राजस्थान स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना

द्वारा प्रस्तुत pradeep on Mon, 01/09/2025 - 12:37
राजस्थान CM
Scheme Open
Rajasthan Swami Vivekanand Scholarship For Academic Excellence Scheme Image
हाइलाइट
  • 50 लाख तक की छात्रवृति स्नातक, परास्नातक, पीएचडी और पोस्ट डाक्टरल पाठ्यक्रम के लिए।
  • छात्रवृति देशी और विदेशी दोनों विश्वविद्यालय के लिए दी जाएगी।
  • लिविंग एक्सपेंस हेतु 1 लाख तक की अतिरिक्त सहायता।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर

योजना का अवलोकन

योजना का नामराजस्थान स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना
आरम्भ वर्ष2023
लाभउच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति
लाभार्थीराजस्थान के छात्र एवं छात्राए
सब्सक्रिप्शनयोजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे।
आवेदन का तरीकाऑनलाइन राजस्थान एसएसओ पोर्टल द्वारा।

योजना के बारे मे

  • राजस्थान के छात्रों को बेहतर उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रदेश सरकार ने "स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना" जारी की है।
  • इस योजना के तहत राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को देश एवं विदेश के विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा के लिए 50 लाख रूपए तक की छात्रवृति प्रदान की जा रही है।
  • योजना के द्वारा कुल 500 छात्रों उनकी पात्रता के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • इसमें से 150 छात्रों का छात्रवृति विदेशी विश्वविद्यालय और 350 छात्रों को देश के विश्वविद्यालय के लिए दी जाएगी।
  • सरकार द्वारा जारी "स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना" कोई नई योजना नहीं है बल्कि पूर्व में संचालित "राजीव गाँधी स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना" का ही नाम बदला गया है।
  • हालाँकि नाम बदलने के साथ सरकार ने इसमें मिलने वाले लाभ को भी बढ़ाया है।
  • स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत दी जाने वाली छत्रवृति केवल
    • स्नातक।
    • परास्नातक।
    • पीएचडी।
    • पोस्ट डाक्टरल पाठ्यक्रम के लिए ही दी जाएगी।
  • छात्र को यह छात्रवृति केवल उसी विश्वविद्यालय के लिए दी जाएगी, जिनकी रैंकिंग 1 से 50 के मध्य होगी।
  • इसके लिए टाइम्स हायर एजुकेशन (टी.एच.ई) द्वारा जारी विश्व के कॉलेज की रैंकिंग और भारत में एनआईआरएफ द्वारा जारी रैंकिंग के आधार पर की जाएगी।
  • ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अपनी अंतिम परीक्षा में न्यूनतम 60% अंक अर्जित किये हो तथा राजस्थान के मूल निवासी हो इसके लिए पात्र होंगे।
  • इसके अतिरिक्त आवेदक के परिवार की वार्षिक आय के आधार पर उनको एक श्रेणी में रखा जाएगा: -
    • सालाना 8 लाख से कम आय वाले परिवारों को E1 श्रेणी में।
    • 8 लाख से 25 लाख तक की वार्षिक आय वाले परिवारों को E2 श्रेणी में।
    • 25 लाख और उससे अधिक आय वाले परिवारों को E3 श्रेणी में रखा जाएगा।
  • छात्रवृति के लिए छात्रों का चयन उनकी वार्षिक आय के आधार पर ही किया जाएगा, जिसमे वरीयता E1 श्रेणी E2 के बाद अंत में E3 श्रेणी को दी जाएगी।
  • योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृति केवल उसके निर्धारित कोर्स अवधि के दौरान ही दी जाएगी, जैसे की: -
    • पोस्ट डाक्टरल (अधिकतम 18 माह)
    • परास्नातक (अधिकतम तीन वर्ष)
    • स्नातक (अधिकतम चार वर्ष)
    • एमबीबीस (अधिकतम 4.5 वर्ष)
  • किसी भी अवस्था में छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति का समय बढ़ाया नहीं जाएगा।
  • विद्यार्थियों का छात्रवृति के लिए चयन उनकी पात्रता के अनुसार किया जाएगा।
  • कुल उपलब्ध सीटों में से 30 प्रतिशत सीट E1 और E2 श्रेणी की बालिकाओ के लिए आरक्षित होगी।
  • स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना पत्र राजस्थान एसएसओ पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन मँगाए जाएंगे।
  • वर्ष 2025-26 के लिए योजना के पहले चरण के आवेदन पत्र 21 अगस्त 2025 से 20 सितम्बर 2025 तक जमा किया जा सकेंगे।
  • जमा किए गए आवेदन पत्र में सुधर हेतु छात्रों को आवेदन तिथि के बाद 15 दिनों का समय अलग से दिया जाएगा।
  • पहले चरण में प्राप्त आवेदन के आधार पर पात्र छात्रों की सूची जारी की जाएगी।
  • पहली सूची के बाद रिक्त सीटों के लिए दूसरे चरण के आवेदन 21 अक्टूबर 2025 से स्वीकारे जाएंगे।

Rajasthan Swami Vivekanand Scholarship Details

योजना में लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ

  • छात्रों को स्नातक, परास्नातक, पीएचडी और डाक्टरल कोर्स के लिए 50 लाख रूपए तक की छात्रवृति।
  • छात्रवृति देश और विदेश दोनों ही विश्विद्यालय के लिए दी जाएगी।
  • रहने खर्च हेतु छात्रों को एक लाख तक की अतिरिक्त सहायता।

पात्रता की शर्तें

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो।
  • आवेदक की आयु 35 वर्ष से कम हो (वित्तीय वर्ष की 1 जुलाई तक)
  • आवेदक ने अंतिम पास परीक्षण में 60% या उससे अधिक अंक अर्जित किए हो।
  • आवेदकों के पास विदेशी विश्वविद्यालय से सशर्त या बिना शर्त प्रवेश/प्रस्ताव पत्र होना चाहिए।
  • प्रवेश पत्र उसी कोर्स या सेमेस्टर के लिए होने चाहिए जिसकी जानकारी आवेदन पत्र में दी गई है।
  • प्रवेश पत्र को अनंतिम चयन तिथि से दो महीने के भीतर प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
  • पाठ्यक्रम के दूसरे, तीसरे या अंतिम सेमेस्टर में नामांकित छात्रों भी इसके लिए पात्र होंगे।

वार्षिक आय

आवेदक व उसके परिवार की वार्षिक आय को तीन श्रेणी में E1, E2, और E3 श्रेणी में बांटा गया है। छात्रवृति के लिए वरीयता आवेदक के परिवार की वार्षिक आय के आधार पर दी जाएगी।

E1ऐसे छात्र/परिवार जिनकी वार्षिक सकल आय 8 लाख रुपये से कम है।
E2ऐसे छात्र/परिवार जिनकी सभी स्रोतों से वार्षिक सकल आय 8 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच हो।
E3ऐसे छात्र/परिवार जिनकी सभी स्रोतों से वार्षिक सकल आय 25 लाख रुपये या उससे अधिक हो।

Rajasthan Swami Vivekanand Scholarship Date

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन आवेदन के समयअंतिम चयन के दौरान
  • जन आधार कार्ड।
  • फोटोग्राफ।
  • विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रस्ताव पत्र।
  • शुल्क विवरण पत्र (विदेशी विश्वविद्यालय द्वारा जारी)
  • बोनाफाइड/निवास प्रमाण पत्र।
  • दसवीं की अंकतालिका।
  • डिग्री/अंकतालिका/प्रमाण पत्र।
  • पारिवारिक आय शपथ पत्र।
  • वर्ष 2022-23, 2023-24, 2024-25 का आईटीआर, एआईएस और टीआईएस।
     
  • आयकर रिटर्न दाखिल न करने का शपथ पत्र (यदि उम्मीदवार या माता-पिता में से कोई एक आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करता है)
  • कंपनी और फर्म से आय के संबंध में शपथ पत्र।
  • संशोधित आयकर रिटर्न दाखिल न करने का शपथ पत्र।
  • स्व-घोषणा (अनुलग्नक के अनुसार, 100 रुपये के गैर-न्यायिक स्टाम्प पर विधिवत नोटरीकृत)।
  • आधार कार्ड। 
     
  • नाम में विसंगति की स्व-घोषणा (यदि कोई हो)
  • यदि उम्मीदवार भारत में नहीं है तो प्राधिकरण पत्र।
  • दिशानिर्देशों का पालन करने का शपथ पत्र
  • 500 रुपये के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर नोटरीकृत क्षतिपूर्ति बांड।
  • पैतृक संपत्ति न होने का शपथ पत्र।
  • स्वीकृति पत्र।

आवेदन करने की प्रक्रिया

Swami Vivekandan Scholarship Application Info

  • स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जमा किये जा सकते है।
  • आवेदन हेतु राजस्थान के एसएसओ पोर्टल पर जाए।
  • पंजीयन करे (यदि नहीं है तो)
  • पंजीकरण विवरण से पोर्टल पर लॉगिन करे।
  • उपलब्ध विकल्प में स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना का खोजे और उसका चयन करे।
  • आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक भरे।
  • सभी दस्तावेजों को बताए गए साइज और प्रारूप में अपलोड करे।
  • आवेदन जमा करने से पूर्व इसकी जाँच अवश्य से कर लें।
  • आवेदन जमा करने के बाद आपको इसकी जानकारी एसएमएस और ईमेल के माध्यम से होगी।
  • जमा किए आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर इसे निर्धारित समय सीमा के दौरान सही कर सकते है।

श्रेणीवार वित्तीय सहायता विवरण

श्रेणीट्यूशन फीस (कोर्स अवधि के दौरान)लिविंग एक्सपेंस (कोर्स अवधि के दौरान)
E1ट्यूशन फीस का 100% या 50 लाख (जो भी कम हो)
  • प्रथम वर्ष में, यदि छात्र आवेदन तिथि के बाद विदेश में अध्ययन शुरू करते हैं।
    • पहले वर्ष के लिए 3 लाख रुपये तक का लिविंग एक्सपेंस (अग्रिम भुगतान), वीज़ा शुल्क, यात्रा भत्ता (इकोनॉमी टिकट किराया), लैपटॉप आदि के लिए देय।
    • प्रति माह 1 लाख रुपये का लिविंग एक्सपेंस, लेकिन जो लोग अग्रिम भुगतान प्राप्त कर चुके है, उन्हें पहले वर्ष के लिए 75,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
  • कोर्स अवधि के दौरान अन्य वर्षो में।
    • एक लाख प्रति माह लिविंग एक्सपेंस।
  • यदि छात्र पोर्टल पर आवेदन करने से पहले पढ़ाई कर रहे हैं।
    • एक लाख प्रतिमाह लिविंग एक्सपेंस कोर्स अवधि के दौरान।
  • भारत में अध्यन्नरत के लिए लिविंग एक्सपेंस।
    • 25 हजार प्रतिमाह (तीन लाख सालाना)
E2ट्यूशन फीस का 85% या 42.50 लाख (जो भी कम हो)
  • पाठ्यक्रम के दौरान लिविंग एक्सपेंस
    • विदेश में अध्ययनरत छात्रों के लिए 50,000 रुपये प्रति माह।
    • भारत में अध्ययनरत छात्रों के लिए 15,000 रुपये प्रति माह।
E3ट्यूशन फीस का 70% या 35 लाख (जो भी कम हो)लागु नहीं।

आवेदन की समय सारणी (चरणवार)

चरणआवेदन तिथिआवेदन सुधार तिथिचयन सूची तिथि (अस्थायी)
पहला21 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 202521 सितंबर 2025 to 5 अक्टूबर 202520 अक्टूबर2025
दूसरा21 अक्टूबर 2025 से 20 नवंबर 202521 नवंबर 2025 to 5 दिसंबर 202520 दिसंबर 2025
तीसरा (यदि सीट खाली रहती है)1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 202616 जनवरी 2026 to 22 जनवरी 202631 जनवरी 2026

योजना के महत्वपूर्ण बिंदु

  • योजना के आवेदन दो चरणों में स्वीकार जाएंगे।
  • यदि पहले में सीट खाली रह जाती है तो ही दूसरे चरण के आवेदन मँगाए जाएंगे।
  • पहले चरण केवल ई-1 श्रेणी के छात्रों के आवेदन ही स्वीकारे जाएंगे।
  • दूसरे चरण में आवेदन मँगाए जाने पर आवेदनो को वरीयता निम्नलिखित प्रकार से दी जाएगी: -
    • E1 श्रेणी के आवेदक।
    • E2 श्रेणी के आवेदक।
    • E2 श्रेणी के आवेदक से दूसरे चरण में प्राप्त आवेदन (सीट उपलब्ध होने पर)
    • पहले और दूसरे चरण में प्राप्त E3 श्रेणी के आवेदक। (सीट उपलब्ध होने पर)
  • कुल उपलब्ध सीटों में से 30 प्रतिशत सीट E1 और E2 श्रेणी की बालिकाओ के लिए आरक्षित होगी।
  • इन 30 प्रतिशत आरक्षित सीटों के लिए पहली वरीयता E1 श्रेणी को दी जाएगी। खली सीट होने पर ही E2 श्रेणी के आवेदक को चुना जाएगा।
  • E3 श्रेणी की लड़कियों का चयन सामान्य मेरिट के आधार पर होगा।
  • यदि 30 प्रतिशत आरक्षित सीट में कोई भी सीट खाली रहती है तो उन्हें सामान्य मेरिट के आधार पर भरा जाएगा।
  • यदि निर्धारित लक्ष्य अनुसार दोनों चरण में सीट खली रहती है तो उस स्थिति में विभाग द्वारा तीसरे चरण के लिए आवेदन मँगाए 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 के दौरान मँगाए जाएंगे।
  • जमा किए गए आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि को सही करने के लिए आवेदन तिथि पासकहत 15 दिन का समय दिया जाएगा।
  • सभी चरण में विभाग द्वारा चयनित छात्रों की एक सूची बनाई जाएगी।
  • ऐसे आवेदक जिनके परिवार की आय 3 लाख से अधिक है उन्हें आईटीआर रिपोर्ट जमा करना आवश्यक है।
  • एक परिवार से केवल एक ही बच्चे का चयन होगा।
  • हालाँकि E1 और E2 श्रेणी परिवारों के दो बच्चो को इसका लाभ मिल सकता है यदि: -
    • पहली छात्रवृति प्राप्त करने वाली बालिका हो और दूसरा आवेदन भी बालिका के लिए किया गया हो।
    • यदि पहली छात्रवृति प्राप्त करने वाला लड़का हो और दूसरा आवेदन बालिका द्वारा किया गया हो।
  • किसी भी अवस्था में एक ही परिवार के दो से अधिक बच्चो को छात्रवृति नहीं दी जाएगी।
  • E3 श्रेणी के परिवारों से केवल एक ही बच्चे का चयन होगा।

महत्वपूर्ण पत्र

योजना के महत्वपूर्ण लिंक

संपर्क कैसे करे

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार योजना का प्रकार सरकार

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन