लक्ष्मी लाड़ली योजना

लक्ष्मी लाड़ली योजना

पार्टी का प्रकार
मुख्य विपक्षी पार्टी
Party Name
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
सरकार
लक्ष्मी लाड़ली योजना इमेज
लक्ष्मी लाड़ली योजना
योजना का अवलोकन
योजना का नाम लक्ष्मी लाड़ली योजना
आरंभ वर्ष 2024
लाभ 1,75,000/- रूपए की राशि का आशवासन प्रमाण पत्र।
लाभार्थी राज्य की बीपीएल छात्राएं।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका लक्ष्मी लाड़ली योजना के आवेदन पत्र के माध्यम से।

योजना के बारे मे

  • शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का आधार माना जाता है, प्राप्त शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने और सफलता पाने में सहायता मिलती है।
  • समाज के कई ऐसे वर्ग भी है जो शिक्षा को केवल लड़को तक ही सिमित रखना चाहते है, जिसके चलते लड़किया उचित शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती।
  • उचित शिक्षा ही एक माधयम है जो समाज में फैली भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसी कुरीति को खत्म करने में मदद कर सकती है।
  • झारखण्ड जैसे प्रदेश में यह कुरीति काफी प्रचलित है जिसके चलते लड़कियों को विभिन्न समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
  • इस समस्या को मद्देनजर रखते हुए भाजपा ने राज्य में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में एक योजना को आरम्भ करने का निर्णय लिया है; जिसका नाम है "लक्ष्मी लाड़ली योजना"।
  • योजना के द्वारा राज्य में बीपीएल परिवार में जन्मी सभी लड़कियों को 1,75,000/- रूपए की राशि का आशवासन प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
  • यह आशवासन प्रमाण पत्र लड़कियों के जन्म पश्चात उनके माता पिता को दिया जाएगा।
  • वैसे तो लाड़ली लक्ष्मी योजना राज्य में वर्ष 2011 में लागु की गई थी; जिसे नई सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था।
  • अतः भाजपा ने राज्य के लोगो से इस योजना का लाभ राज्य की बेटियों को पुनः देने का वायदा किया है।
  • 2011 में लागु लक्ष्मी लाड़ली योजना के तहत लाभार्थी बालिका को निम्नलिखित लाभ दिए जाते थे : -
    • निर्धारित राशि से लाभार्थी बच्ची का डाकघर में अकाउंट खोला जाएगा।
    • 5 वर्ष तक प्रति वर्ष 6,000/- रूपए बच्ची के खाते में निवेश किये जाएंगे।
    • कक्षा छह में प्रवेश लेने पर 2,000/- रूपए और कक्षा 9 में प्रवेश पाने पर 4,000/- रूपए की आर्थिक सहायता।
    • कक्षा 11 पास करने पर 7,500/- रूपए की सहायता।
    • कक्षा 11 एवं 12 में 200 रूपए की छात्रवृति।
    • छात्र के कक्षा 12 उत्तीर्ण करने कर 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 1,08,600 रूपए एकमुश्त दिए जाएंगे यदि बालिका का विवाह 18 वर्ष के बाद हुआ हो।
  • उपर्युक्त लाभ पहले लागु की गई योजनानुसार है, अतः इस बार पार्टी द्वारा योजना के लाभ देने की प्रक्रिया में बदलाव की आशा की जा सकती है।
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ बीपीएल परिवार में जन्मी बेटियों को ही दिया जाएगा।
  • अतः अन्य वर्ग में जन्मी बेटियों को झारखण्ड लक्ष्मी लाड़ली योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से राज्य में बेटियों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु बल मिलेगा, वही काफी समय से चली आ रही बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसी कुरीति पर विश्रम लगाया जा सकेगा।
  • भाजपा की चुनावी घोषणा होने के चलते लक्ष्मी लाड़ली योजना को उनकी पार्टी के चुनाव जीतने और सरकार के गठन के पश्चात ही लागु किया जा सकेगा।
  • योजना के लागु होने के पश्चात सम्बंधित विभाग द्वारा इसके जरूरी दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।
  • लड़की लक्ष्मी योजना से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे इसके आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, लाभ इत्यादि की जानकारी इसके दिशानिर्देश से ही प्राप्त होगी।
  • योजना से जुडी कोई भी नवीनतम जानकारी प्रपात होने पर उसे यहाँ साझा कर दिया जाएगा।
  • भविष्य में लक्ष्मी लाड़ली योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु आवेदक इस पेज को सब्सक्राइब करके पा सकते है।

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • भारतीय जनता पार्टी के चुनाव जीतने पर उनके द्वारा बीपीएल छात्रों को लक्ष्मी लाड़ली योजना के तहत निम्नलिखित लाभ दिए जाएंगे : -
    • सभी छात्राओं को 1,75,000/- रूपए की राशि का आशवासन प्रमाण पत्र।
    • यह आशवासन पत्र लाभार्थी छात्रा को उनके जन्म पश्चात दिया जाएगा।

पात्रता की शर्तें

  • झारखण्ड लक्ष्मी लाड़ली योजना का लाभ पाने हेतु आवेदक छात्र को निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करना आवश्यक है : -
    • आवेदक बालिका हो।
    • बालिका के माता पिता राज्य के स्थायी निवासी हो।
    • आवेदक छात्रा बीपीएल वर्ग से हो।
    • पात्रता सम्बंधित अन्य जानकारी योजना के लागु होने पर जारी की जाएंगी।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • लक्ष्मी लाड़ली योजना के लिए आवेदन करते समय आवेदकों को स्वयं के निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक है : -
    • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र।
    • माता पिता के आधार कार्ड।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • बीपीएल प्रमाण पत्र।
    • राशन कार्ड।
    • फोटोग्राफ।
    • निर्देशानुसार अन्य दतावेज।

आवेदन करने की प्रक्रिया

  • लक्ष्मी लाड़ली योजना का लाभ लेने हेतु आवेदक को इसके लिए आवेदन करना आवश्यक है।
  • हालाँकि चुनावी घोषणा होने के चलते योजना के आवेदन की प्रक्रिया पार्टी द्वारा जारी नहीं की गई है।
  • योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन माधयम से मँगाए जा सकते है।
  • लक्ष्मी लाड़ली योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र नोडल डिपार्टमेंट की वेबसाइट या फिर योजना को समर्पित पोर्टल से कर सकेंगे।
  • ऑफलाइन आवेदन पत्र विभाग के कार्यालय से या फिर आंगनवाड़ी केंद्र में उपलब्ध करवाए जा सकते है।
  • योजना को राज्य में भाजपा के चुनाव जीतने के पश्चात लागु किया जाएगा।
  • योजना के जरूरी दिशानिर्देश इसके लागु होने पर ही जारी होंगे।

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

  • लक्ष्मी लाड़ली योजना आवेदन पत्र एवं दिशानिर्देश भाजपा के चुनाव जीतने और योजना के लागु होने के पश्चात ही जारी किये जाएंगे।

संपर्क विवरण

  • लक्ष्मी लाड़ली योजना से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर अभी जारी नहीं किये गए है।
  • झारखण्ड महिला एवं बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर : - 0651- 2400757,
    0651-2223544
  • झारखण्ड महिला एवं बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा ईमेल हेल्पडेस्क : - swdjharkhand@gmail.com

मुख्य विपक्षी पार्टी Other Election Promise

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 गोगो दीदी योजना
2 लक्ष्मी जोहार योजना
3 युवा साथी भत्ता योजना
4 घर साकार योजना
5 फूलो झानो पढ़ो बिटिया योजना
6 मातृत्व सुरक्षा योजना
7 प्रतियोगी एवं प्रवेश परीक्षा छात्रवृत्ति योजना
8 Jharkhand Internship and Skill Training Scheme

रूलिंग पार्टी Election Promise

क्रमांक चुनावीं वादे का नाम पार्टी का प्रतीक पार्टी नेता
1 मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format