उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित गोवंश का समय से रुपए न आने के संबंध में

Description
महोदय मेरा आपसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के तहत 1500 रुपए प्रत्येक माह दिए जाते है महोदय मैने 2022 में अपनी नजदीकी गौशाला से एक गाय ली थी फिर मैने 2024 में अपनी ही नजदीकी गौशाला से एक और गाय ली लेकिन महोदय जी इसमें जो प्रत्येक माह 1500 रुपए सरकार द्वारा दिया जाता है इसमें अधिकारियों की लापरवाही से वजह से रुपए कभी भी समय से नहीं आता है इसका कोई समय नहीं है महोदय इसकी निष्पक्ष तरीके से जांच करवाई जाए मेरी बहुत सी किस्तें रुकी हुई है कृपया आपसे निवेदन है कि निष्पक्ष पूर्ण जांच करवाई जाए तो महान दया होगी नाम:- रुद्र प्रताप सिंह ग्राम :-kathethi कानपुर देहात पिन कोड:- 209121

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.