राजस्थान पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना

द्वारा प्रस्तुत vishaka on Thu, 02/05/2024 - 13:14
राजस्थान CM
Scheme Open
राजस्थान पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना लोगो।
हाइलाइट
  • राजस्थान पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अंतर्गत को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • योजना के अंतर्गत पशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक दवाओं का निशुल्क वितरण किया जायेगा।
ग्राहक देखभाल फ़ोन नंबर
  • पशुपालन विभाग, राजस्थान हेल्पलाइन नंबर :- 0141-2742709
  • पशुपालन विभाग, राजस्थान हेल्पडेस्क मेल :- @email
  • पशुपालन विभाग, राजस्थान  पता :- पशुधन भवन टोंक रोड जयपुर।
योजना का अवलोकन
योजना का नाम राजस्थान पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना।
आरंभ होने की तिथि 15-08-2012.
लाभ
  • राजस्थान पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अंतर्गत को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • योजना के अंतर्गत पशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक दवाओं का निशुल्क वितरण किया जायेगा।
नोडल विभाग पशुपालन विभाग, राजस्थान।
आवेदन का तरीका ऑफलाइन पशु चिकित्सा संस्था द्वारा।

योजना के बारे मे

  • राजस्थान पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा 15 अगस्त 2012 को की गई है। 
  • राजस्थान पशुपालन विभाग, राजस्थान सरकार इस योजना का नोडल विभाग है।
  • राजस्थान की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था में पशुपालन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है एवं सीमान्त, उपसीमान्त तथा भूमिहीन कृषकों के रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण प्रभाव रखता है।
  •  योजना के क्रियानवयन से गरीब कृषक/किसानों के द्वारा पशुधन की चिकित्सा पर होने वाले खर्च में कटौती होगी तथा पशुओं का समय पर उपचार हो सकेगा।
  • बीमारियों के कारण पशुओं की उत्पादक क्षमता पर पड़ने पाले विपरीत प्रभाव में कमी आयेगी।
  • राजस्थान पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के प्रमुख उद्देश्य :-
    • धन के अभाव से पशु चिकित्सा सेवाओं से वंचित पशुओं का समय पर उपचार करना।
    • समय पर बीमार पशुओं के उपचार के फलस्वरूप पशुओं की मृत्यु दर में कमी लाना।
  • राजस्थान पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अंतर्गत को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • योजना के अंतर्गत पशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक दवाओं का निशुल्क वितरण किया जायेगा।
  • पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • राजस्थान राज्य के मूल निवासि।
    • आर्थिक रूप से पिछड़ा /कमजोर वर्ग।
    • किसान/ महिला किसान/बीमित किसान। 
  • समस्त पशु चिकित्सा संस्था स्तर पर पशु दवा वितरण केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
  • योजना के प्रथम चरण में में 87 औषधियों एवं 13 सर्जीकल/ड्रैसिंग मैटिरियल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रावधान किया गया है।
  • अब निःशुल्क औषधियों की संख्या को बढ़ा कर 110 किया जा रहा है।
  • राजस्थान पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना का लाभ निम्नलिखित तरीके से आवेदन करके ले सकते है :-
    • ऑफलाइन पशु चिकित्सा संस्था द्वारा।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

  • राजस्थान पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अंतर्गत को निमिन्लिखित लाभ प्रदान किये जायेंगे :-
    • योजना के अंतर्गत पशु स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आवश्यक दवाओं का निशुल्क वितरण किया जायेगा।

पात्रता

  • पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के लिए निम्नांकित श्रेणी के नागरिक योग्य है :-
    • राजस्थान राज्य के मूल निवासि।
    • आर्थिक रूप से पिछड़ा /कमजोर वर्ग।
    • किसान/ महिला किसान/बीमित किसान। 
    • गरीबी रेखा से नीचे।
    • राज्य के पशुपालक।

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • राजस्थान पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ होना अनिवार्य है :-
    • आधार कार्ड।
    • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
    • जन आधार कार्ड।

लाभ लेने की प्रक्रिया

  • योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालकों को पशु चिकित्सा संस्था द्वारा सवपर्थम पशु पंजीकरण करवाना होगा।
  • पशु चिकित्सा संस्था / कैम्प में उपचार हेतु लाये गये रोगी पशु का पंजीकरण कर दवा पर्ची जारी की जाएगी।
  • यह पंजीकरण तीन दिन के उपचार के लिए मान्य होगा।
  • इसके लिए पंजीकरण शुल्क के रूप में 2 रुपए /-(प्रति कैटल हैड) पशुपालक को जमा करवाने होंगे।
  • वार्ड में पशु को भर्ती करते समय लिया जाने वाला पंजीकरण शुल्क पशु के वार्ड से डिस्चार्ज करते समय तक के लिए मान्य होगा।
  • अतिआवश्यकता की स्थिति में पशु का पंजीकरण करने के पश्चात् विभागीय कर्मियों द्वारा पशुपालकों को उनके निवास स्थान पर औषधियां निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

  • पशुपालन विभाग, राजस्थान हेल्पलाइन नंबर :- 0141-2742709
  • पशुपालन विभाग, राजस्थान हेल्पडेस्क मेल :- @email
  • पशुपालन विभाग, राजस्थान  पता :- पशुधन भवन टोंक रोड जयपुर।

Do you have any question regarding schemes, submit it in scheme forum and get answers:

Feel free to click on the link and join the discussion!

This forum is a great place to:

  • Ask questions: If you have any questions or need clarification on any aspect of the topic.
  • Share your insights: Contribute your own knowledge and experiences.
  • Connect with others: Engage with the community and learn from others.

I encourage you to actively participate in the forum and make the most of this valuable resource.

टिप्पणियाँ

Bima pashuo ke liye jime…

टिप्पणी

Bima pashuo ke liye jime pashu ke Marne pe pese milte ho

पषुपालन के लिए सरकारी मदद चाहिए

टिप्पणी

गाय व भेष की डेयरी फार्म हाउस खोलने हेतू

चिकित्सालयों में दवा का नाम होना

Kotputli Paota

आपका नाम
Naresh yadav
टिप्पणी

हेलो सर नमस्ते सर एक्चुअली में हमारी भैंस की बहुत ज्यादा कंडीशन खराब है उसने चार-पांच दिन से चारा भी नहीं खा पा रही और गोबर भी नहीं कर रही और पानी तो नॉर्मल पी रही है

Animal feed

आपका नाम
Owais khan
टिप्पणी

Sir cow or sheep goat ke liye feed supplement lene ke liye kya koi document banane hote he ya phir is se kese fayda liya jaye jo sarkar ki tarf se free milta he
Me Jodhpur me phalodi ke pas kalra gav se hu hospital me jate he cow ke liye feed lene kabhi dete he kabhi nahi dete

report an Veterinary Hospit medicine shortage- Shahabad Tijara

आपका नाम
NARPAL SINGH
टिप्पणी

We have visit many time Veterinary hospatal shahabad Tijara
But every time same issue Medicine shortage/ not available/staff mostly not available , pls tack the take the necessary action

Sir cow ke liye feed supplement or deworming tablet lene ke liye gaye tha hospatal but doctore infrom to use stock not available
Me Naurangabad shahabad gav se hu hospital me jate he cow ke liye deworming tablet lene kabhi nahi data he

नई टिप्पणी जोड़ें

सादा टेक्स्ट

  • No HTML tags allowed.
  • लाइन और पैराग्राफ स्वतः भंजन