Rajasthan Chief Minister Youth Skill Scheme

Submitted by vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
Rajasthan CM
Scheme Open
Highlights
  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के अंतर्गत को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पात्र छात्र छात्राओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जायेगा।
    • साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Customer Care
  • राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-2715817
  • राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम हेल्पडेस्क मेल :-
    • asstprof.ravimeena@gmail.com
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना।
आरंभ होने की तिथि 19/11/2019
लाभ
  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के अंतर्गत को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पात्र छात्र छात्राओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जायेगा।
    • साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
नोडल विभाग राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम।
आवेदन का तरीका ई-मित्र केंद्र द्वारा।

योजना के बारे मे

  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा की गई है। 
  • राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम इस योजना का नोडल विभाग है।
  • कौशल तकनीकों के साथ जनसंख्या के सबसे ऊर्जावान समूह को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना नवंबर 2019 में शुरू की गई थी।
  • यह योजना शैक्षणिक कॉलेजों में कौशल विकास को एकीकृत करने का प्रयास करती है।
  • योजना के लक्ष्य के अनुसार कॉलेज जाने वाले युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए वह भी उनके संबंधित सरकारी कॉलेजों में।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के अंतर्गत को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पात्र छात्र छात्राओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जायेगा।
    • साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना  के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • राजस्थान का स्थायी निवासी।
    • केवल राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थी।
    • केवल स्नातक भाग द्वितीय तृतीय तथा स्नातकोत्तर भाग पूर्वार्ध के विद्यार्थी।
  • कॉलेज परिसर के भीतर स्थित कौशल विकास केंद्र कॉलेज के स्नातकों की रोजगार क्षमता में सुधार के लिए डोमेन और लाइफ स्किल्स/सॉफ्ट स्किल्स पाठ्यक्रम पेश करेंगे।
  •  इस कार्यक्रम का उद्देश्य कई कॉलेजों में छात्रों को सॉफ्ट स्किल और डोमेन आधारित कौशल के संयोजन के माध्यम से रोजगार कौशल प्रदान करना है
  • पात्र विद्यार्थी राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
    • ई-मित्र केंद्र द्वारा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के अंतर्गत को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • पात्र छात्र छात्राओं को निशुल्क कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जायेगा।
    • साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

पात्रता

  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना  के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • राजस्थान का स्थायी निवासी।
    • केवल राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत नियमित विद्यार्थी।
    • केवल स्नातक भाग द्वितीय तृतीय तथा स्नातकोत्तर भाग पूर्वार्ध के विद्यार्थी।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • जन आधार कार्ड।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • आवेदक को अपने जनाधार कार्ड के साथ अपने नजदीक के ई-मित्र केंद्र पर जाना होगा।
  • ई-मित्र केंद्र के एजेंट द्वारा आवेदक का फॉर्म ऑनलाइन पोर्टल पर भरा जायेगा।
  • राजस्थान मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के लिए आवेदन निःशुल्क है।
  • आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
  • सत्यापन हो जाने के बाद आवेदन पत्र को मंजूरी हेतु म्बंधित अधिकारी के पास भेजा जायेगा।
  • आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद आवेदक को सूचित कर दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण आवेदन पत्र

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम हेल्पलाइन नंबर :-
    • 0141-2715817
  • राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम हेल्पडेस्क मेल :-
    • asstprof.ravimeena@gmail.com
  • राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम पता :-
    जे-8-ए ईएमआई कैंपस झालाना
    इंस्टीट्यूशनल एरिया जयपुर।

Comments

Permalink

Comment

Sir give me visa isarel

Permalink

Your Name
Vedprakash
Comment

Trening

Add new comment

Plain text

  • No HTML tags allowed.
  • Lines and paragraphs break automatically.

Rich Format