लक्ष्मी जोहार योजना

लक्ष्मी जोहार योजना

पार्टी का प्रकार
मुख्य विपक्षी पार्टी
Party Name
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
सरकार
लक्ष्मी जोहार योजना इमेज।
लक्ष्मी जोहार योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम लक्ष्मी जोहार योजना।
आरंभ वर्ष 2024.
लाभ
  • एलपीजी गैस सिलिंडर 500 रूपए में।
  • प्रत्येक वर्ष दो निशुल्क गैस सिलिंडर।
लाभार्थी झारखण्ड के परिवार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका लक्ष्मी जोहार योजना के आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे मे

  • झारखण्ड प्रदेश में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की सरकार सत्ता में है।
  • प्रदेश में आगामी विधानसभ चुनाव जल्द ही आयोजित किये जाएंगे।
  • राज्य में सरकार बनाने के लिए सत्ताधारी और विपक्षी पार्टिया पूरी तैयारी में है, विशेषकर भाजपा।
  • राज्य में सरकार बनाने के उद्देश्य और राज्य के वोटरों को लुभाने हेतु भाजपा द्वारा अपने घोषणा पत्र में कई लाभकारी योजनाओ को लागु करने का वायदा किया है।
  • घोषित योजनाओ में से एक योजना जो राज्य के कई परिवारों को अपनी तरफ आकर्षित करती है उसका नाम है "लक्ष्मी जोहार योजना"।
  • इस योजना को राज्य में अन्य नाम जैसे की 'लक्ष्मी जोहार स्कीम', 'झारखण्ड लक्ष्मी गैस सब्सिडी योजना' से भी पहचाना जाएगा।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के निम्न आय वर्ग एवं महिलाओ को बढ़ते एलपीजी गैस सिलिंडर के दामों से राहत दिलाना है।
  • यदि भाजपा पार्टी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करती है, तो उनके द्वारा सभी लाभार्थियों को लक्ष्मी जोहार योजना के तहत एलपीजी गैस सिलिंडर केवल 500 रूपए में उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • सब्सिडी युक्त गैस सिलिंडर के अतिरिक्त सभी लाभार्थियों को वर्ष में त्यौहार के उपलक्ष्य में 2 सिलेंडर निशुल्क प्रदान किये जाएंगे।
  • पूर्व में भाजपा द्वारा ऐसी ही एक योजना हरियाणा राज्य में हर घर हर गृहिणी योजना के रूप में लागु की जा चुकी है।
  • योजना का लाभ लेने हेतु आवेदकों को एलपीजी सिलेंडर को उसकी निर्धारित कीमत पर खरीदना होगा और उस शुल्क में से सब्सिडी की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में प्रेषित कर दी जाएगी।
  • गैस सिलेंडर पर सब्सिडी और वर्ष में मिलने वाले दो फ्री गैस सिलेंडर राज्य के सभी परिवार के साथ-साथ 'पीएम उज्ज्वला योजना' और 'गोगो दीदी योजना' के लाभार्थी को भी प्राप्त होगा।
  • ज्ञात रहे की लक्ष्मी जोहार योजना भाजपा की चुनावी घोषण मात्र है।
  • इस योजना को राज्य में भाजपा के चुनाव जितने और सरकार बनाने के बाद ही लागु किया जा सकेगा।
  • अतः इसके चलते भाजपा द्वारा योजना से जुडी अन्य जानकारी अभी साझा नहीं की है।
  • योजना के आवेदन की प्रक्रिया एवं पात्रता से जुडी अन्य जानकारी इसके विस्तृत दिशानिर्देश में जारी की जाएगी।
  • भविष्य में लक्ष्मी जोहार योजना से जुडी अन्य कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर उसे यहाँ साझा कर दिया जाएगा।
  • ऐसी नवीन जानकारी के लिए आवेदक इस पेज को अवश्य से सब्सक्राइब कर ले।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • भाजपा पार्टी के झारखण्ड विधानसभा चुनाव जीतने के पश्चात राज्य की महिला लाभार्थियों को लक्ष्मी जोहार योजना के तहत निम्नलिखित लाभ उपलब्ध कराए जाएंगे : -
    • सभी लाभार्थियों को प्रत्येक सिलिंडर पर सब्सिडी दी जाएगी।
    • सब्सिडी पश्चात लाभार्थी को सिलिंडर 500 रूपए में उपलब्ध होगा।
    • इसके अतिरिक्त साल में दो सिलिंडर मुफ्त दिए जाएंगे।
    • फ्री मिलने वाले 2 सिलिंडर त्योहार के समय दिए जाएंगे।

पात्रता की शर्तें

  • झारखण्ड लक्ष्मी जोहार योजना के तहत मिलने वाले 500 रूपए में सिलिंडर और साल में दो फ्री गैस सिलिंडर केवल उन्ही उपभोक्ता को प्राप्त होंगे जो योजना में जारी निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगे : -
    • योजना केवल महिला उपभोक्ता के लिए है।
    • महिला राज्य की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
    • ऐसी महिला जिनके पास उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन हो।
    • गोगो दीदी योजना पात्र महिला भी इसके लिए पात्र होंगी।
    • लाभार्थी का बैंक खाता उसके आधार सांख्य से जुड़ा होना चाहिए।
    • लाभ केवल घरेलु 14.2 कि.ग्रा वाले सिलिंडर पर देय होगा।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • झारखण्ड लक्ष्मी जोहार योजना का लाभ पाने हेतु लाभार्थियों से निम्नलिखित दस्तावेजों की मांग की जा सकती है : -
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • गैस कनेक्शन संख्या।
    • आधार कार्ड।
    • गोगो दीदी योजना अथवा उज्ज्वला पंजीकरण संख्या।
    • मोबाइल नंबर।
    • महिला का आधार लिंक्ड बैंक खाता पासबुक।
    • राशन कार्ड।
    • योजना निर्देशित अन्य दस्तावेज।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • भाजपा पार्टी द्वारा जारी झारखण्ड लक्ष्मी जोहार योजना एक चुनावी घोषणा है।
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला 500 रूपए में गैस सिलिंडर और साल में दो फ्री सिलिंडर भाजपा के चुनाव जीतने के पश्चात ही दिया जाएगा।
  • पीएम उज्वला योजना और गोगो दीदी योजना की लाभार्थी महिला को इस योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है उन्हें स्वतः ही इसका लाभ दिया जाएगा।
  • हालाँकि इसके अतिरिक्त अन्य महिलाओ को लक्ष्मी जोहार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इसके लिए आवेदन करना आवश्यक है।
  • चुनावी घोषणा होने के चलते पार्टी द्वारा योजना के आवेदन की प्रक्रिया साझा नहीं की है।
  • अतः लक्ष्मी जोहार योजना झारखण्ड के आवेदन का प्रारूप ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन इसके लागु होने पर ही तय होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन की स्थिति में योजना के लिए एक पोर्टल का निर्माण किये जाने की सम्भावना भी है।
  • वही ऑफलाइन आवेदन, आवेदक को उनकी गैस एजेंसी या निर्देशित कार्यालय से निशुल्क उपलब्ध करवाया जा सकता है।
  • योजना के आवेदन से जुडी अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
  • भविष्य में लक्ष्मी जोहार योजना के आवेदन से जुडी कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर उसे यहाँ साझा कर दिया जाएगा।
  • ऐसी नवीन जानकारियों के लिए लाभार्थी इस पेज को अवश्य से बुकमार्क कर ले।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

  • लक्ष्मी जोहार योजना के ऑनलाइन /ऑफलाइन आवेदन पत्र एवं उसके दिशानिर्देश योजना के लागू होने के उपरांत ही जारी होंगे।

संपर्क विवरण

मुख्य विपक्षी पार्टी Other Election Promise

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 गोगो दीदी योजना
2 युवा साथी भत्ता योजना
3 घर साकार योजना
4 फूलो झानो पढ़ो बिटिया योजना
5 मातृत्व सुरक्षा योजना
6 लक्ष्मी लाड़ली योजना
7 प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षा छात्रवृत्ति योजना
8 Jharkhand Internship and Skill Training Scheme

रूलिंग पार्टी Election Promise

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format