तीर्ण कर चुके मेधावी छात्र एवं छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क स्कूटी प्रदान की जाएगी।
  • राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना की घोषणा वर्ष 2023-24 के बजट में की थी।
  • हालाँकि इसकी घोषणा होने के बाद से इस योजना का लाभ मेधावी छात्र बेसब्री से कर रहे थे, जिसकी वितरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
  • 5 फरवरी 2025 को राज्य जे नवीनतम मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी ने पात्र मेधावी छात्रों को स्कूटी वितरित करके इस योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना को अन्य नाम जैसे की "मुख्यमंत्री बालक बालिका स्कूटी योजना" या "मुख्यमंत्री निशुल्क स्कूटी योजना" जैसे नाम से भी पहचाना जाता है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य 12 कक्षा में अध्यन्नरत विद्यार्थियों को उच्च अंक प्राप्त करने और उच्चतर शिक्षा के लिए प्रेरित करना है।
  • पहले इस योजना का लाभ केवल छात्राओं तक ही सिमित था जिसके चलते योजना का नाम "मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना" रखा गया था।
  • लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री ने इस योजना का लाभ ना केवल मेधावी छात्राओं को अपितु मेधावी बालको को भी देना तय किया है, जिसके चलते इसका नाम "मुख्यमंत्री स्कूटी योजना" रखा गया है।
  • योजना के अंतर्गत निशुल्क दी जाने वाली स्कूटी का लाभ केवल सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को ही दिया जाएगा।
  • विद्यार्थियों को उनके चयन अनुसार इलेक्ट्रिक या पेट्रोल से संचालित स्कूटी प्रदान की जाएगी।
  • मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का लाभ करीब 7,900 विद्यार्थियों को दिया जाना है।
  • योजना के तहत दी जाने वाली निशुल्क स्कूटी के लिए विद्यार्थियों को इसके लिए आवेदन करना आवश्यक है।
  • पंजीकृत विद्यार्थियों की जिलेवार सूची राज्य के विमर्श पोर्टल पर भी देखी जा सकती है।

MP Mukhyamantri Scooty Yojana details

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत लाभार्थी विद्यार्थियों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे : -
    • कक्षा 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर निशुल्क स्कूटी।
    • बालक एवं बालिकाए दोनों को ही इसका लाभ प्राप्त होगा।
    • विद्यार्थी अपने विद्यालय का मेधावी छात्र हो।

पात्रता की शर्तें

  • मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गयी है : -
    • मेधावी छात्र राज्य के स्थायी निवासी होने चाहिए।
    • विद्यार्थी ने कक्षा 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हो।
    • विद्यार्थी राज्य के सरकारी विद्यालय में अध्यन्नरत हो।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • कक्षा 12वीं से सम्बंधित दस्तावेज़।

आवेदन की प्रक्रिया

  • मेधावी छात्रों को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के लिए आवेदन करना आवश्यक है।
  • हालाँकि योजना के आवेदन की प्रक्रिया विस्तृत पूर्ण कही भी उल्लेखित नहीं है।
  • इसके चलते यह आशा की जा सकती है छात्र के स्कूल प्रबंधन द्वारा ही योजना के आवेदन पत्र भरे जाएंगे।
  • इस सन्दर्भ में मेधावी छात्रों को अपने विद्यालय से आवेदन पत्र भरने हेतु संपर्क करना होगा।
  • आवेदन हेतु उक्त छात्र को अपने समस्त विवरण स्कूल प्रबंधन को उपलब्ध करवाने होंगे।
  • स्कूल प्रबंधन द्वारा प्राप्त आवेदन की सहायता से नोडल विभाग द्वारा पात्र विद्यार्थियों की एक सूची तैयार की जाएगी।
  • पंजीकृत मेधावी विद्यार्थियों की सूची ऑनलाइन विमर्श पोर्टल के माध्यम से देखी जा सकती है।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • योजना के कोई भी विशेष हेल्पलाइन नंबर अभी जारी नहीं है, अतः योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विद्यार्थी अपने विद्यालय में संपर्क कर सकते है।

टिप्पणियाँ

In reply to by Preet kushwah (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

How percentage is require to attain scootey

In reply to by Aarya (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

I want scooty I have 67 percentage

In reply to by Preet kushwah (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Need two wheeler scoot, for transportation for further study

पर्मालिंक

टिप्पणी

मुझे स्कूटी चाहिए

पर्मालिंक

टिप्पणी

इतना वक़्त हो गया मध्य प्रदेश बाइक स्कूटी योजना की घोषणा किये हुवे पर अभी तक योजना शुरू नहीं की गयी है

पर्मालिंक

आपका नाम
Nisha kawde
टिप्पणी

Mere second highest marks hai school me isliye mujhe scooty nhi mil rhi hai 🥺😭🙏 .....

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन