हरियाणा चिरायु योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
हरियाणा CM
Scheme Open
हाइलाइट
  • लाभार्थी सरकारी या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज़ करा सकता है।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • हरियाणा चिरायु योजना हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 01455.
    • 18001802036.
    • 06239504472.
    • 06239504471.
  • आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्पडेस्क ईमेल :- ayushmanbharatharyana@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम हरियाणा चिरायु योजना।
आरंभ होने की तिथि 21 नवंबर 2022.
लाभ 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज़।
लाभार्थी
  • अंत्योदय परिवार।
  • 1.80 लाख से 3 लाख की वार्षिक आय वाले परिवार।
सब्सक्रिप्शन योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीका
  • निजी या सरकारी अस्पताल में आयुष्मान हेल्पडेस्क द्वारा।
  • सीएससी सेंटर द्वारा।

योजना के बारे मे

  • हरियाणा सरकार द्वारा गरीबों के हित के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण योजनाओं का सञ्चालन किया जा रहा है।
  • इसी कड़ी में हरियाणा सरकार की चिरायु योजना बहुत ही लाभकारी साबित हो रही है।
  • इसे 21 नवम्बर 2022 को शुरू किया गया था।
  • चिरायु योजना की फुल फॉर्म है "Comprehensive Health Insurance of Antyodaya Units".
  • ये आयुष्मान भारत योजना का विस्तारीकरण है जो हरियाणा सरकार द्वारा अधिक लोगो को लाभ प्रदान करने के लिए शुरू की गयी है।
  • हरियाणा चिरायु योजना शुरू करने का मुख्य उद्देश्य उन परिवारों को निःशुल्क इलाज़ का लाभ पहुँचाना है जो परिवार आयुष्मान भारत योजना में लाभ के लिए पात्र नहीं है।
  • अंत्योदय परिवार और दिव्यांगजन चिरायु योजना के तहत निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा सकते है।
  • हरियाणा सरकार ने 1 करोड़ 25 लाख लोगो तक चिरायु योजना का लाभ पहुँचाने का लक्ष्य रखा है।
  • चिरायु योजना के तहत हरियाणा सरकार सभी लाभार्थियों को 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज़ प्रदान करेगी।
  • लाभार्थी चिरायु योजना में 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज़ किसी भी सरकारी या सूचीबद्ध निजी अस्पताल में जा कर ले सकते है।
  • निःशुल्क इलाज़ में ऑपरेशन, दवाइयां, टेस्ट व संया सभी प्रकार के खर्चे शामिल होंगे जो अस्पताल में भर्ती होने के बाद होंगे।
  • पहले हरियाणा चिरायु योजना का लाभ केवल उन परिवारों को निःशुल्क मिल रहा था जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हज़ार रूपये तक थी।
  • परन्तु अब हरियाणा सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुवे चिरायु योजना का विस्तारीकरण कर दिया है।
  • अब हरियाणा चिरायु योजना में वो परिवार भी पात्र होंगे जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हज़ार से ज़्यादा व 3 लाख रूपये से काम होगी।
  • पर ऐसे परिवारों के लिए चिरायु योजना में पंजीकरण निःशुल्क नहीं होगा उन्हें 1,500/- रूपये प्रति वर्ष की दर से हरियाणा चिरायु योजना का पंजीकरण शुल्क देना होगा।
  • ऐसे परिवार चिरायु आयुष्मान पोर्टल पर जा कर अपना पंजीकरण कर शुल्क का भुगतान कर सकते है।
  • विस्तारीकरण के बाद पंजीकृत परिवारों को चिरायु कार्ड 1 नवम्बर 2023 से दिया जायेगा।
  • अन्य लाभार्थी सीएससी सेंटर, अंत्योदय सरल केंद्र, सीएससी वीएलसी केंद्र या अस्पताल में जा कर चिरायु योजना में अपना पंजीकरण करा सकते है।
  • पंजीकरण हो जाने के 15 दिन बाद लाभार्थी अपना चिरायु कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
  • लाभार्थी हरियाणा चिरायु योजना में सूचीबद्ध (Em Panelled) अस्पतालों की सूची यहाँ देख सकते है।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • लाभार्थी सरकारी या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज़ करा सकता है।
  • 729 अस्पतालों में 1500 से ज़्यादा बिमारियों का निःशुल्क इलाज़ किया जायेगा।
  • चिरायु योजना में पंजीकृत लाभार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
  • लाभार्थी निःशुल्क इलाज़ का लाभ कैशलेस और पेपरलेस माध्यम से ले सकते है।
  • हरियाणा में चिरायु योजना में निम्नलिखित चिकित्सा निःशुल्क होगी :-
    • 228 ऑपरेशन।
    • 70 टेस्ट।
    • 21 डेंटल ट्रीटमेंट।
    • 541 प्रकार की दवाएं।

हरियाणा चिरायु योजना के लाभ

पात्रता

  • लाभार्थी हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी अंत्योदय परिवार से हो या दिव्यांगजन हो।
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हज़ार से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • जिन परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हज़ार से अधिक व 3 लाख रूपये से काम है वो भी हरियाणा चिरायु योजना में 1,500/- रूपये का भुगतान कर अपना पंजीकरण करा सकते है।

चिरायु योजना में पात्रता कैसे जांचे

  • लाभार्थी हरियाणा सरकार की चिरायु योजना में अपनी पात्रता निम्न 3 माध्यम से पता कर सकता है :-
    • आयुष्मान भारत (पीएमजे) की मोबाइल एप्प के माध्यम से।
    • निजी सूचीबद्ध या सरकारी अस्पताल में जाकर आयुष्मान मित्र से पुष्टि करके।
    • अपने निकटतम सीएससी सेंटर या सीएससी वीएलई सेंटर जा कर।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • हरियाणा चिरायु योजना में पंजीकरण के समय निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • परिवार पहचान पत्र। (पीपीपी आईडी)
    • आय प्रमाण पत्र।

लाभ लेने की प्रक्रिया

सीएससी सेंटर जा कर
  • आवेदक को अपने निकटम सीएससी सेंटर जाना होगा।
  • आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • परिवार पहचान पत्र। (पीपीपी आईडी)
    • आय प्रमाण पत्र।
  • सीएससी सेंटर में मौजूद एजेंट द्वारा आवेदक का चिरायु हरियाणा योजना का आवेदन पत्र भरा जायेगा।
  • उसके कुछ दिन पश्चात आवेदक अपना चिरायु योजना का कार्ड प्रिंट करा सकता है।
आयुष्मान हेल्पडेस्क पर
  • आवेदन आयुष्मान हेल्पडेस्क के माध्यम से भी अपना पंजीकरण हरियाणा चिरायु योजना में करा सकता है।
  • आवेदक को अपने निकटम सरकारी या निजी सूचीबद्ध अस्पताल में जाना होगा।
  • वहां मौजूद आयुष्मान मित्र द्वारा आवेदक के दस्तावेज़ों की जांच कर आवेदक का चिरायु हरियाणा योजना में पंजीकरण किया जायेगा।
  • उसके पश्चात ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर आवेदक अपना चिरायु योजना का कार्ड डाउनलोड कर सकता है।
सीएसएस वीएलई द्वारा
  • पात्र आवेदक अगर ग्रामीण क्षेत्र का निवासी है तो वो हरियाणा सरकार की चिरायु योजना में अपना पंजीकरण सीएससी वीएलई के माध्यम से करा सकता है।
  • आवेदक को अपने निकटम सेंटर पर जा कर अपना पंजीकरण करा सकता है।
अंत्योदय केंद्र द्वारा
  • आवेदक अपने निकटतम अंत्योदय केंद्र या अंत्योदय सरल केंद्र पर जा कर भी हरियाणा चिरायु योजना में अपना पंजीकरण करा सकता है।
  • सभी दस्तावेज़ों के साथ किसी भी अंत्योदय केंद्र पर जाना होगा।
  • केंद्र में मौजूद एजेंट द्वारा आवेदक का पंजीकरण किया जायेगा।
  • उसके पश्चात आवेदक अपने चिरायु कार्ड को डाउनलोड कर सकता है।

चिरायु हरियाणा योजना विस्तारीकरण के आवेदन की प्रक्रिया

Haryana Chirayu Yojana Extended Version Application Procedure
Chirayu Haryana Yojana Extended Application Process

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • हरियाणा चिरायु योजना हेल्पलाइन नम्बर :-
    • 01455.
    • 18001802036.
    • 06239504472.
    • 06239504471.
  • आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्पडेस्क ईमेल :- ayushmanbharatharyana@gmail.com
  • आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोटेक्शन अथॉरिटी,
    सेक्टर 12, पंचकूला,
    हरियाणा - 134112.

उपरोक्त क्षेत्र की समान योजनाएं: स्वास्थ्य

Sno CM Scheme सरकार
1 प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केन्द्रीय सरकार
2 आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केन्द्रीय सरकार
3 Pradhan Mantri Bhartiya JanAushadhi Pariyojana (PMBJP) केन्द्रीय सरकार
4 Integrated Child Development scheme केन्द्रीय सरकार
5 जननी सुरक्षा योजना केन्द्रीय सरकार

टिप्पणियाँ

In reply to by Rajbeer Rana (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

Eligibility check for chirayu yojna

टिप्पणी

Please confirm I am eligible or not

Chirayu card

टिप्पणी

Dear sir
Hamara chirayu card nahi bana sir hamari family I'd bhi sahi hai
Or bpl card bhi ban gya hai
Please hamara chirayu card bna do
Mummy ko cancer hai elaj karvana hai

पर्मालिंक

chirau car kahan se download…

टिप्पणी

chirau car kahan se download karenge

पर्मालिंक

Aayushmaan card

टिप्पणी

Sir Humara aayushmaan card nhi bna ab tk income bhi 1/80 se km hh

पर्मालिंक

empaneled hospital ki list

टिप्पणी

empaneled hospital ki list

पर्मालिंक

Hospital mana kar rhe hai…

टिप्पणी

Hospital mana kar rhe hai free treatment ko

पर्मालिंक

Majdur

टिप्पणी

Shri Manohar Lal ji aapse nivedan hai ki ham up ke nivasi hain aur Haryana gurugram sector 112 mein Bach Gaya gaon mein rah rahe hain jhadi majduri karte Hain

पर्मालिंक

migrants ke liye bhi chirayu…

टिप्पणी

migrants ke liye bhi chirayu yojana lagu kar dijiye khattar sahab

पर्मालिंक

Complaint

टिप्पणी

I have pay1500 fees for chirayuashman but my name not listed pls help me

पर्मालिंक

Not issue chirayu card

टिप्पणी

Sir I paid chirayu fees. My family id is 2JRN2280 But not issued chirayu aayushman card

पर्मालिंक

AND 6819 BETWEEN 6819 AND…

टिप्पणी

AND 6819 BETWEEN 6819 AND 6819-- xbjv

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन