हाइलाइट
- सरकार के साथ 6 माह की इंटर्नशिप करने का मौका।
- इंटर्नशिप के बाद राजीव गांधी युवा मित्र प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
- इंटर्नशिप की अवधि प्रदर्शन के आधार पर हर 3 माह में बढ़ाई जा सकती है।
- इंटर्नशिप की अवधि अधिकतम 2 वर्ष ही होगी।
- भत्ता कन्फर्म नहीं। (सरकार पर निर्भर करेगा)
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
- राजस्थान राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम हेल्पडेस्क ईमेल :- rymp.des@rajasthan.gov.in.
- राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हेल्पलाइन नम्बर :-
- 0141-2850247.
- 0141-2222740.
- 0141-2850201.
- राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- support.des@rajasthan.gov.in
योजना का अवलोकन
|
|
---|---|
योजना का नाम | राजस्थान राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम। |
आरंभ होने का वर्ष | 2021. |
लाभ | राजस्थान सरकार के साथ न्यूनतम 6 माह और अधिकतम 2 वर्ष इंटर्नशिप करने का मौका। |
लाभार्थी | राजस्थान के पढ़े लिखे युवा। |
नोडल विभाग | आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, राजस्थान सरकार। |
सब्सक्रिप्शन | योजना की निरंतर जानकारी के लिए यहाँ सब्सक्राइब करे। |
आवेदन का तरीका | राजस्थान राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन पत्र द्वारा। |
योजना के बारे मे
- राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में युवाओं के रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए बहुत सी योजनाओं का सञ्चालन किया जा रहा है।
- हर योजना का उद्देध्य प्रदेश के पढ़े लिखे बेरोज़गार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दे कर उनके रोज़गार पाने के अवसर को प्रबल करना है।
- राजस्थान सरकार द्वारा एक और ऐसी ही महत्वपूर्ण योजना का सञ्चालन किया जा रहा है जिससे युवाओं को सरकार के साथ रह कर सीखने का मौका मिलेगा।
- राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम राजस्थान सरकार की युवाओं के लिए शुरू की गयी प्रमुख योजनाओं में से एक है।
- इसे वर्ष 2021 में शुरू किया गया था।
- राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के पढ़े लिखे युवाओं को सरकार के विभागों में इंटर्नशिप करा कर उनकी कौशल क्षमताओं को बढ़ाना है जिससे उन्हें रोज़गार के बेहतर अवसर मिल सके।
- राजस्थान सरकार का आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग इस योजना का नोडल विभाग है।
- इस प्रोग्राम को "राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना" या "राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप स्कीम" के नाम से भी प्रदेश में जाना जाता है।
- राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत प्रदेश के युवाओं को इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी।
- दी जाने वाली इंटर्नशिप की अवधि 6 माह की होगी जिसे हर 3 माह के अंतराल पर इंटर्न के प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।
- किसी भी दशा में राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत दी जाने वाली इंटर्नशिप की अवधि 2 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
- चुने गए इंटर्न्स को "राजीव गांधी युवा मित्र" कहा जायेगा।
- राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम में चुने गए युवा मित्रों का काम राजस्थान के लोगो तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना है।
- इसके अलावा राजस्थान सरकार द्वारा लगाए जाने वाले महंगाई राहत कैंप या इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना कैंप में आये लोगो की मदद करने का काम भी राजीव गांधी युवा मित्र करेंगे।
- इससे लोगो को योजनाओं की जानकारी घर बैठे प्राप्त होगी और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- राजीव गांधी युवा मित्र चयन पूर्णतः मेरिट के आधार पर होगा।
- आवेदकों का चयन ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।
- जिन युवाओं के पास निम्नलिखित में से किसी का भी अनुभव होगा उन्हें राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम की चयन प्रक्रिया के दौरान वरीयता दी जाएगी :-
- सोशल मीडिया कंटेंट बनाने और प्रचार प्रसार करने का अनुभव हो।
- एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, सोशल सर्विस या सामाजिक कार्यों में भागीदारी की हो।
- एमएस एक्सेल, एमएस वर्ड, एमएस पॉवरपॉइंट के साथ कंप्यूटर चलाने का अच्छा ज्ञान हो।
- इंटर्नशिप की अवधि पूर्ण हो जाने के बाद इंटर्न्स को राजीव गांधी युवा मित्र प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
- राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम में इंटर्नशिप के लिए केवल वही युवा पात्र है जो न्यूनतम 12 कक्षा उत्तीर्ण हो और जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो।
- पहले राजस्थान सरकार ने 2,000 इंटर्न चयन करने का निर्णय लिया था।
- परन्तु अब राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम में 5000 इंटर्न का चयन इंटर्नशिप हेतु किया जायेगा।
- राजस्थान सरकार के पास इंटर्न की इंटर्नशिप उसके दुर्व्यवहार के कारण या प्रदर्शन ख़राब रहने के कारण रद्द करने का अधिकार होगा।
- पात्र युवा राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर राजस्थान सरकार में राजीव गांधी युवा मित्र बन सकते है।
योजना के तहत लाभ
- राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम में चुने गए इंटर्न्स को राजस्थान सरकार द्वारा निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
- सरकार के साथ 6 माह की इंटर्नशिप करने का मौका।
- इंटर्नशिप के बाद राजीव गांधी युवा मित्र प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
- इंटर्नशिप की अवधि प्रदर्शन के आधार पर हर 3 माह में बढ़ाई जा सकती है।
- इंटर्नशिप की अवधि अधिकतम 2 वर्ष ही होगी।
- भत्ता कन्फर्म नहीं। (सरकार पर निर्भर करेगा)
पात्रतायें
- राजस्थान सरकार द्वारा निम्नलिखित पात्रता पूरी करने वाले युवाओं का ही इंटेनशिप हेतु राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत चयन किया जायेगा :-
- लाभार्थी युवा राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी युवा की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- लाभार्थी युवा न्यूनतम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- लाभार्थी युवा ने कक्षा 12वीं दिनांक 01-04-2023 से पहले उत्तीर्ण की हो।
आवश्यक दस्तावेज़
- इंटर्नशिप हेतु राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम में ऑनलाइन आवेदन करते समय लाभार्थी युवा के पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होने आवश्यक है :-
- राजस्थान में निवास का प्रमाण।
- जन आधार कार्ड।
- आधार कार्ड।
- शिक्षा से सम्बंधित दस्तावेज़।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- मोबाइल नम्बर।
- बैंक खाते का विवरण।
लाभ लेने की प्रक्रिया
- पात्र पढ़े लिखे युवा राजस्थान राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम में इंटर्नशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- राजस्थान राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम का ऑनलाइन आवेदन पत्र राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है।
- पोर्टल पर जा कर आवेदक को आवेदन करे पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आये हुवे ऑनलाइन आवेदन पत्र को निम्नलिखित चरणों में भरना होगा :-
- आवेदक की निजी जानकारी।
- आवेदक का संपर्क विवरण।
- शिक्षा से सम्बंधित जानकारी।
- अनुभव से सम्बंधित जानकारी।
- सभी मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड।
- सबमिट करने से पहले राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक देख ले।
- सब सही होने पर सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन पत्र को जमा कर देना होगा।
- राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के आवेदन पत्र सभी दस्तावेज़ों के साथ विभाग के अधिकारीयों द्वारा सत्यापित किये जायेंगे।
- सत्यापन के बाद पात्र पाए गए आवेदकों को ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा।
- अंतिम रूप से इंटर्न्स का चयन उनके ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।
- राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम में अंतिम रूप से चुने गए इंटर्न्स को राजीव गांधी युवा मित्र कहा जायेगा।
- पात्र युवा अपने राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम के आवेदन पत्र स्थिति आधिकारिक पोर्टल पर जा कर देख सकते है।
महत्वपूर्ण लिंक
- राजस्थान राजीव गांधी मित्र युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम ऑनलाइन आवेदन पत्र।
- राजस्थान राजीव गांधी मित्र युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम आधिकारिक पोर्टल।
- राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग पोर्टल।
- राजस्थान राजीव गांधी मित्र युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम दिशानिर्देश।
सम्पर्क करने का विवरण
- राजस्थान राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम हेल्पडेस्क ईमेल :- rymp.des@rajasthan.gov.in.
- राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हेल्पलाइन नम्बर :-
- 0141-2850247.
- 0141-2222740.
- 0141-2850201.
- राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- support.des@rajasthan.gov.in
- आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, राजस्थान सरकार,
योजना भवन, तिलक मार्ग।
सी- स्कीम, जयपुर।
Scheme Forum
जाति | लाभार्थी व्यक्ति का प्रकार | सरकार |
---|---|---|
Subscribe to Our Scheme
×
Stay updated with the latest information about राजस्थान राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम
टिप्पणियाँ
Next yuva Mitra ka form kab…
Next yuva Mitra ka form kab ayega?
युवा मित्र फॉर्म
सर नमस्कार,
हम काफ़ी टाइम से युवा मित्र के फॉर्म भरना चाह रहे हैं बट फॉर्म का पता नहीं लग पाता श्रीमान से आग्रह है मेरा युवा मित्र से रिलेटिव जो भी अपडेट हो कृपया हमें सूचित करें ?
Contect no: 8114457xxx
अशोक कुमार मीणा
ग्राम - भावगढ़, पोस्ट- जारेला, तहसील- मांगरोल,, जिला- बारां,
(राजस्थान) 325215
Student
From kb nikle ge
Application closed dikha rha…
Application closed dikha rha hai
Rajiv Gandhi Yuva Mitra internship baki hai 2022 ke liye chayan
2022 Rajiv Gandhi Yuva Mitra intership mein chayan hua tha kisi Karan vansh interview mein nahin aaya uske liye kya karna hai berojgar hai Uday Lal Banjara Dungarpur
Rymp
SMS nhi aaya
HATAYE GAYE RAJIV GANDHI YUVA MITRO KO FIR SE LAGVAANE BABT
मैं योगेन्द्र कुमार जो कि राजीव गांधी इंटर्नशिप में मेरा नाम आया था जिसका हमारा इंटरव्यू हुआ था या हमारीट्रेनिंग भी हुई थी इसके बाद हमने अपना काम पंचायत में जाकर हर बो घर तक लाभ पहुंचाया जिसे केंद्र सरकार ने शुरू किया योजनाओ को हमें अंतिम क्षोर के व्यक्ति तक पहुचया है
लेकिन नई सरकार में बदलाव होने के बाद भजनलाल जी राजस्थान के सीएम बने या एचएम 5000 हजार युवा मित्रों को हटा दिया ये कहकर की ये 5000 हजार युवा कांग्रेस के आदमी हैं
जबकी ऐसा नहीं या अगर ऐसा है तो कांग्रेस के राज में सरकार कर्मचारी बने सबको हटाओ
इसके खिलाफ हमने शहीद स्मारक पर धरना दिया था ढाई महीने लेकिन सरकार ने हमारी नहीं सुनी या हमारे ऊपर अत्याचार किए या हम प्रशसन के डर से वाहा से भगाने की पूरी कोशिश की गई जिसमें हमारे एके साथी की हार्टअटैक से मौत भी हो गई यह
या आखिरी बार हमने तबकी पर चढ़ाकर दर्शन किया तो हमारे साथ पुलिस प्रशासन ने काफी बल के साथ हमें वहां से हटाने की कोशिश की गाई या और मेरे राजस्थान युवा मित्रो के अध्यक्ष संजय मीना जी को वाहा बुलाकर लिखत में दीया की आपकी बी हरति आचार संहिता बाद दे दी जाएगी या आपको बहाल कर दिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ
भजनलाल जी ने 5हजार युवाओं को बेरोजगार किया है या मरने के लिए छोड़ दिया है
अगर सरकार जल्दी कोई फेसला नहीं लेती है तो इसका जवाब उपचुनावों में मिल जाएगा
जब 5हजार युवा आपको कुर्सी दे सकते हैं तो आपको हटा भी सकते हैं
बजाजलाल सरकार होश में आओ
होश में न्याय करो
#युवा_मित्रो_को_बहाल_करो
हिंदी
राजीव गांधी युवा चंबल योजना में मेरा नंबर को मैसेज मिला या ना मेरा फोन आया है
ब्लॉक
Rymp me join block kese badal skte hai
ब्लॉक
Rymp me join block kese badal skte hai
Rymp block chenge
Rymp block chenge
Result
Jaipur ka result kab Tak aayega..
राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम इंटरव्यू
श्रीमान मैंने राजीव गांधी युवा मित्र का फॉर्म भरा था लेकिन मुझे इंटरव्यू की सूचना नहीं मिली बाद में इंटरव्यू हो सकता है क्या सूचित करें हमें
राजीव गाँधी युवा मित्र
सर मैने राजीव गाँधी युवा मित्र मे फॉर्म अप्लाये किया था
लेकिन मेरा कोई इंटरव्यू के लिए सूचनाएं नही आई..
राजीव गांधी इंटर्नशिप प्रोग्राम 2023
श्रीमान मैंने राजीव गांधी इंटर्नशिप प्रोग्राम 2023 के लिए आवेदन किया था आवेदन करने के बाद में मेरे को इंटरव्यू का sms
बाद में मिला जिस कारण से मैं इंटरव्यू से वंचित रहा आता है श्रीमान क्या वापस इंटरव्यू हो सकता है अगर पद खाली रहते हैं तो सूचित करें हमें मो 8769813xx
Ba.be.d.am
Sar मेरा फॉर्म भरना था मैं इसमें काम करना चाहता हूं राजीव गांधी युवा मित्र में झाडोल फलासिया उदयप
RYMP ka 2 list
What about Rajiv Gandhi Yuva Mitra ki dusri list bi aayegi or kab tak aayegi
Form information ke baare me
Sir, hame sarkari kisi bhi yojna ki suchna nahi mil paati hai kripya karke sir se nivedan hai ki sarkar ki kisi bhi form related suchnao ko mujh tak pahunchane ka kast kare to aapki ati kripa hogi
RYMP ke form kab bhare jayenge
Sir RYMP ,ke form kab bhare jayenge pls tell me about it
rajiv gandhi yuva mitra…
rajiv gandhi yuva mitra internship 2023 last date
Yuva mitar me selected hona h please message me
युवा मित्र में नोकरी करने हेतु
गबन जैसी योजना
सिर्फ विशेष कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरकारी खजाने से गबन द्वारा लाभ देने वाली योजना है
नई टिप्पणी जोड़ें