
हाइलाइट
- सभी घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली।
- प्रत्येक माह 200 यूनिट तक की मुफ्त बिजली का लाभ।
- मुफ्त बिजली के साथ लगने वाले अतिरिक्त शुल्क जैसे की ऊर्जा शुल्क, निश्चित शुल्क, विद्युत शुल्क और एफपीपीपीए शुल्क की छूट।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
- मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना हेल्पलाइन नंबर : -
- 1912
- 18001238745
- 18003456570
- झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड व्हाट्सऐप नंबर : - 9431135503
- झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ईमेल हेल्पडेस्क : - contactus@jbvnl.co.in
योजना का अवलोकन |
|
---|---|
योजना का नाम | झारखण्ड मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना |
आरंभ वर्ष | 2024 |
लाभ | 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली। |
लाभार्थी | राज्य के घरेलु बिजली उपभोक्ता। |
नोडल विभाग | झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड। |
सब्सक्रिप्शन | योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे। |
आवेदन का तरीका | मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। |
योजना के बारे मे
- झारखण्ड मुख्यमंत्री श्री हेमत सोरेन जी ने मुफ्त बिजली योजना प्रदान करने हेतु राज्य में "मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना" को लागु किया है।
- इस योजना के द्वारा प्रदेश सरकार राज्य के घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह मुफ्त बिजली प्रदान करेगी।
- योजना का प्राथमिक उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के घरेलु उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली प्रदान करके उनके वित्तीय बोझ को कम करना है।
- मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मुफ्त बिजली का लाभ उपभोक्ता को 200 यूनिट तक की खपत करने पर दिया जाएगा।
- अर्थात यदि कोई उपभोक्ता एक माह में 200 यूनिट या उससे कम की बिजली का उपभोग करता है तो उनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- योजना का लाभ केवल घरेलु उपभोक्ताओं को ही दिया जाएगा अर्थात वाणिज्यक एवं औद्योगिक उपभोक्ता इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
- योजना को मुख्यता अन्य नाम से भी पहचाना जाता है जैसे की "झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना" या "मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली स्कीम" या "झारखण्ड मुफ्त बिजली योजना" या "झारखण्ड बिजली बिल माफ़ी योजना"।
- वर्ष 2022 में संचालित झारखण्ड 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के तहत राज्यवासियों कोपहले केवल 100 यूनिट का ही लाभ दिया जाता था।
- लेकिन वर्ष 2024 में सरकार ने अपनी कैबनेट मीटिंग में योजना के लाभ को बढाकर 200 यूनिट करने का निर्णय लिया।
- अभी राज्य के कुल 40 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।
- इनमे से 33.5 लाख उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्र से और 6.5 लाख उपभोक्ता शहरी क्षेत्र से है।
- योजना के द्वारा ना केवल मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त होगा बल्कि अन्य सभी तरह के ऊर्जा शुल्क, निश्चित शुल्क, विद्युत शुल्क और एफपीपीपीए शुल्क भी छूट के दायरे में आएंगे।
- मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के सफल क्रियान्वय की जिम्मेदारी राज्य के झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को दी गई है।
- लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि योजना का लाभ उनके मासिक बिजली खपत के अनुसार दिया जाएगा।
- झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उपभोक्ता के 200 यूनिट से कम बिजली की खपत पर उन्हें शून्य बिजली का बिल जारी किया जाएगा।
- योजना से जुडी किसी भी जानकारी के लिए आवेदक योजना के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल करके प्राप्त कर सकते है।
योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ
- झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के द्वारा राज्यवासियों को निम्नलिखित लाभ दिए जाएंगे : -
- सभी घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली।
- प्रत्येक माह 200 यूनिट तक की मुफ्त बिजली का लाभ।
- मुफ्त बिजली के साथ लगने वाले अतिरिक्त शुल्क जैसे की ऊर्जा शुल्क, निश्चित शुल्क, विद्युत शुल्क और एफपीपीपीए शुल्क की छूट।
पात्रता की शर्तें
- मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के अंतर्गत मिलने वाली मुफ्त बिजली का लाभ केवल उन्ही उपभोक्ता को प्राप्त होगा जो निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण करेंगे : -
- लाभार्थी राज्य का स्थायी निवासी हो।
- लाभार्थी के पास घरेलु बिजली कनेक्शन हो।
- मासिक बिजली खपत 200 यूनिट से कम होनी चाहिए।
- ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ता दोनों ही मुफ्त बिजली के लिए पात्र होंगे।
अपात्रता की शर्तें
- ऐसे लाभार्थी जो निम्नलिखित पात्रता के अंतर्गत आते है उन्हें मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला मुफ्त बिजली का लाभ नहीं दिया जाएगा : -
- ऐसे उपभोक्ता जिनके पास वाणिज्यिक या औद्योगिक बिजली कनेक्शन है।
- यदि उपभोक्ता का मासिक बिजली खपत 200 यूनिट से अधिक का है।
लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- विभाग द्वारा आवश्यकता पड़ने पर लाभार्थी से मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना हेतु निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा जा सकता है : -
- घरलू बिजली कनेक्शन का विवरण।
- लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र।
- लाभार्थी का पहचान पात्र।
- नवीनतम बिजली का बिल।
आवेदन करने की प्रक्रिया
- झारखण्ड मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना का लाभ केवल घरेलु बिजली उपभोक्ताओं को ही दिया जाएगा।
- लाभ प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के लिए आवेदन जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
- पात्रता पूर्ण करने वाले सभी उपभोक्ताओं को योजना का लाभ सीधे तौर पर दिया जाएगा, यदि उनकी बिजली की मासिक खपत 200 यूनिट से कम की है।
- बिजली विभाग द्वारा 200 यूनिट से कम बिजली का उपभोग करने पर उक्त लाभार्थी को शून्य राशि का बिल जारी किया जाएगा।
- मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के सम्बन्ध में किसी भी समस्या हेतु आवेदक झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड से उनके व्हाट्सऐप नंबर पर भी जुड़ सकते है।
महत्वपूर्ण लिंक
सम्पर्क करने का विवरण
- मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना हेल्पलाइन नंबर : -
- 1912
- 18001238745
- 18003456570
- झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड व्हाट्सऐप नंबर : - 9431135503
- झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ईमेल हेल्पडेस्क : - contactus@jbvnl.co.in
- पंजीकृत कार्यालय: इंजीनियरिंग बिल्डिंग,
एच.ई.सी., धुर्वा
राँची-834004, झारखण्ड।
Scheme Forum
Subscribe to Our Scheme
×
Stay updated with the latest information about झारखण्ड मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना
नई टिप्पणी जोड़ें