उत्तराखण्ड रूफ टॉप गार्डनिंग योजना

author
द्वारा प्रस्तुत shahrukh on Thu, 02/05/2024 - 13:14
उत्तराखण्ड CM
Scheme Open
Uttarakhand Roof Top Gardening Scheme Information
हाइलाइट
  • उत्तराखण्ड रूफ टॉप गार्डनिंग योजना के तहत छत्त पर साग सब्जी उगाने पर 25,000/- रूपये का अनुदान।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • डायरेक्टरेट ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फ़ूड प्रोसेसिंग हेल्पडेस्क ईमेल :- missionhotiuk@gmail.com

योजना का अवलोकन

योजना का नाम उत्तराखण्ड रूफ टॉप गार्डनिंग योजना।
आरंभ होने की तिथि 15 जनवरी 2023.
लाभ छत्त पर बागवानी करने के लिए 25,000/- रूपये का अनुदान।
योजना की अपडेट रेगुलर अपडेट के लिए यहाँ उत्तराखण्ड रूफ टॉप गार्डनिंग योजना को सब्सक्राइब करे।
नोडल एजेंसी डायरेक्टरेट ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फ़ूड प्रोसेसिंग, उत्तराखण्ड सरकार।
आवेदन का तरीका उत्तराखण्ड रूफ टॉप गार्डनिंग योजना आवेदन पत्र।

योजना के बारे में

  • उत्तराखण्ड रूफ टॉप गार्डनिंग योजना उत्तराखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गयी महत्वपूर्ण योजना है।
  • इसे 15 जनवरी 2023 को शुरू किया गया था।
  • डायरेक्टरेट ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फ़ूड प्रोसेसिंग को इस योजना का नोडल विभाग बनाया गया है।
  • योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बागवानी करने के लिए प्रेरित करना है।
  • उत्तराखण्ड रूफ टॉप गार्डनिंग योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को अपने घर की छत्त पर साग सब्जी उगाने के लिए 25,000/- रूपये का अनुदान दिया जायेगा।
  • सर्वप्रथम योजना को पायलट प्रोजेक्ट के बतौर शुरू किया जा रहा है।
  • 15 जनवरी 2023 से देहरादून शहर के लोग योजना का लाभ लेने के लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • इसके बाद अन्य चरणों में इस योजना को उत्तराखण्ड प्रदेश के अन्य शहरों में भी लागू किया जायेगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास 300 वर्गफीट की छत्त होना आवश्यक है।
  • जिन आवेदकों के पास 300 वर्गफीट की छत्त नहीं होगी वो इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • इच्छुक लाभार्थी डायरेक्टरेट ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फ़ूड प्रोसेसिंग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • उत्तराखण्ड रूफ टॉप गार्डनिंग योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन शुरू हो चुके है।
  • इच्छुक आवेदक उत्तराखण्ड रूफ टॉप गार्डनिंग योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

योजना के तहत लाभ

  • उत्तराखण्ड रूफ टॉप गार्डनिंग योजना के तहत छत्त पर साग सब्जी उगाने पर 25,000/- रूपये का अनुदान।

पात्रताये

  • उत्तराखण्ड के निवासी।
  • मकान मालिक या किरायेदार जिनके पास 300 वर्गफीट की छत्त हो।

लाभ लेने के लिए आवशयक दस्तावेज

  • आवेदक की फोटो।
  • आधार कार्ड।
  • नगर पालिका में निवास का प्रमाण पत्र।
  • बिजली का बिल।
  • पानी का बिल।
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति।
  • घर के खाली छत्त की फोटो।
  • मकान मालिक का अनापत्ति/ सहमति पत्र। (किरायेदार होने की दशा में)

आवेदन कैसे करें

  • आवेदक को सबसे पहले डायरेक्टरेट ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फ़ूड प्रोसेसिंग की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद डैशबोर्ड से रूफ टॉप गार्डनिंग के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के पश्चात उत्तराखण्ड रूफ टॉप गार्डनिंग का ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल कर सामने आ जायेगा।
  • आवेदक को सबसे पहले उत्तराखण्ड रूफ टॉप गार्डनिंग योजना में पंजीकरण करना होगा।
  • उत्तराखण्ड रूफ टॉप गार्डनिंग योजना में पंजीकरण करने हेतु निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी :-
    • आवेदक की निजी जानकारी।
    • आवेदक के बैंक खाते का विवरण।
  • आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे :-
    • आधार कार्ड।
    • नगर पालिका में निवास का प्रमाण पत्र।
    • बिजली का बिल।
    • पानी का बिल।
    • बैंक पासबुक की छायाप्रति।
    • घर के खाली छत्त की फोटो।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आवेदक का पंजीकरण हो जायेगा।
  • उत्तराखण्ड रूप टॉप गार्डनिंग योजना में पंजीकरण करने के पश्चात आवेदक को लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के पश्चात आवेदक को अन्य जानकारी भरनी होगी।
  • आवेदन पत्र स्वीकृत होने की दशा में आवेदक को दिए गए मोबाइल नंबर पर सूचित कर दिया जायेगा।
  • पंजीकृत लाभार्थियों को एक दिन के लिए रूफ टॉप गार्डनिंग प्रशिक्षण के लिए बुलाया जायेगा।
  • प्रशिक्षण के पश्चात आवेदक को 5,000/- रूपये की अग्रिम धनराशि दी जाएगी।

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • आवेदक के पास 300 वर्गफीट की छत्त होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी को एक दिन का रूफ टॉप गार्डनिंग प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है।
  • अभी ये योजना सिर्फ देहरादून शहर के लोगो के लिए लागू होगी।
  • रूफ टॉप गार्डनिंग योजना में किरायेदार भी आवेदन कर सकते है।
  • परन्तु किरायेदार के लिए मकान मालिक की अनापत्ति या सहमति पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  • प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को 5,000/- रूपये की धनराशि दी जाएगी।
  • अनुदान की धनराशि केवल छत्त पर साग सब्जी उगाने के लिए उपयोग में लायी जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क करने का विवरण

  • डायरेक्टरेट ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फ़ूड प्रोसेसिंग हेल्पडेस्क ईमेल :- missionhotiuk@gmail.com
  • डायरेक्टरेट ऑफ़ हॉर्टिकल्चर एंड फ़ूड प्रोसेसिंग, उत्तराखण्ड सरकार,
    चौबटिया, अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड।

टिप्पणियाँ

पर्मालिंक

टिप्पणी

I am interested in Roof Gardening but I could not find the link in your web site dohfp.uk.gov.in for training in roof gardening. please guide me.
@email

In reply to by Ruchi Bahukhandi (सत्यापित नहीं)

पर्मालिंक

टिप्पणी

Ruchi g pata laga kya kuch aapko..lcon h website me but wo click krne pe response ni kr raha

पर्मालिंक

टिप्पणी

I am very interested in roof top gardening but am unable to find the link given in the newspaper on the given website. Kindly help.

Regards
Karen Mishra

पर्मालिंक

टिप्पणी

inteha ho gyi intezar ki, aayi na kuch khabar uttarakhand sarkaar ki. its been more than 1 month since this scheme is announced and yet they are not able to create a registration form for that.

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन

Rich Format