हाइलाइट
- झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
- झारखण्ड के घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।
- मुफ्त बिजली का लाभ 200 यूनिट तक की खपत पर प्रदान किया जाएगा।
- 201 से 400 यूनिट की खप्त करने पर उपभोक्ता को 2.05 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
- झारखण्ड ऊर्जा विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
- 0651-2446647.
- 0651-2446650.
- झारखण्ड ऊर्जा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- psec.energy@gmail.com.
सूचना विवरणिका
योजना का अवलोकन
|
|
---|---|
योजना का नाम | झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना। |
आरंभ दिनाँक | 28 जून 2024 |
लाभ | लाभार्थी को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। |
लाभार्थी | झारखण्ड के निवासी। |
नोडल विभाग | ऊर्जा विभाग, झारखण्ड। |
सब्सक्रिप्शन | योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे। |
आवेदन का तरीका | कही आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। |
योजना के बारे में
- झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।
- इसके लिए सरकार द्वारा 'झारखण्ड मुफ्त बिजली योजना' की घोषणा की गई है।
- हालाँकि राज्य में मुफ्त बिजली योजना की घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगस्त 2022 में की गई थी।
- जिसमे उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 100 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती थी।
- जिसे चम्पई सरकार ने फरवरी 2024 में 100 यूनिट से बढाकर 125 यूनिट कर दिया था।
- लेकिन विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जून में हुई कैबिनेट मीटिंग में इसका लाभ 125 यूनिट से बढाकर 200 यूनिट करने का फैसला लिया गया।
- इस फैसले के चलते झारखण्ड मुफ्त बिजली योजना का लाभ अब 200 यूनिट तक प्राप्त होगा।
- इसका मतलब यदि किसी उपभोक्ता द्वारा महीने में 200 यूनिट से कम बिजली की खपत की जाती है तो उसे कोई बिल नहीं देना होगा।
- वही 201 से 400 यूनिट बिजली की खपत पर उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा 2.05 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- लेकिन यदि उपभोक्ता द्वारा 400 यूनिट से अधिक की बिजली खपत की जाती है तो उन्हें सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
- झारखण्ड मुफ्त बिजली योजना का लाभ राज्य के घरेलु बिजली कनेक्शन उपभोक्ता को ही दिया जाएगा।
- ऐसे उपभोक्ता जिनके पास कमर्शियल बिजली कनेक्शन है वह झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
- पहले इस योजना का लाभ 27 करोड़ उपभोक्ता को प्राप्त होता था, लेकिन यूनिट में बदलाव के चलते तक़रीबन 41 लाख उपभोक्ता अब इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
- झारखण्ड मुफ्त बिजली योजना का लाभ इन उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा 21.7 करोड़ का अतिरिक्त व्यय करना पड़ेगा।
- सरकार द्वारा जारी इस घोषणा का लाभ राज्य के तमाम उपभोक्ताओं को सम्भवतः जुलाई माह से प्रदान किया जाएगा।
- योजना का मुख्य मकसद राज्य के गरीब वर्ग के तबके को आने वाले मासिक खर्च से छुटकारा दिलाने, साथ ही लोगो को कम बिजली खर्च करने के लिए भी प्रेरित करना है, जिससे राज्य में बिजली की मांग नियंत्रित रहे।
- झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
- बिजली विभाग उपभोक्ता द्वारा खर्च की गई बिजली यूनिट के हिसाब से उनको इस योजना का लाभ उपभोक्ता को स्वतः प्रदान किया जाएगा।
योजना के लाभ
- झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएगे :-
- झारखण्ड के घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी।
- मुफ्त बिजली का लाभ 200 यूनिट तक की खपत पर प्रदान किया जाएगा।
- 201 से 400 यूनिट की खप्त करने पर उपभोक्ता को 2.05 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
पात्रताएं
- आवेदक झारखण्ड का मूल निवासी होना चाहिए।
- जो आवेदक प्रति माह 200 यूनिट या उसे कम बिजली की खपत करते है, केवल वही योजना का लाभ उठा सकते है।
- शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता योजना के लिए पात्र है।
आवश्यक दस्तावेज
- झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है। :-
- बिजली कनेक्शन या बिजली का बिल।
आवेदन प्रक्रिया
- झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ राज्य के सभी घरेलु बिजली उपभोक्ता को मिलेगा।
- पात्र लाभार्थियों को झारखण्ड मुफ्त बिजली योजना के लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
- उपभोक्ता द्वारा तय यूनिट तक बिजली की खपत करने पर योजना का लाभ बिजली विभाग द्वारा स्वतः प्रदान किया जाएगा।
- तय यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर उपभोक्ता को तय दर से बिजली का बिल देय होगा।
महत्वपूर्ण लिंक
- झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली के दिशानिर्देश विभाग द्वारा जल्द जारी होंगे।
- झारखण्ड 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना दिशानिर्देश।
संपर्क करने का विवरण
- झारखण्ड ऊर्जा विभाग हेल्पलाइन नंबर :-
- 0651-2446647.
- 0651-2446650.
- झारखण्ड ऊर्जा विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- psec.energy@gmail.com.
- ऊर्जा विभाग ,झारखण्ड एसबीआई बिल्डिंग,
प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा,
रांची-834004.
Scheme Forum
जाति | लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार | सरकार |
---|---|---|
Subscribe to Our Scheme
×
Stay updated with the latest information about झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना
टिप्पणियाँ
100 bijli registration krishi
100 bijli registration krishi
Bijli bill ke vishay mai name galat hai
Kai var avedan diye hai par koi sunvai nahi sir abhi Tak name nahi sudhara gya kya kare bataye sir
Electric bill subsidy
Consumption is 80 unit but still bill received
Jharkhand 100 unit free…
Jharkhand 100 unit free electricity scheme online apply
नई टिप्पणी जोड़ें