Uttar Pradesh Unemployment Allowance Scheme

author
Submitted by shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
Uttar Pradesh CM
Highlights

1000/- रूपये प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता।

Customer Care
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश टोल फ्री नंबर :- 155330.
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश फ़ोन नंबर :-
    • 0522 2638995.
    • 07839454211.
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश ईमेल :-
    • sewayojan-up@gov.in.
    • sewayojan.up@gmail.com.
योजना का अवलोकन
योजना का नाम उत्तर प्रदेश बेरोज़गारी भत्ता योजना।
आरंभ होने का वर्ष 2012
सहायता की राशि 1000/- रूपये प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता।
 लाभार्थी 25 - 40 वर्ष के बेरोजगार युवक/युवतियां।
नोडल एजेंसी सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश।
आवेदन का तरीका सेवायोजन कार्यालय द्वारा।

योजना के बारे में

  • उत्तर प्रदेश बेरोज़गारी भत्ता योजना उत्तर प्रदेश सरकार की प्रदेश के बेरोज़गार युवाओं के लिए महत्वपूर्ण योजना है।
  • इस योजना को वर्ष 2012 में शुरू किया गया था।
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश इस योजना का सञ्चालन विभाग है।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवा बेरोज़गारो को आर्थिक रूप से सहायता दे कर प्रदेश की प्रगति में नियोजित करना है।
  • योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र युवा को 1000/- प्रति माह का बेरोज़गारी भत्ता सरकार की और से दिया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ केवल वही युवा ले सकते है जिनकी आयु 25 वर्ष से अधिक व 40 वर्ष से कम है।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक युवा का 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदक के परिवार की समस्त श्रोतो से वार्षिक आय 36000/- रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • बेरोज़गारी भत्ते के आवेदन करने से पूर्व आवेदक का अपने जिले के सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • आवेदक अपने जिले के सेवायोजन कार्यालय में आवेदन पत्र जमा क्र इस योजना का लाभ ले सकते है।

योजना के लाभ

  • पात्र आवेदक को सरकार द्वारा 1000/- प्रति माह का बेरोज़गारी भत्ता प्रदान किया जायेगा।

पात्रताएं

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी हो।
  • आवेदक की आयु 25 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो।
  • आवेदक बेरोज़गार हो।
  • आवेदक न्यूनतम 10वीं पास हो।
  • आवेदक के परिवार की समस्त श्रोतो से आय 36,000/- से अधिक न हो।
  • आवेदक सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हो।

आवश्यक दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • हाईस्कूल मार्कशीट।
  • हाईस्कूल प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • सेवायोजन कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र।
  • आधार कार्ड।
  • 2 स्वयं पता लिखे 11*5" के लिफाफे जिनपे 25/- रूपये के 2 डाक टिकट लगे हो।

आवेदन की प्रक्रिया

  • आवेदक को सर्वप्रथम अपना पंजीकरण अपने जिले के सेवायोजन कार्यालय में कराना होगा।
  • सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण हो जाने के पश्चात आवेदक को उसी वर्ष की 31 अगस्त से पहले बेरोज़गारी भत्ते के लिए आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक को आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न करनी होगी :-
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • हाईस्कूल मार्कशीट।
    • हाईस्कूल प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र।
    • सेवायोजन कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र।
    • आधार कार्ड।
  • इसके अलावा आवेदक को 2 स्वयं पता लिखे 11*5" के लिफाफे जिनपे 25/- रूपये के 2 डाक टिकट लगे हो भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने होंगे।
  • सम्पूर्ण विवरण भर व दस्तावेज़ संलग्न करने के पश्चात आवेदक को आवेदन पत्र अपने जिले के उसी सेवायोजन कार्यालय में जमा कराना होगा जहाँ वो पंजीकृत है।
  • आवेदन पत्र की क्षेत्रीय/जिला कार्यालय द्वारा गहनता से जांच की जाएगी।
  • आवेदन पत्र पात्र होने पर 1 माह के भीतर आवेदन पत्र स्वीकृत कर आवेदक के खाते में भत्ता ट्रांसफर होना शुरू हो जायेगा।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • लाभार्थी को बेरोज़गार भत्ता केवल रोज़गार मिल जाने तक ही दिया जायेगा।
  • भेरोज़गारी भत्ते की राशि का भुगतान लाभार्थियों को 4 माह में 1 किश्त द्वारा दिया जायेगा।
  • आवेदन पत्र अस्वीकृत हो जाने की दशा में आवेदक को उसके मोबाइल के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा।
  • आवेदन पत्र स्वीकृत हो जाने की दशा में पात्र आवेदकों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
  • सभी आवेदन पत्र गहनता से जांच के पश्चात 1 माह के भीतर स्वीकृत या अस्वीकृत जायेंगे।
  • लाभार्थी को प्रत्येक वर्ष के अंतिम 4 माह की किसी भी तिथि को सेवायोजन कार्यालय में बेरोज़गार होने का शपथ पत्र देना होगा।
  • शपथ पत्र देने की दशा में ही अगले वर्ष का भत्ता सरकार द्वारा दिया जायेगा, विफल होने पर बेरोज़गारी भत्ता रोक दिया जायेगा।
  • आवेदक को आवेदन पत्र के साथ 2 स्वयं पता लिखे 11*5" के लिफाफे जिनपे 25/- रूपये के 2 डाक टिकट लगे हो भी जमा करने होंगे।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क विवरण

  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश टोल फ्री नंबर :- 155330.
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश फ़ोन नंबर :-
    • 0522 2638995.
    • 07839454211.
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश ईमेल :-
    • sewayojan-up@gov.in.
    • sewayojan.up@gmail.com.
  • सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश,
    रोज़गार भवन, गुरु गोबिंद सिंह मार्ग,
    बस मंडी चौराहा, लखनऊ। 226001

Comments

Permalink

apply kese kre iske liye?

Comment
Permalink

District employment officer…

Comment

Berojgari bhatta

Your Name
Rohit
Comment

Kaise apply Kiya jaye

Permalink

BHU aur Prayagraj university…

Comment
Permalink

application form kahan jamaa…

Comment
Permalink

apply link for up berozgari…

Comment
Permalink

bolte hai ki koi bhatta nhi…

Comment
Permalink

running or not?

Comment
Permalink

bijli

Comment

no light

Permalink

naukri do uttar pradesh…

Comment

naukri do uttar pradesh sarkaar sirf bhatte se kaam nahi chalega. is 1000 1500 me ghar chalayenge ham haan

Permalink

Bhatte ki amount kab bdhegi…

Comment

Bhatte ki amount kab bdhegi. Itne me kya hota hai

Permalink

hmare jile me nhi hai ye…

Comment

hmare jile me nhi hai ye scheme shayad

Permalink

bhatte ka status kese jane

Comment

bhatte ka status kese jane

Permalink

online bhatta form

Comment

online bhatta form

Permalink

Kahan apply karna hai

Comment

Kahan apply karna hai

Permalink

मेरे पास फिलहाल कोई जॉब नही…

Comment

मेरे पास फिलहाल कोई जॉब नही है कृपया इतना मुझे उत्तर प्रदेश का बेरोजगारी भत्ता दे दे

Permalink

I need unemployment allowance

Comment

I need unemployment allowance

Permalink

(No subject)

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.